
Bhilwara News । कोरोना वायरस(COVID19) को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर टिक टाॅक पर आमजन ,कलाकार गाने के रूप मे ,कविताओं के रूप मे संदेश दे रहे है । ऐसे ही शिक्षा नगरी हाडौती के रहने वाले राजस्थानी व बालीवुड फिल्मो के गायक महेन्द्र अलबेला ने एक गीत स्वंय ने लिखा है और उसकी धुन भी अलबेला ने हक बनाई अंर गाया भी स्वंय अलबेला ने ही है ।
गीत के बोल है इस महामारी से तुम बच जाओगे.. इस कोरोना को देंगे मात.. । इसके अलावा एक भजन भी उन्होंने गाया है । अलबेला के कोरोना मे संदेश देने यह गीत उनकी फेसबुक के इस लिंक पर सुन सकेते है
https://www.facebook.com/mahendra.bhatt.946