भाविप की प्रांत स्तरीय ऑनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता कल से

Bhiwara news । राजस्थान मध्य प्रांत अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिले में अपने सदस्यों के मध्य प्रांत स्तरीय ऑनलाइन भारत को जानो प्रतियोगिता 20 अप्रैल से आयोजित करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित होगी, प्रथम चरण शाखा स्तर प्रतियोगिता, द्वितीय चरण ग्रुप स्तरीय प्रतियोगिता और तीसरा चरण फाइनल प्रतियोगिता 30 अप्रैल को होगी।

भारत विकास परिषद आज़ाद शाखा के संस्थापक अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के धर्म, संस्कृति, इतिहास, संविधान खेलकूद व करंट अफेयर्स से संबंधित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से खेली जाएगी। शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान मध्य प्रांत के लगभग 5000 से ज्यादा पुरुष व महिला सदस्य भाग लेंगे।

प्रांतीय संयोजक  मुकेश लाठी ने बताया कि शाखा स्तर प्रतियोगिता 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगी और प्रत्येक शाखा से प्रथम पांच प्रतियोगी दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई करेंगे। दूसरी चरण की प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगी और प्रत्येक ग्रुप के प्रथम 3 प्रतियोगी फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। फाइनल 30 अप्रैल को आयोजित होगा और प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतियोगी को प्रांतीय परिषद की बैठक में सम्मानित किया जाएगा।

प्रतियोगिता के लिए भारत को जानो पुस्तक ऑनलाइन सभी सदस्यों को पहुंचा दी गई है। प्रांतीय महासचिव संदीप बाल्दी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विपरीत परिस्थितियों में देश के प्रति सम्मान और निष्ठा का भाव सदस्यों के मध्य जागृत करना व नकारात्मक सोच को परिवर्तित करते हुए सकारात्मक वातावरण तैयार करना है।