टोंक में दो नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले,बमोर गेट क्षेत्र होगा सील

COVID-19

Tonk news (रोशन शर्मा )। कोरोना हॉट स्पॉट  बमोर गेट में शनिवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिलने से अब संख्या 95 हो गई।

जिला कलक्टर के के शर्मा ने बताया की बमोर गेट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या 73 हो गई है।कुल जिले में 95 रोगी मिले है जिसमे से टोंक शहर के 94 रोगी शामिल है।

टोंक जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि टोंक शहर के बमोर गेट क्षेत्र में कोरोना वायरस पॉजीटिव लोगो के 73 केस आने के कारण बटवालान मोहल्ले की गली एवं वार्ड नम्बर 43 व 44 का आंशिक हिस्सा रविवार शाम से पूरी तरह सील किया जाएगा। इसमें 400 से 500 मीटर की परिधी के लगभग 1300 से 1400 घरों में जीरों मोबेलिटी (आवाजाही) रहेगी।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र के हर घर के लिए आगामी 10 से 15 दिन का ड्राई राशन किट रविवार शाम तक पहुंचा दिया जाएगा। इसी ड्राई राशन किट में जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर, कन्ट्रोल रूम के नम्बर एवं डॉक्टर के मोबाईल नम्बर की सूची रखी जाएगी। ताकि आपात स्थिति में इस क्षेत्र के लोगो से सम्पर्क बना रहे।