राजस्थान में गर्ल्स PG की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जयपुर/ अपने जिलों से दूर रहकर अन्य जिलों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए रहने वाली लड़कियों की सुविधा के लिए पीजी (PG) अर्थात किराए के मकान के साथ साथ खाने पीने की सुविधा सहित की व्यवस्था बड़े शहरों में उपलब्ध है लेकिन इस पीजी की आड़ में एक सेक्स रैकेट का खुलासा राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ है।

पुलिस के अनुसार श्रीगंगानगर गोल मार्केट में स्थित एक पीजी संचालित हो रहा है इस पीजी को लेकर क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को एक शिकायत पर शंका जाहिर की कि इस पीजी में रात के अंधेरे में कुछ अनैतिक कार्य संचालित हो रहा है

इस शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अचानक छापा डाला छापे के दौरान जब पुलिस डीजे में पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर चौक गई और पुरुष पुलिसकर्मियों को तो अपनी आंखें बंद कर बाहर भागना पड़ा

महिला पुलिसकर्मियों ने कमान संभाली बताया जाता है कि जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां लड़कियां अर्धनग्न हालत में थी और सेक्स रैकेट चल रहा था 4 लड़कियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले इन लड़कियों की उम्र 18 से 24 साल की बताई जा रही है पुलिस ने 4 लड़कियों और एक युवक को हिरासत में लिया है लड़कियां पंजाब की रहने वाली बताई जाती है ।

बताया जाता है कि पूछताछ में और जानकारी से पता चला कि पीजी संचालक कुछ घंटे के लिए कमरे किराए पर देता है इसके लिए अच्छा खासा पैसा लेता है डीजे में पढ़ने के नाम पर लड़कियां आती है और कई लड़कियां गलत काम में लग जाती है पुलिस द्वारा छापा मारने से कुछ समय पहले ही संचालक को भनक लग जाने से मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम