बोर्ड के सत्रांक अब 8 मई तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे, बढाई तिथि

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

 

Ajmer news। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्रांक भेजने की अवधि बढ़ा दी है। अब स्कूल 8 मई तक सत्रांक भेज सकेंगे। पूर्व में बोर्ड ने 20 अप्रैल तक अंतिम तिथि तय कर रखी थी। इस संबंध में बोर्ड की वेबसाइट पर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

बोर्ड द्वारा उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा 2020 के नियमित परीक्षार्थियों के सत्रांक विद्यालयों से ऑनलाइन भराए जा रहे हैं। प्रदेश में जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू को देखते हुए बोर्ड ने यह तिथि अब 20 अप्रैल से बढ़ा कर आठ मई तक कर दी है।

यह तिथि बढ़ाने के लिए बोर्ड को विभिन्न शिक्षक संघों और स्कूलों से भी लगातार आग्रह किया जा रहा था। आग्रह यही था कि इन दिनों स्कूल बंद हैं और ऐसे में सत्रांक कहां से भेजे जाएंगे। इस पर बोर्ड ने यह तिथि करीब 18 दिन और बढ़ा दी है। बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सत्रांक योजना के अंतर्गत बोर्ड की उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा में प्रत्येक विषय के 20 प्रतिशत अंक सत्रांक के लिए निर्धारित हैं।

विद्यालय के जिन नियमित परीक्षार्थियों ने उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय, माध्यमिक, प्रवेशिका, व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा- 2020 के लिए परीक्षा आवेदन-पत्र भरा है, उनके सत्रांक स्कूल द्वारा ऑनलाइन भरे जाने हैं, बोर्ड द्वारा पृथक से ओएमआर शीट्स नहीं भिजवाई जाएंगी। बोर्ड वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम