
Bhilwara news । कोरोना वायरस (COVID19) को लेकर शहर एंव जिले भर मे कोहराम मचा हुआ है । भीलवाड़ा मे अब तक 28 कोरोना संक्रमित रोगी मिले थे जिनमे से दो की मौत हो गई थी जिनकी मौत भी डाॅक्टरो के अनुसार अन्य बीमारी से हुई थी और शेष बचे 26 मे से 24 रोगी थे बिल्कुल कोरोना मुक्त हो घर जा चूके है और दो भी अगले सप्ताह घर चले जाऐंगे इस तरह एक तरह से भीलवाड़ा एक माह मे कोरोना मुक्त हो गया है । यह अच्छी और राहत भरी खबर है लेकिन इससे शहर व जिले वासियो को अधिक खुश होने की बात नही है अभी खतरा टला नही है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एक माह मे भीलवाड़ा मे कोरोना के रोगी हुए ठीक,9 दिन से पोजिटिव नही
भीलवाड़ा शहर मे ठीक एक माह पूर्व बागंड हास्पीटल के चिकित्सक व नर्सिग कर्मी के कोरोना वायरस पोजिटिव आने के बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने आनन-फानन मे 20 मार्च को शहरवासियों को दो-चार घंटे की मौहल्लत दिए बिना ही जनता कर्फ्यू लगा दिया और फिर उसे कर्फ्यू मे बदल दिया और 3 अप्रैल से 13 तक महा कर्फ्यू का नाम दे दिया जो आज तक जारी है और एक माह हो गया इतना लंबा कर्फ्यू भीलवाड़ा के इतिहास मे पहले कभी नही लगा । इस एक माह की अवधि मे 28 कोरोना पोजिटिव रोगी आए और ठीक होकर चले गए । प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग की अच्छी व्यवस्था थी तो शहर की जनता ने भी पूरा सहयोग दिया ।
ऐसे बना हुआ है अभी खतरा
डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा के अनुसार कोरोना के संदिग्ध रोगियो के लिए जा रहे सेंपल के अभी भी जयपुर मे 14 अप्रैल से भेजे गए सैंपलो की रिपोर्ट नही आई है करीब 1000 हजार से अधिक सैंपलो की रिपोर्ट अभी आना बाकी है ।
अब आप जरा सा अंदाज लगाए की 1000 की रिपोर्ट मायने रखती है और अब तक तो सारे पोजिटिव रोगी बागंड से ताल्लुक रखते थे सिर्फ एक व्यक्ति को छोडकर और अगर बदकिस्मत से इन 1000 सैंपल मे से 10-20-50 पोजिटिव आ गए तो ? भीलवाड़ा माॅडल की हंसी हो जाऐगी इसलिए जरूरी है की आमजन लाॅकडाउन का पूरा पालन करे और घरों में रहे सुरक्षित रहे इसी मे जनता कि भलाई व अच्छाई हैं। शहर व देश पर मंडराता खतरा टला नहीं हैं।