M.A पास पूजा सिंह ने ठाकुरजी से रचाया विवाह

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jaipur । चौमू उपखण्ड के ग्राम नरसिंहपुरा की युवती पूजा सिंह ने ठाकुरजी की मूर्ति के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से फेरे लेकर शादी की है। पूजा सिंह की इस अनोखी शादी क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है। पूजा की इस अनोखी शादी में उसकी मां ने अपनी बेटी का कन्यादान किया। जानकारी के अनुसार 30 साल की पूजा सिंह पॉलिटिकल साइंस से एम.ए हैं।

FB IMG 1671084875578

पूर्व में पूजा की इस शादी के विचार से उसके पिता प्रेम सिंह नाराज हो गए और साफ मना कर दिया। नाराजगी के कारण पापा इस शादी में भी नहीं आए। ठाकुरजी से विवाह का फैसला पूजा का खुद का था।FB IMG 1671084872735

बहुत से लोगों ने सपोर्ट किया औरसे लोगों ने मजाक भी बनाया, लेकिन पूजा ने उनकी परवाह नहीं की। पूजा पिछले दो साल से वह यह विवाह करना चाहती थी, लेकिन आखिरकार यह अब हुआ है।

कॉलेज करने के बाद घर वाले शादी के लिए लड़का देखना शुरू किया था। पूजा ने अपने फैसले से घरवालों को अवगत कराया तो वे चकित हो गए। पूजा की शादी में पिता के नहीं आने पर मां ने ही विवाह की सारी रस्में निभाई।

शादी की रस्मों के दौरान हल्दी लगाने से लेकर मेहंदी तक की रस्में धूमधाम से हुईं। सहेलियों ने पूजा को सजाया संवारा। उसने सहेलियों के साथ डांस भी किया।M.A pass Pooja Singh married Thakurji

घर में रोजाना मंगलगीत गाए गए। शादी में परंपरानुसार दुल्हा दुल्हन की मांग सिंदूर से भरता है, लेकिन इस शादी में यह परंपरा भी कुछ अलग तरीके से हुई। ठाकुरजी की ओर से खुद पूजासिंह ने अपनी मांग भरी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम