Category: राजस्थान

  • Tonk: राजस्व अधिकारी सिवायचक, चारागाह भूमि व आम रास्तों पर अतिक्रमण नहीं होने दे –  भंवर लाल मेहरा

    Tonk: राजस्व अधिकारी सिवायचक, चारागाह भूमि व आम रास्तों पर अतिक्रमण नहीं होने दे – भंवर लाल मेहरा

    टोंक। संभागीय आयुक्त  भंवर लाल मेहरा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में लगभग 5 घंटे आमजन की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

    संभागीय आयुक्त ने कहा कि अधिकारी किसी भी सूरत में सिवायचक, चारागाह भूमि व आम रास्तों पर अतिक्रमण नहीं होने दे। साथ ही खेतों में जाने वाले कदमी रास्तों को चालू कराएं, ताकि किसान अपने खेत में जाने के लिए राजस्व अधिकारियों के चक्कर नहीं काटे। इन पर अतिक्रमण आपसी विवादों का कारण बनते है।

    संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रासरूट स्तर की सरकारी मशीनरी को जिम्मेदार व एक्टिव बनाए रखे, इससे समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही हो सकेगा। कार्यालय में दैनिक जनसुनवाई करें, जिससे परिवादी को मौके पर ही राहत मिल सके।

    संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि बजट घोषणा में जिन विभागों को भवन निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया जा चुका है, वह मौके पर कब्जा प्राप्त कर चारदीवारी या तारबंदी कराना सुनिश्चित करें जिससे भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो।

    संभागीय आयुक्त ने नगर परिषद टोंक के अधिशाषी अभियंता राकेश शर्मा को शहर की साफ-सफाई, रोड़ लाईट, सड़क व नाली निर्माण, आवासीय पट्टे देने में सकारात्मक ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।

    जनसुनवाई में बनेठा निवासी गीता पुत्री हीरालाल के रजिस्टर्ड वसीयत के आधार पर नामान्तरण 4 माह से नहीं करने पर संभागीय आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए उनियारा के नायब तहसीलदार को समस्त पत्रावली के साथ जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर नामान्तरण में देरी होने का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदारों को सहमति से बंटवारे के प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने पर जोर दिया।

    निवाई तहसील के ग्राम जामडोली निवासी बजरंग बलाई ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि ग्राम में सरकारी रास्तों पर फर्जी पट्टे देने से आम रास्ते अवरूद्ध हो गए हैं। इस पर संभागीय आयुक्त ने उपखंड अधिकारी निवाई रविकांत सिंह व विकास अधिकारी रानू इंकिया को जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

    इसी तरह संभागीय आयुक्त ने अलीगढ़ निवासी सीताराम के पारिवारिक विवाद के कारण पट्टा नहीं बनने, ग्राम बिलोता के किसान जसराम को अपने खेत में जाने के लिए कदमी रास्ता दिलवाने, ग्राम पचाला में कदमी रास्ते चालू करवाने, तहसील मालपुरा के सीतारामपुरा से चारागाह से अतिक्रमण हटाने, छान में देवनारायण मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाने, दूनी में नया गांव में 400 बीघा सिवायचक भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीओ व तहसीलदार को सार्वजनिक हित मंे अतिक्रमियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देशित किया।

    जनसुनवाई में नवल आटर््स के पंेटर ने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में प्राचार्य द्वारा पेटिंग का कार्य कराने के बाद भुगतान नहीं करने की शिकायत की। संभागीय आयुक्त ने डीईओ (मा.) मीना लसाड़िया से कहा कि परिवादी को शीघ्र भुगतान किया जाएं।

    संभागीय आयुक्त के समक्ष नगर परिषद टोंक को लेकर पुरानी टोंक निवासी ने आवास का पट्टा दिलाने, वार्ड नम्बर 5 अंबिका कॉलोनी में सीसी रोड़ बनवाने, मेंहदी बाग के लोगों ने आवारा कुत्तांे को पकड़ने, वार्ड नम्बर 2 में बैकुंठ धाम से अतिक्रमण हटाने संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिएं।

    जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कहा कि विगत चार माह में हुई जनसुनवाई में आए प्रकरणों के जवाब की उनके स्तर पर समीक्षा की गई है।

    जिसमे जिन विभागों द्वारा समस्याओं व शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व संतोषजनक निस्तारण नहीं किया है। उन प्रकरणों को पेंडिंग मानकर विभागों को पुनः भिजवाया जा रहा हैं। आगामी तीन दिन में इन प्रकरणों का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

    जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, सीईओ देशलदान, एडीएम शिवचरण मीणा, एसडीएम टोंक गिरधर सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

     

  • राजस्थान में नये साल में पुलिस बेडे मे बडा बदलाव, कई जिलों के बदलेंगे SP

    राजस्थान में नये साल में पुलिस बेडे मे बडा बदलाव, कई जिलों के बदलेंगे SP

    जयपुर/ राजस्थान में नए साल के प्रारंभ में ही पुलिस में कमी में बड़ा बदलाव होने की संभावना है और इस बदलाव को लेकर कवायद भी शुरू हो चुकी है।

    राजस्थान पुलिस महकमे के हाकम पद पर अर्थात डीजीपी पद पर अपना कार्यभार संभालने के बाद उमेश मिश्रा पुलिस बेड़े में एसपी से लेकर आईजी तक बड़ा बदलाव करने के मूड में है और इसकी कवायद भी शुरू हो गई है

    सूत्रों के अनुसार इस बदलाव में करीब 10 से 12 जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे वही कुछ रेंज के आईजी के भी बदलने की संभावना है तो इसी के साथ ही लंबे समय से एडीजी स्तर के अधिकारी जो है उनके कार्यक्षेत्र भी बदलने की पूरी संभावना है और इस सब को लेकर पुलिस मुख्यालय में कवायद शुरू हो चुकी है संभवतया नए साल के पहले पखवाड़े में यह बदलाव हो सकता है

  • राजस्थान में गर्ल्स PG की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा

    राजस्थान में गर्ल्स PG की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा

    जयपुर/ अपने जिलों से दूर रहकर अन्य जिलों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए रहने वाली लड़कियों की सुविधा के लिए पीजी (PG) अर्थात किराए के मकान के साथ साथ खाने पीने की सुविधा सहित की व्यवस्था बड़े शहरों में उपलब्ध है लेकिन इस पीजी की आड़ में एक सेक्स रैकेट का खुलासा राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ है।

    पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर गोल मार्केट में स्थित एक पीजी संचालित हो रहा है इस पीजी को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को एक शिकायत पर शंका जाहिर की कि इस पीजी में रात के अंधेरे में कुछ अनैतिक कार्य संचालित हो रहा है

    इस शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अचानक छापा डाला छापे के दौरान जब पुलिस डीजे में पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर चौक गई और पुरुष पुलिसकर्मियों को तो अपनी आंखें बंद कर बाहर भागना पड़ा

    महिला पुलिसकर्मियों ने कमान संभाली बताया जाता है कि जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां लड़कियां अर्धनग्न हालत में थी और सेक्स रैकेट चल रहा था 4 लड़कियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले इन लड़कियों की उम्र 18 से 24 साल की बताई जा रही है पुलिस ने 4 लड़कियों और एक युवक को हिरासत में लिया है लड़कियां पंजाब की रहने वाली बताई जाती है ।

    बताया जाता है कि पूछताछ में और जानकारी से पता चला कि पीजी संचालक कुछ घंटे के लिए कमरे किराए पर देता है इसके लिए अच्छा खासा पैसा लेता है डीजे में पढ़ने के नाम पर लड़कियां आती है और कई लड़कियां गलत काम में लग जाती है पुलिस द्वारा छापा मारने से कुछ समय पहले ही संचालक को भनक लग जाने से मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

  • कर्मचारी महासंघ ने कर्मचारी मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

    कर्मचारी महासंघ ने कर्मचारी मांगो को लेकर किया प्रदर्शन

    भीलवाड़ा /अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ भीलवाड़ा ने प्रदेश व्यापी आह्वान पर लम्बित कर्मचारी मांगो को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा अपने संवर्ग के हितार्थ किए जा रहे।

    आंदोलन पर बेरुखी अपनाई जा रही है, और विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा कैडर के हितार्थ सरकार के ध्यानाकृष्ण के किए जाने वाले गांधीवादी आंदोलनों को भी सरकार द्वारा राज द्रोह मानकर कर्मचारियों के आंदोलनों को झूठे समझोते पत्र तथा संवाद हीनता और नो वर्क नो पे जैसे अलोकतांत्रिक हथियारो का उपयोग कर दबाने का प्रयास किया जा रहा हैै।

    जिला मंत्री शिव सिंह चौहान ने बताया की मांग पत्र पर सरकार संवाद हीनता बनाए हुए है, इसके प्रथम चरण में आज प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम जिला कलेक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन दिया।

    प्रदर्शशन से पहले सभी कर्मचारी नेताओं ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस कुमावत ने आगामी होने वाले आंदोलन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया। प्रदर्शन के दौरान शारीरिक शिक्षक संघ के सुनील खोईवाल, शिक्षक संघ (प्रगतिशील) से अशोक जीनगर, पशुपालन संघ से भेरूलाल जोशी, कानूनगो संघ से शिवेंद्र पारीक, वन विभाग से देव कृष्ण दरोगा,

    कृषि पर्यवेक्षक संघ से दीपक भारद्वाज, सहायक कर्मचारी संघ से रघुनाथ शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी संघ से रामभंवर सिंह, आर्युवेद विभाग से मनोज बांगड़, पटवार संघ से संदीप सिंह, सूचना सहायक संघ से नरेंद्र सिंह,ललित जोशी, घनश्याम टेलर, अंगवीर पानगडीया आदि उपस्थित रहे।

    यह है मुख्य मांगे :–

    1:–कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर वर्ष 2013 की अनुसूची 5 के अनुसार सातवें वेतन आयोग में वेतन निर्धारण किया जावे।
    कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26000 किया जावे ।
    2:– 9,18 एवं 27 वर्ष की सेवा पर एसीपी के स्थान पर 7,14,21, एवं 28 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद का वेतनमान स्वीकृत किया जावे।
    3:–विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा किए गए समझौतों एवं सहमतियों को लागू किया जावे ।
    4:– सहायक कर्मचारियों को एमटीएस घोषित किया जावे।
    5:– नियमित पदों पर संविदा कार्मिकों के भर्ती के लिए जारी संविदा नियम 2022 को प्रत्याहारित कर रिक्त पदों पर नियुक्त संविदा कार्मिकों / अस्थाई कार्मिकों को नियमित किया जावे।
    6:– जनवरी 2019 से जून ,2021 तक का महंगाई भत्ता स्वीकृत किया जावे।
    7:– प्रदेश में लागू की गई पुरानी पेंशन योजना के पश्चात कर्मचारियों के एनपीएस में कटौती की गई राशि जी पी एफ खाते में स्थानांतरित की जावे तथा कर्मचारियों द्वारा लिए गए ऋण की वसूली के जारी आदेशों को प्रत्याहारित किया जावे।
    8:– प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों को शासन सचिवालय के समान वेतन भत्ते स्वीकृत किए जावे।
    9:– कर्मचारी संगठनों के धरना प्रदर्शन पर रोक के लिए सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक निर्णय कर जारी किए गए नो वर्क नो पे के आदेश दिनांक 05.10.2018 को प्रत्याहरित किया जावे।
    10:- पुलिस सेवा के कार्मिकों एवं आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों को सप्ताहिक अवकाश देना सुनिश्चित किया जाए एवं इनका कार्यशील समय निर्धारित किया जावे। पुलिस कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए उचित मंच / प्राधिकरण की पारदर्शी व्यवस्था की जावे।

  • M.A पास पूजा सिंह ने ठाकुरजी से रचाया विवाह

    M.A पास पूजा सिंह ने ठाकुरजी से रचाया विवाह

    Jaipur । चौमू उपखण्ड के ग्राम नरसिंहपुरा की युवती पूजा सिंह ने ठाकुरजी की मूर्ति के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से फेरे लेकर शादी की है। पूजा सिंह की इस अनोखी शादी क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है। पूजा की इस अनोखी शादी में उसकी मां ने अपनी बेटी का कन्यादान किया। जानकारी के अनुसार 30 साल की पूजा सिंह पॉलिटिकल साइंस से एम.ए हैं।

    पूर्व में पूजा की इस शादी के विचार से उसके पिता प्रेम सिंह नाराज हो गए और साफ मना कर दिया। नाराजगी के कारण पापा इस शादी में भी नहीं आए। ठाकुरजी से विवाह का फैसला पूजा का खुद का था।

    बहुत से लोगों ने सपोर्ट किया औरसे लोगों ने मजाक भी बनाया, लेकिन पूजा ने उनकी परवाह नहीं की। पूजा पिछले दो साल से वह यह विवाह करना चाहती थी, लेकिन आखिरकार यह अब हुआ है।

    कॉलेज करने के बाद घर वाले शादी के लिए लड़का देखना शुरू किया था। पूजा ने अपने फैसले से घरवालों को अवगत कराया तो वे चकित हो गए। पूजा की शादी में पिता के नहीं आने पर मां ने ही विवाह की सारी रस्में निभाई।

    शादी की रस्मों के दौरान हल्दी लगाने से लेकर मेहंदी तक की रस्में धूमधाम से हुईं। सहेलियों ने पूजा को सजाया संवारा। उसने सहेलियों के साथ डांस भी किया।M.A pass Pooja Singh married Thakurji

    घर में रोजाना मंगलगीत गाए गए। शादी में परंपरानुसार दुल्हा दुल्हन की मांग सिंदूर से भरता है, लेकिन इस शादी में यह परंपरा भी कुछ अलग तरीके से हुई। ठाकुरजी की ओर से खुद पूजासिंह ने अपनी मांग भरी।

  • कलेक्टर टीना डाबी ने भारत-पाक सरहद के इन गांवोंं में रात को घूमने पर लगाई रोक

    कलेक्टर टीना डाबी ने भारत-पाक सरहद के इन गांवोंं में रात को घूमने पर लगाई रोक

    जयपुर/ जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जनजीवन और लोग शांति के बिगड़ने के अंदेशे को ध्यान में रखते हुए भारत पाक सीमा के 5 किलोमीटर एरिया में स्थित गांव में रात को घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि भारत-पाक के सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी घुसपैठियों और असामाजिक तत्वों जावेद प्रवेश तथा अन्य अवांछित गतिविधियों और जनजीवन तथा लोग शांति के बिगड़ने के अंदेशे को मद्देनजर रखते हुए।

    भारत पाक सीमा के 5 किलोमीटर सीमा के इलाके में शाम 6:00 बजे से सवेरे 7:00 बजे तक घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया है और यह प्रतिबंध आगामी 11 फरवरी तक रहेगा इस प्रतिबंध के दौरान अधिकारियों की इजाजत के बिना प्रवेश और घूमने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा आदेश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    इन गांव में लगाया गया प्रतिबंध

    जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने जारी के आदेश के तहत जैसलमेर के पोकरण तहसील के गांव किशनगढ़ तनोट साधुवाला घोटारू लोंगेवाला गणेशिया लंगतला रतडाऊ खुईवाला उर्फ खुडजनवाली जाजिया खारा मुंगेर सोम रोहिडोवाला लोहार आसूदा धोरोई बिछड़ा मिठडाऊ किरडवाली

     जियाऊ केरला बगनाऊ बसना बिरयारी मीठीखुई भुग मुरार धनाना लूणार पोछिणा करड गोधूवाला भूटोवाला अंकनवाली दातावानी झालरिया नीचूवाली बूईली बाला भारेवाला दादुडावाला मोहरोवाला मालासर म्याजलार रायचंदवाला और कुरियाबेरी आदि इलाकों में प्रतिबंध रहेगा।

  • शादियों और मांगलिक कार्य बंद, अब कब बजेंगी शहनाइयां कब तक जानें

    शादियों और मांगलिक कार्य बंद, अब कब बजेंगी शहनाइयां कब तक जानें

    भीलवाड़ा/ हिंदू धर्म और संस्कृति के अनुसार कल से ही 1 माह तक मांगलिक कार्यों और शादियों पर रोग लग जाएगी जिसे मलमास और खरमास भी कहते हैं।

    भारतीय हिंदू संस्कृति और धर्म के अनुसार कल 16 दिसंबर से ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि में गोचर करने वाले हैं सूर्य के धनु राशि में जाते ही खरमास अर्थात मलमास लग जाएगा तो आगामी 1 माह तक तथा 14 जनवरी तक रहेगा।

    कार्रवाई के ज्योतिष पंडित डॉक्टर गोपाल उपाध्याय के अनुसार खरमास के दौरान शादी विवाह सगाई मुंडन गृह प्रवेश या गृह निर्माण जैसे शुभ कार्य नहीं होते हैं और खरमास खत्म होने के बाद 17 जनवरी 2023 से लेकर 14 मार्च 2023 तक शादी विवाह के मुहूर्त काशी हैं।

    इस दौरान करीब 28 औरत शादियों के हैं और इसके बाद 15 मार्च 2023 सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे और खरमास फिर से लग जाएगा धनु और मीन दोनों गुरुदेव बृहस्पति की राशि हैं ।

    इन दोनों ही राशियों में जाकर सूर्य कमजोर पड़ जाते हैं खरमास समाप्त होने के बाद शादियों के कब-कब मुहूर्त है जो इस प्रकार है।

     

    जनवरी 2023 — 17 जनवरी 18, 19 ,25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी

    फरवरी 2023- 1 फरवरी 6,7,8,9,10,13,15,22,23,27 और 28 फरवरी

     

    मार्च 2023- 1 मार्च 5 ,6 ,7 ,8,9, 11 और 14 मार्च

  • फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक

    फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक

    टोंक। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2022-23 के लिये फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 हैं। फसल बीमा के लिए एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को निर्धारित किया है।

    कृषि विभाग के उपनिदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि विभिन्न बैंकों एवं सहकारी संस्थाओं द्वारा ऋणी किसान 31 दिसम्बर तक या फसल बुवाई के एक माह के भीतर अपनी फसल का बीमा कराकर योजना का लाभ ले सकते है।

    साथ ही गैर-ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा 31 दिसम्बर तक निकट के केंद्रीय सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं तथा सीएससी के माध्यम से करा सकेंगे।

    उपनिदेशक ने बताया कि इसके अतिरिक्त कृषक बीमा कम्पनी के बीमा एजेंट, मध्यस्थी, प्राधिकृत प्रतिनिधि अथवा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से भी बीमा कराया जा सकता हैं।

    उन्होंने बताया कि बीमा कराने के लिए किसान अपने आधार नम्बर व बैंक खाता संख्या संबंधित बैंक में प्रस्तुत करे। साथ ही फसल खराबे की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002660700 पर देना सुनिश्चित करे।

    उपनिदेशक ने बताया कि खरीफ वर्ष 2020 से फसल बीमा को पूर्णतया स्वैच्छिक कर दिया गया है। ऋणी कृषक संबंधित बैंक में जाकर अंतिम तिथि से 7 दिन पूर्व बीमा नहीं कराने का घोषणा पत्र अवश्य प्रस्तुत करें घोषणा पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर बैंक द्वारा प्रीमियम राशि काट ली जाएगी।

    जिले के लिए अधिसूचित फसलें

    उपनिदेशक ने बताया कि जिले में पटवार एवं तहसील स्तर पर फसलें अधिसूचित की गई हैं। तहसील देवली, मालपुरा, निवाई, टोडारायसिंह, टोंक, उनियारा एवं नगरफोर्ट के पटवार स्तर पर चना, सरसों व गेहूं को तथा तहसील दूनी व पीपलू में सरसों व गेहूं की फसल को अधिसूचित किया गया हैं।

    उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर दूनी व पीपलू में चना, उनियारा व नगरफोर्ट में मसूर, टोंक व निवाई में जौ एवं मालपुरा में तारामीरा व जौ की फसल को अधिसूचित किया गया हैं।

  • राजस्थान में महिलाओ को फ्री स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ 18 को करेंगे राहुल गांधी

    राजस्थान में महिलाओ को फ्री स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ 18 को करेंगे राहुल गांधी

    जयपुर/ राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार द्वारा प्रदेश के सवा करोड़ से अधिक महिलाओं को निशुल्क स्मार्ट मोबाइल फोन वितरण का शुभारंभ 18 दिसंबर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सिकंदराबाद दोसा से करेंगे इस आयोजन को लेकर सरकार द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में है ।

    यह आयोजन राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर किया जाएगा और इसी कड़ी में मोबाइल वितरण के साथी अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिन का शुभारंभ भी राहुल गांधी द्वारा किया जाएगा ।

    17 दिसंबर को गहलोत सरकार के 4 साल पूरे हो रहे हैं इस दौरान जहां सरकार की 4 साल की उपलब्धियों और योजनाओं को लेकर प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी तो महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने की योजना का भी शुभारंभ होगा।

    फ्री स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे, इसे लेकर भी सरकार में तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार गहलोत सरकार फ्री स्मार्ट फोन योजना का शुभारंभ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कराने जा रही है ।

    18 दिसंबर को दौसा के सिकंदरा में राहुल गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना को लांच करेंगे और अपने हाथों से लोगों को स्मार्टफोन वितरित करेंगे ? हालांकि पहले योजना नवंबर माह में लांच होनी लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था और अब राहुल गांधी के हाथों इस योजना का शुभारंभ कराया जाएगा।

    बताया जाता है कि फ्री स्मार्ट फोन योजना के अलावा राहुल गांधी सूचना जनसंपर्क विभाग के ऐप का भी शुभारंभ सिकंदरा में ही करेंगे, साथ ही गहलोत सरकार के चार साल के कामकाज और उपलब्धियों की बुकलेट भी जारी कर सकते हैं, इसे लेकर भी सरकार में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

    लगेंगे शिविर

    बताया जाता है कि योजना की लॉन्चिंग के बाद फ्री स्मार्ट वितरित करने के लिए शहरों में अलग-अलग क्योस्क लगाए जाएंगे तो वहीं ग्रामीण इलाकों में हर पंचायत स्तर तक कैंप लगेंगे, ये फोन उन ही महिलाओं को मिलेगा जिनका चिंरजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन है।

    सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से फ्री स्मार्टफोन योजना के लॉन्च कराए जाने के पीछे एक वजह यह भी है कि प्रदेश में 1 साल के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में 1.32 करोड़ महिलाओं को फ्री स्मार्ट फोन देकर कांग्रेस सरकार महिला मतदाताओं को साधने का प्रयास करेगी।

    किन महिलाओं को मिलेगा फ्री स्माटफोन

    राजस्थान सरकार की फ्री मोबाइल योजना 2022 के तहत चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। इसमें 1.32 करोड महिलाओं को यह फोन मिलेंगे जिसमें 3 साल तक की फ्री इंटरनेट कॉल और मैसेज की सुविधा होगी।

    इसके साथ ही स्मार्टफोन में गहलोत सरकार की प्रमुख योजनाओं का भी जिक्र होगा। फ्री स्मार्ट फोन योजना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण 2022-23 में की थी। सरकार का मानना है कि फ्री स्मार्ट फोन योजना से महिलाएं भी सशक्त होंगी।

  • राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत फिर भारी पड़े पायलट पर, तीनों नेताओं को मिली क्लीन चिट ?

    राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत फिर भारी पड़े पायलट पर, तीनों नेताओं को मिली क्लीन चिट ?

    जयपुर/ नई दिल्ली/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री तथा पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई जगजाहिर है ।

    लेकिन इस लड़ाई में एक बार फिर मुख्यमंत्री गहलोत पायलट पर भारी पड़ गए हैं जब आलाकमान ने बगावत करने वाले गहलोत गुट के तीनों नेताओं को क्लीन चिट दे दी है ? 

    विदित है की राजस्थान में पिछले 25 सितंबर को आलाकमान के दिशा निर्देश पर विधायक दल की बैठक राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अजय माकन और बतौर पर्यवेक्षक वर्तमान केंद्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के ने बुलाई थी ।

    लेकिन आलाकमान के दोनों पर्यवेक्षकों और आलाकमान के दिशा निर्देशों की बगावत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के कैबिनेट यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल जलदाय मंत्री महेश जोशी और गहलोत के हनुमान माने जाने वाले धर्मेंद्र राठौड़ ने इसके पेरेलल विधायकों की एक बैठक मंत्री शांतिलाल धारीवाल के घर बुलाई थी ।

    इस मामले को लेकर राजस्थान में काफी बवाल मचा था और आलाकमान ने खड़के और अजय माकन की रिपोर्ट पर तीनों नेताओं को नोटिस जारी किए थे यही नहीं सचिन पायलट ने स्वयं इन तीनों नेताओं पर कार्यवाही करने की मांग खुलकर की थी।

    यहां तक की राजस्थान के तत्कालीन प्रभारी अजय माकन ने गहलोत गुट के इन तीनों नेताओं पर कार्यवाही नहीं होने से खफा होकर अपने प्रदेश प्रभारी पद से इस्तीफा तक दे दिया था ।

    सचिन पायलट ने तो यहां तक कहा था कि सबके लिए एक जैसा नियम और अनुशासन नोटिस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए।

    इधर दूसरी और पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता में कांग्रेस अनुशासन कमेटी डीएसी ( DAC) की बेंच की हुई बैठक में जिसमें तारिक अनवर अंबिका सोनी और जीआर राजू मौजूद थे ।

    सूत्रों के अनुसार बगावत के बाद आलाकमान की ओर से भेजे गए नोटिस पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ ने बिना शर्त माफी मांगते हुए जवाब दे दिया था इस अनुशासन समिति की बैठक में तीनों के जवाब पेश किए गए।

    बैठक में कार्यवाही को लेकर चर्चा हुई लेकिन माफीनामा पर आलाकमान मान गया बताया जाता है कि कमेटी के तीनों नेताओं ने माफीनामा तत्कालीन कांग्रेसी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजकर पूछा कि मामले में क्या कार्रवाई की जाए।

    लेकिन सोनिया गांधी के कार्यालय से इस पर कोई जवाब नहीं आया ऐसे में कमेटी ने मान लिया कि तीनों नेताओं को आलाकमान का अभय दान मिल गया है इस मामले में स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर माफी मांग चुके थे।

    उधर दूसरी ओर संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि अभी तक तीनों नेताओं शांति धारीवाल महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर को क्लीन चिट नहीं दी गई है।

  • शर्मसार- पति ने अपनी ही पत्नी के अपने संग बेडरूम के प्राइवेट वीडियो किए वायरल, क्यों

    शर्मसार- पति ने अपनी ही पत्नी के अपने संग बेडरूम के प्राइवेट वीडियो किए वायरल, क्यों

    जयपुर/ पति पत्नी का रिश्ता एक विश्वास और पूर्ण भरोसे का होता है लेकिन इस भरोसे को एक पति ने अपने चंद लालच और आकांक्षा पूरी नहीं होने पर तोड़ा ही नहीं वरन हर महिला को सोचने पर विवश कर दिया है और हर पुरुष को कलंकित कर दिया तथा संदेह के कटघरे में खड़ा कर दिया।

    जब एक युवक ने अपनी ही पत्नी के साथ बेडरूम में बिताए गए सुहागरात से लेकर अंतरंग पलो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए ।

    जी हां यह चौंकाने वाली घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र कू मछली मंडी इलाके की है। जहां पति ने पत्नी के साथ बेडरूम में बनाए आपत्तिजनक फेसबुक पर वायरल कर दिए।

    महिला ने वीडियो वायरल होने के बाद पति के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    महिला का पति से विवाद चल रहा था। आरोपी लगातार पत्नी से दहेज की मांग कर रहा था। जब महिला ने मना किया तो उसने यह शर्मनाक करतूत कर दी।

    25 वर्षीय पीड़ित महिला की दो साल पहले दतिया निवासी 27 वर्षीय युवक से शादी हुई थी। युवक एक मल्टीनेशन कंपनी में जॉब करता है। बताया जाता है कि लड़के ने शादी में बुलेट की मांग की थी, हालांकि वधु पक्ष के मांग मानते हुए बाइक दी। लेकिन विवाह के 6 महीने बाद वो दहेज को लेकर फिर प्रताड़ित करने लगा।

    बार-बार कहता मुझे अब कार चाहिए, नहीं तो तुझे छोड़ दूंगा। इतना ही नहीं दहेज को लोकर कई बार पत्नी के साथ मारपीट भी की। पति जब सारी हदें पार करने लगा तो महिला ग्वालियर अपने मायके आ गई।

    यहां महिला थाने में उसने घरेलू हिंसा की शिकायत कर दी। पीड़िता ने बताया कि जब शिकायत की तो पति धमकाने लगा कि अगर उसने मामला वापस नहीं लिया तो वह उसके फोटो और वीडियो वायरल कर देगा।

    सुहागरात से लेकर अंतरंग ..

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति को वीडियो बनाने का शौक है। वह शादी के बाद से मेरी हर छोटी-बड़ी बात पर वीडियो बना लेता था। जब मैं पहली बार दुल्हन बनकर घर गई और जो भी रस्में हुईं ।

    उन सबका वीडियो भी उसने बनाया हुआ था। इतना ही नहीं उसने इस दौरान उसके निजी वीडियो भी बनाए। कुछ बेडरूम के वीडियो भी शामिल हैं। जब मैं मना करती तो वह कहता है कि वो किसी को नहीं दिखाएगा।

    सब में पास वर्ड डला हुआ है। लेकिन मुझे क्या पता था कि वह यह सब एक साजिश के तहत कर रहा है।

    हैरानी की बात यह है कि महिला को इन वीडियो के बारे में उसको देस्तों और रिश्तेदारों से पता चला। जब पति का विरोध किया तो आरोपी ने बीवी को जान से मारने की धमकी भी दी।

    यह पूरा मामला दहेज को लेकर शुरू हुआ था, जब दहेज नहीं मिला तो पति ने अपनी पत्नी के साथ का यह वीडियो शेयर कर दिया।

  • तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, बिना नंबरों के सरपट दौड़ रहे वाहनों पर पुलिस का नही अंकुश

    तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, बिना नंबरों के सरपट दौड़ रहे वाहनों पर पुलिस का नही अंकुश

    जहाजपुर (आज़ाद नेब)। क्षेत्र में लगातार बिना नंबरों के सरपट दौड़ रहे वाहनों पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं होने की वजह से आज एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी।

    जानकारी के मुताबिक आज तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक सवार फत्ता का खेड़ा निवासी किशन लाल पिता भिवड़ा गुर्जर को चपेट में ले लिया जिसको जहाजपुर चिकित्सालय में लाया गया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

    क्षेत्र में बजरी की लीज में लगातार बिना नंबरों के वाहन क्षेत्र में सरपट दौड़ते नजर आते हैं बावजूद इसके प्रशासन ने इन पर कोई अंकुश लगाने की जरूरत महसूस नहीं की। 

    गौरतलब है कि शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में अपराध के लगातार ऐसे कई मामले सामने आए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन कार्यवाही के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा जैसी कार्रवाई करके मामले को रफा-दफा कर देती हैं।

    लगातार मीडिया कई मामलों को उजागर कर चुका है बावजूद इसके पुलिस प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगती है।

  • चारागाह पर पेट्रोल पम्प के लिए क्यों किया भू उपयोग परिवर्तन बताए टोंक कलेक्टर व अन्य

    चारागाह पर पेट्रोल पम्प के लिए क्यों किया भू उपयोग परिवर्तन बताए टोंक कलेक्टर व अन्य

    Tonk। चारागाह पर पेट्रोल पम्प कैसे बन रहा है बताए टोंक कलेक्टर,टोंक। नगरफोर्ट -नैनवा स्टेट हाई वे पर पेट्रोल पंप लगाने के लिए भू उपयोग परिवर्तन के टोंक कलेक्टर के आदेश के मामले में हाईकोर्ट की जयपुर पीठ ने भारत पेट्रोलियम ,कोटा के प्रबंधक,टोंक ज़िला कलेक्टर, देवली के उपखंड अधिकारी, नगरफोर्ट के ग्राम विकास अधिकारी सहित चार अन्य को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए किए गए भू उपयोग परिवर्तन के आदेश को रदद् कर दिया जावे?

    न्यायाधीश अशोक कुमार गोंड की एकलपीठ ने यह आदेश नगर फोर्ट के सुवालका फिलिंग स्टेशन के अश्विनी कुमार व कमलेश गौतम द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए ।

    याचिका में बताया गया है कि भारत पेट्रोल पम्प के लिए खसरा नंबर 643 पर आवंटन किया गया ,इस खसरे से ठीक आगे चारागाह भूमि है जिसे ग्राम पंचायत ,नगरफोर्ट द्वारा पँचायत की बैठक के बाद फर्जी प्रस्ताव पारित कर चारागाह भूमि के खसरा नम्बर 634 के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया ,

    जबकि ग्राम पंचायत के सरपंच व उप सरपंच ने 21 दिसंबर 2020 लिखकर दिया कि ऐसा कोई प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा जारी नही किया गया है,वही टोंक कलेक्टर 26 अक्टूबर 2020 को एसडीओ देवली को पत्र भेजकर कहा कि उक्त भूमि चूंकि चारागाह भूमि है ऐसे में खसरा नंबर 634 का भू उपयोग नही बदला जा सकता है तथा पेट्रोल पम्प स्थापित करने के लिए एनओसी नही दी जा सकती है,

    इसके बावजूद भी टोंक कलेक्टर ने 27 जनवरी 2022 को उक्त भूमि को भू उपयोग परिवर्तन कर दिया जिसे याचिका ने चुनोती देते हुए कहा कि बगैर ग्राम पंचायत की एनओसी के चारागाह भूमि का भू उपयोग परिवर्तन अवैधानिक व गैर कानूनी है ।

    अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है साथ ही पेट्रोल पम्प के निर्माण के मामले में आदेश दिया है कि यह निर्माण याचिका के अंतिम निर्णय के निर्णायाधींन रहेगा । 

  • पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करें – सीईओ

    पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करें – सीईओ

    टोंक। मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान जिले के विकास अधिकारियों एवं सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए कि पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करे।

    उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना, एनआरएम के कार्य, खेल मैदान, सार्वजनिक उद्यान का निर्माण, अमृत सरोवर, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, अपना खेत अपना काम योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

    सीईओ ने मनरेगा योजना में चल रहे कामों में कम लेबर को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी विकास अधिकारियों को इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अपना खेत अपना काम योजना में पात्र लोगों को काम दिया जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत 100 दिवस पूर्ण कर चुके परिवारों को 25 दिवस का अतिरिक्त श्रम दिवस दिये जाने पर जोर दिया।

    सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकाधिक मस्टरोल जारी करे। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने के लिए विकास अधिकारियों को फील्ड में सघन निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सक्रिय श्रमिकों के आधार सीडिंग के कार्य को आगामी एक सप्ताह में पूरा करे। साथ ही श्रमिकों द्वारा किए गए कार्यो का नियत समय पर भुगतान किया जाएं।

    सीईओ ने जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में बन रहे 16 सार्वजनिक उद्यान, 28 अमृत सरोवर, 100 खेल मैदान के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास अधिकारियों एवं सहायक अभियंताओं को इन कामों में प्रगति लाने एवं लगातार मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया।

     
     
  • Tonk : शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं मिशन प्रेरणा अराईज को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

    Tonk : शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं मिशन प्रेरणा अराईज को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक

    टोंक। जिले के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं प्रभावी मॉनिटरिंग को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निष्पादक समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई।

    जिला कलेक्टर ने मिशन प्रेरणा अराईज में शिक्षा की गुणवत्ता पर नवंबर माह में हुए पाक्षिक आकलन के आधार पर आगामी शिक्षण कार्य कराने पर जोर दिया। जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में मिड-टर्म व जनवरी के प्रत्येक शनिवार को माइनर टेस्ट व अंतिम शनिवार को मेजर टेस्ट कराने के निर्देश दिए।

    विद्यार्थियों के नियमित विद्यालय आने की मॉनिटरिंग के लिए विद्यालयों में संधारित की जाने वाली दूरभाष पंजिका के संधारण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षक, बच्चे एवं अभिभावक के बीच व्यक्तिगत संपर्क एवं संवाद बनाए रखने में मदद मिलती हैं।

    मिशन लक्ष्य साधना की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों के कैरियर काउंसलिंग व कैरियर गैलरी के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कैरियर काउंसलिंग के लिए बनाई गई टीमे छात्र-छात्राओं को उनकी रूचि के अनुसार सही मार्गदर्शन प्रदान करंे।

    जिला कलेक्टर ने इंग्लिश स्पोकन में शिक्षकों को दक्ष करने के लिए ट्रेनिंग सेशन वं टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर जोर दिया। साथ ही शिक्षक स्वयं भी मोबाईल पर इंग्लिश स्पोकन के एप डाउनलोड कर अपनी दक्षता बढ़ा सकते हैं।

    जिला कलेक्टर ने कहा कि जिन विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम विकसित हैं, वहां डिजिटल रिसोर्स का उपयोग कर शिक्षण कार्य कराया जाएं। कठिन टॉपिक को विजुअल केटंेट के माध्यम से समझाएं।

    बैठक में नो बैग डे, खेल मैदान, उजियारी पंचायत, मिड-डे मील, राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम एवं समग्र शिक्षा अभियान में संचालित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

    इस दौरान उपखंड अधिकारी मालपुरा रामकुमार वर्मा, सीडीईओ कैलाशचंद कोली, डीईओ मीना लसाड़िया, एडीपीसी रमेश सिंह सीबीईओ टोंक सीताराम गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।