कौन कौन होगें राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री राजे द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान

liyaquat Ali
2 Min Read
file photo,rajasthan police

जयपुर। 72वें स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त ) के अवसर पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं 18 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

महानिरीक्षक पुलिस (मुख्यालय) राजस्थान संजीव कुमार नार्जरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा के दौरान उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने के फलस्वरूप राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर धर्म चन्द जैन व नागौर जिले के थावला थाने के उपनिरीक्षक महावीर सिंह राजपूत को सम्मानित किया जाएगा।

नार्जरी ने बताया कि सराहनीय सेवाएं प्रदान करने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर सवाई सिंह गोदारा, पुलिस उप अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर किशोर सिंह तंवर, पुलिस निरीक्षक, सीआईडी, सीबी, बीकानेर विजय सिंह, थानाधिकारी बासनी, आयुक्तालय, जोधपुर राजेश यादव, प्लाटून कमाण्डर, 11वीं बटा., आरएसी, वजीराबाद, दिल्ली नाहर सिंह जाट, पुलिस उप निरीक्षक, एसएसबी, जयपुर त्रिभुवन कुमार वशिष्ठ, पुलिस उप निरीक्षक, चित्तौडगढ गज सिंह सिसोदिया, पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय मुछे खान मेहर,

सहायक पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस थाना बिछवाल जिला बीकानेर हरबंश सिंह जटसिख, सहायक पुलिस उप निरीक्षक, पुलिस दूरसंचार, जयपुर जगदीश प्रसाद स्वर्णकार, सहायक पुलिस उप निरीक्षक, एसओजी नरेन्द्र सिंह गुर्जर, हैड कांस्टेबल, 10वीं बटालियन, आरएसी, बीकानेर रामलाल सिंह जाट, हैड कांस्टेबल, आरपीटीसी,जोधपुर ,मेघसिंह राजपूत, हैड कांस्टेबल,

सीआईडी (विशेष शाखा),जोधपुर कैलाश चन्द जटिया, हैड कांस्टेबल, चतुर्थ बटालियन, आरएसी, चैनपुरा, जयपुर समुन्द्र लाल मेघवाल, कांस्टेबल, चतुर्थ बटालियन, आरएसी, चैनपुरा, जयपुर राजपाल सिंह राजपुत, कांस्टेबल, केन्द्रीय भण्डार, पुलिस मुख्यालय महावीर प्रसाद यादव एवं कांस्टेबल, यादगार, अजमेरी गेट,जयपुर मुकेश कुमार शर्मा को पुलिस पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *