Blog

  • युवाओं को आर्थिक शोषण से बचाने के लिए सरकार को रोजगार का वार्षिक कैलेंडर जारी करना चाहिए-डॉ सुभाष गर्ग

    युवाओं को आर्थिक शोषण से बचाने के लिए सरकार को रोजगार का वार्षिक कैलेंडर जारी करना चाहिए-डॉ सुभाष गर्ग

     

     

    भरतपुर, (राजेन्द्र जती) । ग्राम पंचायत ऊंदरा के हनुमान मंदिर में ठेई, भरंगरपुर, चक ऊंदरा और ऊंदरा गांवों के तीन बूथों के गणमान्य नागरिकों के लिये आयोजित “गांव की बात: मेरा गाँव मेरा गौरव” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार को ग्रामीण युवाओं को ध्यान में रखते हुए रोजगार के लिए उपलब्ध रिक्त सरकारी पदों का वर्ष के आरंभ में ही एक वार्षिक कैलेंडर जारी करना चाहिए ।

    डॉ गर्ग ने कहा कि राज्य व केंद्र दोनों के ही सरकारी विभागों में पूरे वर्ष में होने वाले रिक्त पदों का विवरण यदि सरकार द्वारा पूर्व में ही जारी किया जाएगा तो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उसी के अनुसार तैयारी के ज्यादा अवसर मिलेंगे क्योंकि उन्हें अपनी तैयारी के लिए शहर जाना पड़ता है । जानकारी के अभाव में ये सभी भटकने को मजबूर हैं और साथ ही कुछ लोगों द्वारा धोखे का शिकार भी बन रहे हैं ।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस के सेवर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सोगरवाल ने कहा कि ऊंदरा में सड़क का निर्माण किया जाना और युवाओं की शिक्षा के लिए क्षेत्र में एक सरकारी महाविद्यालय खोला जाना बहुत आवश्यक है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर ने इस अवसर पर क्षेत्र के युवाओं का विशेष आव्हान करते हुए उन्हें कांग्रेस से सक्रिय रूप से जुड़े रहने और बदलाव की लहर में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की ।

    कार्यक्रम में पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच मोहन सिंह, पंचायत समिति सदस्य कल्याण सिंह, पूर्व सरपंच बुद्धि सिंह, पूर्व उपसरपंच साहब सिंह, महावीर सिंह भरंगरपुर, मुनेश भरंगरपुर, राकेश चक ऊंदरा, डोरीलाल, श्रीदत्त शर्मा, जगदीश भगत आदि अनेक जनप्रतिनिधियों व समाज सेवकों ने ऊंदरा में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने,ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम दस घंटे लगातार बिजली की आपूर्ति, चिकसाना बाँध का काम पूरा करने जिससे क्षेत्र में सिंचाई व पीने के पानी की आपूर्ति हो सके, इस रूट पर रोडवेज बसों का संचालन करने, क्षेत्र में सरकारी महाविद्यालय खोलने, विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने, डीजल और पेट्रोल को भी जी एस टी के दायरे में लाना जैसे अनेक ज्वलंत मुद्दों को उठाया ।

    कार्यक्रम में मंगतू नेताजी, डालचंद, पंडित हरप्रसाद शर्मा, रूप सिंह, सुघड सिंह ठेई , वी के सिंह चक ऊंदरा, किशन सिंह, पंडित जगदीश प्रसाद, ताराचंद शर्मा, तेज सिंह, पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम मडरपुर, राजेश चक ऊंदरा, चंदन सिंह, निहाल सिंह, बुद्धा बघेल, सुरेश नाई, रामकिशन कश्यप आदि अनेक गणमान्य लोगों ने सक्रिय भागीदारी की । मंच संचालन पंचायत समिति सदस्य कल्याण सिंह ने किया ।

  • टोंक ज़िला नशे की गिरफ्त में

    टोंक ज़िला नशे की गिरफ्त में

     

     

    नशे की लिए युवा कर रहे है चोरियां पुलिस की मिलीभगत से पनप रहा है स्मेक का कारोबार

    टोंक। (फ़िरोज़ उस्मानी) ज़िले में इन दिनों नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा रहा है। अफीम, गांजा, स्मेक की गिरफ्त में फंस कर युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। शहर व गांव में खुलेआम स्मेक की बिक्री हो रही है। बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। नशे की गिरफ्त में फंस कर युवा चोरियां तक करने लगे है। इसको लेकर परिजन भी चिंतित है।

    https://youtu.be/1HDNp3LNQ30

    नशे की लत के अब तक सैकडो़ युवक शिकार हो चुके हैं। युवक नशीली चीजें खरीदने के लिए अब घर के बर्तन, जेवरात, गैस सिंलेडर, अनाज तक बेचने लगे हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने आज लामबंद होकर नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया । पुलिस की मिलीभगत से पनप रहे नशे के कारोबार को बंद कराने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर को सोपा है।

    पुलिस की मिलीभगत

    महिलाओं ने बताया कि पिछले 6 माह से नशेड़ियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखने के बाद और पुलिस प्रशासन से मिलने के बावजूद कार्रवाई नही हो रही है।
    तहसील मुख्यालय की महिला रामी बाई, रेहना बानो, रोशनी, कमला, रेखा, नोरती, दूर्गा, पार्वती, सावित्री, सुनीता सहित महिलाओं ने बताया कि कस्बे के युवकों में दिनों दिन अफीम, गांजा, स्मैक, चरस की लत के शिकार हो चुके है।

    चोरियां करने पर मजबूर

    नशे के शिकार युवक घर में महिलाओं के साथ मारपीट करते है। इतना ही नहीं पैसा नहीं देने पर वे घर के जेवरात, गैस सिलेंडर, बर्तन, गेंहू के अलावा औरतों के कपडे़ तक चुराकर बेचने लग गए हैं। इससे उनका घर का खर्चा उठाना भी भारी हो गया है। नशेडियों पर एक नजर डाली जाए तो कस्बे में अब तक लगभग चार सो युवक नशे की लत के शिकार हो गए है। कई युवक तो मंदिरों से गेंहू, घी, अगरबत्ती, मंदिरों में लगे त्रिशुल, दानपेटिया तक को चुराने लग गए है।

    यहाँ से आता है, नशे का सामान

    जानकारी के अनुसार कस्बे में इस कारोबार का गिरोह सक्रीय है। यहां टोंक के अलावा नैनवां, अंता,बारां,कोटा, झालावाड आदि जिलों व कस्बों से लोग स्मैक, अफीम आदि नशे की सामग्री बैचने आते है। इसके बावजूद पुलिस की सख्ती नहीं होने से यह कारोबार फल-फूल रहा है। बावजूद इसके पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

  • खेत में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

     

    पुलिस जुटी युवक की शिनाख्त में नहीं मिल रही सफलता

    मालपुरा। टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग 12 पर जयपुर रोड़, प्रतापपुरा मोड़ के पास सड़क से 200 मीटर अंदर एक खेत में आज सवेरे पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुँचे डिग्गी थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद ने युवक के शव की फोटो ग्राफी करवा शव को कब्जे में ले डिग्गी उप स्वास्थ्य केन्र्द में शिनाख्त के लिए रखवाया।युवक नीला ट्रैकसूट व लाल रंग का बनियान पहने हुए हैं।

    उल्लेखनीय है कि टोंक के बीठोला गाँव से एक बालक का अपहरण कर बून्दी के पास नेनवा तहसील के खाचरियावास गाँव में एक कुए के पास मिलने पर परिजनों की ओर से मामला दर्ज करवाने के बावजूद आज भी अपहरण व बालक की मौत का कोई सुराग नहीं मिला है ।

    वहीं मालपुरा उपखण्ड के प्रतापपुरा के पास आज एक और युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई हैं।शव मिलने के 3 घण्टे बाद भी उसकी कोई पहचान नहीं होने से शव को डिग्गी अस्पताल में रखवाया है।

  • चार फर्जी पत्रकारों ने राशन डीलर से ठगे 8 हजार रुपए

    चार फर्जी पत्रकारों ने राशन डीलर से ठगे 8 हजार रुपए

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती)। पुलिस थाना कैथवाड़ा के गांव घघवाड़ी के राशन डीलर जेकम से चार फर्जी पत्रकारों ने खबर छापने की धौंस देकर आठ हजार रुपए ठग लिए। फर्जी पत्रकार नारायण पुत्र बलबीर निवासी बसोठा हाल गुलाबपुरा शेरगढ़ उत्तर प्रदेश, भोजराज पुत्र छंगा निवासी गोवर्धन, अरशद पुत्र फेज मोहम्मद निवासी सबलाना, तौफीक पुत्र सुभान निवासी साबनगर, थाना शेरगढ़, है। घघवाड़ी के रहने वाले जेकम राशन डीलर और विद्यालयों में पोषाहार पहुंचाने का कार्य करता है।

    शनिवार की दोपहर को जेकम के पास चार आदमी आए तथा जेकम से कहा कि हम चारों पत्रकार है तथा हमने गांव मांतुकी के विद्यालय को चेक किया है। तुमने राशन डीलर के काम में फर्जीवाड़ा कर रखा है। तुम या तो हमें दस हजार रुपये दो या हम तुम्हारे खिलाफ खबर छाप देंगे। जेकम ने खबर छापने की डर से बचने के लिये उन चारों को आठ हजार रुपये दे दिए। जेकम ने फर्जी पत्रकारों से उनका नाम और पता पूछ लिया। जेकम ने जांच की तो वह फर्जी निकले। चारों के खिलाफ कैथवाड़ा थाने में तहरीर दी है।

  • नशेडियों के खिलाफ जिला कलेक्टर को आज ग्रामीण देगे ज्ञापन

     

     

    दूनी । कस्बे के युवकों में नशे की लत धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। नशे की लत के अब तक सैकडो़ युवक शिकार हो चुके हैं। युवक नशीली चीजें खरीदने के लिए अब घर के बर्तन, जेवरात, गैस सिंलेडर, अनाज तक बेचने लगे हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीण महिलाएं सोमवार 13अगस्त को लामबंद होकर नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगे । हंसराज तिवाड़ी के नेतृत्व में पिछल्ले 6 माह से नशेड़ियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखने के बाद और पुलिस प्रशासन से मिलने के बावजूद कार्रवाई नही होने पर आज जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगे ।

    नशेड़ी महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं :-

    तहसील मुख्यालय की महिला रामी बाई, रेहना बानो, रोशनी, कमला, रेखा, नोरती, दूर्गा, पार्वती, सावित्री, सुनीता सहित महिलाओं ने थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कस्बे के युवकों में दिनों दिन अफीम, गांजा, स्मैक, चरस की लत के शिकार हो चुके है। नशे के शिकार युवक घर में महिलाओं के साथ मारपीट करते है। इतना ही नहीं पैसा नहीं देने पर वे घर के जेवरात, गैस सिलेंडर, बर्तन, गेंहू के अलावा औरतों के कपडे़ तक चुराकर बेचने लग गए हैं। इससे उनका घर का खर्चा उठाना भी भारी हो गया है। नशेडियों पर एक नजर डाली जाए तो कस्बे में अब तक लगभग चार सो युवक नशे की लत के शिकार हो गए है। कई युवक तो मंदिरों से गेंहू, घी, अगरबत्ती, मंदिरों में लगे त्रिशुल, दानपेटिया तक को चुराने लग गए है।

    यहां से आती हैं नशे की पुड़िया :-

    जानकारी के अनुसार कस्बे में इस कारोबार का गिरोह सक्रीय है। यहां टोंक के अलावा नैनवां, अंता,बारां,कोटा, झालावाड आदि जिलों व कस्बों से लोग स्मैक, अफीम आदि नशे की सामग्री बैचने आते है। इसके बावजूद पुलिस की सख्ती नहीं होने से यह कारोबार फल-फूल रहा है।

  • मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक 

    मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक 

    भरतपुर(राजेन्द्र जती )। मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला भरतपुर द्वारा सम्भागीय कार्यषाला भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोहन रारह की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुई।

    जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी भादरा, विषिष्ठ अतिथि डांग विकास वोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री जवाहर सिंह वेडम, भरतपुर सम्भाग राजस्थान गौरव यात्रा प्रभारी डाॅ जितेन्द्र्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राजावत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्म सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाष गुप्ता, भाजयुमो प्रदेष महामंत्री जे.पी जादव, भरतपुर यात्रा सम्भाग
    प्रभारी रामवीर यादव, भाजयुमो जिला भरतपुर प्रभारी तपष्या कोली, भाजपा
    जिला महामंत्री भगवानदास शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष षिवानी दायमा,
    सवाईमाधोपुर भाजयुमो जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाष धाकड, धौलपुर भाजयुमो जिला
    अध्यक्ष रामहेत कुषवाह रहे।

    भाजपा जिला अध्यक्ष भानुप्रताप राजावत ने बताया कि सम्भाग के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान गौरव यात्रा में हर विधानसभा मे 2000 मोटर साईकलों की रैली से भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जायेगा।

    भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन रारह ने कहा कि वर्तमान में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी के नेतृत्व में समस्त प्रदेष में भाजयुमो कार्यकर्ता अच्छा कार्य कर रहे हैं और भरतपुर सम्भाग की राजस्थान गौरव यात्रा में भाजयुमो कार्यकताओं द्वारा प्रत्येक मण्डल से 500 हर विधानसभा से 2500 मोटर साईकिलें से मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया जाऐगा।

     

  • महिला संगठनों द्वारा सावन के गीत मल्हार के साथ आयोजन

    भरतपुर(राजेन्द्र जती )। श्रावण मास शुरू होते ही ब्रज में हरियाली तीज पर विभिन्न कार्यक्रमोें की शुरूआत के साथ ही जिले के विभिन्न महिला संगठनों द्वारा सावन के गीत मल्हार के साथ आयोजन शुरू किये गये हैं।

    स्वर्ण जयंती नगर की महिला इकाई ने प्रोफेसर रजनी वशिष्ठ की अध्यक्षता में सुख, समृद्धि, सुहाग, घेवर की मिठास एवं प्रकृति के सात रंगों का त्यौहार तीज बड़ी धूमधाम से मनाया। रजनी वशिष्ठ ने बताया कि इस अवसर पर सभी महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा लहरिया में सज-धज कर आईं और उत्सव मनाया। तीज के सिंजारे में सभी महिलाओं के हाथों में मेहँदी लगाई गयी और रीति-रिवाज के अनुसार गीत गाये गए। उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं के तिलक एवं गजरा लगाकर स्वागत किया गया।

    सावन के गीतों से जुड़ी अंत्याक्षरी, आंखों पर पटटी बांधकर मटकी में से श्रंगार का सामान निकालो प्रतियोगिता सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर महिलाओं ने सावन आया झूम के, झूला तो पड गये अमुआ की डाल पर सहित ब्रज के राधा कृष्ण गीतों पर सामूहिक नृत्य एवं भजन प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में स्वर्ण जयंती नगर महिला मोर्चा की पदाधिकारी राजकीय गल्र्स काॅलेज की प्रवक्ता डा. रजनी वशिष्ठ, प्रज्ञा,  रचना, रेखा, सुमन, श्रीमती भावना वर्मा, रजनी, संध्या, पार्वती, प्रीति, गायत्री, अनुराधा, लक्ष्मी, टिवंकल, सपना, निक्की सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया।

    इसी प्रकार भारत विकास परिषद शाखा भरतपुर की महिलाओं द्वारा रेवती रिसोर्ट मैरिज होम में हरियाली तीज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर तथा वंदे मातरम गायन कर किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सामूहिक मल्हार गीत, नुक्कड नाटक, नृत्य आदि कार्यक्रम किये गये। महिलायें परंपरागत लहरिया साडी तथा पुरुष कुर्ता पाजामा पहनकर आये। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों एवं महिलाओं को पुरस्कार अंजना बंसल, विजया अग्रवाल ने दिये। संचालन सीमा मंगल एवं नीतू गर्ग ने किया।

    इसी प्रकार महिला सेवा ईकाई द्वारा हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम स्वास्थ्य मंदिर संस्थान, रणजीत नगर पर मनाया गया। जिसमे करीब 60 महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में डांस के साथ तीज क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा कार्यकृम में मेहंदी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की दोनो जज डाॅ. सीमा गुप्ता व सुप्रिया खण्डेलवाल ने कहा की तीज क्वीन प्रतियोगिता में 20 महिलाओ ने भाग लिया जिसमें सुनीता सिंघल को मिसेज तीज क्वीन चुना गया। तीज क्वीन से पूछा गया की आप खाली समय में क्या करती है तो जबाव दिया महिलाओ के लिए संघर्श व सेवा कार्य करती है तथा तीज क्वीन श्रीमति सुनीता सिंघल ने कहा चेहरे की सुन्दरता के साथ साथ मन की सुन्दरता भी अत्यन्त जरूरी है।

    अध्यक्ष हेमलता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 10 गरीब छात्राओ को स्कूल बस्ते व डेªस भी वितरित की गई ताकि वो भी हरियाली तीज मना सके। कार्यक्रम में कविता
    गोयल, पुष्पा अग्रवाल, रेनू सिंह, शिखा गोयल, साक्षी खण्डेलवाल, भारती सिंह, वंदना अग्रवाल इत्यादि महिलाओ ने भाग लिया।

  • कौन कौन होगें राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री राजे द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान

    कौन कौन होगें राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री राजे द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान

    जयपुर। 72वें स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त ) के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

    महानिरीक्षक पुलिस (मुख्यालय) राजस्थान संजीव कुमार नार्जरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा के दौरान उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने के फलस्वरूप राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर धर्म चन्द जैन व नागौर जिले के थावला थाने के उपनिरीक्षक महावीर सिंह राजपूत को सम्मानित किया जाएगा।

    नार्जरी ने बताया कि सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर सवाई सिंह गोदारा, पुलिस उप अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर किशोर सिंह तंवर, पुलिस निरीक्षक, सीआईडी, सीबी, बीकानेर विजय सिंह, थानाधिकारी बासनी, आयुक्तालय, जोधपुर राजेश यादव, प्लाटून कमाण्डर, 11वीं बटा., आरएसी, वजीराबाद, दिल्ली नाहर सिंह जाट, पुलिस उप निरीक्षक, एसएसबी, जयपुर त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ, पुलिस उप निरीक्षक, चित्तौडगढ गज सिंह सिसोदिया, पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय मुछे खान मेहर,

    सहायक पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस थाना बिछवाल जिला बीकानेर हरबंश सिंह जटसिख, सहायक पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, जयपुर जगदीश प्रसाद स्वर्णकार, सहायक पुलिस उप निरीक्षक, एसओजी नरेन्द्र सिंह गुर्जर, हैड कांस्टेबल, 10वीं बटालियन, आरएसी, बीकानेर रामलाल सिंह जाट, हैड कांस्टेबल, आरपीटीसी,जोधपुर ,मेघसिंह राजपूत, हैड कांस्टेबल,

    सीआईडी (विशेष शाखा),जोधपुर कैलाश चन्द जटिया, हैड कांस्टेबल, चतुर्थ बटालियन, आरएसी, चैनपुरा, जयपुर समुन्द्र लाल मेघवाल, कांस्टेबल, चतुर्थ बटालियन, आरएसी, चैनपुरा, जयपुर राजपाल सिंह राजपुत, कांस्टेबल, केन्द्रीय भण्डार, पुलिस मुख्यालय महावीर प्रसाद यादव एवं कांस्टेबल, यादगार, अजमेरी गेट,जयपुर मुकेश कुमार शर्मा को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

  • शराब सेवन से एक युवक की मौत

    शराब सेवन से एक युवक की मौत

    जयपुर। अधिक शराब सेवन से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार जयपुर डेयरी के पास एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसे अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई। जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है। पुलिस युवक की मौत अधिक शराब पीने से होना मान रही है। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

  • पृथ्वीराज चौधरी को जीव कल्याण पुस्कार ने प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

    पृथ्वीराज चौधरी को जीव कल्याण पुस्कार ने प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

    फागी(सुरेश कुमार)।राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय मालवीय नगर जयपुर की ओर से रविवार को आयोजित कार्यक्रम में घायल व बीमार पक्षियों की सेवा चिकित्सा व सहायता करते हुए उनके प्राण रक्षा के कार्य में सक्रिय योगदान के लिये एवं मकर सक्रांति पर बेसहारा पक्षयों को उपचार को उपचार दिलवाने के लिये उपखंड फागी क्षेत्र के गांव काँस्या निवासी पृथ्वीराज चौधरी को रविवार को जीव कल्याण पुस्कार सामरोह में मुख्य अतिथि जयपुर शहर सांसद रामचरन बोहरा एवं राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष रमेश गंगवाल ओर जन मंच के महा सचिव कमल लोचन ने प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

  • जयपुर मे  धानक समाज के 370 प्रतिभाऍ  सम्मानित

    जयपुर मे धानक समाज के 370 प्रतिभाऍ सम्मानित

     

    जयपुर(सुरेश कुमार)। राजस्थान धानक समाज प्रतिभा सम्मान समारोह समिति की ओर से रविवार को मानसरोवर में गुड़ु मैरिज गार्डन मैं समाज सेवी स्व. श्री कन्यां लाल पचेरवाल की चारनवाला की पुण्यतिथि पर स्मृति मैं आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव डॉ कैलाश वर्मा ,विधायक बस्सी श्रीमति अंजू धनका रही। सामरोह के संयोजक सरपंच पवलिया मदन लाल धानक ने बताया कि सामरोह 370 प्रतिभो को सम्मानितकिया ग़या ।कार्यक्र्म में नवचयनित राजकीय क्रर्मचारिओं को संमानित किया गया।

    सामरोह की अध्य्क्षता सेवा नि.आई आर एस रामनारायण कायत ने की ।सामरोह मैं नेता प्रतिपक्ष नगर निगम धर्म सिंह सिंघनिया,ब्लॉक मोतीराम सिंघनिया ,सर्वधर्म सामुहिक विवाह समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामदयाल बड़ोदिया , दिव्यतरंग के सांस्थपक सुरेश काँस्या फागी, समाज संत ज्ञान दास महाराज, तेजपाल महाराज,नन्दलाल महावर अध्य्क्ष राज.धानक समाज महामंत्री ब्रजेश कुमार दैराण,सरपंच सुश्री रजनी सिकराय, समिति के कानूनी सलाहकार एड राजकिशोर सहित कई मंच पर मेहमान मौजूद थे।

    अथितिओं ने समाज के विकास पर जोर दिया।मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कैलाश वर्मा ने कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं उन्हें तरसाने जरूरत है।सामाजिक कार्यकर्ता की मांग पर को आस्वान दिलावाते हुए कहा कि समाज को उचित राजनेतिक प्रतिनिधित्व दिल वाने ओर टिकट दिलवाने भरोसा दिलाया।

    समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र में अंग्रेजी व हिंदी में केंद्र व राज्य वर्तनी सुदार करवाने मांग की पर उस में सुदार का भरोसा दिलाया। साथ प्रेदेश भर समाज गण मान्य नगरिको ने हिस्सा लिया।

    समिति की ओर से प्रतिभों प्रतीक चिन्ह ,प्रमाण पत्रभेंट मेडल पहनाकर कर संमानित किया । कार्यक्र्म मैं अथितिओं का माला पहनाकर प्रतिक चिन्ह ,एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह के अंत स्वरूचि कर सामुहिक भोज आनंद लिया।

  • 12 लाख के जेवरात 4 लाख की नकदी सहित अन्य सामान चोरी

    12 लाख के जेवरात 4 लाख की नकदी सहित अन्य सामान चोरी

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती)। उच्चेन थाना क्षेत्र के गांव धोर में पड़ी डकैती। महेन्द्र सिंह को घायल कर घर से 12 लाख के जेवरात 4 लाख की नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। विरोध करने पर महेंद्र सिंह के साथ की मारपीट। उनके मोबाइल पानी मे डाल दिये। बचची ने एक मोबाइल से कंट्रोल रूम को फोन भी नही हो पाया। अभी हाल में अध्यापक महेन्द्र सिंह अभी हुए है रिटायर्ड। सुबह एसपी केशरसिंह एएसपी प्रकाश चन्द शर्मा सहित पुलिस पहुंची घटनास्थल पर। उच्चेन थाना पर हुआ मामला दर्ज। घर मे पालतू दो कुत्तों भी भोंके। महेंद्र सिंह की ललकार के बाद भी लुटेरे लूट में सफल। आधा दर्जन से अधिक बताये जा रहे बदमाश। वही उच्चेन एस एच ओ पुरुषोत्तम को एसपी केशर सिंह ने किया लाईन हाजिर। लूट के मामले में देरी से घटनास्थल पर जाने व लापरवाही बरतने का है मामले में ।

  • इस बार विधानसभा चुनावों में बूथ व यूथ पर रहेगा पार्टी का फ़ोकस-मदनलाल सैनी

    इस बार विधानसभा चुनावों में बूथ व यूथ पर रहेगा पार्टी का फ़ोकस-मदनलाल सैनी

     

    मालपुरा। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये गए नेशन फर्स्ट अभियान की प्रदेश कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में पूरे प्रदेश से आमन्त्रित किये गए प्रभारी, संयोजक, सह संयोजकों को आमंत्रित किया गया। कार्यशाला में प्रदेश संगठन महामन्त्री मंत्री चन्द्रशेखर जी , भाजपा प्रदेश महामन्त्री भजनलाल जी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील जी कोठारी एवं नेशन फर्स्ट के प्रभारी डॉ एस एस अग्रवाल ने सम्बोधित किया।

    https://youtu.be/MLQI8w1w3hk

    कार्यशाला में सभी का परिचयात्मक सत्र भी आयोजित हुआ। सभी प्रभारियों एवं संयोजकों को संगठन के अग्रिम कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई गई। मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा से नवनियुक्त संयोजक दिनेश विजयवर्गीय, एवं मनोनीत किये हुए सह संयोजक डॉ अंकित जैन, विशाल शर्मा ने भाग लिया।

    सभी नव मनोनीत संयोजक एवं सह संयोजकों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यशाला में सत्र के उपरान्त सभांग स्तर पर अलग से बैठकर चर्चा की गई। सेनी ने इस बार चुनावों में बुथ व यूथ पर फोकस पर जोर देते हुए मिशन के लक्षय को पूरा करने पर जोर दिया।

     

  • आधा दर्जन बदमाशों ने दो बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया

    आधा दर्जन बदमाशों ने दो बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया

     

     

     पुलिस ने करवाई नाकाबंदी, आपसी लेनदेन से जुड़ा हो सकता है मामला

    जयपुर।  मुहाना थाना क्षेत्र में शनिवार को दिन-दहाडे स्कापियों गाड़ी में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने दो बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन बच्चों के शोर मचाने पर कुछ दूरी के बाद बदमाश उन्हे छोड़ कर फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रमक जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई ,लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया।

    थानाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला थाना इलाके में स्थित बालावाला का है । जहां स्कार्पियों में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने दो बच्चों का अपहरण करने का प्रयास किया। हालांकि कुछ  दूरी के बाद बदमाश बच्चों को छोड़ फरार हो गए। सम्भवत यह मामला आपसी लेन-देन से जुडा हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

  • पुलिस ने 34 गौवंशों को मुक्त कराकर  ट्रक को जप्त किया

    पुलिस ने 34 गौवंशों को मुक्त कराकर  ट्रक को जप्त किया

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती)। गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक विशेष कार्यबाही करते हुए तस्करी कर ले जाए जा रहे दो थाना क्षेत्र की पुलिस ने 34 गौवंशों को मुक्त कराकर  ट्रक को जप्त किया है साथ ही दो गौतस्करों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हांसिल की है जिससे पूछताछ की जा रही है। कार्यबाही के दौरान अन्य गौतस्कर भागने में सफल हो गए।

    कार्यबाही मथुरा गेट थाना क्षेत्र में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर सारस
    चैराहे पर सारस चैकी इंचार्ज सम्पतसिंह एवं पुलिसकर्मी भागीरथ सिंह ने
    सूचना मिलने पर ट्रक को रोककर 16 गौवंश को पकडा एवं एक जने को गिरफ्तार किया। मथुरा गेट थानाधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि जयपुर की तरफ से आगरा की तरफ एक ट्रक गौवंश को तस्करी कर ले जा रहा है जिसमे कई गौ तस्कर भी है  । इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को रोका जिसमे 16 गौवंश क्रूरता पूर्वक भरा हुआ था और उसे उत्तर प्रदेश की तरफ तस्करी के लिए ले जाया जारहा था।
    पुलिस के अनुसार ट्रक नंबर एचआर-55-ई-3549 जो हरियाणा का है उसमेगौतस्कर गौवंश को भरकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे। अन्य गौतस्कर भागनेमें सफल हुए जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है और एक गौ तस्कर कोगिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है जिसका नाम तरुण पुत्र शोभाराम जोउत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का निवासी है। पुलिस गौतस्करी के मामले कीजांच में जुटी है साथ ही ट्रक के मालिक व् फरार अन्य गौतस्करों कोगिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।

    इसी प्रकार बजरंग दल की सूचना पर 18 गौवंशों से भरा ट्रक सेवर के रास्तेसारस की तरफ आ रहा था और बजरंग दल के कार्यकर्ता कुंवर सिंह भोंट एवंबाॅली भोंट सेवर से उस ट्रक का पीछा करते हुए भरतपुर के बजरंग दल केकार्यकर्ताओं को सूचना दी और सूचना मिलने पर जिला संयोजक लखन शर्मा, शहरसंयोजक निक्की चैधरी, शहर सह संयोजक रवि फौजदार, अखाडा प्रमुख प्रशांतदीक्षित, शहर सह गौरक्षा प्रमुख विशाल राज, सुरेन्द्र आदि कार्यकर्तामौके पर पहूॅचे और उन्होंने पुलिस को सूचना देकर ट्रक को सारस चैराहे पररोक दिया गया। जिसमें 18 गौवंश थे तथा एक गौ तस्कर को पकडकर मथुरा गेटपुलिस को सौंप दिया गया और सभी गौवंशों को कलैक्टर की अनुमति से गौशाला भिजवाया गया।