कलेक्टर टीना डाबी ने भारत-पाक सरहद के इन गांवोंं में रात को घूमने पर लगाई रोक

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
फ़ोटो टीना डाबी ,IAS,फेसबुक पोस्ट से

जयपुर/ जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जनजीवन और लोग शांति के बिगड़ने के अंदेशे को ध्यान में रखते हुए भारत पाक सीमा के 5 किलोमीटर एरिया में स्थित गांव में रात को घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि भारत-पाक के सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी घुसपैठियों और असामाजिक तत्वों जावेद प्रवेश तथा अन्य अवांछित गतिविधियों और जनजीवन तथा लोग शांति के बिगड़ने के अंदेशे को मद्देनजर रखते हुए।

भारत पाक सीमा के 5 किलोमीटर सीमा के इलाके में शाम 6:00 बजे से सवेरे 7:00 बजे तक घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया है और यह प्रतिबंध आगामी 11 फरवरी तक रहेगा इस प्रतिबंध के दौरान अधिकारियों की इजाजत के बिना प्रवेश और घूमने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा आदेश की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन गांव में लगाया गया प्रतिबंध

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टीना डाबी ने जारी के आदेश के तहत जैसलमेर के पोकरण तहसील के गांव किशनगढ़ तनोट साधुवाला घोटारू लोंगेवाला गणेशिया लंगतला रतडाऊ खुईवाला उर्फ खुडजनवाली जाजिया खारा मुंगेर सोम रोहिडोवाला लोहार आसूदा धोरोई बिछड़ा मिठडाऊ किरडवाली

 जियाऊ केरला बगनाऊ बसना बिरयारी मीठीखुई भुग मुरार धनाना लूणार पोछिणा करड गोधूवाला भूटोवाला अंकनवाली दातावानी झालरिया नीचूवाली बूईली बाला भारेवाला दादुडावाला मोहरोवाला मालासर म्याजलार रायचंदवाला और कुरियाबेरी आदि इलाकों में प्रतिबंध रहेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम