Category: राजस्थान

  • मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत विद्युत बिल भरने से मिली मुक्ति, आसान हुई खेती

    मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत विद्युत बिल भरने से मिली मुक्ति, आसान हुई खेती

    जयपुर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की मंशा है कि किसानों को कृषि कार्यों के लिए आर्थिक परेशानियों से राहत मिल सके। किसानों को चिंता से मुक्ति दिलाने और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना शुरु की गई है।
     
    इस योजना के तहत किसानों के बिजली बिल पर प्रतिमाह 1 हजार  रूपये तथा अधिकतम प्रतिवर्ष 12 हजार रूपये सब्सिडी दी जाती है। योजना के माध्यम से 12.79 लाख किसानों को 766.67 करोड़ अनुदान दिया जा चुका है। योजना के तहत अब तक लगभग 7.70  लाख किसानों का बिजली का बिल शून्य आया है।
     
     
    अब ट्यूबवेल को सुचारु रुप से चलाने में सहयोग मिला 
     
     
    नागौर जिले के मेड़ता निवासी किसान अमराराम का कहना है कि बारिश कम होने के कारण वे ट्यूबवेल के माध्यम से सिंचाई कर खेती करते थे। अमराराम के ट्यूबवेल पर 10 किलोवाट का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। जिससे कृषि का बिजली बिल अधिक आता था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अमराराम बिजली का बिल नहीं भर पा रहे थे।
     
    यहां तक कि ट्यूबवेल भी बंद होने के कगार पर आ गया था। जिससे खेती करना बहुत मुश्किल होता जा रहा था। तभी मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना शुऱु होने के बाद बिना कोई आवदेन के अमरराम का कृषि बिल 1 वर्ष 5 माह से शून्य आने लगा।
     
    इस जीरो बिल को देखकर अमराराम का दिल झूम उठा और अमरराम ने मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए आभार जताते हुए कहा है कि अब उन्हें खेती करने में आसानी हो रही है और आर्थिक समस्या का भी निवारण हुआ। साथ ही, कृषि बिजली बिल शून्य आने के कारण होने वाली बचत से खेती के अंतर्गत उपयोग में आने वाले संसाधनों को जुटाने में सहयोग मिला।
  • भीलवाड़ा के चांदगढ में आयरन ओर के साथ तांबे के  विपुल भण्डार के संकेत से खुशी की लहर

    भीलवाड़ा के चांदगढ में आयरन ओर के साथ तांबे के विपुल भण्डार के संकेत से खुशी की लहर

    जयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिला माइनिंग क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि भीलवाड़ा के कोटडी तहसील के चांदगढ़ में आयरन ओर (लोह अयस्क) के एक्सप्लोरेशन के दौरान (तांबा) कॉपर के भण्डार मिलने के अच्छे संकेत मिले हैं।
     
    विभाग द्वारा आरएसएमईटी के माध्यम से भीलवाड़ा के कोटडी के चांदगढ़ गांव में आयरन ओर के लिए 3500 मीटर ड्रिलिंग का कार्य करवाया जा रहा है। एक्सप्लोरेशन के शुरुआती दौर में ही आयरन ओर के साथ ही कॉपर के भण्डार मिलने के संकेत मिले हैं।
     
           एसीएस माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत। के निर्देशों की अनुपालना में विभाग द्वारा राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट के वित्तीय व तकनीकी सहयोग से एक्सप्लोरेशन गतिविधियों में तेजी लाने का निर्णय किया गया है। माइंस मंत्री  प्रमोद जैन भाया भी माइनिंग संभावित क्षेत्रों में एक्सप्लोरेशन कार्य पर जोर दिया जाता रहा है।
     
           डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा गत 22 अगस्त को भीलवाड़ा के चांदगढ़ में आयरन ओर के 3500 मीटर ड्रिलिंग का कार्य आरंभ करवाया गया जिसमें अधिकतम 100 मीटर गहराई के 35 बोर होल्स कार्य प्रगतिरत है। ड्रिलिंग के दौरान अभी तक 3 बोरहोल्स में तांबा व आयरन ओर इन्टसेक्ट हुआ है। राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट द्वारा करवाये जा रहे ड्रिलिंग से क्षेत्र में स्टेªटेजिक मिनरल मिलना एक बड़ी उपलब्धि के रुप में देखा जा रहा है।
     
    अभी तक की गई कोर ड्रिलिंग के कोर के अध्ययन से क्षेत्र में खनिज तांबा व आयरन ओर के प्रचुर भण्डार की विपुल संभावनाएं है। शुरूवाती अंवेषण व कोर ड्रिलिंग से मामूली गहराई 5-6 मीटर, 20-25 मीटर और 55-60 मीटर गहराई पर ही आयरन ओर के साथ ही तांबे के भण्डार के नमूने मिलना अच्छे संकेत के रुप में देखा जा रहा है।
     
    डॉ. अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 1.5 किमी से 2 किमी लंबाई व लगभग 250 मीटर से 300 मीटर की चौड़ाई क्षेत्र में कॉपर खनिज की संभावना है, साथ ही क्षेत्र में 500 मीटर से 700 मीटर की गहराई पर छिद्रण कार्य किए जाने से खनिज कॉपर के वृहद भण्डार मिलने की पूर्ण संभावना है।
     
    कॉपर हमारे जीवन में प्रयोग होने वाली मुख्य धातु है। विद्युत सुचालक होने के कारण इसका मुख्य उपयोग विद्युत उपकरण एवं विद्युत उद्योग में किया जाता है तथा मिश्रधातु के रूप में इसका उपयोग पीतल, कांसा तथा स्टेनलेस स्टील बनाने में प्रमुखता से किया जाता है।
     
    निदेशक माइंस  संदेश नायक ने बताया कि देश में सर्वाधिक लगभग 54 प्रतिशत कॉपर के भण्डार राजस्थान में हैं।राजस्थान के बाद झारखण्ड तथा मध्यप्रदेश स्थान आता है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़़ा में आयरन ओर के साथ कॉपर के डिपोजिट मिलने की संकेत से आशा का संचार हुआ है।
     
    निदेशक  नायक ने बताया कि राज्य में कॉपर मुख्यतः झुंझुनू के खेतड़ी में पाया जाता है, इसके अतिरिक्त झुंझुनूं के ही मदान-कुदान-कोलिहान, बनवास अकवाली, सिंघाना-मुरादपुर, देवपुरा- बनेरा बेल्ट भीलवाड़ा, डेरी-बसंतगढ़ सिरोही, खो-दरिबा खेड़ा, मुण्डियावास अलवर एवं अंजनी, बेडावल चाटी-मानपुरा जिला उदयपुर में भी कॉपर के भण्डार पाये गए हैं।
     
    आरएसएमईटी के मुख्य कार्यकारी  एनपी सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में साइन्टिफिक व आधुनिक तकनीक से अन्वेषण कार्य तथा ओर अधिक गहराई में ड्रिलिंग कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर लिये गये है, जिससे खनिज तांबा व आयरन ओर के प्रचुर भण्डार सुनिश्चित किये जा सकें।
  • भाजपा  163 विधायक थे हमने राजस्थान से भाजपा की विदाई करी सरकार यहां पर कांग्रेस की बनाई – सचिन पायलट

    भाजपा 163 विधायक थे हमने राजस्थान से भाजपा की विदाई करी सरकार यहां पर कांग्रेस की बनाई – सचिन पायलट

    जयपुर। हम सभी लोग ना सिर्फ़ कांग्रेस जन राजस्थान के तमाम लोग राहुल गांधी की इस यात्रा का स्वागत करेंगे और यात्रा झालावाड़ में प्रवेश होगी। और यह यात्रा 21तारीख तक राजस्थान में रहेगी जिस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने यात्रा निकाली है और जिस उत्साह से लोगो ने स्वीकार किया है।  

     पहले कहते थे की यह यात्रा दक्षिण भारत में काफ़ी कामयाब हो सकती है और उत्तर भारत में आते आते शायद प्रभाव कम हो । लेकिन उसका उल्टा हो रहा है शुरुवात के दौर में जन समहू और जनता का जो समर्थन यात्रा को मिल वह कही गुना बढ़ रहा है और तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में लगातार लाखो की संख्या में लोग यात्रा से जुड़ते गये ।

    आज देश में एक जुड़ता प्यार मोहब्बत इन मुद्दों को लेकर आगे बढे है। ग़रीबी भूखमरी बेरोजगारी जो आज दुनिया तरसत है उस मुद्दों को रेखांकित कर रहे है और राहूल जी की इस यात्रा की कामयाबी से भाजपा विशेष रूप से विचलित है बहुत परेशान है। 

    क्यों की उनको उम्मीद नहीं थी इस प्रकार का समर्थन मिलेगा 2200 किलोमीटर चल चुके है और ये छोटी बात नहीं है लगातार चल रहे है जनता से जुड़ रहे है और हर वर्ग किसान ,नौजवान ,मछुवारे ,पूर्व सैनिक ,बच्चे ,बुजुर्ग, सब लोग उनसे मिल रहे है जुड़ रहे है ।

    उनकी बातो को सुन रहे है ये एक बहुत सकारात्मक सन्देश गया है राजस्थान में हम समझते हैं यात्रा ऐतिहासिक होंगी लोग याद करेगे और लाखो की तादात में जुड़ेंगे आज बीजेपी को जो जनआक्रोश की याद आयी है क्यों की चुनाव के 12 महीने रह गये है ।

    भाजपा दुर्भाग्यवश एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने में बिल्कुल नाकाम रही है और अभी भी इतने सारे नेता वहा भाजपा में पदों के लिए भाग रहे है और भाजपा पार्टी में दो पहाड़ चूका है फूटबाल बन गया है आपने देखा होगा जो जयपुर की जो सभा थी राष्ट्रीय अध्यक्ष की वहा पर भी उस सभा में भी कम लोग आए आपस में खींचतान इतना है और लोकतंत्र में भी विपक्ष की भूमिका होती है लेकिन भाजपा भूमिका निभा नहीं पाई । 

    जनता समझ चुकी है मुझे लगता नहीं की बहुत ज्यादा प्रभाव जनता के बीच पड़ेगा ।हम तो पहले यहां पर आये थे भाजपा 163विधायक थे हमने आपकी विदाई करी सरकार यहां पर कांग्रेस की बनाई। 4 साल से पार्टी की सरकार काम कर रही है। 

  • राजस्थान में 36 हजार छात्राओं को उच्च शिक्षा फ्री,मिलेगी छात्रवृत्ति भी, कब और कैसे करें आवेदन ,पढ़े ख़बर 

    राजस्थान में 36 हजार छात्राओं को उच्च शिक्षा फ्री,मिलेगी छात्रवृत्ति भी, कब और कैसे करें आवेदन ,पढ़े ख़बर 

    जयपुर/ राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूरस्थ शिक्षा में बालिकाओं को नि:शुल्क पढ़ाने की याेजना बनाई है और इसके लिए छात्राओं को अच्छी खासी छात्रवृत्ति दी जाएगी ।।इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कब तक भरे जाऐंगे, कैसे भरे जाऐंगे क्या होगा कोर्स आदि के बारे मे आइए जानते है और पढ़े ख़बर 

    प्रदेश की एक मात्र दूरस्थ एजुकेशन यूनिवर्सिटी वर्द्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने इस योजना के तहत छात्राओं से आवेदन भी भरवा लिए हैं। 

    उच्च शिक्षा विभाग ने फीस पुनर्भरण पोर्टल शुरू कर दिया है। योजना में प्रदेश की कुल 36 हजार 300 छात्राओं को लाभ दिया जाएगा। इनमें सर्वाधिक 16 हजार सीट यूजी की हैं।

    2 हजार सीट सर्टिफिकेट कोर्स की हैं। इन सभी को जमा करवाई फीस रिफंड होगी। इसके लिए आवेदन 31 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। पुनर्भरण के लिए पात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। वीएमओयू के साथ ही इग्नू में इसकी शुरुआत कर दी गई है।

    आवेदन कैसे करे और क्या है …

    छात्राओं को उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।जन आधार कार्ड सभी के लिए अनिवार्य होगा। इसमें भरी सूचनाएं स्वत: ही अपडेट हो जाएगी।जाति, मूल निवासी और बैंक डिटेल भी अपडेट करनी होगी।कोर्स की जानकारी दी जाएगी।

    इसमें छात्राओं की उम्र की बाध्यता नहीं है। कोर्स में शामिल किसी भी उम्र की छात्राएं इसमें भाग ले सकती है।अन्य योजना से लाभ ले रही हो तो उनको राशि का पुनर्भरण नहीं होगा।

    छात्राओं को 31 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए लिंक

    उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आइडी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सिटीजन एप जी-2 सी विकल्प खोले। इसमें स्वयं से संबंधित पूरी प्रविष्टियां भरनी होगी।

    साथ ही विद्यार्थियों को इससे संबंधित कोई दिक्कत हो रही है तो यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से संपर्क करना होगा। हालांकि, उच्च शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी को पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।

  • राजस्थान में नेता अपराधियों को दे रहे हैं सरंक्षण ?सामने आया दोहरा चेहरा,कैसे खत्म होगा अपराध

    राजस्थान में नेता अपराधियों को दे रहे हैं सरंक्षण ?सामने आया दोहरा चेहरा,कैसे खत्म होगा अपराध

    जयपुर/ राजनीति मे चाहे वह कोई सा भी दल हो अर्थात कांग्रेस हो या भाजपा, सपा हो या बसपा या भाकपा,माकपा सभी अपने चुनावी भाषण हो या फिर रैलियां सब मे कहते है की वह प्रदेश को अपराध मुक्त बनाऐंगे आमजन को अपराधियों से राहत दिलाऐंगे लेकिन अपवाद को छोडकर सभी अपराधियों की गोद मे बैठ जाते है या फिर अपराधियों को अपनी गोद मे बिठा लेते है अर्थात उन्हे सरंक्षण व सर्मथन देते है ।

    यह हम नही कह रहे हैं इसका ज्वलंत उदाहरण शनिवार को राजस्थान मे देखने को मिला जब राजस्थान के सीकर मे हुई गैंगवार मे राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को उसके ही घर के बाहर दूसरी गैग के अपराधियों ने गोलियों से भून कर मार डाला । इस हत्याकांड की जिम्मेदारी भी राजस्थान के ही गैंगस्टर आनंदपाल के गिरोह के साथी ने ली ।

    इस घटना के विरोध मे एक और राजू ठेठ गिरोह के सदस्यो ने और जाट समाज सडको पर उतर आया और सीकर बंद करा दिया तथ आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने तक मृतक गैंगस्टर राजू ठेठ के शव का पोस्टमार्टम न कराने और लाश नहीं उठाने का ऐलान कर अस्पताल की मोचरी के बाहर धरना दे दियाा ।

    लेकिन आश्चर्य की बात तो यह हुई की इस विरोध के समर्थन मे लाडनूं से सत्तापक्ष के कांग्रेस के विधायक मुकेश भाकर , विश्वविधालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी,सीचर से भाजपा के सासंद सुमेधानंद सरस्वती भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा,पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, विधारक बंशीधर बाजिया, पूर्व विधायक गोवर्धन वर्मा सहित कई नेता उतर आए ही नहीं वरन समर्थन मे धरने पर बैठ गए ।

    अब सवाल यह उठता है की यह नेता एक तरफ तो अपराध को खत्म करने की बातें सार्वजनिक रूप से जनता के सामने बोलते है और दूसरी और गैंगस्टर राजू ठेठ जिसके खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश, रगंदारी(वसूली) जैसे संगीन 16 मामले दर्ज है और

     जो राजस्थान मे अपराध की दुनिया का बादशाह है उसके समर्थन मे सडक टर आना क्या साबित करता है ? की यह नेता अपराध को बढवा दे ही नही रहे वरन अपराधियों को सरंक्षण दे रहे है और स्वंय अपराधियो की गोद मे बैठे है ।

    ऐसी हालत मे राजस्थान की जनता की अपराधियों से कैसे होगी सुरक्षा और कैसे होगा राजस्थान अपराध मुक्त ? अखिर इन नेताओं को गैंगस्टर राजू ठेठ के समर्थन मे सडक पर क्यों उतरना पडा ? क्या इन नेताओं की मजबूरी थी ? अगर मजबूरी है तो क्या ? क्या चुनावो मे इन नेताओं के लिए बूथ कैंपचरिंग, सीधे तरीके से चुनावी चंदा नही देने वाले को डरा धमका वसूली करने का काम यही गैंगस्टर करते है ?

    क्या इन नेताओ का इन गैंगस्टर के बिना कोई बजूद नहीं राजनीति करना संभव नही चुनाव लडना सभंव नही ? ऐसे कई सवाल है जो इन नेताओं के दोहरे चेहरे को उजागर करते है और इनको कटघरे व संदेह के दायरे मे लाते है

  • गैंगस्टर ठेहठ हत्याकांड- सभी 5 शूटर गिरफ्तार 

    गैंगस्टर ठेहठ हत्याकांड- सभी 5 शूटर गिरफ्तार 

    जयपुर/ राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ के हत्याकांड के सभी 5 आरोपियों को राजस्थान और हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है ।

    विदित है की कल सीचर मे राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ की उसी के घर के बाहर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैग के सदस्रो ने ताबतोड फायरिंग कर भून दिया था । इस घटना को लेकर बवाल मचा जाट समाज और नेताओं ने विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने तक लाश नही उठाने का ऐलान किया था ।

    इधर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित कर कल दिनभर रातभर तलाश अभियान चलाया । 

    राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया की राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को रविवार सुबह पुलिस ने हिरासत में लिया है। राजस्थान पुलिस के मुताबिक, दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है।

    पौंख गांव में बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में 200 से ज्यादा पुलिस जवानों की 15 टीम शामिल थीं, जिसे झुंझुनूं और सीकर SP लीड कर रहे थे। वहीं, झुंझनूं में पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में दो बदमाश के पैर में गोली लगी।

     ADG क्राइम रवि प्रकाश महरडा ने बताया की हत्या के बाद भागते वक्त अल्टो गाड़ी के पास खड़े एक व्यक्ति ताराचंद कड़वासरा से चाबी छीनी। ताराचंद ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही कैलाश चंद्र नाम व्यक्ति को भी इस दौरान पैर में गोली मारी थी। उनका इलाज चल रहा है।

    भागने के दौरान ये लोग झुंझुनूं जिले की बागोली नदी में उतर गए। इससे पहले उन्होंने इलाके में फायरिंग भी। पुलिस ने इन्हें सब तरफ से घेर लिया था, तलाशी अभियान चला रहे थे। ये रात का फायदा उठाकर हरियाणा भागना चाह रहे थे। दो बदमाश हरियाणा बॉर्डर के पास डाबला में खेत में छुपे हुए थे। इन्हें विदेशी हथियारों के साथ पुलिस ने दबोच लिया।

    तीन लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। तलाशी के दौरान पब्लिक ने काफी सपोर्ट किया। पहाड़ियों में पुलिस छानबीन कर रही थी। यह एरिया ऐसा है कि यदि यहां अपराधी छुप जाएं तो स्थानीय लोगों के सहयोग के बिना ढूंढना मुश्किल रहता है।लोगों की मदद से माला खेत की पहाड़ियों में छुपे हुए लोगों को ढूंढा। दो बदमाशों ने पुलिस के दो इंस्पेक्टर पर फायरिंग की और बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की, इस दौरान दोनों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर जांच कर रही है।

    जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली है, उनके बारे में पूरी छानबीन करने के बाद ही पुलिस पुख्ता तौर पर कुछ कह सकती है। अभी पुलिस को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं।

    आरोपियों के पास से चीन और तुर्की में बने 5 विदेशी हथियार बरामद हुए हैं। इन्होंने 52 राउंड सीकर में, तीन बबई में और आज मुठभेड़ के वक्त पांच राउंड फायर किए।

    इन चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

    राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट और विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से हथियार सहित चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।

     

     

     

    सूत्रों के मुताबिक 2 बदमाश घायल हैं। पहले सीकर के अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया, इसके बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवानों को ट्रॉमा सेंटर में तैनात किया गया है, ट्रॉमा सेंटर का एक वार्ड भी खाली करवा लिया गया है।

     

  • बनास की बजरी को लेकर फिर बवाल,बजरी लीजधारकों की गुंडागर्दी, एक युवक पर किया हमला, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल

    बनास की बजरी को लेकर फिर बवाल,बजरी लीजधारकों की गुंडागर्दी, एक युवक पर किया हमला, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल

    टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।बजरी लीज धारकों के कर्मचारियों ने गुंडागर्दी करते हुए हमला कर दिया। हमले में बहीर क्षेत्र निवासी शमशेर नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सआदत अस्प्ताल लाया गया है। जिसको लेकर स्थानीय मज़दूरों में रोष व्याप्त है।

    मज़दूरों ने बताया कि बजरी लीज धारकों के गुंडे आए दिन गुंडागर्दी करते है, जब वो बजरी भरने जाते है तो उन्हें बजरी नही भरने दी जाती है, वो रवन्ना कटवाने के लिए भी तैयार है, लेकिन लीजधारकों के कर्मचारी दादागिरी करते है, स्थानीय मज़दूरों को बजरी निकालने नही दी जा रही, सारी बजरी बाहर भेजी जा रही है। 

    आए दिन हो रहे है विवाद

    बजरी को लेकर बजरी लीजधारकों ने बनास में गुंडागर्दी मचा रखी है,, बजरी लीज धारक जहां की लीज है वहां से हटकर भी प्रतिबंधित क्षेत्रों से बजरी नाके लगा कर बजरी उठा रहे है, जिसका विरोध ग्रामीण करते है, जिसके चलते आए दिन ग्रामीणों व लीजधारकों में तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है। हाल ही में मोलाईपुरा व वजीरपुरा में भी ग्रामीण व बजरी लीज धारक आमने सामने ही गए थे।

     लीजधारकों को खुली छूट

    वही दूसरी और लीजधारकों को जिला प्रशासन की और से खुली छूट मिली है। शिकायत करने के बाद भी कई कार्रवाई अमल में नही लाई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि खनिज व पुलिस विभाग की मिलीभगत से बजरी का अवैध खनन चल रहा है।

     पूर्व में भी हुआ है खूनी संघर्ष

    आए दिन विवाद कभी भी खूनी संघर्ष में तब्दील हो सकता है, पूर्व में भी बजरी को लेकर कई बार तनाव की स्थिति देखी गई है,पूर्व में बजरी विवाद को लेकर एक जनें की जान भी जा चुकी है।

  • ताश के पत्तो पर रूपये दॉव पर लगा जुआ खेलते 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार

    ताश के पत्तो पर रूपये दॉव पर लगा जुआ खेलते 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार

    उनियारा/ अशोक सैनी । नगर फोर्ड पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए ताश के पत्तों पर रूपये दांव पर लगा जुआ खेलते पाएं जाने पर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया!थानाधिकारी प्रभू सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने ग्राम फुलेता में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर छापा मारकर ताश के पत्तों पर रुपये पैसों का दाँव पर लगाकर ।

    हार जीत का जुआ खेलते हुए पाएं जाने पर भँवर लाल पुत्र जगनाथ जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी बालापुरा, फुलेता,बबलु पुत्र रामफुल जाति रैगर उम्र 33 साल निवासी फुलेता, आशाराम पुत्र बद्रीलाल जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी बालापुरा, फुलेता,

    त्रिलोक पुत्र बाबुलाल सुवालका जाति सुवालका उम्र 36 साल निवासी फुलेता ,हरिराज पुत्र नारायण जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी बालापुरा फुलेता, कमलेश पुत्र केसरलाल जाति कोली उम्र 36 साल निवासी फुलेता पुलिस थाना नगरफोर्ट को गिरफ्तार किया गया।

    साथ ही ताश पत्ते तथा दाव पर रखी नकदी आदि बरामद की गई। उक्त सन्दर्भ में तीन प्रकरण 13 आरपीजीओं के तहत दर्ज किये गये।

  • यशस्वी नाथावत ने (सी.बी.एस.ई.) वेस्ट जोन  स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक बनी वेस्ट जोन चैंपियन

    यशस्वी नाथावत ने (सी.बी.एस.ई.) वेस्ट जोन स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक बनी वेस्ट जोन चैंपियन

    उनियारा / अशोक सैनी । यशस्वी नाथावत ने (सी.बी.एस.ई.) वेस्ट जोन स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक बनी वेस्ट जोन चैंपियन,सत्र 2022–2023 की (सी.बी.एस.ई.) वेस्ट जोन छात्र–छात्रा स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन सी.बी.एस.ई. दिल्ली पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश में दिनांक 1 दिसंबर 2022 से 3 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई।

    जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात दमन दीव दादर नगर हवेली के तीरंदाजी के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें राजस्थान के प्रिंस एकेडमी सीकर की 12वीं कक्षा की छात्रा युवा तीरंदाज यशस्वी नाथावत ने 17 वर्षीय कंपाउंड वर्ग की महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।

    यशस्वी आगामी दिनों में अयोजित होने सी.बी.एस.ई. नेशनल में राजस्थान का नेतृत्व करेंगी यशस्वी ने प्रिंस अकेडमी सीकर व अपने गृह जिला सवाई माधोपुर का नाम रोशन किया। यशस्वी सीएसटी स्पोर्ट्स फाऊंडेशन के डायरेक्टर व कोच दिनेश कुमार कुमावात के निर्देशन में सीएसटी आर्चरी अकेडमी में कोच दिनेश कुमार कुमावत की देख रेख में कोचिंग ले रही हैं।

    यशस्वी की इस सफलता के लिए प्रिंस एकेडमी के डायरेक्टर व परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं दी। यशस्वी की सफ़लता से खेल प्रेमियों में व क्षेत्र में खुशी की लहर है। यह जानकारी यशस्वी के कोच दिनेश कुमार कुमावत ने बताई ।

  • भीलवाड़ा के राकेश बने प्रदेशाध्यक्ष

    भीलवाड़ा के राकेश बने प्रदेशाध्यक्ष

    भीलवाड़ा/अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा ने प्रदेश युवा अध्यक्ष के पद पर भीलवाड़ा के राकेश कुमार शर्मा को मनोनीत किया है।महासभा के अध्यक्ष तेजमल शर्मा ने बताया सामाजिक सेवाओं कर्मठता एवं जागरूकता की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष के पद पर राकेश कुमार पिता हनुमान प्रसाद शर्मा निवासी भीलवाड़ा का मनोनयन किया गया है।

    उन्होंने कहा महासभा के विधि विधान की पालना करते हुए महासभा की भावी योजनाओं को क्रियान्वित करने के उद्देश्य के साथ राकेश शर्मा समाज के युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे साथ ही महासभा को नई ऊंचाई पर ले जाने का जिम्मा भी उन्हें दिया गया है।

    राकेश जुझारू व्यक्तित्व, सहनशीलता और हंसमुख स्वभाव के धनी है यही कारण है कि समाज ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष बनने पर राकेश शर्मा को उनके चाहने वालों ने व्यक्तिगत और सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

  • अजमेर- दिल्ली रेल मार्ग पर रेलसेवाएं रद्द, मार्ग परिवर्तन

    अजमेर- दिल्ली रेल मार्ग पर रेलसेवाएं रद्द, मार्ग परिवर्तन

    अजमेर/ रेलवे प्रशासन द्वारा दिल्ली मण्डल के दिल्ली- रेवाडी रेलखण्ड पर पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया की उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से संबंधित निम्न रेलसेवायें रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीड्यूल/रेगुलेट की जा रही है :-

    रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1.गाडी सं.12065, अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक
    17.12.22, 19.12.22, 20.12.22 व 21.12.22 को रद्द

    2.गाडी सं. 12066 दिल्ली सराय-अजमेर
    दिनांक 17.12.22, 19.12.22, 20.12.22 व 21.12.22 को रद्द

    3.गाडी सं. 15715, किशनगंज-अजमेर
    दिनांक 16.12.22, 18.12.22 व 20.12.22 को रद्द

    4.गाडी सं. 15716, अजमेर-किशनगंज दिनाँक 19.12.22, 20.12.22 व 22.12.22 को रद्द

    5.गाडी सं. 19337, इंदौर-दिल्ली सराय
    दिनांक 18.12.22 को रद्द

    6. गाडी सं. 19338, दिल्ली सराय-इंदौर
    दिनांक 19.12.22 को रद्द

    7.गाडी सं. 20473 दिल्ली सराय-उदयपुर
    17.12.22 से 21.12.22 को रद्द

    8.गाडी सं. 20474 उदयपुर-दिल्ली सराय
    दिनाँक 16.12.22 से 20.12.22 को रद्द

    9 .गाडी सं. 20937, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनाँक 17.12.22 को रद्द

    10 .गाडी सं. 20938 दिल्ली सराय-पोरबंदर
    दिनाँक 19.12.222 को रद्द

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं
    (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1.गाडी सं. 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिला
    रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय के बजाय
    रेवाडी-भिवानी-रोहतक-नई दिल्ली
    दिनाँक 16.12.22 को

    2.गाडी सं. 12216 बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला, मार्ग रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बजाय
    अलवर-मथुरा-पलवल-नई दिल्ली-दिल्ली सराय
    दिनाँक 20.12.22 को

    3.गाडी सं.14311, बरेली-भुज अपने मार्ग
    दिल्ली सराय-पटेल नगर-दिल्ली कैंट के बजाय
    गाजियाबाद-निज्जामुद्दीन-पलवल-मथुरा- अलवर दिनाँक 20.12.22 को

    4.गाडी सं. 14312, भुज-बरेली अपने मार्ग
    रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय के बजाय
    अलवर-मथुरा-पलवल- निज्जामुद्दीन- गाजियाबाद दिनाँक 20.12.22 को

    5.गाडी सं. 14321, बरेली-भुज अपने मार्ग
    दिल्ली सराय-पटेल नगर-दिल्ली कैंट के बजाय
    गाजियाबाद-निज्जामुद्दीन-पलवल-मथुरा- अलवर, दिनाँक 21.12.22 को

    6.गाडी सं. 14322 भुज-बरेली अपने मार्ग रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय के बजाय
    अलवर-मथुरा-पलवल-निज्जामुद्दीन- गाजियाबाद, दिनाँक 19.12.22 को

    7.गाडी सं. 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर अपने मार्ग दिल्ली सराय-पटेल नगर-दिल्ली केंट के बजाय दिल्ली-रोहतक-भिवानी-रेवाडी
    दिनाँक 19.12.22 को

    8.गाडी सं. 19565, ओखा-देहरादून अपने मार्ग रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बजाय अलवर-मथुरा-पलवल- गाजियाबाद दिनाँक 16.12.22 को

    9.गाडी सं.19601,उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी अपने मार्ग रेवाडी-पटेल नगर-दिल्ली सराय के बजाय रेवाडी-भिवानी-रोहतक-दिल्ली
    दिनाँक 17.12.22 को

    10.गाडी सं. 19602, न्यूजलपाईगुडी -उदयपुर अपने मार्ग दिल्ली सराय-पटेल नगर-दिल्ली केंट के बजाय गाजियाबाद-निज्जामुद्दीन-
    पलवल-मथुरा-अलवर होते हुए दिनाँक 19.12.22 को

    11.गाडी सं. 2245, बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ अपने मार्ग दिल्ली कैंट-पटेल नगर-आर्दा नगर दिल्ली के बजाय रेवाडी-भिवानी-रोहतक-पानीपत होते हुए दिनाँक
    12.12.22, 15.12.22 व 19.12.22 को

    12.गाडी सं. 22452, चंडीगढ-बान्द्रा टर्मिनस अपने मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-पटेन नगर-दिल्ली कैंट के बजाय पानीपत-रोहतक-भिवानी-
    रेवाडी होते हुए दिनाँक
    11.12.22, 14.12.22, 18.12.22 व 21.12.22 को

    रीशेड्यूल रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक्सप्रेस दिनांक 18.12.22 को बान्द्रा टर्मिनस स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

    2. गाडी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 20.12.22 को दिल्ली स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी।

    3. गाडी संख्या 12916, दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 21.12.22 को दिल्ली स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी।
    4. गाडी संख्या 14312, भुज- बरेली एक्सप्रेस दिनांक 16.12.22 को भुज स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

    5. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज एक्सप्रेस दिनांक 19.12.22 को बरेली स्टेन से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 10 मिनट देरी से रवाना होगी।

    6. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस दिनांक 17.12.22 को भुज स्टेन से अपने निर्धारित समय से 55 मिनट देरी से रवाना होगी।

    रेगुलेट रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

    1. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस जो दिनांक 04.12.22 व 05.12.22 को भुज से रवाना होगी वह रेवाडी-दिल्ली कैंट स्टेशनों के मध्य 01 घण्टे 30 मिनट रेगुलेट होगी।
    2. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली एक्सप्रेस जो दिनांक 18.12.22 को भुज से रवाना होगी वह उत्तर रेलवे पर 30 मिनट रेगुलेट होगी।
    3. गाडी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस जो दिनांक 18.12.22 को मुजफ्फरपुर से रवाना होगी वह मुरादाबाद-गाजियाबाद स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 10 मिनट रेगुलेट होगी।

  • राजस्थान में गैंगवार कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या

    राजस्थान में गैंगवार कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या

    जयपुर/ राजस्थान शेखावटी में आज सवेरे हुई गैंगवार में राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार शेखावाटी अंचल के सीकर शहर के पिपराली रोड पर रहने वाले राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहठ पर आज सवेरे घर के बाहर ही आए अज्ञात हमलावरों ने दनादन फायरिंग कर राजू ठेठ की हत्या कर दी अचानक ।

    हुई इस फायरिंग से क्षेत्र में दहशत हो गई और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके को सीज कर दिया गया तथा राजू ठेहठ को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया ।

    पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज निकाले जिसमें कुछ हमलावर हत्यारों के साथ भागते नजर आए हैं । 

    बताया जाता है कि राजू ठेहठ और गैंगस्टर आनंदपाल के बीच 20 साल तक दुश्मनी चली थी और आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेठ अपनी जड़ें जमाने और उसको फैलाने में लगा हुआ था जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान उसने अपनी गैंग को बढ़ाने के लिए जयपुर को ठिकाना बनाया और जयपुर में रहने लगा उसके बाद राजू ठेहठ वापस सीकर शिफ्ट हो गया था ।

    राजू ठेठ ने अपना वर्चस्व तो बना लिया आमजन में सक्रिय रहने के लिए वह टिक टॉक जैसे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भी शेयर करता था उसे अपनी महंगी कार लग्जरी लाइफ जीने का बहुत शौक था ।

  • भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में गेस्ट्रोएंटरोलॉजी की सुविधाएं शुरू

    भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में गेस्ट्रोएंटरोलॉजी की सुविधाएं शुरू

    भरतपुर/राजेंद्र शर्मा जती । भरतपुर में मेडिकल कॉलेज खुलने से जिला आरबीएम अस्पताल में लगातार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसी कडी में आरबीएम अस्पताल में गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विशेषज्ञ की ओपीडी सेवाएं शुरू की गई हैं।

    सहआचार्य गिरीश धाकड के द्वारा द्वारा सेवांए दी जा रही है। जिससे अब पेट की समस्याओं से पीडित मरीजों को गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विशेषज्ञ के लिए जयपुर के लिए नहीं भागना पडेगा।

    सहआचार्य गिरीश धाकड ने बताया कि वर्तमान की भागदौड भरी जिन्दगी में लोगों की खान पान एवं दिनचर्या काफी बिगडी है। लोगों के खाने का समय नियत नहीं रहा। वहीं कुछ लोग फास्ट फूड और जंक फूड भी खाते है।

    जिससे उन्हें पेट से जुडी समस्याओं का सामना करने को मजबूर होना पडता है। इस बारे में आरबीएम अस्पताल की पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि आरबीएम अस्पताल की पहली मंजिल पर 104 नम्बर रूम में गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विशेषज्ञ की ओपीडी शुरू की है।

    वहीं इंडोर वार्ड की भी व्यवस्था शुरू की जाएगी। जिसमें 10 मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था की जाएगी। अभी हाल फिलहाल ऐसा होता था कि पेट की समस्याओं से जूझ रहे लोगो को गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सक के परामर्श के लिए जयपुर या कहीं अन्य निजी अस्पताल का रूख करना पडता था।

    जिसमें मरीज का अधिक पैसा भी खर्च होता था वहीं समय की भी काफी बर्बादी होती थी। लेकिन अब जिला आरबीएम अस्पताल में सुविधाएं शुरू होने से जिले के पेट, आंत व लीवर से जुडी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को अब यहीं परामर्श व इलाज मिल सकेगा।

  • स्कूल व्याख्याता के तबादले पर रोक,शिक्षा सचिव सहित अन्य से माँगा जवाब

    स्कूल व्याख्याता के तबादले पर रोक,शिक्षा सचिव सहित अन्य से माँगा जवाब

    टोंक । राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण ने गुरुवार को सिटी नंबर12 के उर्दू व्याख्याता का तबादला मालपुरा करने के आदेश पर रोक लगाते हुए,राज्य के प्रमुख शिक्षा सचिव,शिक्षा निदेशक तथा अपीलार्थी के स्थान पर तबादला करवा कर आने वाले को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है ।

    अधिकरण के सदस्य मातादीन शर्मा व सदस्य शुचि शर्मा की पीठ ने यह आदेश टोंक के सिटी नंबर 12 में उर्दू व्याख्याता फैज अहमद द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई अपील पर सुनवाई करते हुए दिए ।

    अपील में बताया गया है कि शिक्षा निदेशक ,बीकानेर ने 4 नवम्बर 2022 को स्थानान्तरणाधिन व्याख्याता को समंजित करने के लिए उसका तबादला सिटी नंबर 12 से उर्दू ब्लॉक मालपुरा कर दिया जिसे यह कहते हुए चुनोती दी गई कि अपीलार्थी के स्थान पर लगाये गए सरवत अली का 28 अक्टूबर 2022 को निवाई से मालपुरा तबादला किया गया था।

    तथा उसने वहां कार्यभार ग्रहण नही किया और इस 4 नवम्बर के आदेश से टोंक के सिटी नंबर 12 में तबादला करवा लिया ,साथ ही निवाई विद्यालय से 2 नवम्बर 2022 को ही कार्यमुक्त हो गया जबकि तबादला आदेश ही 4 नवम्बर को जारी हुआ था ।

    अधिकरण ने मामले को गम्भीरता से लेते 4 नवम्बर के तबादला आदेश पर रोक लगाते हुए ,पक्षकारों से जवाब तलब किया है ।

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सुनिता एवं बच्ची देवी का हुआ निःशुल्क उपचार

    मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सुनिता एवं बच्ची देवी का हुआ निःशुल्क उपचार

    टोंक। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना से लोगों को बिना किसी खर्च के अस्पताल में उपचार मिल रहा है। इस योजना ने ग्राम संग्रामपुरा की सुनीता और ग्राम भरथला निवासी बच्ची देवी को राहत प्रदान की है।

    ग्राम संग्रामपुरा की निवासी सुनीता को कई दिनों से पेट दर्द हो रहा था। वह मेडिकल स्टोर से पेट दर्द की दवा का सेवन कर रही थी, लेकिन उसे आराम नहीं मिला।

    कुछ समय बाद सुनीता डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल गईं। डॉक्टर ने सोनोग्राफी करने के बाद बताया की पित्त की थैली में पथरी होने की वजह से यह दर्द हो रहा है। सुनिता ने निवाई स्थित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्ध निजी अस्पताल में चिकित्सक को भी दिखाया।

    चिकित्सक ने बताया की रोगी का उपचार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क किया जाएगा। रोगी को भर्ती कर पूरा इलाज निःशुल्क किया गया। सुनीता ने कहा, मेरा परिवार बहुत ही गरीब है। राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना गरीब लोगों के उपचार में सहारा बन रही हैं। ’

    इसी प्रकार ग्राम भरथना निवासी बच्ची देवी को भी पित्त की थैली में पथरी थी। उनका इलाज भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निःशुल्क हुआ। उनका कहना है कि इस योजना से गरीबों के लिए भी महंगा इलाज कराना संभव हो पाया है। वह राजस्थान सरकार को इस योजना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।