Blog

  • लाॅकडाउन- शहर मे प्रशासनिक टीम सर्वे, फिर मिलेगा इनको कर्फ्यू पास

    लाॅकडाउन- शहर मे प्रशासनिक टीम सर्वे, फिर मिलेगा इनको कर्फ्यू पास

    Bhilwara News । कोरोना वायरस (COVID19) के कोहराम को लेकर लाॅकडाउन(lockdown) तथा शहर मे महा कर्फ्यू के दौरान आमजन को घर बैठे मिले किराणा का सामना इसके लिए जिला प्रशासन ने इस बार सख्ती अपनाते हुए हर वार्ड वाइज सर्वे कराया जा रहा है इसके बाद पास ( होम डिलीवरी) के लिए अनुमति जारी की जाएगी ।

    जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे बताया की इस महामारी से आमजन की सुरक्षा व बचाव को ध्यान मे रखते हुए घर-घर तक राशन सामग्री ,दूध पहुंचाने की व्यवस्था जारी है लेकिन और राहत के लिए अब वार्ड वाईज राशन ( किराणा) की दूकानो के घर-घर जाकर आपूर्ति करने के प्रथम चरण मे प्रत्येक वार्ड 2-2 दूकानो को अनुमति दी जाएगी लेकिन उस दूकानदार के पास पर्याप्त सामग्री है या नही , वह घर-घर तक जाकर सामग्री दे सकता है या नही इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व मे टीमे गठित की गई है जो हर वार्ड मे जाकर सुझाए गए किराणा व्यापारी के यहां जाकर सर्वे कर रही है उनकी रिपोर्ट के बाद यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

    कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने बताया की आज शाम तक सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा और सभंवतया कल तक इसकी सूची बनाकर अनुमति ( पास) जारी कर दिए जाऐंगे । उन्होंने बताया की इन किराणा व्यापारियो को होलसेल किराणा व्यापारी द्वारा माल आपूर्ति की जाएगी इसके लिए भी करीब 36 से 40, होलसेल किराणा व्यापारियो को चिन्हित किया गया है।

    यह क्या कहते है
    हर वार्ड में 2-2 किराणा व्यापारियो को घर-घर जाकर राशन सामग्री वितरण के लिए कल से पास जारी किए जाऐंगे इनके पास पर्याप्त सामग्री है या नही इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर टीम बनाकर सर्वे किया जा रहा है जो आज पूरा हो जाएगा।

  • कोरोना वायरस-10 दिन बाद भीलवाड़ा मे फिर पोजिटिव रोगी मिला

    कोरोना वायरस-10 दिन बाद भीलवाड़ा मे फिर पोजिटिव रोगी मिला

    Bhilwara news । शहर मे आज 10 दिन बाद फिर एक कोरोना वायरस (coronavirus)पोजिटिव रोगी सामने आरा है। डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा के अनुसार यह व्यक्ति शहर के विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाला है और रोगी पिछले दिनों जोधपुर से भीलवाड़ा आया था , 14 अप्रैल को सैंपल लेकर भेजा था जो आई रिपोर्ट मे पॉजिटिव निकला ।

  • सिंगर महेन्द्र अलबेला ने कोरोना पर गाना बना ,गाकर दिया ऐसा संदेश

    सिंगर महेन्द्र अलबेला ने कोरोना पर गाना बना ,गाकर दिया ऐसा संदेश

    Bhilwara News । कोरोना वायरस(COVID19) को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर टिक टाॅक पर आमजन ,कलाकार गाने के रूप मे ,कविताओं के रूप मे संदेश दे रहे है । ऐसे ही शिक्षा नगरी हाडौती के रहने वाले राजस्थानी व बालीवुड फिल्मो के गायक महेन्द्र अलबेला ने एक गीत स्वंय ने लिखा है और उसकी धुन भी अलबेला ने हक बनाई अंर गाया भी स्वंय अलबेला ने ही है ।

    गीत के बोल है इस महामारी से तुम बच जाओगे.. इस कोरोना को देंगे मात.. । इसके अलावा एक भजन भी उन्होंने गाया है । अलबेला के कोरोना मे संदेश देने यह गीत उनकी फेसबुक के इस लिंक पर सुन सकेते है

    https://www.facebook.com/mahendra.bhatt.946

  • भीलवाड़ा मे खतरा टला नही कोरोना वायरस, सावधान रहे , क्यो पढे

    भीलवाड़ा मे खतरा टला नही कोरोना वायरस, सावधान रहे , क्यो पढे

    Bhilwara news । कोरोना वायरस (COVID19) को लेकर शहर एंव जिले भर मे कोहराम मचा हुआ है । भीलवाड़ा मे अब तक 28 कोरोना संक्रमित रोगी मिले थे जिनमे से दो की मौत हो गई थी जिनकी मौत भी डाॅक्टरो के अनुसार अन्य बीमारी से हुई थी और शेष बचे 26 मे से 24 रोगी थे बिल्कुल कोरोना मुक्त हो घर जा चूके है और दो भी अगले सप्ताह घर चले जाऐंगे इस तरह एक तरह से भीलवाड़ा एक माह मे कोरोना मुक्त हो गया है । यह अच्छी और राहत भरी खबर है लेकिन इससे शहर व जिले वासियो को अधिक खुश होने की बात नही है अभी खतरा टला नही है

    एक माह मे भीलवाड़ा मे कोरोना के रोगी हुए ठीक,9 दिन से पोजिटिव नही

    भीलवाड़ा शहर मे ठीक एक माह पूर्व बागंड हास्पीटल के चिकित्सक व नर्सिग कर्मी के कोरोना वायरस पोजिटिव आने के बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने आनन-फानन मे 20 मार्च को शहरवासियों को दो-चार घंटे की मौहल्लत दिए बिना ही जनता कर्फ्यू लगा दिया और फिर उसे कर्फ्यू मे बदल दिया और 3 अप्रैल से 13 तक महा कर्फ्यू का नाम दे दिया जो आज तक जारी है और एक माह हो गया इतना लंबा कर्फ्यू भीलवाड़ा के इतिहास मे पहले कभी नही लगा । इस एक माह की अवधि मे 28 कोरोना पोजिटिव रोगी आए और ठीक होकर चले गए । प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग की अच्छी व्यवस्था थी तो शहर की जनता ने भी पूरा सहयोग दिया ।

    ऐसे बना हुआ है अभी खतरा

    डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा के अनुसार कोरोना के संदिग्ध रोगियो के लिए जा रहे सेंपल के अभी भी जयपुर मे 14 अप्रैल से भेजे गए सैंपलो की रिपोर्ट नही आई है करीब 1000 हजार से अधिक सैंपलो की रिपोर्ट अभी आना बाकी है ।

    अब आप जरा सा अंदाज लगाए की 1000 की रिपोर्ट मायने रखती है और अब तक तो सारे पोजिटिव रोगी बागंड से ताल्लुक रखते थे सिर्फ एक व्यक्ति को छोडकर और अगर बदकिस्मत से इन 1000 सैंपल मे से 10-20-50 पोजिटिव आ गए तो ? भीलवाड़ा माॅडल की हंसी हो जाऐगी इसलिए जरूरी है की आमजन लाॅकडाउन का पूरा पालन करे और घरों में रहे सुरक्षित रहे इसी मे जनता कि भलाई व अच्छाई हैं। शहर व देश पर मंडराता खतरा टला नहीं हैं।

  • उमंग सप्ताह प्रतियोगिता के परिणाम घोषित,2800, प्रतियोगियो ने लिया भाग

    उमंग सप्ताह प्रतियोगिता के परिणाम घोषित,2800, प्रतियोगियो ने लिया भाग

    Bhilwara news ।  लाॅकडाउन समय का सकारात्मक रूप से प्रयोग करने और क्रियात्मकता के साथ अपनी रुचि को चित्रण करने के लिए  उमंग सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान मध्य प्रांत के अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिले से 39 शाखाओं के 2800 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें केवल भीलवाड़ा शहर से 800 से ज्यादा सदस्य परिवार सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता (competition)में ना सिर्फ अच्छी सहभागिता रही बल्कि उत्साह, उमंग और प्रेरणात्मक प्रविष्टियों ने अविश्वसनीय रूप से उमंग सप्ताह को सफल बनाया।

    भारत विकास परिषद आज़ाद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि   सभी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश  अजमेरा ने विचित्र वेशभूषा में नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा महापुरुषों, कोरोना वायरस व हनुमान जयंती के अवसर पर बाल हनुमान का स्वरूप मन को मोह देने वाला था, इस प्रतियोगिता के कक्षा तीन तक के वर्ग में मांडल शाखा, कक्षा 4 से 7 तक के वर्ग में आजाद भीलवाड़ा और कक्षा 8 से 12 तक के वर्ग में ब्यावर प्रथम रही, वहीं रंगोली प्रतियोगिता में मातृशक्ति ने मात्र 5 तरह के अनाजों का प्रयोग करते हुए अपनी प्रतिभा का चित्रण किया, जिसमें जालिया द्वितीय शाखा प्रथम रही। पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने मन के विचार को कागज पर रेखांकित किया, इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में राजसमंद और वरिष्ठ वर्ग में सुभाष भीलवाड़ा शाखा प्रथम रहीं।

    भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव संदीप बाल्दी ने बताया कि स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से परिषद सदस्यों ने ने सेवा, संस्कार और कोरोना के विषय पर बहुत सुंदर पंक्तियां शब्दकोश के लिए प्रेषित की जिसमें अजमेर मुख्य शाखा प्रथम रही।

    गणगौर प्रतियोगिता के माध्यम से मातृशक्ति ने संस्कार निर्माण को परिभाषित करते हुए सीमित संसाधनों में भी अपनी प्रतिभा का चित्रण किया, इस प्रतियोगिता में सुभाष भीलवाड़ा शाखा प्रथम रही और संवाद प्रतियोगिता के माध्यम से दायित्वधारियों व प्रांतीय संयोजकों ने समन्वय, संपर्क और अनुशासन को संगठन की दृष्टि से सुंदर शब्दों में परिभाषित किया, जिसमें ब्यावर शाखा प्रथम रहीं। उमंग सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिता को विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर प्रशासन ने भी सराहा और परिषद सदस्यों ने इस अवसर पर बनाये गए पोस्टर को जिला धिकारी, उपखंड अधिकारी एवं थाना अधिकारियों को भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से परिषद सदस्य के मध्य सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ और जीवंत संपर्क बना।

  • भाविप की प्रांत स्तरीय ऑनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता कल से

    भाविप की प्रांत स्तरीय ऑनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता कल से

    Bhiwara news । राजस्थान मध्य प्रांत अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिले में अपने सदस्यों के मध्य प्रांत स्तरीय ऑनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता 20 अप्रैल से आयोजित करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित होगी, प्रथम चरण शाखा स्तर प्रतियोगिता, द्वितीय चरण ग्रुप स्तरीय प्रतियोगिता और तीसरा चरण फाइनल प्रतियोगिता 30 अप्रैल को होगी।

    भारत विकास परिषद आज़ाद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के धर्म, संस्कृति, इतिहास, संविधान खेलकूद व करंट अफेयर्स से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से खेली जाएगी। शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान मध्य प्रांत के लगभग 5000 से ज्यादा पुरुष व महिला सदस्य भाग लेंगे।

    प्रांतीय संयोजक  मुकेश लाठी ने बताया कि शाखा स्तर प्रतियोगिता 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी और प्रत्येक शाखा से प्रथम पांच प्रतियोगी दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे। दूसरी चरण की प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगी और प्रत्येक ग्रुप के प्रथम 3 प्रतियोगी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। फाइनल 30 अप्रैल को आयोजित होगा और प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतियोगी को प्रांतीय परिषद की बैठक में सम्मानित किया जाएगा।

    प्रतियोगिता के लिए भारत को जानो पुस्तक ऑनलाइन सभी सदस्यों को पहुंचा दी गई है। प्रांतीय महासचिव संदीप बाल्दी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विपरीत परिस्थितियों में देश के प्रति सम्मान और निष्ठा का भाव सदस्यों के मध्य जागृत करना व नकारात्मक सोच को परिवर्तित करते हुए सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।

  • लाॅकडाउन- भीलवाड़ा मे इन औद्योगिक संस्थानों को आंशिक छूट

    लाॅकडाउन- भीलवाड़ा मे इन औद्योगिक संस्थानों को आंशिक छूट

    Bhilwara news । जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी कर राज्य सरकार, केंद्र सरकार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर कोरोनावायरस कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देश की पालना की शर्त पर मै. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, रामपुरा, आगूूॅचा, मै0 जिन्द शाॅ लि0, पुर प्लान्ट, मै0 एस.बी. मिनरल फेल्सपार माईन, एमएल नं. 14611, विपेज पाण्डरु, तहसील आसीन्द,  मै0 सुडिवा

    स्पीनर्स प्रा0लि0, धुंवालिया, पोस्ट सरेरी, तहसील हुरडा, मै0 नितिन स्पीनर्स लि0, 16-17 कि0मी0 स्टोन, चितौड रोड हमीरगढ, मै0 संगम इण्डिया लिमिटेड स्पीनिंग यूनिट-1, बिलियाकलां, चितौडरोड, भीलवाडा, स्पिनिंग यूनिट-2-91 के0एम0 स्टोन एनएच-79, सरेरी, तहसील-हुरडा, मै0 डेनिम युनिट, बिलियाकलां, चितौडगढ रोड, भीलवाडा, मै0 आरएसडब्ल्यूएम लि0, (एलएनजे भीलवाडा गु्रप कंपनी) मण्डपम एवं कान्याखेडी हमीरगढ, भीलवाडा  के अलावा आरसीएम फेशन सूटिंग प्रा0लि0 आरसीएम वर्ड, एसपीएल-6, रिको ग्रोथ सेंटर, पो0 स्वरुपगंज, वाया हमीरगढ, जिला भीलवाडा, मै0 सिटी लाईन टैक्सफेब प् ्रा0लि0, यूनिट-1 (आटा यूनिट) एसपीएल-8ए-रिको  ग्रोथ सेंटर, पो0 स्वरुपगंज, हमीरगढ, यूनिट-2 (डिटरजेंट यूनिट) विपेज बिलियाकलां, पो0 खेराबाद, भीलवाडा को आंशिक छूट प्रदान की है।

    आदेशानुसार कंपनी को अपने कर्मचारियों को कालोनी से प्लांट या साइट तक ले जाने के लिए हाइपोक्लोराइट साल्यूशन 1ः का छिड़काव कर्मचारियों को ले जाने वाले वाहन, फैक्ट्री के मेन गेट तथा काॅलोनी में करवाना होगा। सभी बसों तथा केब ड्राइवर को थर्मल स्क्रीनिंग करवानी होगी तथा प्रत्येक टिप के बाद मेन गेट एंट्रेंस पर सिक्योरिटी स्टाफ के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग करवानी होगी। सभी कर्मचारियों को मास्क तथा सेनीटाइजर का उपयोग करना होगा।

    प्रत्येक बस में प्रत्येक सीट पर एक व्यक्ति को बैठने की स्वीकृति होगी।  कार में आगे की बीच की तथा पीछे की सीटों पर केवल एक व्यक्ति को बैठने की स्वीकृति होगी। पार्किंग यार्ड, रेस्ट एरिया लोडिंग, अनलोडिंग क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंस  बनाए रखना होगा

  • जहाजपुर:अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश ने जरूरतमंदों के लिए दी खाद्य सामग्री

    जहाजपुर:अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश ने जरूरतमंदों के लिए दी खाद्य सामग्री

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) । कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश अशोक सेन एवं न्यायालय के समस्त कर्मचारियों की ओर से समाजसेवी संस्था जय गुरुदेव आश्रम को गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए रसद खाद्य सामग्री दी गई। जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए मोबाइल वैन भी सेवा के लिए दी गई।

    तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष अशोक सेन एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी गोपाल शर्मा आश्रम का भी निरीक्षण कर वहां पर चल रहे भंडारे की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

    इस दौरान न्यायालय के कर्मचारी राम सिंह मीणा, शिवराज सिंह, पवन मीणा, अमित शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

  • देवली : ऑनलाइन खरीद ने लगा दिया हजारों का फ़टका

    देवली : ऑनलाइन खरीद ने लगा दिया हजारों का फ़टका

    Deoli News : फेसबुक पर कैमरा का ऐड देखकर खरीदने का प्रयास दौलता निवासी एक युवक को महंगा पड़ गया। इसके चलते युवक के साथ 60 हजार रुपए की ठगी हो गई। इस सम्बंध में पीडि़त लेखराज वर्मा ने शनिवार को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

    पीडि़त ने बताया कि उसके फोटोग्राफी की दुकान हैं। गत दिनों फेसबुक पर श्रीकांत नाम के व्यक्ति ने एक ब्राण्डेड कम्पनी का कैमरा बचने के बात कही। आरोपी ने स्वयं का फर्जी आधार कार्ड व सीआइएसएफ का कॉस्टेबल होने का सबूत पीडि़त को वाट्सएप पर परिचय पत्र भेजकर दिया।

    इसके अलावा आरोपी ने स्वयं के वर्दी, कार्यालय तथा कैमरा पैक करते का फोटो पीडि़त को फोन पर भेजे। इस पर पीडि़त ने फोन पे से 8 बार में 60 हजार 600 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने गुरुवार दोपहर तक कैमरा देवली भिजवाने को कहा। लेकिन आरोपियों ने कैमरा नही भेजा। बाद में आरोपियों ने फोन बंद कर लिया। इसके बाद पीडि़त ने देवली थाने में आकर पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

  • कोरोना ईगल मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेद क्वाथ के 500 पैकिट बांटे

    कोरोना ईगल मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेद क्वाथ के 500 पैकिट बांटे

     

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) । आयुर्वेद विभाग एवं उपखंड कार्यालय की ओर से कोरोना से बचाव के लिए कोरोना टीम “कोरोना ईगल उपखंड कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारी, तहसील व नगर पालिका में कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी /कर्मचारियों के लिए विशिष्ट औषधियों से बने क्वाथ के 500 पैकेटों का वितरण किया गये।


    न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अशोक सेन ने रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए काढ़े का सेवन लाभप्रद बताया।

    उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत ने बताया कि सौ सौ ग्राम के पैकेट में क्वाथ बनाया गया है जिसे सभी अधिकारी कर्मचारी अपने घर पर ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए उसका सेवन कर सके व अपने परिवार जनों को भी कोरोना के संक्रमण होने से बचा सके।

    वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ गिरधरगोपाल शर्मा द्वारा बताया गया कि मौसम के परिवर्तन के कारण होने वाले जुकाम, खांसी, बुखार आदि से दूर रहने के लिए विशिष्ट औषधि क्वाथ यथावात श्लेष्मिक ज्वर हर क्वाथ, गोजिव्हादि क्वाथ, गुडुच्यादी क्वाथ व अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले द्रव्यो से यह क्वाथ तैयार किया गया है। जिससे कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी कोरोना से बच सकें। काढ़े के वितरण दौरान थानाधिकारी हरीश सांखला, अधिशाषी अधिकारी प्रवीण शर्मा भी उपस्थित रहे।

  • कोरोना वायरस-भीलवाड़ा मे अब ई-पास के लिए कैसे करे आवेदन ,पढे पूरी खबर

    कोरोना वायरस-भीलवाड़ा मे अब ई-पास के लिए कैसे करे आवेदन ,पढे पूरी खबर

    BHILWARA NEWS । कोरोना वायरस(COVID19) को लेकर मचे कोहराम के कारण चल रहे लाॅकडाउन तथा भीलवाड़ा शहर मे कर्फ्यू के बीच जिला प्रशासन द्वारा आमजन को एक राहत दी है की अब  कर्फ्यू पास के लिए कलेक्ट्रेट नही जाना होगा अब ई-पास (epass)जारी होंगे । उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा टीना डाबी आईएएस ने यह जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार के प्रोटोकाल की अनुपालना करते हुए अब भीलवाड़ा शहर मे ई-पास ही जारी किए जाएंगे । उन्होंने बताया की इसके लिए आवेदन भी ऑनलाइन(online) ही स्वीकार किये जायेंगे तथा ई मेल या व्हाट्सअप नम्बर पर कर सकेंगे आवेदन ।।पास के लिए कलेक्ट्रेट आने की आवश्यकता नहीं होगी ।

    आवेदन [email protected] है ई मेल आईडी पर या  व्हाट्सअप नम्बर (WhatsApp)01482232612 पर भी कर सकते आवेदन । पात्र आवेदकों को ऑनलाइन ही जारी होंगे पास । सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने हेतु की गई व्यवस्था ।।टीना डाबी ने बताया की यह फोन नबंर ऑफिसियल है इस पर व्हाइट एप चालू है

    यह क्या कहते है

    जो भी WhatsApp या email करेगा , उसको हम auto-response से यह form भेजेंगे । आवेदक को फिर इस form को print/handwritten करके हमें पुनः WhatsApp या email करना होगा

    टीना डाबी(आईएएस)
    उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा

  • बोर्ड के सत्रांक अब 8 मई तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे, बढाई तिथि

    बोर्ड के सत्रांक अब 8 मई तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे, बढाई तिथि

     

    Ajmer news। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्रांक भेजने की अवधि बढ़ा दी है। अब स्कूल 8 मई तक सत्रांक भेज सकेंगे। पूर्व में बोर्ड ने 20 अप्रैल तक अंतिम तिथि तय कर रखी थी। इस संबंध में बोर्ड की वेबसाइट पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

    बोर्ड द्वारा उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा 2020 के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक विद्यालयों से ऑनलाइन भराए जा रहे हैं। प्रदेश में जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू को देखते हुए बोर्ड ने यह तिथि अब 20 अप्रैल से बढ़ा कर आठ मई तक कर दी है।

    यह तिथि बढ़ाने के लिए बोर्ड को विभिन्न शिक्षक संघों और स्कूलों से भी लगातार आग्रह किया जा रहा था। आग्रह यही था कि इन दिनों स्कूल बंद हैं और ऐसे में सत्रांक कहां से भेजे जाएंगे। इस पर बोर्ड ने यह तिथि करीब 18 दिन और बढ़ा दी है। बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सत्रांक योजना के अंतर्गत बोर्ड की उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा में प्रत्येक विषय के 20 प्रतिशत अंक सत्रांक के लिए निर्धारित हैं।

    विद्यालय के जिन नियमित परीक्षार्थियों ने उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा- 2020 के लिए परीक्षा आवेदन-पत्र भरा है, उनके सत्रांक स्कूल द्वारा ऑनलाइन भरे जाने हैं, बोर्ड द्वारा पृथक से ओएमआर शीट्स नहीं भिजवाई जाएंगी। बोर्ड वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

  • देवली : शिकारी खुद ही बने वनकर्मियों के शिकार

    देवली : शिकारी खुद ही बने वनकर्मियों के शिकार

    Deoli News : चाँदली गांव में शनिवार को खरगोश का शिकार करते दो लोग वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गए।

    क्षेत्रीय वन अधिकारी हरेन्द्र सिंह के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने चांदली माता मन्दिर के पास तीन खरगोश का शिकार कर ले जा रहे उथरना निवासी बहादुर मोग्या व जगदीश मोग्या को गिरफ्तार किया है। दोनों शिकारी पिता-पुत्र है। जिनके पास तीन मृत खरगोश मिले। कार्रवाई के बाद मृत खरगोश के शव का पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया। आरोपियों को मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया। जहां उन्हें 2 मई तक न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

     

  • देवली : ये नही किया तो ….पड़ जाएगा महंगा

    देवली : ये नही किया तो ….पड़ जाएगा महंगा

    Deoli News : आप शहर में किसी काम से घर से बाहर जा रहे हो तो, सावधान अगर आपके पास परिचय पत्र नही तो पुलिस प्रशासन आपके खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस सम्बंध में देवली SDM ने निर्देश जारी किए हैं।

    इसके तहत जरुरी काम से बाहर निकलने वाले लोगों को परिचय पत्र, आधार कार्ड व अन्य पहचान दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे। जिससे स्थानीय लोगों की पहचान की जा सके। यदि इसका कोई उल्लंघन करता है तो पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

  • टोंक में दो नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले,बमोर गेट क्षेत्र होगा सील

    टोंक में दो नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले,बमोर गेट क्षेत्र होगा सील

    Tonk news (रोशन शर्मा )। कोरोना हॉट स्पॉट  बमोर गेट में शनिवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने से अब संख्या 95 हो गई।

    जिला कलक्टर के के शर्मा ने बताया की बमोर गेट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या 73 हो गई है।कुल जिले में 95 रोगी मिले है जिसमे से टोंक शहर के 94 रोगी शामिल है।

    टोंक जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि टोंक शहर के बमोर गेट क्षेत्र में कोरोना वायरस पॉजीटिव लोगो के 73 केस आने के कारण बटवालान मोहल्ले की गली एवं वार्ड नम्बर 43 व 44 का आंशिक हिस्सा रविवार शाम से पूरी तरह सील किया जाएगा। इसमें 400 से 500 मीटर की परिधी के लगभग 1300 से 1400 घरों में जीरों मोबेलिटी (आवाजाही) रहेगी।

    उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र के हर घर के लिए आगामी 10 से 15 दिन का ड्राई राशन किट रविवार शाम तक पहुंचा दिया जाएगा। इसी ड्राई राशन किट में जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर, कन्ट्रोल रूम के नम्बर एवं डॉक्टर के मोबाईल नम्बर की सूची रखी जाएगी। ताकि आपात स्थिति में इस क्षेत्र के लोगो से सम्पर्क बना रहे।