देवली : ऑनलाइन खरीद ने लगा दिया हजारों का फ़टका

Deoli News : फेसबुक पर कैमरा का ऐड देखकर खरीदने का प्रयास दौलता निवासी एक युवक को महंगा पड़ गया। इसके चलते युवक के साथ 60 हजार रुपए की ठगी हो गई। इस सम्बंध में पीडि़त लेखराज वर्मा ने शनिवार को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

देवली : ऑनलाइन खरीद ने लगा दिया हजारों का फ़टका

पीडि़त ने बताया कि उसके फोटोग्राफी की दुकान हैं। गत दिनों फेसबुक पर श्रीकांत नाम के व्यक्ति ने एक ब्राण्डेड कम्पनी का कैमरा बचने के बात कही। आरोपी ने स्वयं का फर्जी आधार कार्ड व सीआइएसएफ का कॉस्टेबल होने का सबूत पीडि़त को वाट्सएप पर परिचय पत्र भेजकर दिया।

इसके अलावा आरोपी ने स्वयं के वर्दी, कार्यालय तथा कैमरा पैक करते का फोटो पीडि़त को फोन पर भेजे। इस पर पीडि़त ने फोन पे से 8 बार में 60 हजार 600 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने गुरुवार दोपहर तक कैमरा देवली भिजवाने को कहा। लेकिन आरोपियों ने कैमरा नही भेजा। बाद में आरोपियों ने फोन बंद कर लिया। इसके बाद पीडि़त ने देवली थाने में आकर पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।