Category: राजस्थान

  • भारत जोड़ो यात्रा से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार घायल एक की मौत

    भारत जोड़ो यात्रा से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी को ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार घायल एक की मौत

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) भारत जोड़ो यात्रा से लौट रहे जहाजपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गाड़ी को ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिसने एक जने की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। 

    कांग्रेस के नेता बाबूलाल मीणा ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा से लौट रहे कांगेस कार्यकर्ताओ के वाहन को बूँदी के निकट ट्रेलर ने टक्कर मारी थी जिसमें रामचंद्र पिता भुवाना मीणा निवासी धुंवाला की मौत हो गई। ओर गाड़ी में सवार चार कार्यकर्ता घायल हो गए जिनको बूंदी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

    घायलों में ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष एवं पार्षद अनिल उपाध्याय, सरपंच राम सिंह मीणा, हरलाल कीर निवासी धुंवाला, हंसराज मीणा निवासी काला भाटा शामिल है।

    इस घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी जिला कलेक्टर आशीष मोदी जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस उप अधीक्षक चंचल मिश्रा, उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, तहसीलदार इंद्रजीत सिंह मृतक के परिवार को सांत्वना देने के लिए ग्राम धुंवाला पहुंचे।

  • उद्योगपति और LNJ ग्रुप रिजू झुनझुनवाला ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

    उद्योगपति और LNJ ग्रुप रिजू झुनझुनवाला ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

     जयपुर/भीलवाड़ा/भीलवाड़ा के प्रमुख उद्योगपति और LNJ ग्रुप के निदेशक एवं 2019 में अजमेर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके रिजू झुनझुनवाला ने आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। 

    उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला नक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे इस्तीफे के पत्र को अपने सोशल मीडिया पर जारी किया है। 

    उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला ने अपने पत्र में कहा है कि मुझे पार्टी द्वारा 2019 में अजमेर से लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का एक शानदार अवसर दिया गया था।

    उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की सेवा करने की पूरी कोशिश की लेकिन व्यर्थ। आने वाले समय में पूरे जोश के साथ राजस्थान के लोगों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, कहा कि वो पार्टी के माध्यम से इस मिशन के प्रति कोई मूल्य जोड़ने में असमर्थ हूँ।

    उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला ने अपने पत्र में कहा है कि वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का, जो मेरे लिए एक पिता समान रहे हैं, और सचिन पायलट का, जिन्होंने मुझे समर्थन दिया और उन पर विश्वास करके यह अवसर प्रदान किया। 

    उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला ने कहा है कि राजस्थान का सौभाग्य है कि उसके जैसा नेता मिला। उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला ने कहा है कि उनके साथ जुड़े सभी लोगों को मेरा बहुत-बहुत धन्यवाद- हमारा बंधन हमेशा बना रहेगा।

    उद्योगपति रिजू झुनझुनवाला ने बताया कि वो अपने फाउंडेशन के माध्यम से भीलवाड़ा और अजमेर के लोगों के लिए जो कुछ भी अच्छा कर सकता हूं, उसके लिए हमेशा उपलब्ध रहुंगा। उन्होंने बताया पार्टी या विचारधारा की परवाह किए बिना किसी भी अच्छे काम के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगें।

  • जहाजपुर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा के लिए हुए रवाना

    जहाजपुर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा के लिए हुए रवाना

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) केंद्र सरकार की कथित विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ देश को एकजुट करने के लिए कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जहाजपुर क्षेत्र से भी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता गए।

    कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए गए सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रधान सीता देवी गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्रधान सीतादेवी गुर्जर ने कहा कि केंद्र सरकार की विभाजन कारी नीति, मूल्य वृद्धि,

    बेरोजगारी, राजनीतिक केंद्रीकरण और विशेष रूप से भय, कट्टरता की राजनीति और नफरत के खिलाफ लड़ने के लिए जहाजपुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हुंकार भरी है।

    यात्रा में शामिल होने के लिए मनीष गुर्जर, उपप्रधान रामप्रसाद मीणा, पृथ्वीराज मीणा, मुकेश जाट, देवेंद्र सिंह राणावत, बाबूलाल मीणा, मुकेश वैष्णव, राम सिंह मीणा, देवराज गुर्जर, अजीत मीणा, रमेश खटाना, मुकेश धाकड़, वीरेंद्र धाकड़, नारायण कीर, अरविंद शर्मा, श्रवण धाकड़, अरविंद मीणा, मोडूराम गुर्जर सहित क्षेत्र के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता रवाना हुए।

  • G-20 में छाई पवन व्यास द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी व छोटी पगड़ीयां

    G-20 में छाई पवन व्यास द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी व छोटी पगड़ीयां

    Udaipur| उदयपुर में शुरू हुए जी-20 शेरपा सम्मेलन के आगाज के बाद सोमवार को सिटी पैलेस के दरबार हॉल में विभिन्न मुद्दों पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के खत्म होने के बाद सभी शेरपा सिटी पैलेस के माणक चौक पहुंचे, जहां सभी अनूठे क्षण के साक्षी बने।

    जँहा बीकानेर के विश्व रिकॉर्ड धारी पवन व्यास द्वारा विदेशी महमानों के बीच एक बार फिर से दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी बांधी गई देश विदेश से आए महमानों के लिए यह सबसे बेहतरीन कला संस्कृति को सुशोभित करने का क्षण रहा ।

    इसी दौरान व्यास द्वारा अमिताभ कांत को दुनिया का सबसे छोटा बीकानेरी साफा भेंट किया गया। साथ ही सभी शेरपा ने राजस्थानी पगड़िया पहनी व दुनिया की सबसे बड़ी व छोटी पगड़ी के साथ फोटो खिंचवाए।पगड़ी 478.5 मीटर लम्बी थी ।

    इसका वजन करीब 20 किलो था। साफ़ा कलाकार लोकेश व्यास पर बाँधा गया । लोकेश व्यास ने बताया की पवन द्वारा बिना किसी ग्लू ओर हेयर पिन द्वारा 478 .5 मीटर की लंबी पगड़ी उनके सर पर बांधी गई |

  • टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की पहल : टोंक जिले की समृद्ध विरासत, कला एवं संस्कृति के दिखेंगे रंग

    टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की पहल : टोंक जिले की समृद्ध विरासत, कला एवं संस्कृति के दिखेंगे रंग

    टोंक। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की पहल पर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में  22 से 24 दिसंबर को जिले में बनास महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा है कि बनास महोत्सव के माध्यम से टोंक जिले की समृद्ध विरासत, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा मिले और लोगों को इसकी जानकारी हो, इसी सोच के साथ इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

    कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान को नोडल अधिकारी एवं उपखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए उपखंड अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

    तीन दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को रन फोर बनास महोत्सव का आयोजन सभी उपखंड स्तर पर किया जाएगा। एडवेंचर एक्टिविटी, विभिन्न बैण्ड प्रदर्शन, सर्वधर्म प्रार्थना-सभा विभिन्न वेशभूषा प्रतियोगिता, रंगीलो राजस्थान का आयोजन गांधी खेल मैदान, टोंक में किया जाएगा। माउंटेन क्लाइंबिंग, बर्ड वाचिंग लवकुश गार्डन बीसलपुर बांध पर होगी। टोंक को जाने क्वीज, लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर की जाएगी।  

    इसी प्रकार 23 दिसंबर को एडवेंचर एक्टिविटी, फुटबाल मैत्री मैच, चारबैत, मुशायरा एवं कवि सम्मेलन गांधी खेल मैदान में आयोजित होंगे। इसी दिन टोडारायसिंह से बीसलपुर तक साईकिल रैली, लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम बीसलपुर में, शोभायात्रा पीपाजी मंदिर से हाड़ीरानी का कुंड, दीपदान, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हाड़ीरानी कुंड पर आयोजित होंगे।

    कार्यक्रम के समापन दिवस 24 दिसंबर को एडवेंचर एक्टिविटी, मेहंदी, म्यूजिक चेयर, सितोलिया, एवं अन्य एक्टीविटी तथा स्टार गायक संध्या का आयोजन गांधी खेल मैदान में होगा। हेरिटेज वॉक टोंक से हेरिटेज मॉन्यूमेंट पर, दीपदान एवं रंगोली, चतुर्भुज तालाब पर तथा टोंक के सभी प्रमुख स्थलों पर सजावट के साथ आतिशबाजी की जाएगी। इस दौरान गांधी खेल मैदान में तीन दिन बनास उद्योग मेला लगाया जाएगा।

  • अल्पसंख्यक व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित

    अल्पसंख्यक व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित

    अजमेरर।राजस्थान वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक एवं शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रदत्त व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण के लिए आवेदन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में 9 दिसम्बर तक आमंत्रित किए है।

    जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  एजाज अहमद ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग जैन, सिक्ख, मुस्लिम, बौद्ध, पारसी एवं इसाई 18 से 54 वर्षके युवा व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए एवं विद्यार्थी शिक्षा ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।

    इसके लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारीकार्यालय अजमेर में जमा करा सकते है। प्रमुख दस्तावेजों में आय प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, व्यवसाय स्थल का स्वामित्व, किरायानामा एवं डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवश्यक है।

    शिक्षा ऋण के लिए उम्र 16 से 32 वर्ष हैं। इसके लिए व्यक्तिगत दस्तावेजों के साथ-साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र आवश्यक है।

    अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

    टोंक। राजकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे छात्र, जो कमरा किराये पर लेकर अध्ययन करते है, उन छात्रों के भोजन, बिजली-पानी एवं आवास सुविधा की राशि को अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अंतर्गत पुनर्भरण देय है।

    जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने नितेश जैन ने बताया कि योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

  • सत्रह और जिलों में बीसी सखी बन निशुल्क बैंकिंग सेवाएं देंगी राजीविका एसएचजी से जुड़ी महिलाएं

    सत्रह और जिलों में बीसी सखी बन निशुल्क बैंकिंग सेवाएं देंगी राजीविका एसएचजी से जुड़ी महिलाएं

    जयपुर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा मिशन ‘वन जीपी -वन बीसी‘ प्रोजेक्ट के अंर्तगत राज्य के 17 जिलों में स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षित एवं आईआईबीएफ सर्टिफाइड महिलाओं को बीसी सखी के रूप में लगाने हेतु इण्डिया पोस्ट पैमेंट बैंक तथा फीनो पैमेंट बैंक के साथ सोमवार को एमओयू किया गया।
     
    उल्लेखनीय हैं कि विभिन्न बैंकों के माध्यम से लगायी गयी बीसी सखी संबंधित ग्राम पंचायत में ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों तथा स्वयं सहायता समूहों के परिवारों को निःशुल्क बैंकिग सेवाएँ उपलब्ध करवा रही हैं। इससे उन्हें डोर स्टेप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल रहा है।
     
    साथ ही इन बीसी सखियों की आमदनी का एक अच्छा जरिया बनने से उनका सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता तथा बैंकिंग कौशल में वृद्धि हो रही है। डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं में प्रमुख रूप से बचत खाता खोलना, रकम निकासी रकम जमा करने के साथ-साथ बैंकिंग सेवाओं के अन्य प्रोडेक्टस जैसे बीमा एवं पेंशन योजनाओं में नामांकन की सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के साथ पेंशन वितरण, डीबीटी का पैसा निकासी की सुविधा शामिल हैं।
     
            इस अवसर पर राजीविका से परियोजना निदेशक (प्रशासन)  हरदीप सिंह चौपड़ा,  लक्ष्मी कान्त पाराशर, राज्य परियोजना प्रबंधक (डिजिटल फाइनेंस), इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक से  अपूर्व गुप्ता, एजीएम तथा सर्कल हैड, राजस्थान, श्री विकास कुमार, मुख्य प्रबंधक एवं  अरविन्द कुमार, सीनियर मैनेजर उपस्थित थे तथा फीनो पैमेंट बैंक की तरफ से श्री अमित जैन, बिजनेस एलायंस हैड,  राजेश कच्छावा, एशोसियेट वाईस प्रेसिडेट उपस्थित थे।
     
    अब तक 25 जिलों में बीसी सखी के लिए एमओयू-
     
    इसके अतिरिक्त 25 नवम्बर 2022 को ‘पे-नियर बाय‘ फिनटेक ऎजेंसी के साथ 8 जिलों में भी बीसी सखी लगाने हेतु एमओयू किया गया था। इस प्रकार अभी तक 25 जिलों में बीसी सखी लगाने के लिए एमओयू किया जा चुका है एवं अतिशीघ्र ही शेष 8 जिलों के लिये एयरटेल पेमेंट बैंक से एमओयू किया जाना है।
     
    इसके साथ ही 25 अगस्त 2022 को राज्य स्तरीय महिला समानता दिवस आयोजन कार्यक्रम के अवसर पर 4825 बीसी सखी लगाये जाने हेतु बैंक ऑफ बडौदा, बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा आईडीएफसी बैंको के साथ भी बीसी सखी लगाये जाने हेतू एमओयू किया जा चुका है।
     
  • एस.बी.आई. ने निर्मित किया क्यूआर कोड राज्यपाल  मिश्र ने किया लोकार्पण

    एस.बी.आई. ने निर्मित किया क्यूआर कोड राज्यपाल मिश्र ने किया लोकार्पण

    जयपुर। राज्यपाल राहत कोष के लिए अब क्यूआर कोड ( QR code ) स्कैन कर सहयोग राशि सीधे बैंक खाते में जमा कराई जा सकेगी। राज्यपाल  कलराज मिश्र ने इस संबंध में मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल राहत कोष के लिए निर्मित क्यूआर कोड का लोकार्पण किया। यह क्यूआर कोड स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ( SBI ) द्वारा निर्मित किया गया है।
     
    राज्यपाल श्री मिश्र ने ‘डिजिटल भारत‘ के तहत इस पहल को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद उनकी प्राथमिकता यही रही है कि राहत कोष का दायरा बढ़ाया जाए और इससे अधिकाधिक रूप में जरूरतमंदों को हर संभव प्रभावी सहयोग किया जाए।
     
    स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मुख्य प्रबंधक  धीरेन्द्र कुमार दास ने बताया कि राज्यपाल राहत कोष के क्यूआरकोड निर्मित होने से पूर्ण रूप से सुरक्षित रूप में लोग अब इसमें अपनी धनराशि जरूरतमंदों के सहयोग के लिए दान कर सकेंगे। यह राशि सीधे राज्यपाल राहत कोष के बैंक में स्थानांतरित हो जाएगी।
     
    क्यूआर कोड लोकार्पण अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव  सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी  गोविन्दराम जायसवाल, वित्त नियंत्रक श्रीमती संध्या शर्मा, निदेशक, जनजातीय कल्याण  कविता सिंह भी उपस्थित रहीं।
  • राजस्थान में कांग्रेस को झटका,91 विधायकों के इस्तीफे का मामला, सरकार से जबाव तलब

    राजस्थान में कांग्रेस को झटका,91 विधायकों के इस्तीफे का मामला, सरकार से जबाव तलब

    जयपुर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर सितंबर माह में घटे घटनाक्रम के तहत कांग्रेस के 91 विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को दिए गए ।

    सामूहिक इस्तीफे के मामले में आज कांग्रेस और गहलोत सरकार को उस समय झटका लगा जब हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब तलब करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और सचिव को नोटिस जारी किए हैं।

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व चूरू से भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ की जनहित याचिका पर आज न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव और विनोद कुमार भरवानी की बेंच में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई याचिकाकर्ता राजेंद्र राठौड़ ने अपने केस की पैरवी स्वयं की और उन्होंने कोर्ट में पैरवी करते हुए ।

    दलील दी कि विधायकों के सामूहिक त्यागपत्र से वर्तमान सरकार सदन का विश्वास खो चुकी है इसके बावजूद कैबिनेट मीटिंग तक नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं इससे भी स्वीकार नहीं करने से गौर संवैधानिक विफलता की स्थिति पैदा हो रही है।

    इसे रोकने के लिए कानूनी दखल जरूरी है राठौड़ ने काय की 25 सितंबर को सियासी बगावत के चलते प्रदेश में सरकार समर्थित इक्रान विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को व्यक्तिगत रूप से सौंपे थे और आज उस बात को 2 माह बीत जाने के बाद भी इस्तीफे स्वीकार नहीं किए गए हैं । मंत्री और विधायक अभी भी संवैधानिक पदों पर बैठे हैं जिन्हें बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

    राठौड़ ने कोर्ट में तर्क दिया कि विधायक का खुद से इस्तीफा दिया जाना अधिकार है और एक राणू विधायकों से जबरन हस्ताक्षर कराए जाने या उनके इस्तीफे पर किसी अपराधी की ओर से गलत तरीके से हस्ताक्षर के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर विधायकों ने अध्यक्ष को इस्तीफा दिया था अध्यक्ष को बिना देरी किए ।

    इसे स्वीकार करना चाहिए था अध्यक्ष के लिए विधानसभा प्रक्रिया नियम 173 के अंतर्गत यह अनिवार्य है विधायक एक जागरूक शिक्षित व्यक्ति होता है जब 91 विधायकों ने सामूहिक रूप से बुद्धि लगाकर इस्तीफे देने का निर्णय लिया तो यह नहीं कहा जा सकता कि विधायकों का ज्ञान सामूहिक रूप से फेल हो गया हो।

    राठौड़ ने न्यायालय में यह भी तर्क दिया कि इस इस्तीफों पर तत्काल प्रभाव से निर्णय लेने के संबंध में भाजपा विधायक दल और बाद में उनके स्वयं के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को कई बार पत्र लिखे गए उसके बाद भी स्थिति स्वीकार नहीं करने से इस्तीफे को स्वीकार कर लेने की धमकी की आड़ में अशोक गहलोत जबरन मुख्यमंत्री बने रहे।

    उन्होंने कहा कि स्थिति पर निर्णय लंबित होने से मंत्रिमंडल के सदस्य अभी भी तबादला उद्योग चलाकर तबादले की सूचियों पर हस्ताक्षर करें हैं विभागीय बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं और मंत्री के रूप में प्राप्त सुविधाएं जैसे बंगला कार स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों को भी वापस नहीं लौटा रहे हैं जब मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी त्यागपत्र सौंपा है तो फिर वह किन प्रावधान के तहत मंत्री पद के रूप में आसीन हैं।

  • राजस्थान में दो अधिकारियों के यहां ACB के छापे,कुबेरपति निकले अधिकारी

    राजस्थान में दो अधिकारियों के यहां ACB के छापे,कुबेरपति निकले अधिकारी

    जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर में दो अधिकारियों के यहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में छह स्थानों पर छापे डालकर सर्च अभियान का किया खबर लिखे जाने तक सर्च अभियान के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को लाखों रुपए की नगदी महंगी कारें करीब 33 किलो चांदी 1 किलो सोना और सोने की घड़ियां मिली है खबर लिखे जाने तक सर्च जारी।

    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंटल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी(DOIT) की सूचना सहायक प्रतिभा कमल और विद्युत वितरण निगम के AAO दीपक गुप्ता के ठिकानों पर सर्च शुरू किया था ।

    17 इन दोनों के 6 ठिकानों पर सर्च अभियान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में किया गया इस अभियान के दौरान DOTI की सूचना सहायक प्रतिभा कमल के आवास से 22 लाख रुपए नकद 1 किलो सोना 2 किलो चांदी बीएमडब्ल्यू सहित 6 कारें

    आमेर रोड पर कुंडा में 6 दुकाने तेरा प्लॉट WTP मॉल में दुकान लाल कोठी स्थित सिग्नेचर टॉर्चर में एक ऑफिस अजमेर रोड पर एक प्लेट बजाज नगर विस्तार में एक पलट के दस्तावेज मिले हैं और करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले हैं।


    इसी तरह विद्युत वितरण निगम केAAO दीपक गुप्ता के ठिकानों से 1400000 रुपए नकद 1 किलो सोना 32 किलो चांदी 3 स्टार होटल के पार्टनर सिक्के का आगाज एक लग्जरी होम थिएटर एक अफ्रीकन ग्रे तोता चाउ चाउ चाउ डॉग एक जोड़ा दो सोने की घड़ियां और ने इंपोर्टेड घड़िया

    मिनी जिम पासपोर्ट पूरे परिवार का यूएई विजिट बेशकीमती झूमर और फॉर्म अप्लाई सेंसर सेंसर वाले पंखे लाइट दरवाजे मिले हैं घर में 331 ऐसी लगे हुए हैं लाइट का फावारा महंगे कॉर्बेट तथा कई फॉर्म और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं।

  • राजस्थान के भीलवाड़ा में साधु ने महिला पर किया हमला और फैंका तेजाब

    राजस्थान के भीलवाड़ा में साधु ने महिला पर किया हमला और फैंका तेजाब

    भीलवाड़ा/ राजस्थान की वस्त्र नगरी भीलवाड़ा जिले के उपखंड मांडल क्षेत्र में आज सवेरे खेत पर जा रही एक महिला पर साधु वेश-भूषा धारी ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर तेजाब फेंक कर उसे जला दिया ।

    इस हादसे में तेजाब से झुलसी महिला का जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

    प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार मांडल उपखंड क्षेत्र के घोड़ा गांव में रहने वाली एक महिला आज सवेरे अपने खेत पर जो कि अपने घर से 1 किलोमीटर दूर स्थित है खेत उस पर अपने वैसे छोड़ने जा रही थी।

     इसी दौरान काले कपड़ों में साधु के वेश में एक व्यक्ति उसके पास आया और आते ही उसने उस पर हथियार से हमला कर दिया और जैसे ही वह नीचे गिरी उस पर तेजाब फेंक दीया इससे उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह से झुलस गया और वह झुलसी हालत में ही चिल्लाती हुई 1 किलोमीटर तक दौड़ती हुई बचाव के लिए भागी लेकिन सवेरे का समय होने से खेतों में आसपास कोई ग्रामीण नहीं था और वह दौड़ती हुई।

    गांव के चौराहे पर पहुंची जहां एक युवक ने उस महिला को देखा और तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे और उसका पति उसे तत्काल भीलवाड़ा उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया जहां उसका उपचार चल रहा है।

    घटना की सूचना मिलते ही मंडल थाना पुलिस भी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची और महिला के बयान लिए लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तेजाब फेंकने वाला व्यक्ति कौन था और उसने उस महिला पर तेजाब क्यों फेंका आखिर क्या कारण था वह कहां से आया ऐसे कई अनसुलझे सवाल हैं जिनके बारे में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

  • भीलवाड़ा वासियों ने जगह-जगह किया जन आक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत

    भीलवाड़ा वासियों ने जगह-जगह किया जन आक्रोश यात्रा का भव्य स्वागत

    भीलवाड़ा / जन आक्रोश यात्रा के दूसरे दिन भीलवाड़ा विधानसभा के जवाहर नगर लेबर कॉलोनी गांधीनगर रामनगर शिव नगर पुलिस लाइन बाबा धाम गायत्री नगर मालोला रोड शारदा चौराया विभिन्न मार्गो से गुजरी वह पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया.

    इस दौरान भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने गारी खेड़ा में हुई चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में जंगलराज भ्रष्टाचार कुशासन चरम पर है आम जनता त्रस्त परेशान दुखी है महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं भीलवाड़ा शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है अपराधियों के हौसले बुलंद है आमजन में भय है ऐसी कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंकना है.

    इस यात्रा मे साथ में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी सांसद प्रतिनिधि राजकुमार यात्रा संयोजक पूर्व उपसभापति मुकेश शर्मा मंडल अध्यक्ष घनश्याम पार्षद प्रकाश भील हेमंत कुमार शर्मा इंदु बंसल प्रशांत त्रिवेदी सूरज कुमार विश्नोई करण गुर्जर पार्षद अशोक खंडेलवाल गौरव टाक मंडल महामंत्री पंकज प्रजापत प्रभारी सतनारायण तेली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

  • द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 21 से, साइबर कैफे और ई-मित्र रहेंगे बंद,सरकार की सख्ती

    द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 21 से, साइबर कैफे और ई-मित्र रहेंगे बंद,सरकार की सख्ती

    जयपुर/राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सैकंड ग्रेड( द्वितीय श्रेणी) शिक्षक भर्ती परीक्षा इसी माह के तीसरे सप्ताह मे आयोजित की जाएगी । इस बार पेपर आउट और नकल को रोकने के लिए पूर्व के घटनाक्रम से सबक लेते हुए अधिक सख्त है ।

    शिक्षा विभाग में ग्रेड सैकंड शिक्षको के 9760 पदाें के लिए दिसंबर में लिखित परीक्षा हाेगी। परीक्षा 21 से 27 दिसंबर 2022 तक चलेगी। प्रदेशभर से 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं इसके लिए अप्रैल में आवेदन लिए थे।

    इस परीक्षा के लिए रीट 2022 की तरह ही पेपर देने के लिए ज्यादातर सेंटर शहरी क्षेत्राें में ही बनाए जाएंगे। पेपर परीक्षा से ठीक पहले कड़ी सुरक्षा व वीडियाेग्राफी के साथ सेंटर पर पहुंचाए जाएंगे। पेपर ट्रेजरी( कोषालय) में रखे जाएंगे। परीक्षा सेंटर पर केंद्राधीक्षक के पास की-पैड वाला माेबाइल हाेगा। परीक्षा सेंटर के 200 मीटर के दायरे में इंटरनेट, ई-मित्र की दुकान बंद रहेंगी।

    आरपीएससी ने स्कूल व्याख्याता के लिए ज्यादातर परीक्षा सेंटर संभाग मुख्यालय पर बनाए थे। ऐसे में इस भर्ती में भी परीक्षा सेंटर संभाग मुख्यालय में ही बनाए जाने की संभावना है। आयोग ने 9 हजार 970 पदाें पर विज्ञप्ति जारी की थी। इस बार संस्कृत विषय में 1800 पदाें पर भर्ती हाेगी।

    परीक्षा का टाइम टेबल इस प्रकार

    ग्रेड सैकंड की परीक्षा काे तीन ग्रुपाें में बांटा है। इसमें ग्रुप एक का सामान्य ज्ञान का पेपर 21 दिसंबर काे सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हाेगा। दाेपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान का पेपर हाेगा। ग्रुप बी का पेपर 22 दिसंबर काे सुबह 9 से 11 बजे और दाेपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक हिंदी का पेपर हाेगा।

    23 दिसंबर काे सुबह 9 से 11.30 बजे तक अंग्रेजी विषय व शाम की पारी में ऊर्दू का पेपर करवाया जाएगा। 24 दिसंबर काे सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप सी का जीके( सामान्य ज्ञान) का पेपर ओर इसी दिन दूसरी पारी में विज्ञान का पेपर हाेगा। 26 काे सुबह की पारी में संस्कृत और शाम की पारी में दाेपहर 2 से 4.30 बजे गणित का पेपर हाेगा। 27 दिसंबर काे सुबह की पारी 9 बजे से 11.30 बजे तक पंजाबी विषय का पेपर हाेगा।

  • सालों का इंतजार हुआ खत्म, गायत्री को नागरिकता मिली तो छलके खुशी के आंसू

    सालों का इंतजार हुआ खत्म, गायत्री को नागरिकता मिली तो छलके खुशी के आंसू

    जयपुर । जयपुर जिला कलक्ट्रेट में सोमवार को 49 वर्षीय गायत्री की आंखें उस वक्त छलक आईं, जब कई सालों के इंतजार के बाद उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण)  मोहम्मद अबूबक्र ने 9 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रमाण-पत्र सौंपे।
     
    गायत्री के साथ ही 36 वर्षीय दर्शन लाल, 43 वर्षीय नसीबन, 66 वर्षीय वाटूमल, 59 वर्षीय डॉ. अशोक कुमार, 48 वर्षीय कन्हैयालाल, 40 वर्षीय जेवरलाल, 34 वर्षीय संगीता बाई और 40 वर्षीय ज्ञानचंद को भी भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र की सौगात मिली। 
     
    नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने के बाद डॉ. अशोक कुमार ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि आज कई सालों का लंबा इंतजार खत्म हुआ है और आज हम फक्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं। वहीं, दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले कन्हैयालाल ने कहा कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है।
     
    नागरिकता का प्रमाण नहीं होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद ना केवल उन्हें पहचान मिली है बल्कि अब सरकारी योजनाओं की मदद से वे अपने परिवार का भरण पोषण बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
     
    इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री मोहम्मद अबूबक्र ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिला प्रशासन नागरिकता के आवेदनों पर प्राथमिकता से नियमानुसार कार्यवाही कर प्रमाण-पत्र जारी करता है ताकि आवेदक किसी भी परेषानी का सामना ना करना पड़े।
  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

    मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

    जयपुर। राजस्थान के लघु उद्यमियों के साथ राज्य सरकार भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिसके तहत लघु उद्यमी अपने प्रयासों से रोजगार भी सृजित कर रहे हैं। 
     
    द बेबी होटल भीलवाड़ा की प्रोपराइटर बेबी बानू मंसूरी बताती हैं कि वे स्वरोजगार स्थापित करना चाहती थीं और उनकी रुचि होटल व्यवसाय में थी। अपना होटल प्रारम्भ करने में अधिक पूंजी की आवश्यकता के कारण उन्होंने ऋण के लिए पहले बैंक से सम्पर्क किया था, लेकिन वहां पर ब्याज की दर अधिक होने के कारण उन्हें अपना होटल शुरू करने का सपना मुश्किल लग रहा था। ऐसे में उन्हें किसी परिचित से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के बारे में पता चला।
     
    उन्हांेने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र भीलवाड़ा में सम्पर्क किया, जहां अधिकारियों ने उन्हें इस योजना के बारे में विस्तार से समझाया। इसके बाद उन्होंने होटल प्रारंभ करने का निर्णय लिया। श्रीमती बेबी बानू मंसूरी को इस योजना के तहत 4.95 करोड़ रुपये का ऋण मिला। 
     
    37 लोगों को दे रहीं रोजगार
     
    श्रीमती बेबी बानू के अनुसार इस योजना के तहत ब्याज दर में राज्य सरकार की तरफ से मिला अनुदान उनके होटल के लिए संजीवनी बूटी सिद्ध हुआ और अब वे अपने साथ 37 अन्य लोगों को भी रोजगार दे पा रही हैं। वे बताती हैं कि उन्हें ऋण पर चुकाए जाने वाले ब्याज पर मिलने वाली सब्सिडी भी समय पर प्राप्त हो रही है।
     
    श्रीमती बेबी बानू राज्य सरकार का धन्यवाद देते हुए कहती हैं, ‘मुझे खुशी है कि राज्य सरकार की योजना के माध्यम से मैंने अपना उद्यम स्थापित करने में सफलता हासिल की है। मुझे आशा है कि मेरी तरह अन्य बेरोजगार भी राजकीय योजनाओं का लाभ उठाकर उद्यमी बनेंगे और जीवन सफल बनायेंगे।