समाज में भाईचारे की भावना बढ़ती है : रामदयाल बड़ोदिया

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

निवाई (विनोद सांखला) । पीपलू क्षेत्र के हाडी गांव ,जेबाड़िया में बाबा रामदेव का विशाल भंडारा के आयोजन समारोह में पूर्व विधायक कमल बैरवा एवं सर्वधर्म सामूहिक विवाह संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया,दिव्य तरंग के संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश काँस्या फागी,युवा बैरवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मराज बगड़वा , युवा नेता राजू लाल बेनीवाल चाकसू सहित कई अथितियों ने
समारोह की शुरुआत 521 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा हाड़ी कला रामदेव जी मन्दिर से शुरू होकर भंडारे स्थल पर पहुंची उसके बाद समारोह लोक देवता बाबा रामदेव की आरती कर भंडारे की शुरुआत करवाई।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया कहा की ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारे की भावना बढ़ती है ।
समारोह में धर्मराज बगड़वा ने कहा की शिक्षा ही जीवन का सच्चा गहना है इसके लिए हमें प्रत्येक को जागरुक रहने की जरूरत है।

इस मौके पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 नवम्बर 2018 देवउठनी पर आयोजित होने वाले चाकसू शीतला डूंगरी पर सर्वधर्म सम्मेलन मैं जोड़ा पंजीकरण कराने के लिए अपील की।


बैरवा समाज टोंक के पूर्वअध्य्क्ष भंवर लाल बैरवा, इन्जिनियर पूरण टाटावत, एव बाबा रामदेव सेवा समिति अध्यक्ष बजीराम बैरवा , सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा, रमेश शर्मा, रामनारायण जाट, भोलूराम जाट, धर्मराज गुर्जर, नाथू लाल, किशनलाल ,हरलाल,सहित कई गणमान्य नागरिक रहे मौजूद ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *