Category: राजस्थान

  • वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटक रही वृद्ध महिलाऐ, मृत बताकर करदी पेन्शन बंद

    वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटक रही वृद्ध महिलाऐ, मृत बताकर करदी पेन्शन बंद

    टोंक /पीपलू (ओमप्रकाश शर्मा)। सरकारी विभागों के अधिकारियों के कारनामे अजब-गजब हैं। जीवित को मृत दिखाकर वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी। पिछले कई माह से यह महिला सरकारी कार्यालयों में भटक रही है यह बताने के लिए की मैं जिदा हूं और मुझे पेंशन दिलवा दीजिए। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। पेंशन बंद होने की कार्यालय में जानकारी करने पर पता चला कि उन्हें मृत दर्ज कर दिया गया हैं।

    वृद्ध महिला हल्का पटवारी डारडातुर्की की लापरवाही के कारण वृद्धा पेंशन के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डारडातुर्की के ग्राम हाडीखुर्द निवासी गलोल देवी पत्नी जगदीश प्रजापत(कुम्हार) को हल्का पटवारी,सरपंच द्वारा सत्यापन के दौरान मृत बता देने के कारण वृद्धावस्था पेन्शन बंद हो गई।

    जिससे वृद्ध महिला को अपना खर्च चलाने मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सोहेला क्षेत्र के ग्राम जेबाडियां निवासी महिला राजा देवी पत्नी मोहनलाल गुर्जर को भी हल्का पटवारी सोहेला व सरपंच मृत दर्ज कर देने के कारण पेंशन बंद हो गई। जब कि महिला आज दिनांक तक जिन्दा है।

    इतना ही नही ग्राम पंचायत सोहेला निवासी एक बैवा कान्ता देवी पत्नी स्वः दिनेश कुमार ढोली जिसको अन्य राज्य मे निवासी बता दिया गया जिसके कारण बैवा 2021 से दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो रही है।वह अपने बच्चों का पालन पोषण भी सही से नही कर पा रही है।

    कार्मिको द्वारा की गई गलती के कारण महिलाएं अपना गुजर बसर भी नही कर पा रही है।पेंशन की पात्र महिलाओं ने बंद की गई पेंशन को उसी दिनांक से सुचारू रूप से चालू करवाने की जिला कलेक्टर से मांग की है।

  • नया उद्योग लगाने हेतु खादी बोर्ड की पहल ऑनलाइन करें आवेदन,15 से 35% तक अनुदान

    नया उद्योग लगाने हेतु खादी बोर्ड की पहल ऑनलाइन करें आवेदन,15 से 35% तक अनुदान

    भीलवाडा / भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय नोडल अभिकरण खादी ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना संचालित है। योजनान्तर्गत विनिर्माण उद्योग के लिए 50 लाख तक एवं सेवा उद्योग के लिए 20 लाख तक ऋण प्रदान किया जाता है।

    योजना प्रावधान अनुसार 15 से 35 प्रतिशत तक प्रोजेक्ट लागत का मार्जिन मनी अनुदान देय है. विनिर्माण उद्योग के लिए 10 लाख एवं सेवा उद्योग के लिए 5 लाख से अधिक प्रोजेक्ट लागत के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

    वर्तमान में इस योजना में अब नये आवेदकों के लिए पीएमईजीपी-इ-पोर्टल पर प्रक्रिया को और अधिक सरलीकृत किया गया है। इस योजना में उद्योग स्थापित करने के लिए पात्र इच्छुक नव युवक/युवतियों, बेरोजगार, दस्तकार या शिल्पकार तकनीकी दक्ष व प्रथम पीढी के ग्रामीण उद्यमी अपना आवेदन वेबसाइट www.kvic.org.in अथवा पीएमईजीपी मोबाइल एप के माध्यम से केवीआइबी एजेंसी का चयन कर पीएमईजीपी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवेदक आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते है।

    कैसे करे आवेदन

    आवेदन के साथ आवेदकों को स्कोर कार्ड पूर्ण भरना आवश्यक है। आवेदक को फोटो, आधार कार्ड, आबादी का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) शिक्षा का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/MINO/EX.SER ) परियोजना रिपोर्ट, विशिष्ट श्रेणी का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो) राशन कार्ड, निवास मकान के स्वामित्व एवं निवास(स्वयं/पुश्तैनी) संबंधी जानकारी, आयकर विवरण (इनकम टैक्स रिटर्न यदि हो तो) जीवन बीमा संबंधी समस्त इंश्योरेंस पॉलिसिज, बचत खाते की पासबुक की प्रति बचत खाता खोलने की दिनांक तथा उधार साख (यदि हो तो) जीएसटी नंबर या शोप एक्ट (यदि हो तो) आदि दस्तावेजों को आवेदन के साथ अपलोड करना होगा।

    सरकार द्वारा इस योजना में गत वर्षों में लाभान्वित है और कार्यरत सफल इकाईयों के लिए इच्छुक वर्तमान उद्यमी पीएमइजीपी-2 में राशि रूपये 1 करोड़ तक की प्रोजेक्ट इकाई विस्तार करने के लिए निर्धारित दस्तावेजों के साथ ऑनलाईन पीएमइजीपी-इ-पोर्टल पर अपलोड कर संबंधित एजेन्सी के माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना अन्तर्गत प्रोजेक्ट लागत का 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान देय है।

  • 3 दिन में घरेलू व अघरेलू बिजली कनेक्शन देने के निर्देश

    3 दिन में घरेलू व अघरेलू बिजली कनेक्शन देने के निर्देश

    भीलवाडा / मुख्य अभियंता (अजमेर संभाग) एम.सी. बाल्दी की अध्यक्षता में शुक्रवार को भीलवाड़ा वृत्त की समीक्षा बैठक ली गई । बैठक में भीलवाडा वृत्त अधीक्षण अभियंता शीशराम वर्मा, अधिशाषी अभियंता श्री पी.एम जीनगर, डी.के मीणा, आर.पी मीणा, एम.के मीणा, आर.के मीणा, राजपाल सिंह अकाल, लेखाधिकारी श्रीमती रीना तिवारी व समस्त उपखंडो के सहायक अभियन्ता उपस्थित रहे।

    बैठक में मुख्य अभियंता ने मूल रूप से उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निवारण एंव उपभोक्ताओं को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने समस्त सहायक अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को घरेलु/अघरेलू श्रेणी के सर्विस लाइन कनेक्शन आवेदन के 3 दिवस में जारी किया जाना सुनिश्चित करे ।

    इसी प्रकार औद्योगिक श्रेणी के कनेक्शन निगम द्वारा नियत समय अर्थात आवेदन दिनांक के 21 दिवस के भीतर उपभोक्ता को डिमांड नोटिस जारी किया जाना सुनिश्चित करें। मुख्य अभियंता ने कहा कि यदि समय पर कनेक्शन जारी नहीं हो पाते है तो दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

    मुख्य अभियंता ने बैठक में सहायक अभियंताओं को कृषि उपभोक्ताओं के जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घंटे के भीतर बदलना सुनिश्चित करावे एंव दिनांक 01.01.2023 के बाद जले हुए ट्रांसफार्मर 48 घंटे में बदलना सुनिश्चित करावे।

    इसी क्रम में समस्त सहायक अभियंता उपभोक्ताओं की सभी शिकायतों को भी गंभीरता से लेवे तथा शिकायतों को त्वरित निराकरण करे।

    बैठक में समस्त सहायक अभियंताओं से राजस्व वसूली एंव खराब मीटरो को बदलने की प्रगति को लेकर विस्तार में चर्चा की एवं निर्देश जारी किये की माह दिसंबर-22 तक 99.5 प्रतिशत राजस्व वसूली एंव माह जनवरी-23 तक 100 प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करे।

    साथ ही माह दिसंबर-22 तक कृषि उपभोक्ताओं के अतिरिक्त सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलना सुनिश्चित करे।

  • राजस्थान में सरकारी स्कूल में भाजपा को जिताने की शपथ

    राजस्थान में सरकारी स्कूल में भाजपा को जिताने की शपथ

    जयपुर/ राजस्थान में अब सरकारी स्कूल भी राजनीति का अखाड़ा बनने लगे हैं और इन सरकारी स्कूलों में देश के भविष्य बालकों को अच्छे संस्कार और रोजगार की राह बताने तथा मार्गदर्शन करने की जगह अब राजनीति करने की शिक्षा दी जा रही है और हद तो तब हो गई जब सरकारी स्कूल में भाजपा को जिताने की अपील और शपथ बच्चों को दिलाई जा रही है।

    जी हां यह सच है ऐसी ही घटना वसुंधरा राज्य के विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ के अकलेरा गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की है । भाजपा द्वारा राजस्थान में केंद्रीय भाजपा संगठन के आदेश पर राजस्थान भाजपा द्वारा पूरे प्रदेश में गहलोत सरकार की नीतियों और निर्णयों के खिलाफ जनाक्रोश रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।

    और इसी जन आक्रोश रैली और सभाओं के आयोजन की कड़ी में आज वसुंधरा राजे के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ के अकलेरा उपखंड के महाराजपुरा गांव में भी जन आक्रोश रैली और सभा का आयोजन हुआ ।

    यह सभा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गई इस सभा में स्कूली बच्चों और स्कूल के स्टाफ को भी शामिल किया गया था और सभा के दौरान मंत्र से भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश मंगल ने तथा भाजपा पदाधिकारियों ने राजस्थान की कांग्रेस अशोक गहलोत नीत सरकार के खिलाफ उद्गार व्यक्त करते हुए आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील को शपथ दिलाई गई ।

    इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    अब सवाल यह उठता है कि किसी भी राजकीय विद्यालय में विद्यालय संचालन दिवस के दौरान कोई भी राजनीतिक पार्टी कैसे सभा और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सकती है ?

    तथा सरकारी स्कूल में इस तरह के आयोजन करने की स्वीकृति किसने दी ? और विद्यालय में इस तरह के राजनीतिक कार्यक्रम में विद्यालयों के बच्चों और स्टाफ को उपस्थित रहने के लिए किस ने दबाव बनाया ? तथा प्रशासन को इसकी भनक क्यों नहीं लगी ?

    या फिर प्रशासन को इसकी जानकारी थी और वह चुप रहे ? ऐसे कई सवाल हैं जो प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली को संदेह के दायरे में खड़ा करते हैं

  • भीलवाड़ा कलेक्टर मोदी की बालिकाओं व बेटियों के लिए नवाचार पहल

    भीलवाड़ा कलेक्टर मोदी की बालिकाओं व बेटियों के लिए नवाचार पहल

    भीलवाड़ा / बेटी बचाओ बेटी पढ़ा़ओ योजनान्तर्गत ’राजीव गांधी ऑडिटोरियम व नगर परिषद् टाउन हॉल में प्रोजेक्ट सुस्मा के अन्तर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी।

    इस अवसर पर बोलते हुये जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि यह नवाचार जिले की बालिकाओं व महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे बालिकाओं व महिलाओं को लाभ मिलेगा व महिला अपराधों में कमी आयेगी व समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है ।

    जिसके बदले में हमे भी समाज को सद्कार्य के रूप में वापस लौटाना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि माध्यमिक विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन को नष्ट करने के लिए खराब हुये इनसिनेटर को बदला जायेगा।

    कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शिल्पा सिंह ने भी संबोधित किया उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया व शिक्षकों तथा महिला पर्यवेक्षक को महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकार निभाने का संदेश दिया।

    महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने बताया कि प्रोजेक्ट सुस्मा के अन्तर्गत सुरक्षा में गुड टच बेड टच स्वच्छता में माहवारी प्रबंधन व एनीमिया रोकथाम तथा मारक क्षमता में आत्मरक्षा प्रशिक्षण को शामिल किया गया है।

    इस अवसर पर लगभग 1500 सौ प्रतिभागी दोनों प्रशिक्षण स्थलो पर उपस्थित रहे। गुड टच बेड टच पर स्पर्श अभियान टीम के विक्रम सिंह राघव व प्रियंका कपूर ने सत्र लिया। उन्होंने बताया कि संवेदनशील विषयों पर बच्चो से बात करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

    शोषण के चलते बालक मानसिक अवसाद का शिकार हो जाते है ऐसे में इन प्रशिक्षणो की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने बताया कि बच्चों को निडर होकर गलत के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए तथा सोशल मीडिया पर भी जिम्मेदारी पूर्वक व्यवहार करना चाहिये।

    माता पिता मार्ग दर्शको शिक्षकों के साथ खुलकर चर्चा करनी चाहियें। 50 प्रतिशत बच्चे अपने जीवन काल में यौनशोषण के शिकार होते है। माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन व ऐनीमिया रोकथाम पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मुस्ताक खान ने सत्र लिया।

    इसमें उन्होने माहवारी के दिनो में रखने वाली सावधानियो व अस्वच्छता से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला तथा बचाव के उपाय बताये साथ ही राज्य सरकार की और से बालिकाओं व महिलाओं को निःशूल्क सेनेट्री नेपकिन वितरण की उड़ान योजना पर जानकारी दी। इस अवसर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन रजनी भंसाली व उनकी टीम के द्वारा किया गया।

     जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुये प्रोजेक्ट सुस्मा को ब्लॉक स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर ले जाने का रोड़मेप बताया। इस कार्यक्रम में केयर इण्डिया की खुशी टीम ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

    कार्यक्रम में सभी विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं महिला अध्यापिकाऐं उपस्थित रही।

  • टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण, पोषाहार को चखकर गुणवत्ता की जांच की

    टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण, पोषाहार को चखकर गुणवत्ता की जांच की

    टोंक /अशोक सैनी। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को उपखंड टोंक एवं उनियारा की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत चंदलाई, घास, ककोड़ एवं मोहम्मदपुरा की आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक बंटी बालोटिया व सीडीपीओ संगीता दीपक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती और धात्री महिलाओं व 3 से 6 वर्ष तक के बच्चोें को दिए जाने वाले पोषाहार को चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की। साथ ही निर्देश दिए कि जो पोषाहार पैकेट एक्सपायरी तिथि पूरी कर चुके हो उन्हें काम में नहीं लिया जाएं।

    उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत, अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों की संख्या की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार नियमित लेने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेरित करने पर जोर दिया, ताकि उनके शरीर को संतुलित पोषक तत्व मिल सके। आंगनबाड़ी केंद्र चंदलाई प्रथम में हैंडपंप के पास जलभराव की निकासी व अक्रियाशील शौचालय को सही कराने के लिए उपनिदेशक को निर्देशित किया।

    आंगनबाड़ी केंद्र घास में बच्चों के क्षैक्षिक स्तर को परखा तथा उनकी आधारभूत जानकारी पर प्रसन्नता जाहिर की। बालिका अनिशा एवं अन्य बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्किट देकर प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र आने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला कलेक्टर ने सीडीपीओं को आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा महिला पर्यवेक्षक को चित्रों, कार्ड एवं आस-पास के परिवेश से शिक्षा को जोड़ते हुए बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए।

    आंगनबाड़ी केंद्र पर ही एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने पोते यशवीर गुर्जर का नाम पालनहार योजना में जोड़ने की गुहार लगाई। जिला कलेक्टर ने बुजुर्ग व्यक्ति को उसके पोते का नाम पालनहार योजना में जोड़ने का भरोसा दिया तथा उसके पोते से संबंधित जानकारी ली।

    सरपंच मुकेश गुर्जर को घास आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर जमा कीचड़ की सफाई कराकर उस स्थान पर सीसी कराने के लिए कहा। इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने उपखंड उनियारा के ग्राम ककोड़ व मोहम्मदपुरा की आंगनबाड़ी पाठशाला में बच्चों के टीकाकरण, वजन की जांच, विटामिन की खुराक आदि की जानकारी ली।

  • गौरैया संरक्षण, एक पहल के तहत जागरुकता एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

    गौरैया संरक्षण, एक पहल के तहत जागरुकता एवं हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

     टोडारायसिंह।साहित्य मंच टोडारायसिह के तत्वावधान में गौरैया संरक्षण, एक पहल के तहत जागरुकता एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यालय उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिह से शुभारंभ किया गया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिह रुबीअंसार, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार ए, पी, आर, टी, टोंक ओमप्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार जीवन कुमार शर्मा, मोहन लाल अग्रवाल, एवं अध्यक्षता राजेन्द्र कुमार जैन ने की।

    मुख्य अतिथि अंसार ने अपने उद्बोधन में बताया कि गौरया चिडिय़ा प्राय: विलुप्त होने जा रही है। प्रेत्यक नागरिकों को जीव संरक्षण के लिए समय निकाल कर इनके दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। अपने बच्चों को भी जीवों के प्रति दया, प्रेम रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह गौरया चिडिय़ा पर्यावरण को बढ़ावा देने का कार्य करती है।

    घर की छत, मुडेर पर चुग्गा, पानी के लिए परिण्ड़े रखना चाहिए, ताकि  गौरया संरक्षण हो सकें। कार्यक्रम में सभी ने फलेक्स पर गौरया संरक्षण के लिए हस्ताक्षर किए। स्कूली विद्यार्थियों को  विजयवर्गीय परिवार द्वारा गौरया संरक्षण के लिए बनाए घोसले वितरित किये गए।

    कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद विजयवर्गीय, हरिराम गौड, शिवराज कुर्मी एवं श्री दिगम्बर जैन सन्मति सागर उमावि टोडारायसिह के विद्यार्थी मौजूद रहे। मंच संचालन कवि दिनेश कुमार जैन ने किया।

  • परिवार को बाहर से बंद कर दिए जाने के मामलें में दिया ज्ञापन

    परिवार को बाहर से बंद कर दिए जाने के मामलें में दिया ज्ञापन

    टोंक।  जिले के टोडारायसिंह कस्बे में पछले कई दिनों से भय का माहौन बना होने के साथ ही बीती रात्रि को एक परिवार को बाहर से बंद कर दिए जाने के मामलें क्षेत्र के लोगों ने उपखंड अधिकारी रुबी अंसार के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर रात्रि में पुलिस की व्यवस्था कराएं जाने की मांग की है।

    जाानकारी कस्बे में पिछले कई दिनों से इमाम चौक घाटी रैगरान मंदिर के पीछे और रैगर धर्मशाला के आसपास कई दिनों से भय का माहौल बना हुआ था, रोज कुछ ना कुछ घटनाएं घटित हो रही थी,  कई दिनों से नलो के मीटर गेहूं की बोरियां चोरी हो चुकी थी और  गत रात तो एक परिवार को बाहर से बंद कर दिया गया .

    इस तरह के भय के माहौल के बीच पूरे मोहल्ले वासियों ने पार्षद प्रतिनिधि निशां अमित वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और मंाग की कि रात्रि के समय पुलिस व्यवस्था की जावे।  ज्ञापन देने वालों में राम लाल, वर्मा किशनलाल वर्मा राजपाल वर्मा, पूरण वर्मा बिहारी वर्मा, प्रवीण वर्मा ,नंदलाल वर्मा सुरेश वर्मा, शंकर वर्मा हेमराज वर्मा रामस्वरूप, राधेश्याम,रामनारायण आदि कस्बे वासी मौजूद थे।

     

    स्कूल में लगाये गये पौधों को छात्र छात्राओं को गोद दिया

    टोडारायसिंह।साहित्य मंच टोडारायसिह के तत्वावधान में राउमावि गोपालपुरा ब्लॉक टोडारायसिह में वरिष्ठ साहित्य कार एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सवाईमाधोपुर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अनूठी पहल, आओं पेड़ गोद ले, के तहत स्कूल में लगाये गये पौधों को छात्र छात्राओं को गोद दिया गया।

    वर्षा काल से अब तक जिन छात्र छात्राओं का पर्यावरण संरक्षण में सराहनीय कार्य रहा। उनका शाला परिवार के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य द्वारा माला पहनाकर एवं पेन देकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्याम सुंदर शर्मा  ने अवगत कराया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने के साथ साथ उनके पालन पोषण के लिए प्रेरित किया। एक पौधे को लगाने में उतनी ही मेहनत करनी पड़ती जितनी एक माँ अपने बच्चों को पालन पोषण में करती है।

    धरती का श्रृंगार पेड़ है जीवन का आधार पेड़ है, पेड़ हमें जीवन भर आक्सीजन देते हैं। गोद दिए गए पौधों को छात्र छात्राओं को  देखरेख करने का दायित्व प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शाला परिवार के शिक्षक गण मौजूद रहे।

     

  • नवीं आरएसी भर्ती के अनुपस्थित 20 अभ्यार्थी सत्यापन के लिए 19 को उपस्थित होवे

    नवीं आरएसी भर्ती के अनुपस्थित 20 अभ्यार्थी सत्यापन के लिए 19 को उपस्थित होवे

    टोंक। पुलिस मुख्यालय जयपुर की विज्ञप्ति के अनुसार नवीं बटालियन आरएसी टोंक के लिए कानिस्टेबल सामान्य के 61 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा चयनन बोर्ड द्वारा 31 अक्टूबर 2022 को बियानी कॉलेज ऑफ साईंस एंड टेक्रोलोजी जोबनेर रोड़ कालवाड़

    जयपुर में आयोजित कर गठित चयन बोर्ड द्वारा 61 अभ्यार्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण दस्तोवज, चरित्र सत्यापन, स्वास्थ्य पराीक्षण के लिए चयन सूची पर लिया गया था, जिनको 21 नवम्बर को बटालियन मुख्यालय पर टोंक बुलाया गया था, जिसमें 20 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन व स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपस्थित नही हुए।

    यह जानकारी देते हुए नवी बटालियन आरएसी टोंक के कमांडेंट भुवन भुषण यादव ने अनुपस्थित रहे 20 अभ्यार्थी को अन्तिम अवसर पर प्रदान करते हुए सूचित किया है कि वह अपने मूल दस्तावेज लेकर 19 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे बटालियन मुख्यालय टोंक

    पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे, नियत तिथि को उपस्थित नही होने वाले अभ्यार्थियों के नाम चयन सूची से पृथक करने की कार्यवाही की ाएगी। जिसके प्रति संबंधित अभ्यर्थी उत्तरदायी होंगे।

  • भाजपा की राज्यव्यापी जन आक्रोश यात्रा मेहंदवास मंडल में निकाली

    भाजपा की राज्यव्यापी जन आक्रोश यात्रा मेहंदवास मंडल में निकाली

    टोंक।  भाजपा की राज्यव्यापी जन आक्रोश यात्रा सातवें दिन मेहंदवास मंडल में डिपो बालाजी मंदिर से शुरू होकर लहन,पालड़ा,बडकाली,डारडाहिन्द,मालियों की झोपडिय़ा, मेहंदवास, अर्नियानील, दाखिया, खेड़ा, छान, महुआ, थली, भरनी तक निकली यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। हर ग्राम पंचायत पर चौपलो का आयोजन हुआ।

    जन आक्रोश यात्रा को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा,यात्रा जिला संयोजक सतीश चंदेल,यात्रा विधानसभा प्रभारी अनमोल तोमर,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह,वरिष्ठ नेता रतनलाल चौधरी,पूर्व ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्यारेलाल यादव,

    जिला महामंत्री विष्णु शर्मा,मालपुरा प्रभारी राजेश गुर्जर,शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक नीलिमा आमेरा,महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीना छामुनिया,मंडल अध्यक्ष किशनगोपाल जाट ने संबोधित किया।

    भाजपा ने इस राज्यव्यापी जन आक्रोश यात्रा के द्वारा कांग्रेस के जंगलराज कुशासन भ्रष्टाचार जनविरोधी व किसान विरोधी नीतियों के प्रति जागरूकता फैला कर प्रदेश मे व्याप्त अराजकता पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है।

    कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री बने रहने व बनने की लड़ाई के कारण 4 वर्षों से मंत्रिमंडल ,ब्यूरोक्रेसी दो भागों में बैठी हुई है। इनके आपसी स्वार्थ वह लड़ाई के कारण प्रदेश का विकास ठप पड़ा हुआ है।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक मिनी मुख्यमंत्री बनकर जनता को लूटने का काम बेरोकटोक कर रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

    विधानसभा चुनाव के समय किसानों से किया गया कर्ज माफी का वादा कागजी पुलंदो में धूल खा रहा है। कांग्रेस के काले राज में राज्य महिला दुष्कर्म में नंबर 1 तथा महिलाओं पर अत्याचार में नंबर दो एवं दलितों पर अत्याचार में नंबर 1,।  साइबरक्राइम में नंबर 1, बिजली की कीमतों में वृद्धि में नंबर 1 तथा पेट्रोल- डीजल की कीमतों में नंबर 1 और परीक्षाओं में पेपर लीक होने की घटनाओं में नंबर 1 बना हुआ है।

    प्रदेश में लंपी वायरस के कारण लाखों गौमाताओं की जान चली गई लेकिन कांग्रेस की निकम्मी सरकार ने उन्हें ना वैक्सिंन लगा पाई और ना ही उन्हें दवा दे पाई। राज्य की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करना तो दूर की बात उन्हें विफल करने में लगी हुई है।

    जहां एक तरफ पूरे देश में मोदी सरकार की योजनाओं की सराहना हो रही है वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार उन जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में विफल रही है। सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह करने में लगी हुई है। 4 सालों में प्रदेश को आगे ले जाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक भी कार्य नहीं किया।

    कांग्रेस केवल लोक लुभावने वादे कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने में लगी हुई है।प्रदेश में जनता की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।कांग्रेस सरकार के कुशासन से जनता त्रस्त हैं जंगलराज से जनता दहशत और खौफ में है।

    चुनाव के समय किसानों से कर्जमाफी का वादा कर सरकार भूल गई है। प्रदेश का किसान कर्ज के बोझ से दबा हुआ है और आत्महत्या करने को मजबूर है। बेरोजगारों को बेराजगारी भत्ता का झुठा वादा कर युवाओं के साथ छल किया।कांग्रेस सरकार में महिलाओ पर अत्याचार की घटनाऐ बहुत अधिक हो गई।

    जन आक्रोश यात्रा में ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री नंदलाल छान,जिला उपाध्यक्ष हंसराज धाकड़,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्योराज जाट,यात्रा सह सयोजक चौथमल विजय,उपप्रधान रामकेश मीणा,उमराव सिंह,छोटू लाल जाट,मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह सोलंकी, राजाराम गोहरपुरा,मीडिया प्रभारी कमलेश यादव,

    सोशल मीडिया संयोजक गणेश सैनी, अंकित बगड़ी, राजू कश्यप, शिवराज गोरा, सीआर रामावतार चौधरी, सरपंच घनश्याम शर्मा, सरपंच कैलाश तिवाड़ी,किशनलाल गुर्जर,लक्ष्मण सिंह,महावीर यादव, किशनगोपाल शर्मा,

    रामकल्याण जाट,पोलूराम खेड़ा,लेखराज चौधरी, महेंद्र चौधरी,गणेश, दिनेश निमोला, विकास,हीरालाल सैनी,शिवराज बैरवा,बाबूलाल दाखिया, महावीर गुर्जर,बजरंग राणा,मोतीलाल यादव,पूर्व सरपंच हनुमान बरवास सहित अन्य मौजूद रहे।

     

  • बनास महोत्सव और टोंक स्थापना महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न -सीईओ जिला परिषद की अध्यक्षता में दोनों महोत्सव संयुक्त रूप से मनाने पर की चर्चा

    बनास महोत्सव और टोंक स्थापना महोत्सव को लेकर बैठक सम्पन्न -सीईओ जिला परिषद की अध्यक्षता में दोनों महोत्सव संयुक्त रूप से मनाने पर की चर्चा

    टोंक। शनिवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर टोंक स्थापना महोत्सव कोर कमेटी के सदस्यों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान से मुलाकात कर उन्हें स्थापना महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिनका आयोजन आगामी 24 से 26 दिसम्बर तक किया जा रहा है।

    बैठक में समिति के गोरधन हिरोनी ने 1990 से समिति द्वारा आयोजित किए जा चुके कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। समिति के नरेश बंसल ने बनास महोत्सव और टोंक स्थापना महोत्सव के कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से मनाने की बात कही।

    सुरेश बुन्देल ने उक्त सभी कार्यक्रमों का संयुक्त आयोजन 22 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, अजीत सिंहल, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे।

  • अशोक गहलोत के शासन में कांग्रेस की पंचलाइन अब भारत जोड़ो नहीं, बल्कि राजस्थान को मरता छोड़ो जैसे हालात कर दिये हैं, किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी, चौपट कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार चरम पर: डॉ. पूनियां

    अशोक गहलोत के शासन में कांग्रेस की पंचलाइन अब भारत जोड़ो नहीं, बल्कि राजस्थान को मरता छोड़ो जैसे हालात कर दिये हैं, किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी, चौपट कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार चरम पर: डॉ. पूनियां

    जयपुर। भाजपा जन आक्रोश यात्रा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां प्रदेशभर के तूफानी दौरे पर हैं, जहां उनके 09 दिसंबर को झुझूनूं, 10 दिसंबर को सीकर और नागौर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश चौपालों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं व आमजन से संवाद के कार्यक्रम हैं और किसानों, युवाओं, महिलाओं के मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं।

    इससे पहले सतीश पूनियां पिछले दिनों जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली, भरतपुर, पाली के विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्राओं में शामिल होकर चौपालों को संबोधित कर चुके हैं। आगामी दिनों में पूनियां जन आक्रोश रथ यात्राओं से लेकर जन आक्रोश रैलियों में प्रदेश के तमाम जिलों में प्रवास करेंगे।

    पूनियां ने आज झुंझुनूं, सूरजगढ़, पिलानी में आक्रोश यात्राओं को संबोधित किया, 10 दिसंबर को फतेहपुर, लाडनूं, जायल में संबोधित करेंगे।

    झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के भड़ौन्दा कलां गांव में संबोधित करते हुये पूनियां ने कहा कि, जन आक्रोश यात्राओं में उमड़ रहा यह विशाल जनसैलाब बता रहा है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के कुशासन से तंग हो चुकी है और 2023 में सत्ता परिवर्तन की ठान ली है, प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बनना तय है।

    उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी का सियासी पाखंड और राजनैतिक पर्यटन है, इस यात्रा से कांग्रेस भी जुड़ जाये इसकी कोई संभावना नहीं है।

    कांग्रेस की पंचलाइन अब भारत जोड़ो नहीं, बल्कि राजस्थान को मरता छोड़ो जैसे हालात कर दिये हैं, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को भगवान के रहमो करम पर छोड़ दिया है, किसानों और युवाओं के साथ वादाखिलाफी, चौपट कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार चरम पर, व्यवस्थाओं की बात करें तो अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं, ऐसी बदतर स्थिति है, इन तमाम मुद्दों से जनता आक्रोशित है।

    कांगेस सरकार के झूठे वादों के खिलाफ जनता के आक्रोश को और मुखर करने के लिए जन आक्रोश यात्राएं निकाली जा रही हैं, पूरे राजस्थान में आमजन इस यात्रा से जुड़ रहा है, यह यात्रा 14 दिसंबर तक चलेगी, इसके बाद 20 दिसंबर तक जन आक्रोश सभाओं का आयोजन होगा।

    हमारा लक्ष्य है कि इन यात्राओं के द्वारा हम राजस्थान में 75 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर दो करोड़ से अधिक लोगों से सीधे संवाद के जरिये पहुंचेंगे, सभी 08 करोड़ लोगों तक संदेश पहुंचायेंगे, उनके दुख-दर्द को सुन रहे हैं और उनके समाधान के लिए आंदोलनों के जरिये राज्य सरकार को घेरेंगे।

    आप बताओ कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद राजस्थान में चोरी, डकैती, लूट, हत्या, दुष्कर्म बंद हो गये क्या?

    अभी सीकर की घटना जहां एक बेटी के सामने उनके पिता की सरेआम हत्या कर दी गई, तो यह घटना राजस्थान में पहली नहीं है, 04 वर्षों में 8 लाख 31 मुकदमे दर्ज हुए हैं।
    इतने मुकदमे आजादी के बाद राजस्थान के अलावा हिन्दुस्तान में किसी भी प्रदेश में दर्ज नहीं हुए। सूरज उगने से छिपने तक रोज 7 लोग मारे जाते हैं प्रदेश में, औसतन 17 बलात्कार रोज होते हैं।

    आप लोग बच्चों को कोचिंग कराते हो, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद 70 लाख बच्चों ने परीक्षा दी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि एक लाख को नौकरी मिली, बाकि 69 लाख बच्चों के भविष्य का क्या होगा, कोई रोडमैप नहीं है इनके पास।

    आपको मालूम होगा कितनी बड़ी नकल हुई राजस्थान में कांग्रेस के राज में, नकल माफिया राज कर रहे हैं। रीट की चीट से बेरोजगारों के साथ तो बड़ा अन्याय हुआ।

    350 करोड़ रुपये राजस्थान की जनता से अशोक गहलोत की सरकार बिजली बिलों पर फ्यूल चार्ज, सरचार्ज के नाम पर वसूले, जिसमें उन्होंने वादा किया था कि बिजली के दाम नहीं बढ़ायेंगे, लेकिन लगातार कीमतें बढ़ा रहे हैं।

    अशोक गहलोत सरकार ने कोरोनाकाल में राज्य की जनता के साथ सुविधाओं को लेकर भेदभाव किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनकल्याणकारी योजनाओं से देश के हर वर्ग का उत्थान कर रहे हैं, जिसमें देश की जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी वो निरंतर करते हैं, जिसमें आयुष्मान भारत योजना से लेकर निशुल्क वैक्सीनेशन तक के ऐतिहासिक फैसलों के बारे में पूरी दुनिया जानती है।

    वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने कहा था कि हम नहीं लगाएंगे यह तो मोदी वैक्सीन है, लेकिन प्रदेश में यह नजारा भी देखा होगा आपने की वैक्सीन लगाई अस्पताल में, एक पोस्टर लगा हुआ मिला ‘आइए और वैक्सीन लगवाइए’, उस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नहीं, मुख्यमंत्री गहलोत की फोटो लगी मुस्कराते हुए।

    निशुल्क वैक्सीन मोदी सरकार ने लगवाई और राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत ने पोस्टरों पर अपने फोटो लगवाकर झूठा क्रेडिट लेने का काम किया, जिसके बारे में प्रदेश की जनता अच्छे से जानती है।

  • टोंक में बरातियों और हॉस्टल के छात्रों में जमकर मारपीट,पुलिस ने समझाईश से मामला शांत कराकर बरात को रवाना किया

    टोंक में बरातियों और हॉस्टल के छात्रों में जमकर मारपीट,पुलिस ने समझाईश से मामला शांत कराकर बरात को रवाना किया

    टोंक।  जिला मुख्यालय पर बरातियों और हॉस्टल के छात्रों में जमकर मारपीट हो गई, जिस पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने समझाईश कर मामला शांत कराकर बरात को रवाना किया।

    जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात अम्बिका कॉलोी में एक बरात गाजेबाजे से जा रही थी, इस दौरान हॉस्टल के पास कुछ बराती शराब का सेवन करने लगे तो छात्रों ने मना किया, लेकिन बराती नही माने। इस पर दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

    सूचना मिलते ही शहर कोतवाल जितेन्द्रसिंह चारण दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे मामले को शांत कराकर समझाईश कर बरात को रवाना किया।

    हरे कृष्ण विलेज का प्रतिनिधि मण्डल डी.एफ.ओ. टोंक से मिला, पालतू जानवरों की सुरक्षा की माँग

    टोंक।  हरे कृष्ण विलेज का प्रतिनिधिमण्डल ने डी.एफ.ओ. टोंक से मिलकर पिछले माह घुसे बघेरे से कारोला ग्राम वासियों एवं उनके पालतू जानवरों व आमजन की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौपा।

    हरे कृष्ण विलेज के राघव पण्डित दास ने बताया कि पिछले माह एक बघेरा हरे कृष्ण विलेज, ग्राम हथोना एवं ग्राम करोला के आबादी क्षेत्र में देखा गया। । जो कि हर दूसरे दिन पालतू जानवरों बकरियों, बछड़ों आदि को उठाने लग गया है।

    हरे कृष्ण विलेज में प्रतिदिन दर्शनार्थियों का आना जाना बना रहता है उसको देखते हुए बघेरे द्वारा आक्रमण का अंदेशा बना रहता है। कई बार बघेरे को सडक़ पर भी देखा गया है। जंगलात विभाग को पहले भी शिकायत की जा चुकी है।

    आज औपचारिक रूप से लिखित में शिकायत कर आबादी क्षेत्र में रहने वालों की सुरक्षा की गुहार की गई है। बघेरे को पहचान कर उसे पकडक़र घने जंगल में छोडऩे की मांग की गई है।

  • महाविद्यालय में क्षतिग्रस्त दीवार व छत की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया

    महाविद्यालय में क्षतिग्रस्त दीवार व छत की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया

    टोंक।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकायिों व विद्यार्थियों ने राजकीय महाविद्यालय में क्षतिग्रस्त दीवार व छत की मरम्मत करवाने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया।

    छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश देवन्दा ने बताया कि परिषद की मांग पर प्राचार्य एवं कॉलेज प्रशासन ने महाविद्यालय के भवन का विद्यार्थियों के साथ निरीक्षण किया। जिसमें महाविद्यालय की गैलरी में लगी टाइलें टूटी हुई हैं। महाविद्यालय की दीवरों दरारों के रूप में क्षतिग्रस्त हा रही हैं। ऊपर की बिल्डिंग में कई कमरों की छतें भी क्षतिग्रस्त हो रखी हैं।

    परिषद के पदाधिकारियों ने बताया किछात्रहित में देखते हुए महाविद्यालय की क्षतिग्रस्त दीवारों की छतों की मरम्मत तुरन्त प्रभाव से करवाने कराई। विद्यार्थियों ने मांग की है कि निरीक्षण करने के बाद मरम्मत की प्रक्रिया चालू करें और महाविद्यालय से पीडब्ल्यूडी विभाग को मरम्मत की प्रक्रिया का आदेश जारी करें।

    भवन निर्माण कमेटी के साथ महाविद्यालय के क्षतिग्रस्त कमरों व  रविंद्र उद्यान में बने विधार्थियो के बैठने के लिए बने चबूतरों का निरीक्षण कर महाविद्यालय प्रशासन को क्षतिग्रस्त महाविद्यालय की मरमत कार्य को लेकर प्राचार्य को  अवगत करवाया, जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश देवन्दा, एबीवीपी विभाग संयोजक धारा सिंह फागणा, छात्र सेवक अजय डोई, छात्र संघ सयुक्त सचिव प्रियंका सोनी, एबीवीपी इकाई सचिव विकास तिवाड़ी, मेशराम गुर्जर आदि विधार्थी रहे।

     

    रसायन शास्त्र विभाग में सेमीनार का आयोजन

    टोंक।  राजकीय महाविद्यालय टोंक में रसायन शास्त्र विभाग में एमएससी पूर्वाद्ध के द्वितीय सेमेस्टर का सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में  रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ बीना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सेमिनार के उद्धेश्य की जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एल बैरवा ने विद्यार्थियों को बिना हिचकिचाये सेमिनार देने के लिए  प्रोत्साहित किया।  सेमिनार प्रभारी डॉ श्याम सोनी ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने सिलेबस में से एक टॉपिक चुनकर उसका पीपीटी बनाकर प्रेजेंटेशन देना होता है उसी के आधार पर उनके माक्र्स आगे भेजे जाते हैं।  कार्यक्रम के अंत में डॉ रणजीत सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि सेमिनार देने से मंच पर बोलने की झिझक दूर होती है  व आत्मविश्वास बढ़ता है। इस कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ एस पी सिंह ,डॉ दीपा सक्सेना ,डॉ अजय कुमार मीणा व डॉ सोनलता बडग़ोत्या भी उपस्थित रहे।

  • भारत जोड़ो यात्रा के लिए ग्रामीण वासियों के साथ जायजा लिया अकबर खान ने

    भारत जोड़ो यात्रा के लिए ग्रामीण वासियों के साथ जायजा लिया अकबर खान ने

    टोंक।  रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीयमानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने टोंक जिले की सीमा कोठडी चौराहा पहुँचकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए ग्रामीण वासियों के साथ पद दंगल संगीत हैला ख्याल की प्रस्तुति की तैयारीयों के साथ जायजा लिया। अकबर खान ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर क्षेत्र में लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होंगे। इस दौरान प्रधान गुलाब, पंचायत समिति सदस्य फोरू लाल, बाबा फुलचन्द, विजय शंकर, मोहन लाल, सरपंच उछप लाल आदि मौैजूद थे।

     

    रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अकबर खान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जायजा लेते हुए।

    महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक हुई

    टोंक।  महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ टोंक सम्बन्ध भारतीय मजदूर संघ जिला टोंक की बैठक नेहरू पार्क टोंक पर आंगनबाड़ी जिला अध्यक्ष शीला विजय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

    बैठक में अपनी मांगों के लेकर 16 दिसंबर को ज यपुर में आयोजित होने वाली रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को चलने के लिए जोर दिया गया। वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्र कांता एवं संतोष  ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को परमानेंट करे, उन्हें भी राज्य सरकार का कर्मचारी मानते हुए उनके समान सुविधाए दी जाएं, अन्यथा नारी शक्ति को भी आंदोलन का बिगुल बजाना पड़ेगा।

    आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला मंत्री उर्मिला शर्मा ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि सरकार आंगनबाड़ी की मांगो को शीघ्र पूरा करे

    बैठक में भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष गणेश बंशीवाल, श्रीमति मनोहर सैनी, श्रीमति मोतियानी ,उर्मिला चिरोंज , राजकुमारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।