राजस्थान में गैंगवार कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ राजस्थान शेखावटी में आज सवेरे हुई गैंगवार में राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहठ की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शेखावाटी अंचल के सीकर शहर के पिपराली रोड पर रहने वाले राजस्थान के गैंगस्टर राजू ठेहठ पर आज सवेरे घर के बाहर ही आए अज्ञात हमलावरों ने दनादन फायरिंग कर राजू ठेठ की हत्या कर दी अचानक ।

हुई इस फायरिंग से क्षेत्र में दहशत हो गई और घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके को सीज कर दिया गया तथा राजू ठेहठ को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया ।

पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज निकाले जिसमें कुछ हमलावर हत्यारों के साथ भागते नजर आए हैं । 

बताया जाता है कि राजू ठेहठ और गैंगस्टर आनंदपाल के बीच 20 साल तक दुश्मनी चली थी और आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेठ अपनी जड़ें जमाने और उसको फैलाने में लगा हुआ था जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान उसने अपनी गैंग को बढ़ाने के लिए जयपुर को ठिकाना बनाया और जयपुर में रहने लगा उसके बाद राजू ठेहठ वापस सीकर शिफ्ट हो गया था ।

राजू ठेठ ने अपना वर्चस्व तो बना लिया आमजन में सक्रिय रहने के लिए वह टिक टॉक जैसे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भी शेयर करता था उसे अपनी महंगी कार लग्जरी लाइफ जीने का बहुत शौक था ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम