Blog

  • मालपुरा में कर्फ्यू लगाया गया , पुलिस ने  आंसूगैस के गोले छोड़े

    मालपुरा में कर्फ्यू लगाया गया , पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े

    मालपुरा में तिंरँगा यात्रा पर लाठीचार्ज

    विधायक निकाल रहे थे तिंरँगा यात्रा

    मालपुर। शहर में बिगड़ते हालतों पर काबू नही होने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है इससे पहले तिंरँगा यात्रा पर माणक चोक में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े है तो हनुमान मंदिर में लोग जुटे है और अभी भी सांसद और विधायक के नेतृत्व में दुबारा से भीड़ तिंरँगा यात्रा निकालने पर अड़ी है।

    इससे पहले हालात उस समय और बिगड़ते नजर आए जब तिंरँगा यात्रा निकाल रहे सांसद -विधायक के साथ आम जनता पर ही पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया और भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की,सांसद विधायक सहित हिंदूवादी संगठन अभी भी तिंरँगा यात्रा निकालने पर अड़े है,मालपुरा में कई क्षेत्रों में पथराव हुआ है तो नेट सेवा पूरी तरह बंद है और लगातार अफवाहों का दौर जारी है,वही पुलिस ने कल वाले मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

    लाठीचार्ज ओर आंसूगैस छोड़ने के बाद भी पथराव ओर बिगड़ते हालतों में प्रसाशन ने कर्फ्यू लगा दिया है ।  मालपुरा में कल कांवड़ियों पर हुआ हमला ओर एक दर्जन कांवड़ियों के घायल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है,आज सांसद सुखबीर जौनापुरिया और विधायक कन्हैय्या लाल तक को पुलिस ने तिंरँगा यात्रा निकालने से रोक दिया और लाठी चार्ज तक किया वही मालपुरा में अभी भी बाजार में लोग डटे है। 

    बालाजी मंदिर से व्यास सर्किल तक तिंरँगा यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे है,तो शुक्रवार की नमाज को लेकर भी विरोध के स्वर सुनाई दिए है कि पुलिस ने धारा 144 में जब लोगो को एकत्र होने दिया तो फिर तिंरँगा यात्रा का विरोध क्यो है,फिलहाल कई क्षेत्रों में पथराव हुआ है और हालात बेहद तनाव पूर्ण हो गए है।

    मालपुरा में अब पुलिस ने ओर अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया है , मालपुरा में जिला मजिस्ट्रेट ने कर्फ्यू की घोषणा करते हुए लोगो को पुलिस अब घरों में जाने को सख्ती से पेश आ रही है,पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच ने आम लोगो से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

  • केरल बाढ प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री

    जयपुर। केरल में बाढ से प्रभावित लोगों के लिए जयपुर से एक परिवार के सदस्यों व मित्रों ने अपने स्तर पर प्रयास कर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार अभियान चलाकर शहर में सेन्टर बनाकर दैनिक उपयोग की सामग्री एकत्रित कर जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ट्रेन से राहत सामग्री केरल भेजी है।

    सहायता करने वाली टीम की मुख्य सदस्य रिनाटा, अमन खत्री, इशिता खत्री,नीतू खत्री,रैनी मिलट,प्रखर जैन,अभिलाषा शर्मा आदि सदस्यों ने स्वप्रेरणा से केरल बाढ प्रभावितों की मदद की ठानी और सोशल मीडिया का सहारा लेकर मदद के लिए प्रचार प्रसार किया जिसके बाद लोगों के मदद के लिए हाथ बढे और एक सप्ताह के अंदर ही कपडे,बर्तन,दवाईयां,खाद्य पदार्थ सहित देनिक उपयोग की करीब सात टन राहत सामग्री एकत्रित कर ली गई।

    जिसके बाद सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से अनुमति लेकर आज अरूनाकुलम एक्सप्रेस के माध्यम से स्टेशन से केरल रवाना किया। टीम की मुख्य सदस्य रिनाटा ने बताया कि सहायता के लिए अभियान जारी है और दूसरे चरण में भी जल्दी राहत सामग्री भेजी जावेगी।

  • समाज में भाईचारे की भावना बढ़ती है : रामदयाल बड़ोदिया

    समाज में भाईचारे की भावना बढ़ती है : रामदयाल बड़ोदिया

    निवाई (विनोद सांखला) । पीपलू क्षेत्र के हाडी गांव ,जेबाड़िया में बाबा रामदेव का विशाल भंडारा के आयोजन समारोह में पूर्व विधायक कमल बैरवा एवं सर्वधर्म सामूहिक विवाह संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया,दिव्य तरंग के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश काँस्या फागी,युवा बैरवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मराज बगड़वा , युवा नेता राजू लाल बेनीवाल चाकसू सहित कई अथितियों ने
    समारोह की शुरुआत 521 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा हाड़ी कला रामदेव जी मन्दिर से शुरू होकर भंडारे स्थल पर पहुंची उसके बाद समारोह लोक देवता बाबा रामदेव की आरती कर भंडारे की शुरुआत करवाई।

    इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया कहा की ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारे की भावना बढ़ती है ।
    समारोह में धर्मराज बगड़वा ने कहा की शिक्षा ही जीवन का सच्चा गहना है इसके लिए हमें प्रत्येक को जागरुक रहने की जरूरत है।

    इस मौके पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 नवम्बर 2018 देवउठनी पर आयोजित होने वाले चाकसू शीतला डूंगरी पर सर्वधर्म सम्मेलन मैं जोड़ा पंजीकरण कराने के लिए अपील की।


    बैरवा समाज टोंक के पूर्वअध्य्क्ष भंवर लाल बैरवा, इन्जिनियर पूरण टाटावत, एव बाबा रामदेव सेवा समिति अध्यक्ष बजीराम बैरवा , सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा, रमेश शर्मा, रामनारायण जाट, भोलूराम जाट, धर्मराज गुर्जर, नाथू लाल, किशनलाल ,हरलाल,सहित कई गणमान्य नागरिक रहे मौजूद ।

  • सिंघल और शर्मा करेंगे गोवा में जार का प्रतिनिधित्व

    सिंघल और शर्मा करेंगे गोवा में जार का प्रतिनिधित्व

    जयपुर। नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट की ओर से DAE-1 स्कूल ऑफ जॉर्नलिस्ट द्वारा 26-30 अगस्त तक गोवा के काइगा करवार में आयोजित वर्कशॉप में नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट की राजस्थान इकाई जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) का प्रतिनिधित्व प्रदेश सहसंयोजक ( सदस्यता अभियान) डॉ अमर सिंघल और जार की टोंक जिला इकाई के अध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा करेंगे।


    गौरतलब है यह वर्कशॉप भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा प्रायोजित है जिसमे सम्पूर्ण राष्ट्र से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से 29 पत्रकारों का चयन किया गया है । वर्कशाप में भाग लेने के लिए सिंघल और शर्मा 25 अगस्त को जयपुर एयरपोर्ट से गोवा के लिए रवाना होंगे।

  • विधायक मेहता ने रा. उ.मा. विद्यालय दाखिया में किया कला-कक्ष,कम्प्यूटर- कक्ष,प्रयोग शाला का शिलान्यास

    विधायक मेहता ने रा. उ.मा. विद्यालय दाखिया में किया कला-कक्ष,कम्प्यूटर- कक्ष,प्रयोग शाला का शिलान्यास

     

    टोंक । राज.आदर्श उ.मा.विद्यालय दाखिया में 26लाख 54 हजार की लागत से निर्मित कला कक्ष, कम्प्यूटर-कक्ष,प्रयोगशाला- कक्ष,के शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता रहे।

     

    अध्यक्षता- प.स.प्रधान जगदीश गुर्जर विशिष्ट अतिथि-ममता गुर्जर जिला परिषद सदस्य टोंक,चौथमल विजय मेहंदवास मण्डल अध्यक्ष, कैलाश यादव प.स.सदस्य टोंक

     

    इस मौके पर विधायक मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  ने राजस्थान सहित हमारी विधानसभा में सरकारी विधालयो की दशा सुधारने का काम किया है, प्रदेश की मुख्यमंत्री ने अन्ना पूर्णा दुग्ध योजना, मिड डे मील, आदि योजनाओं की सहायता से बच्चों के शारिरिक विकास करने का काम किया है।

    विधायक मेहता ने कहा कि आज सरकारी विद्यालयो का रिजेल्ट प्राइवेट विद्यालय से बढ़ने लगा है। ओर कहा कि आज 70 साल बाद राजस्थान सरकार ने ही सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, गांव गरीब ओर किसानों की चिंता की है,साथ ही कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुवे कहा कि एक आपा आज कल गांवो में घूम रही है उसे साढ़े चार साल किसी गरीब किसान के सुख दुःख की चिंता नही की तो वो आज किस हक से गांवो में आती है।

    इस मौके पर विधायक मेहता के साथ का कान्ह सिंह जी पूर्व सरपंच मेहंदवास, रामगोपाल बाज्या शहर मण्डल उपाध्यक्ष व जाट डिग्गी विवाह समिति अध्यक्ष,राजराम यादव GSS अध्यक्ष मेहंदवास,गिर्राज गुर्जर, रामगोपाल जाट करीमपुरा, भेरू कुम्हार,राजवीर जाट प्रवक्ता मेहंदवास मण्डल,रामनिवास गुर्जर,गजेन्द्र सिंह,धर्मराज गुर्जर,राजूलाल गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर,नारायण सिंह दाखिया,कन्हैया गुर्जर सण्डीला, शंकर राव,रामेश्वर विजय सण्डीला, कजोड़ बेरवा,किशन लाल प्रजापत,गंगा राम बेरवा,सहित सैकड़ों ग्रामवासी,बच्चे एवं विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।

  • कुम्हेर थाना में हवालात में बंद एक मुलजिम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में हड़कंप

    भरतपुर आई जी रेंज मालिनी अग्रवाल ने  7 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर किया 

     

     

    भरतपुर। भरतपुर के कुम्हेर थाना में हवालात में बंद एक मुलजिम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर थाना सहित कुम्हेर कस्बा और जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

     

    हवालात में बंद कैदी की ओर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर रेंज के आईजी मालिनी अग्रवाल जिला कलेक्टर संदेश नायक जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, एएसपी सुरेशकुमार खींची, प्रकाश शर्मा सहित जिले के
    अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

     

    मिली जानकारी के अनुसार कुम्हेर कस्बे के धापा गांव निवासी प्रहलाद सिंह
    जो एक रिटायर्ड फौजी भी है मंगलवार की रात को गायों को चराने का काम कर
    रहा था पुलिस के गश्ती दल ने उसे नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया और
    उमेश को थाने में हवालात में बंद कर दिया।

    बुधवार की सुबह जब पुलिसकर्मी ने ऐसे फंदे पर लटका हुआ देखा तो थाना अधिकारी को घटना के मामले बारे में अवगत कराया। आनन फानन में थाना अधिकारी ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी।

    घटना की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां  शव को कंधे से होटल उतार कर नीचे रखा और उसके परिवारीजनों को सूचित किया। बताया गया है कि मृतक ने कंबल को काटकर उसका  फांसी का फंदा बनाया था। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही वह थाने पहुंचे और थाने पर जमकर हंगामा किया।

    थाने में घटित इस तरह की घटना को लेकर कस्बे में भी पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है और कछुए का बाजार भी करीब दोपहर तक बंद रहा। मृतक के परिजनों एवं अन्य लोगों ने पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए वेरी गेट आदि लगाकर रोड जाम कर दिया और मृतक के शव को उठाने से मना कर दिया।

    परिजनों का कहना था कि  गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए एवं घटना की न्यायिक जांच कराई जाये एवं पूरे कुम्हेर पुलिस थाना को लाइन हाजिर किया जाये और पीडित पक्ष को मुआवजा दिलाया जाये ।इन चार मांगों के पूरी होने के बाद बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

    परिजनों से काफी तलाश की लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नहीं माने। घटनास्थल पर विवाद को बढ़ता देख भी कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह भी
    मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला
    आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया।

    हाॅस्पीटल में भाजपा नेता डा. शैलेष सिंह, नरेन्द्रसिंह सहित अनेक प्रमुख लोग भी पहुूंचे। यहां भी परिजनों ने पोस्टमार्टकराने को लेकर हंगामा कर दिया और शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने के साथ ही पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाने लगे कि पुलिस उसके साथ मारपीट की है जिसके बाद उसकी मौत हो गई है।

    परिजनों द्वारा मोर्चरी पर हंगामा करने के चलते पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिजनों को वहां से दूर कर दिया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही भरतपुर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र चैधरी द्वारा नियुक्त किए गए जांच अधिकारी कुम्हेर के एसीजेएम
    मजिस्ट्रेट की देखरेख में मेडिकल बोर्ड द्वारा पूरी की गई।

    उधर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम तक का शव मोर्चरी में रखवा रहा और देर शाम जब पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया इसके बाद परिजनों ने मृतक के शव को लेने के लिए राजी हो गए। घटना की सूचना पर भाजपा नेता डॉक्टर शैलेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाइश कर उन्हें ढांढस बंधाया।

    कुम्हेर पुलिस थाना  की हवालात में मौत के मामले की गम्भीरता को देखते हुए भरतपुर आई जी रेंज मालिनी अग्रवाल ने  7 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर, एक एएसआई,एक एच एम,2 सन्तरी,2 सिपाही, जीप चालक को किया लाइन हाजिर
    आईजी मालिनी अग्रवाल के निर्देश पर एसपी केशर सिंह ने की कार्रवाई की।

  • बरसाती पानी कि निकासी नहीं होने से मोहल्ले वाले परेशान

     

    पीपलू (ओपी शर्मा)। ग्राम पंचायत सोहैला मे स्थित पीएचसी के जाने वाले आम रास्ते पर बरसाती पानी जमा होने से परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में ग्राम पंचायत द्वारा माकूल व्यवस्था नहीं कि जाने की वजह से ग्राम कि पीएचसी के रास्ते पर पानी जमा होने से मरीजो को आने जाने मे परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसी प्रकार पचायत के ही ग्राम जेबाडिया मे भी वाड नम्बर आठ के भी हाल जस के तस बने हुए हैं।

  • भडारे को लेकर निकालीं कलश यात्रा

     

    ग्राम हाडीकला मे बाबा रामदेव भडारे का शुभारंभ

     

    पीपलू(ओपी शर्मा) । हाडीकला मे बाबा रामदेव कल्याधणी के जाने वालें पदयात्रियों के लिए निशुल्क भडारे की शुरुआत हुई। प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण ने बताया कि भडारे कि शुरुआत बाबा बालक दास, व पूर्व विधायक कमल बैरवा,बजी बैरवा, रामविलास बैरवा, बजरगं बैरवा, ने की।

    इससे पहलें कलशयात्रा बाबा रामदेव मदिर से प्रारंभ हुई, जो तैजाजी मदिर, बालाजी मंदिर, व मुख्य मार्गों से होकर भडारा स्थल पहुंची।जिसमें श्रद्धालू नाचते गाते हुए डिगगी रोड़ भडारा स्थली पहुंची।जहां आनेवाले यात्रियों को आवभगत के साथ नाश्ता ,भोजन करवाया गया। इस मौके पर काफी सख्यां मे श्रद्धालू उपस्थित थे।

  • 7 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर   एक एएसआई,एक एच एम,2 सन्तरी,2 सिपाही, जीप चालक को किया लाइन हाजिर

    7 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर एक एएसआई,एक एच एम,2 सन्तरी,2 सिपाही, जीप चालक को किया लाइन हाजिर

    भरतपुर।

     

                                    बिग ब्रेकिंग

    भरतपुर   (राजेेन्द्र जती )।    कुम्हेर पुलिस थाना  की हवालात में मौत का मामला

    7 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

    एक एएसआई,एक एच एम,2 सन्तरी,2 सिपाही, जीप चालक को किया लाइन हाजिर

    आईजी मालिनी अग्रवाल के निर्देश पर एसपी केशर सिंह ने की कार्रवाई

  • धूलचंद मीना को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

    धूलचंद मीना को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

     

    निवाई। (विनोद सांखला) सवाईमाधोपुर की उपतहसील मित्रपुरा कस्बे के नजदीकी हनुत्या गाँव निवासी हैं धुलचंद मीना को पीएचडी की उपाधि मिली । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर के हिन्दी-विभाग के शोधार्थी धूलचंद मीना (जे.आर.एफ.) ने पूर्व विभागाध्यक्ष व कथा साहित्य के मर्मज्ञ प्रोफेसर डॉ.किशोरीलाल के निर्देशन में ‘हिन्दी दलित-लेखन एवं रत्नकुमार साम्भरिया का साहित्य एक अध्ययन’ विषय पर शोध कार्य किया है।

    इनके 12 से अधिक शोध आलेख राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मानित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। ये 15 से अधिक संगोष्ठियों में शोध पत्र-वाचन कर चुके हैं।

    संवेदनशील कथाकर रत्नकुमार साम्भरिया के साहित्य पर 36 से अधिक शोधार्थी शोधरत हैं जिनमें से धूलचंद मीना राजस्थान से पहले जे.आर. एफ. शोधार्थी है जो यू.जी.सी.की अध्येतावृत्ति लेते हुए कथाकार साम्भरिया के सम्पूर्ण साहित्य पर शोध कार्य किया है।

    शोधार्थी ने समसामयिक परिदृश्य पर 30 से अधिक कविताओं का मौलिक सर्जन किया है जो सभी कविताये समाचार-पत्रों में छप चुकी हैं। इनकी बचपन से ही साहित्य के सर्जनात्मक लेखन में विशेष लगन व रुचि थी। धुलचन्द मीना माध्यम किसान वर्ग परिवार से है |

  • पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन पुष्कर और कोटा में हुआ

     

     

    नम आंखों से सीएम राजे ने दी श्रद्धांजलि

     

    जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन गुरूवार को कोटा में चंबल नदी और पुष्कर सरोवर में किया गया। इससे पूर्व भाजपा कार्यालय से वाजपेयी के तीनों अस्थि कलशों बेणेश्वर धाम, कोटा और पुष्कर के लिए रवाना किया गया। इसमें कोटा और पुष्कर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि के बाद अस्थि कलश गंतव्य पर पहुंचे इनका विसर्जन किया गया।

    Former Prime Minister Vajpayee's bones were immersed in Pushkar and Kota

    पुष्कर में मुयमंत्री वसुंधरा राजे ने नम आंखो से गऊ घाट पर वहीं कोटा के भीतरिया कुंड पर प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी और सांसद ओम बिडला ने अस्थियों का विसर्जन किया। तीसरा अस्थि कलश गुरूवार शाम को भीलवाडा पहुंचा जहां से शुक्रवार सुबह गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।

     

    Former Prime Minister Vajpayee's bones were immersed in Pushkar and Kota
    पुष्कर से अजय सिंह सिसोदिया के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी और धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत वाजपेयी के अस्थि कलश को लेकर गऊ घाट पहुंचे।

    यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी अमर रहे के नारे लगाए। लोगों ने अस्थि कलश पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि के बाद अस्थि कलश को सरोवर के तट पर ले जाया गया। यहां पर मुयमंत्री वसुंधरा राजे ने वीआईपी पंडित नरेश रायता के सान्निध्य में वेद मंत्रों के बीच अस्थि कलश की पूजा अर्चना की।

    एसडीआरएफ के जवानों ने अस्थि कलश को सरोवर के मध्य में विसर्जित किया। इससे पहले सावित्री की तलहटी पर स्थित अस्थाई हैलीपेड पर भाजपा नेताओं ने मुयमंत्री राजे की अगुवानी की। गऊ घाट पर एसडीआरएफ के गौताखोर तैनात रहे।

    इससे पूर्व सुबह भाजपा कार्यालय से कोटा के लिए सांसद बिडला और प्रदेशाध्यक्ष सैनी के साथ प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, अजमेर के लिए मंत्री चतुर्वेदी, लखावत व प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह और बेणेश्वर धाम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी अस्थि कलश लेकर रवाना हुए थे। भाजपा कार्यालय से निकलने के साथ ही इनकी पुष्पांजलि का दौर शुरू हो गया।

  • विद्यालय परिसर बना सरोवर ,गिरते पानी में बह गई व्यवस्था

     

     

     सरकार की विकास की पोल खोलता विद्यालय परिसर में भरा पानी, जिम्मेदार मौन

    बरसात से विद्यालय परिसर में भरा पानी, छात्र परेशान।

     

    निवाई । (विनोद सांखला) पिछले 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने सरकार के तमाम दावों की हवा निकाल कर रख दी है। महज चंद घंटों की बारिश ने आबादी क्षेत्रों में तहस-नहस की स्थिति निर्मित कर दी है । विद्यालय परिसर तक जलमग्न सरोवर में तब्दील हो गई। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विकास के मुद्दे पर अनगिनत बात कह डाली।

    School compound making lake, system flowing into falling water

    4 साल गुजरने के बाद भी किये वादे पूरे होते हुवे नहीं दिखाई दे रहे है। यही वजह है कि निवाई तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटूका में बरसात में पूरे विद्यालय प्रांगण में पानी भर गया जिससे बच्चों को विद्यालय आने जाने के लिए तो रास्ता है लेकिन पढ़ाई करने के लिए कमरे कक्ष में पानी भरा होने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

    School compound making lake, system flowing into falling water

     

    निवाई की उपतहसील दतवास क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटूका बारिश में जलमग्न हो गई। विद्यालय में पानी भर जाने से पानी में कीट-पतंगों एवं जहरीले कीटो के रहने की आशंका से अध्यापक वह बच्चे डरे हुए हैं। बरसाती पानी से प्रांगण भरा होने के कारण उसमें रहने वाले जहरीले कीड़े कमरों में भी घुसते हैं ।

    इसलिए इस बात का अंदेशा हमेशा बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाय। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच को विद्यालय प्रांगण में पानी भरे होने से बच्चों को होने वाली परेशानियों के विषय में अवगत करा दिया है।

    ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से स्कूल के मैदान में मिट्टी का भराव कराने तथा कमरो को उच्चा व मरमत करवाने की मांग की है। गांव के बद्री गुर्जर मोठूका, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, रामजस मोटूका का कहना था कि स्कूल में स्टाफ मेहनती है।

    स्टाफ की बदौलत ही स्कूल सौंदर्यीकरण हुआ था, लेकिन स्कूल में बारिश के दिनों में कई फीट पानी भर जाता है। निकासी की व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों और स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्यालय के मैदान तथा कमरे में पानी भरा होने से कभी भी हादसा हो सकता है। पहले कई बार मिट्टी का भराव कराया,लेकिन कामयाब नहीं हो पाया।

  • जयपुर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाले गैंग का खुलासा

    2 महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने दबोचा

     

    जयपुर। प्रदेश में सेक्स ब्लैकमेलिंग मामले की फेहरिस्त में एक नया मामला और जुड़ गया है । राजधानी के अशोक नगर थाना पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज करा ब्लैकमेल कर लाखों रूपयों वसूलने वाले शातिर ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी 2 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है ।

    अशोक नगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म मुकदमा दर्ज करा कर ब्लैकमेल कर लाखों रूपयों वसूलने वाले शातिर ब्लैकमेलिंग गैंग का पदार्फाश किया है । पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी 2 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । माना जा रहा है कि जांच के दौरान इस गिरोह से कई और खुलासे हो सकते है ।

    पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी सौरभदास ,जगदेव ,लक्ष्मी और विमला है । दामोदर पर्ल अपार्टमेंट निवासी शौर्य कटारिया की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह को 3 लाख रुपए लेते रंगे हाथों धरदबोचा ।

    पुलिस के अनुसार बीते 8 अगस्त को अशोक नगर थाने में एक महिला ने दामोदर पर्ल अपार्टमेंट निवासी शौर्य कटारिया के खिलाफ दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर घर से बाहर निकालने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

    मामले की जांच जारी थी । लेकिन इस दौरान पीड़िता के परिचित दिल्ली निवासी सौरभदास ने शौय कटारिया के परिजनों से संपर्क कर मामले में राजीनाम कराने की एवज में 50 लाख रुपए की मांग की । दोनों पक्षों के बीच सौदा 22 लाख रुपए में तय हुआ । इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने बतौर पेशगी 3 लाख रूपए लेते हुए इन आरोपियों को दबोच लिया ।

    पुलिस की माने तो सेक्स ब्लैकमेलिंग मामले में पीड़ित महिला की मिलीभगत की जांच की जा रही है । वहीं आरोपी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर भी जांच जारी है ।

    पुलिस गिरफ्त में आया सौरभदास दिल्ली के खानपुर में इलाके में सर्विस एजेंसी संचालित करता है । वहीं इस मामले में एनजीओ संचालित करने वाले आरोपियों के भी शामिल होने की जानकारी सामने आई है । जो पीड़ितों का न्याय दिलाने का काम करते है ।

    रेप का झूठा मामला दर्जकर वसूली का यह पहला मामला नहीं है । राजधानी जयपुर में इससे पहले भी दर्जनों मामलें सामने आए थे ।

  • शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

     

     

    बदमाशों से 48 एलईडी टीवी और 55 गैस सिलेण्डर भी बरामद

    जयपुर।  राजधानी जयपुर में बढ़ती चोरी व नकबजनी की वारदातों को लेकर वेस्ट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक नकबजन गिराहे का पर्दाफाश करते 20 लाख रुपए के माल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को धर-दबोचा है।

    बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। वहीं पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही के आधार पर ब्रांडेड कम्पनी की 48 एलईडी टीवी और 55 गैस सिलेण्डर भी बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने मे जुटी है।

    डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता ने बताया कि बड़ा गांव निवासी राहुल (20), रोड नंबर 17 निवासी कमल नायक (28), उद्योग विहार निवासी करण सिंह सौलंकी (20), मूलत: बिहार हाल दधीचि नगर मुरलीपुरा निवासी अभिषेक चौबे उर्फ विकास (22) और मूलत: कटनी मध्यप्रदेश हाल जेएस कॉलोनी विश्वकर्मा निवासी अभि तिवारी उर्फ निलेश उर्फ नीलू (22) को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों ने वारदात करना कबूला है।

    वहीं थाना इलाके में सीकर निवासी अरुण कुमार का गोदाम है। जहां पर 12-13 अगस्त की रात्रि को नकबजनी की वारदात हुई थी। पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार करीब 60 एलईडी चोरी हुई थी।

    रिपोर्ट के आधार पर वारदात की तफ्तीश शुरू की तो और मुखबिर से सूचना मिली कि कानोता थाना इलाके स्थित बड़ा गांव निवासी राहुल उर्फ कानाराम सैन और उसके साथियों ने इस नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है।

    थानाधिकारी जिंदल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने मुरलीपुरा इलाके में भी सिलेंडर चोरी की वारदात स्वीकार की है। उन्होंने करीब 15 दिन पहले कई दर्जन सिलेंडर चुराए थे। पुलिस आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है,जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सकें। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सोमवार तक रिमाण्ड पर लिया है।

    20 लाख से ज्यादा का माल बरामद: आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 60 में से 48 एलईडी टीवी बरामद किया है वहीं 55 इंडेन कम्पनी के सिलेंडर भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक करीब 70 सिलेंडरों की चोरी हुई है। शेष बचे माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। बरामद माल की करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत है।

    वारदात का तरीका

    यह गिरोह वारदात करने से पूर्व सभी मीटिंग कर माल निकालने, लोड करने, बाहर निगरानी रखने, सीसीटीवी कैमरे बंद करने, चोरी का माल परिवहन के लिए वाहन का इंतजाम करने, माल को स्टोर करने और ग्राहक तलाश कर उसे बेचने के लिए कार्य विभाजन करके पुख्ता योजना बनाते है। उक्त गिरोह द्वारा सडक पर माल से भरे हुए खड़े ट्रकों व ट्रासंपोर्ट कंपनी के बाहर रखे हुए सामान को चोरी करना व फैक्ट्री,गोदाम आदि के शटर,गेट तोडकर अंदर प्रवेश कर वाहन को दूर खडा कर आसपास की निगरानी कर वारदात करते थे।

  • विजयसिंह चैधरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सम्मानित

     

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती )। डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यक्रम प्रोजेक्ट ‘शक्ति’ में 15 जीआरजी राहुल गांधी ने अपने आॅफिस में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रोजेक्ट शक्ति में राज्य स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

    जिसमें राजस्थान में दूसरा स्थान हासिल करने पर भरतपुर जिले के गांव लखनपुर
    निवासी विजयसिंह चैधरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सम्मानित किया।

    भरतपुर निवासी विजय सिंह चैधरी ने 15 जून से 15 अगस्त तक चले शक्ति प्रोजेक्ट के कार्य में राजस्थान स्तर पर 11381 कार्यकर्ताओं को जोड़ कर 1,13,810 शक्ति पोइन्टस अर्जित कर राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

    जिसके लिये विजय सिंह चैधरी को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

    विजय चैधरी ने गांव-गांव एवं वार्ड-वार्ड जाकर प्रत्येक बूथ स्तर पर कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर शक्ति प्रोजेक्ट में कार्यकर्ताओं को जोड़ा। इसके लिये

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी ने अपने कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर जिन प्रदेशों में शक्ति प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहा है उन प्रदेशों से अच्छे स्थान प्राप्त करने वाले कार्यकर्ताओं को स्वयं सम्मानित किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये।

    कार्यक्रम में प्रोजेक्ट शक्ति में जिन प्रदेशों में कार्य चल रहा है उन प्रदेशों के सभी सम्मानीय प्रदेश अध्यक्ष और उनके प्रभारी, सह प्रभारियों की उपस्थिति में डाटा एनालिटिक्स विभाग के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश के उच्च 10 शक्ति पोइन्टस जोड़ने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

    कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत, पी.चिदम्बरम पूर्व वित्त मंत्री भारत सरकार, प्रवीण चक्रवर्ती चेयर पर्सन डाटा एनालिटिक्स विभाग, अविनाश पाण्डे महासचिव ए.आई.सी.सी. प्रभारी राजस्थान, सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस कमेटी, देवेन्द्र यादव सचिव ए.आई.सी.सी. सह प्रभारी राजस्थान व डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय स्तर की समस्त टीम एवं राष्ट्रीय स्तर के काफी कांग्रेसजन
    उपस्थित रहे।