Category: राजस्थान

  • पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर तक, जानें कैसे करें

    पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर तक, जानें कैसे करें

    टोंक । सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स को अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन 31 दिसम्बर 2022 तक कराना अनिवार्य है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि माह नवम्बर व दिसम्बर में समस्त पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन किया जाता है।

    उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 16 हजार 449 पेंशनर्स है। जिनमे से अब तक 97 हजार 842 पेंशनर्स द्वारा ही अपना सत्यापन कराया हैं।

    1 लाख 18 हजार 607 पेंशनर्स ने अपना भौतिक सत्यापन नहीं कराया हैं। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के अभाव में पेंशनर्स को माह दिसम्बर 2022 के पश्चात पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।

     ऐसे कराए पेंशन सत्यापन

    पेंशनर्स अपने नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर बायो मेट्रिक मशीन के माध्यम से अपने अंगुली की छाप के द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन करा सकते है।

    यदि किसी पेंशनर्स की अंगुली की छाप सही नहीं आने या किसी अन्य कारण से सत्यापन नहीं हो रहा है तो भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से भी करवाया जा सकेगा।

    उन्होंने बताया कि दोनों प्रक्रियाओं से भी सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर्स उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी अन्य सूचनाओं के आधार पर भौतिक सत्यापन करा सकते है।

  • उद्योग लगाने के लिए खादी बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

    उद्योग लगाने के लिए खादी बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

    टोंक। खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विनिर्माण उद्योग लगाने के लिए 50 लाख एवं सेवा उद्योग के लिए 20 लाख रुपये की राशि का ऋण दिया जाता हैं।

    संभाग अधिकारी (खादी) राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक उद्यमी नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार या शिल्पकार उद्यमी अपना आवेदन वेबसाइट ूूूणअपबण्वतहण्पद अथवा पीएमईजीपी मोबाइल एप के माध्यम से केवीआईबी एजेंसी का चयन कर पीएमईजीपी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

    उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, बैंक पास बुक एवं मकान के स्वामित्व संबंधी जानकारी, जीएसटी नंबर या शॉप एक्ट आदि दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड करना होगा। योजना के तहत प्रोजेक्ट लागत का 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान देय हैं।

    बनास महोत्सव को लेकर बैठक आज

    Chinmayee gopal

    टोंक। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा 22 से 24 दिसंबर को बनास महोत्सव, टोंक आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शनिवार, 10 दिसंबर दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।

  • सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर गरीबों को कराया भोजन

    सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर गरीबों को कराया भोजन

    टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)।कांग्रेस कमेटी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर टोंक शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से जन्मदिवस पर गुलाब का फूल भेंट किए गए, तथा 51 लोगों को राज्य इंदिरा रसोई योजना पर भोजन कराया गया।

    सोनिया गांधी की लंबी आयु की कामना की टोंक शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अब्दुल अजीज कुरैशी कांग्रेस जनरल सेक्रेट्री मोहम्मद अहसान बाबा एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता जररार अहमद गिर्राज किरण फरीद भाई टोपी वाले रशीद भाई कुरेशी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

    टोंक राजकीय महाविद्यालय टोंक के रसायन विज्ञान विभाग में सेमिनार का आयोजन

    टोंक,। राजकीय महाविद्यालय टोंक में 9 दिसंबर को रसायन विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध सेमेस्टर का सेमिनार आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ. बीना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सेमिनार के उद्देश्य की जानकारी दी।

    साथ ही विद्यार्थियों को बिना हिचकिचाए सेमिनार देने के लिए प्रोत्साहित किया। सेमिनार प्रभारी डॉ. श्याम सोनी ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने सिलेबस में से एक टॉपिक चुनकर उसका पीपीटी बनाकर प्रेजेंटेशन देना होता है उसी के आधार पर उनके अंक आगे भेजे जाते हैं।

    कार्यक्रम के अंत में डॉ. रणजीत सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि सेमिनार देने से मंच पर बोलने की झिझक दूर होती है तथा आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में डॉ. एसपी सिंह, डॉ. दीपा सक्सेना, डॉ. अजय कुमार मीणा व डॉ. सोनलता बड़गोत्या आदि उपस्थित रहे।

  • अशोक गहलोत के नेतृत्व में 2023 में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार ः धर्मेंद्र राठौड़ 

    अशोक गहलोत के नेतृत्व में 2023 में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार ः धर्मेंद्र राठौड़ 

    जयपुर। सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने जीत की बधाई देते हुए सरदारशहर की जनता का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि यह मात्र उपचुनाव की जीत नहीं है, यह 2023 में अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में फिर से बनने वाली कांग्रेस सरकार का शुभ शगुन है। 

    राठौड़ ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कुल 9 उपचुनाव हुए है। जिसमें मात्र 1 सीट पर भाजपा व 1 सीट पर आरएलपी बहुत कम मतों से चुनाव जीत पाई है। बाकी सभी 7 (सात) सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने भारी बहुमत के साथ विजय हासिल की है।

    यह प्रदेश की जनता का गहलोत सरकार पर विश्वास दिखता है, प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का ही यह सुखद प्रतिफल है।

     

    चिरंजीवी योजना का सभी को मिल रहा है फायदा

     मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। आज प्रदेश का कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सेवा को लेकर चिंतित नहीं है, यह कितनी बड़ी बात है। पहले बीमारी में जमीने बिकती थी, कर्जा होता था, इन सब चिंताओं से अब हर आदमी मुक्त है। इतना बड़ा काम अशोक गहलोत जी की सरकार ने किया।

    सीएम गहलोत ने ओल्ड पेंशन स्कीम का दिया लाभ

     बिजली का बिल भी बहुत कम हो गया है, ओल्ड पेंशन स्कीम देश में किसी भी राज्य में नहीं है, हमारे मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के कर्मचारियों को घर बैठे इतनी बड़ी सौगात दी, न कोई आंदोलन हुआ, न कोई हड़ताल हुई, कोई ज्ञापन भी नहीं दिया गया, आगे बढ़कर प्रदेश के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत यह तोहफा दिया गया। प्रदेश का हर नागरिक राज्य सरकार के काम से खुश है, इसलिए ही यह सत्ता के पक्ष में इतनी अच्छी लहर चल रही है। 

    हर उपचुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता

    अभी तक हुए उपचुनावों में वल्लभनगर में चौथे एवं धरियावाद में तीसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी रही है। हर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में बहुत अधिक प्रतिशत मतदान बढ़ा है। कांग्रेस सरकार के पारदर्शी, संवेदनशील, जवाबदेह सुशासन व शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा की जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता की मुहर है। यह दिखाता है कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया है। 

     

     भाजपा नेताओं की ताकत के बावजूद मिली करारी हार 

    आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा कितना भी झूठ बोल ले पर राजस्थान की जनता सच के साथ है, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया एवं केन्द्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने सरदारशहर में पूरी ताकत लगा दी थी फिर भी भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरह से हार हुई है। अब तय है कि 2023 में अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।

    …फोटो…

  • फतेहगंज गांव निवासी प्रिंस शिक्षण संस्थान सीकर के छात्र ने हैण्डबॉल गोल्ड मेडल जीता,

    फतेहगंज गांव निवासी प्रिंस शिक्षण संस्थान सीकर के छात्र ने हैण्डबॉल गोल्ड मेडल जीता,

     छात्र आशीष मीणा ने गोल्ड मेडल जीतकर शिक्षण संस्थान सहित गांव,परिवार व क्षेत्र का नाम किया रोशन

    उनियारा /अशोक सैनी । जिले के उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के फतेहगंज गांव निवासी एवं प्रिंस शिक्षण संस्थान सीकर के कक्षा 10वीं सीबीएसई के छात्र आशीष कुमार मीणा पुत्र आशाराम मीणा ने ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में हाल ही में 5 से 8 दिसम्बर 2022 को आयोजित 4 दिवसीय इण्टर स्कूल खेल अंडर 19 वर्षीय आयु वर्ग की हैण्डबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर शिक्षण संस्थान सहित अपने गांव, परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

    आशीष कुमार मीणा के हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर शानदार सफलता प्राप्त करने पर प्रिंस शिक्षण संस्थान सीकर परिवार व उनियारा उपखण्ड क्षेत्रवासियों / ग्रामवासियों ने छात्र सहित उसके परिजनों को इस सफलता की बधाई एवं शुभकामना देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

  • मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के द्वारा पिछले काफी समय से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक माह में दो बार वही पिछले करीब पांच माह से राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के जनता दरबार का लोगों को अभी इंतजार करना पड रहा है

    मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के द्वारा पिछले काफी समय से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक माह में दो बार वही पिछले करीब पांच माह से राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के जनता दरबार का लोगों को अभी इंतजार करना पड रहा है

    भरतपुर (राजेंद्र शर्मा जती )। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के द्वारा पिछले काफी समय से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक माह में दो बार सर्किट हाउस में जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस दौरान जिला कलेक्टर, एसपी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहते है।

    अभी हाल में भी दिसम्बर के पहले सप्ताह में उनके द्वारा जनसुनवाई दरबार लगाया था। लेकिन पिछले करीब पांच माह से राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के जनता दरबार का लोगों को अभी इंतजार करना पड रहा है। डॉ. सुभाष गर्ग महीने में दस दिन भरतपुर प्रवास पर रहते है। लेकिन उन्होंने अब तक आम लोगों की समस्या के समाधान के लिए अलग से जनसुनवाई का आयोजन नहीं किया है।

    जबकि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी विधायक एवं मंत्री अपने क्षेत्र में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करें। और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दें।

    राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भरतुपर प्रवास पर अधिकारियों पर इम्प्रेशन बनाए रखने के लिए विकास कार्यों के नाम पर बैठक जरूर लेते है। लेकिन जनसुनवाई के लिए उनके पास समय नहीं रहता है। जबकि भरतपुर के संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर द्वारा जिले के सभी ब्लॉक सहित जिला मुख्यालय पर भी लगातार जनसुनवाईयों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।

    आज गुरूवार को भी संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कुम्हेर एवं नदबई तहसील में एवं जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने रूपवास तहसील में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग पर लगातार भाजपा के नेता एवं व्यापार संघ के प्रतिनिधि खुलकर आरोप लगाते हैं।

    कि राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का पूरा ध्यान फीता काटने, साफा पहनने, शिलान्यास करने एवं लोकार्पण करने पर रहता है। लोगों का कहना है कि शहर के विभिन्न समस्याओं स्कूलों के हाल बेहाल, अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में लापरवाही, इंदिरा रसोईयों में लापरवाही, सड़कों के निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता की सामग्री लगाना आदि जिन पर कई बार सवाल उठें है। उन पर राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का ध्यान ही नही ंहै।

    लोगों का कहना है कि राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग जब भी भरतपुर आते है विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होते है। ऐसे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी अपने साथ लेकर चलते है। जिसके चलते लोग अपनी समस्याओं को लेकर उन अधिकारियों से सम्पर्क नहीं कर पाते है। राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग जब भी भरतपुर के दौरे पर आते हैं। लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनके निवास पर पहंुच जाते हैं। हालांकि डॉ. सुभाष गर्ग लोगों से मिलते हैं उनके प्रार्थना पत्र भी लेते हैं।

    जिनमें से कुछ समस्याओं का राज्यमंत्री गर्ग समाधान भी करते हैं। लेकिन मौके पर ना तो संबंधित विभाग के सभी जिला स्तरीय अधिकारी नहीं होते हैं। जिस पर राज्यमंत्री गर्ग फोन पर शिकायतों के समाधान के निर्देश देते हैं। जिस पर लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जहां भरतपुर के अन्य विधानसभा क्षेत्र के मंत्री विधायक बाकायदा अधिकारियों के समक्ष लोगों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्या के समाधान का प्रयास करते है।

    वहीं राज्यमंत्री डॉ गर्ग जब भी भरतपुर दौरे पर आते है। विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सुबह ही निकल जाते है। ऐसे में लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सुबह जल्द उनके निवास पर पहंुचने को मजबूर होना पडता है। वहीं कड़ाके की ठण्ड से लोगों को और परेशानी का सामना करना पड रहा है।

  • टोंक स्थापना दिवस: 24 दिसम्बर को मदरलैण्ड स्कूल में होगी जिला स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता

    टोंक स्थापना दिवस: 24 दिसम्बर को मदरलैण्ड स्कूल में होगी जिला स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता

    टोंक। टोंक के 1077 वें स्थापना दिवस (24 दिसम्बर) के उपलक्ष में मदरलैण्ड एज्यूकेशन सोसायटी- टोंक द्वारा संस्था में जिला स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सोसायटी के सचिव और प्रतियोगिता के संयोजक कमलेश सिंगोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के प्रभारी का दायित्व चेस आर्बिएटर सुरेश बुन्देल को सौंपा गया है।

    प्रभारी बुन्देल ने बताया कि उक्त एक दिवसीय प्रतियोगिता मदरलैण्ड स्कूल में 24 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय नियमों (स्विस सिस्टम) के अनुरूप खेली जाएगी।

    सीनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता से पूर्व प्रतिभागी को पंजीकरण फार्म के माध्यम से अपना पंजीयन कराना होगा। इस नि:शुल्क प्रतियोगिता के फार्म कलेक्ट्रेट के सामने गुलशन फोटो स्टेट तथा नजरबाग रोड़ स्थित लक्की फोटो स्टेट से प्राप्त किए जा सकते हैं।

    प्रतियोगिता में शामिल होने की अन्तिम तिथि 17 दिसम्बर सायं 5.00 बजे तक है। प्रतियोगिता के ड्रॉज 18 दिसम्बर दोपहर 1.00 बजे सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति में डाले जाएंगे। प्रतियोगिता के चैम्पियन को प्रमाण पत्र, मैडल व शानदार पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही ‘शतरंज के बड़े उस्ताद’ का खिताब देकर गुलपोशी (माल्यार्पण) और दस्तारबन्दी (शानदार साफे द्वारा) की जाएगी।

  • वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं उसके एक दलाल को ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा ,डॉक्टर को ब्यूरो की टीम से छुड़ाने की कोशिश

    वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं उसके एक दलाल को ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा ,डॉक्टर को ब्यूरो की टीम से छुड़ाने की कोशिश

    भरतपुर राजेंद्र शर्मा जती । राजस्थान के भरतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं उसके एक दलाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भरतपुर टीम द्वारा अस्पताल में 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

    पता चला है कि ब्यूरो टीम की इस कार्यवाही के दौरान जैसे ही डॉक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा गया तभी डॉक्टर के आपसास खड़े लोगो ने डॉक्टर को ब्यूरो की टीम से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन इसी बीच पहाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच पासा पलट दिया। पुलिस ने डॉक्टर व दलाल को छुड़ाने की कोशिश करने बालो को अपने कब्जे में कर रिश्वत लेने के आरोपी डॉक्टर को भागने से रोका।

    एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरवीजन तथा एसीबी की भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही के सम्बंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि डॉ0 मोहन सिंह वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडी को उसके दलाल कुलदीप उर्फ कुल्ली (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

    बताया गया कि ए.सी.बी. की भरतपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके एवं उसके भाई की चोटों का मेडिकल मुआयना करने एवं चोटों को गंभीर प्रकृति की दर्शाने के लिये एक्स-रे एडवाईज करने की एवज में डॉ. मोहन सिंह द्वारा अपने दलाल

    कुलदीप उर्फ कुल्ली (प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से 30 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देशन में आरोपीयान के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

  • राजस्थान में फिर मिले पोटाश के अथाह भंडार

    राजस्थान में फिर मिले पोटाश के अथाह भंडार

    जयपुर। माइंस विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है कि राज्य में मात्रा 500 से 700 मीटर गहराई पर ही पोटाश के विपुल भण्डार के संकेत मिले हैं जबकि दुनिया के पोटाश भण्डार वाले देशों में पोटाश की उपलब्धता एक हजार मीटर या इससे भी अधिक गहराई में देखने को मिलती है।

    उन्होंने बताया कि प्रदेश के बीकानेर और हनुमानगढ़ में सिल्वाइट और पॉलिहाइलाइट पोटाश की संकेत मिलने से कन्वेसनल माइनिंग व सोल्यूशन माइनिंग तकनीक से पोटाश का खनन किया जा सकेगा।

           एसीएस माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल से गुरुवार को सचिवालय में भारत सरकार के उपक्रम मिनरल एक्सप्लोरेशन कंसलटेंसी लि. के सीएमडी  घनश्याम शर्मा ने मुलाकात की और पोटाश की खोज व खनन की संभावनाओं को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की।

    डॉ. अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर के लखासर के 99.99 वर्गमीटर क्षेत्रा में 26 बोर किए गए हैं जिसमें से एमईसीएल द्वारा 22 बोर किए गए हैं व जियोलोजिकल सर्वें ऑफ इंडिया द्वारा 4 बोर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें दोनों ही तरह के यानी कि सिल्वाइट व पॉलिहाइलाइट पोटाश के संकेत मिले हैं।

    इसके साथ ही हनुमानगढ़ के सतीपुरा में जीएसआई द्वारा 300 वर्गमीटर क्षेत्रा में किए गए एक्सप्लोरेशन में पोटाश के संकेत मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ही स्थानों पर जी 4 व जी 3 स्तर को एक्सप्लोरेशन हो चुका है। ऐसे में सतीपुरा में सीधे माइनिंग कार्य के लिए सीएल कम एमएल ऑक्शन की कार्यवाही की जा सकती है।

    वहीं लखासर में अभी पहले चरण में 8 और बोर के माध्यम से एक्सप्लोरेशन की आवश्यकता के साथ ही यहां भी प्लॉट तैयार कराकर कंपोजिट लाइसेंस की कार्यवाही आरंभ की जा सकती है। इसके लिए माइंस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।

           एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभी देश में पोटाश फर्टिलाइजर के लिए विदेशों से आयात पर निर्भरता है जबकि प्रदेश में पोटाश के खनन की प्रक्रिया आंरभ होने से विदेशों से आयात की निर्भरता कम हो जाएगी और विदेशी मुद्रा की बचत होगी।

           एमईसीएल के सीएमडी श्री घनश्याम शर्मा ने रिपोर्ट सोंपते हुए बताया कि सिल्वाइट पोटाश में सोल्यूशन माइनिंग की आवश्यकता होती है जबकि पॉलिहाइलाइट पोटाश में पंरपरागत तरीके से माइनिंग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दोनों ही तरह की माइनिंग की संभावनाएं उभर कर आई है।

     सीएमडी  घनश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पोटाश का एक्सप्लोरेशन और संकेत से आत्म निर्भर भारत की दिशा में बढ़ता कदम हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पोटाश खनन से देश में खेती के लिए पोटाश फर्टिलाइजर की आवश्यकता को काफी हद तक पूरा किया जा सकेगा। इस अवसर पर उपसचिव माइंस नीतू बारुपाल और एमईसीएल के श्री आशीष सिंह भी उपस्थित रहे।

  • राजस्थान में रात 8 बजे के बाद खुली शराब की दुकानों पर होगी सख्त कार्रवाई – CM अशोक गहलोत

    राजस्थान में रात 8 बजे के बाद खुली शराब की दुकानों पर होगी सख्त कार्रवाई – CM अशोक गहलोत

    जयपुर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने कहा किराजस्थान में शराब की दुकानों के बंद होने का समय रात बजे हैजिसका सख्ती से पालन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि रात बजे के बाद शराब की दुकानें खुली पाई गई तो उस इलाके के पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्री गहलोत ने कहा कि बच्चों और युवाओं में ड्रग्स लेने की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है। इसके लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से एक व्यापक जागरूकता अभियान आरम्भ किया जाएगा।

    भूमाफिया पर कार्रवाई के लिए समिति गठित होगी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जयपुर और अन्य शहरों में जमीनों के क्रय-विक्रय से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, जो चिंताजनक है। इस तरह के प्रकरणों की प्रभावी रोकथाम के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।

    इस समिति में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगरीय विकास विभाग, सहकारिता विभाग और पुलिस के उच्चाधिकारी सम्मिलित होंगे।  यह समिति भूमाफिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अपने सुझाव देगी ताकि आमजन को जमीन की खरीद-फरोख्त के दौरान ठगी से बचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजरी और शराब माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान को भी और गति दी जाएगी।

    मृतक के शव को लेकर प्रदर्शन सांस्कृतिक मूल्यों के विपरीत

    बैठक में मुख्यमंत्री ने मुआवजे के लिए हादसे में मृतक के शव को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की और इसे सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि ऎसे मामलों में दोषी को सजा मिले। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरणों में समाज के लोगों को भी सकारात्मक रूख अपनाना चाहिए।

    गैंगस्टरों पर होगी कड़ी कार्रवाई

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आकर राजस्थान में अपराध करने वाले अपराधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए राज्य के पड़ोसी राज्यों से लगते जिलों में पुलिस को विशेष रूप से सक्रिय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जेलों के अंदर से अपराध गतिविधियां चलाने वाले गैंगस्टरों पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपराधियों का महिमामण्डन करने वाले लोगों, साप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था के प्रभावी संधारण के लिए पुलिस प्रशासन को होमगार्ड के एक हजार जवान उपलब्ध कराए जाएंगे।

    एनसीआरबी के आंकड़ों को गलत पेश कर छवि धूमिल करने की हो रही कोशिश

    मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की क्राइम इन इंडिया रिपोर्ट-2021 के हवाले से राजस्थान की छवि धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एफआईआर के अनिवार्य पंजीकरण की नीति के बावजूद 2021 में 2019 की तुलना में करीब 5 प्रतिशत अपराध कम दर्ज हुए हैं जबकि अन्य राज्यों में अपराध अधिक दर्ज हुए हैं।

    बैठक में बतया गया कि गुजरात, हरियाणा और मध्यप्रदेश में अपराधों में क्रमशः 69, 24 और 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हत्या, महिला के विरूद्ध अपराध और अपहरण में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। वहीं सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ्स गुजरात में हुई है। पोक्सो एक्ट के मामलों में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है, जबकि राजस्थान 12वें स्थान पर है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठी एफआईआर दर्ज करवाने की बढ़ती प्रवृत्ति चिंता का विषय है और एफआईआर की अनिवार्य पंजीकरण की नीति का दुरूपयोग भी देखा जा रहा है। प्रदेश में 2019 में महिला अपराधों की 45.28ः, 2020 में 44.77ः एवं 2021 में 45.26ः एफआईआर जांच में झूठी निकली हैं। झूठी एफआईआर करवाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। बैठक में बताया गया कि महिलाओं तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के विरूद्ध होने वाले अपराधों के अनुसंधान में लगने वाले समय में कमी आई है।

    राज्य में वर्ष 2018 में महिला अत्याचारों के अनुसंधान में लगने वाला 168 दिन का समय अब 69 और एससी एसटी के विरूद्ध अपराधों के अनुसंधान में लगने वाला समय 231 से घटकर 79 दिन रह गया है। बलात्कार के प्रकरणों में राजस्थान में सजा का प्रतिशत करीब 48 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये मात्र 28.6 प्रतिशत है।

    महिला अत्याचार के प्रकरणों में राजस्थान में सजा का प्रतिशत 45.2 है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 26.5 प्रतिशत है। महिला अत्याचार के प्रकरणों की पेंडिंग प्रतिशत 9.6 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 31.7 प्रतिशत है। आईपीसी के प्रकरणों में राजस्थान में लम्बित मामले लगभग 10 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 35.1 प्रतिशत है। 

    पुलिस की कार्यशैली से प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति राष्ट्रीय औसत से बेहतर है तथा जघन्य अपराधों के शीघ्र अनुसंधान व अपराधियों को सजा दिलाने हेतु हीनियस क्राइम मॉनिटरिंग यूनिट (एचसीएमयू) का गठन किया गया है। इसी प्रकार महिला अत्याचार पर प्रभावी रोकथाम तथा उनसे जुड़े अपराधों के त्वरित अनुसंधान के लिए जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्पेशल इंवेस्टिगेशन यूनिट फॉर क्राइम अगेंस्ट वुमेन गठित किया गया।

    नवाचारों के मिल रहे सकारात्मक परिणाम

     गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली को आधुनिक, पब्लिक फ्रेंडली एवं प्रो-एक्टिव बनाने के उद्देश्य से सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, महिला शक्ति आत्मरक्षा केंद्र जैसे नवाचार किए गए हैं। इन नवाचारों का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। गत 2 वर्षों में राजस्थान पुलिस हैल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाली क्वेरीज का शत-प्रतिशत निवारण किया गया है।

    बैठक में बताया गया कि एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट के तहत 10 हजार से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं। इसके साथ ही साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा 5 हजार से अधिक ऎसे लोगों को पाबंद किया गया है। बैठक में बताया गया कि सड़क दुघर्टनाओं की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले 40 पुलिस थानों की पहचान कर वहां दुर्घटनाएं रोकने के विशेष उपाय किए गए हैं, जिसके कारण सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या में काफी कमी आई है।

    बैठक से पूर्व मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक इन्टरसेप्टर वाहन का अवलोकन किया।

    गृह राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस को चाकचौबन्द रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अफसरों को अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री उमेश मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री आनंद कुमार, एडीजी क्राइम डॉ. आरपी मेहरड़ा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

  • जन आक्रोश यात्रा में विधायक गोपीचंद ने कांग्रेस सरकार गिनाई विफलताएं

    जन आक्रोश यात्रा में विधायक गोपीचंद ने कांग्रेस सरकार गिनाई विफलताएं

     

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) क्षेत्र में भाजपा द्वारा कोटड़ी से शुरू की गई जन आक्रोश यात्रा का आज नगर में प्रवेश हुआ। यात्रा की शुरुआत बेरी खान से हुई जो नगर भ्रमण करते हुए समापन बिंदीया भाटा मे किया गया।

    विधायक गोपीचंद मीणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में आज महिला अत्याचार और अराजकता का साम्राज्य एक ओर जहां महिला असुरक्षित है। राजस्थान में किसी ना किसी कोने से प्रतिदिन महिला अत्याचार का समाचार सुनने को मिलता है।

    राज्य की बेटियां आज असुरक्षित महसूस कर रही हैं दूसरी ओर गुंडे बदमाश सरेआम गोली मारकर हत्या कर रहे है। अपराधी निरंकुश हो गये है, जो खुले आम पूरे राजस्थान में अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

    जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, युवाओं से बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छलावा किया गया है। सड़कों व बिजली की स्थिति खराब है। ऐसी परिस्थितियों में आज जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। जिस तरह से छलावा में आकर उन्होंने कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी पर वह खरा नहीं उतर पाई। आमजन इस सरकार से मुक्ति के लिए उठ खड़ा हो रहा है। जन आक्रोश यात्रा गांव गांव में पहुंच कर जनता को प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं के बारे में बता रहे है आने वाले समय मे फिर से राजस्थान में कमल खिलेगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

    इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद टांक, युवा मोर्चा अध्यक्ष मूलचंद तेली, आईटी सेल प्रभारी महेंद्र खटीक, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जब्बार मिलावत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • टोंक स्थापना महोत्सव को हर संभव सहयोग देंगे – चिन्मयी गोपाल 

    टोंक स्थापना महोत्सव को हर संभव सहयोग देंगे – चिन्मयी गोपाल 

    टोंक । टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल से टोंक स्थापना महोत्सव को लेकर टोंक स्थापना महोत्सव समिति के सदस्यों ने जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल के नेतृत्व में भेंट की। जिला कलेक्टर ने बनास और टोंक महोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा की और सहयोग का आश्वासन दिया। जिला कलेक्टर को हनुमान सिंहल साहब की लिखी टोंक का इतिहास किताब भी भेंट की गई 

    समिति के अध्यक्ष सुजीत सिंहल ने यह जानकारी देते हुए बताया की जिला कलेक्टर की टोंक के विकास और इस प्रकार के सद्भावना आयोजन को लेकर गहरी प्रतिबद्धता देखने को मिली।   

    कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बीसलपुर महोत्सव के जरिये बीसलपुर और ऐतिहासिक नगरी नगरफोर्ट को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए मांडकला महोत्सव आयोजित किये जाने के अपने प्रयासों को भी शेयर किया।

    इसके पहले जिला प्रमुख सरोज नरेश बंसल ने टोंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसंबर 946 इस्वी में ख्वाजा राम सिंह ने टोंक की बुनियाद रखी। इस पर कभी रज़िया सुलतान की हुक़ूमत रही तो कभी सोलंकियों का शासन रहा।

    कभी मुगल बादशाह अकबर का कब्ज़ा रहा तो कभी पृथ्वीराज चौहान के अधीन रहा। होल्कर वंश की प्रसिद्ध अहिल्या बाई का भी यहाँ शासन रहा। बंसल ने बताया कि यह शहर उत्थान पतन के कई मंजरों और साहित्य के गौरव शाली पड़ावों से गुजरा है और इस पर हर टोंक वासी को गर्व है।

    इस शहर की विरासत और धरोहरों से लगाव को बनाये रखने के लिए ही टोंक स्थापना दिवस का महोत्सव मनाया जाता है और इसको धूमधाम से मनाये जाने के लिए किसी भी प्रयास में कमी नही आनी चाहिए।

    टोंक स्थापना महोत्सव समिति के नरेश बंसल ने महोत्सव को जन जन का महोत्सव बनाने की अपील की।गोरधन हिरोनी ने तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी जिला कलेक्टर को दी। प्रवीण सोलंकी ने प्राचीन गढ़ के इतिहास से अवगत कराया।

  • गुजरात विस चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलने पर,पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने पटाखे फोड़े

    गुजरात विस चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलने पर,पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने पटाखे फोड़े

    टोंक। भारतीय जनता पार्टी को गुजरात विधनसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत मिलने पर आज भाजपा कार्यकर्ताओ ने घंटाघर पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में आतिशबाजी पटाखे चलाकर एवम एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

    भाजपा के पण्डित दीनदयाल शहर मंडल की ओर से गुजरात विधनसभा चुनाव में पार्टी को प्रचण्ड बहुमत हासिल होने पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता की उपस्तिथि में आतिशबाजी की गई।

    कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, जे पी नड्डा जिंदाबाद के जोशीले नारे लगाकर जोश भर दिया। कार्यकर्ताओ ने राहगीरों को लड्डू बांट कर खुशी मनाई।

    इस दौरान मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्र जैन, रामअवतार धाभाई, विष्णु चावला, सीताराम अंकल, गुलाब सेठ, गुड्डू खटीक, महेन्द्र चौधरी, रामगोपाल बाज्या, मनोज वाल्मिकी, राहुल गुर्जर, आदित्य मीणा, पंकज सैनी, प्रियवीर राठौड़, पुष्पेंद्र जैन, रामबाबू गुप्ता, जय नारायण वर्मा, सोनू चावला, तारीक अजीज, अमजद, नाफिस मंत्री, रमेश गडवाल,

    विश्वजीत, भवानी सैनी, चेतन जैन, विनोद पोरवाल, कुंदन, दानिश, गिरधारी नकवल, काली, सुरेश शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता साथ थे।

  • राजस्थान में 1 अरब का GST घोटाला कर करने वाले गिरोह के सरगना सहित 3 गिरफ्तार

    राजस्थान में 1 अरब का GST घोटाला कर करने वाले गिरोह के सरगना सहित 3 गिरफ्तार

    जयपुर / केंद्र सरकार दौरा लागू गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) एक करोड़ की चोरी करने के लिए फर्जी फार्म बनाकर और जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाकर करोड़ों के फर्जी बिल काटकर अरबों रुपए की जीएसटी चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

    जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने मास्टरमाइंड प्रवीण जांगिड, कैलाश बेनीवाल और देवाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

    विदित है की 10 मार्च 2022 को कोर्ट आदेश पर पीड़ित रामअवतार मीणा की शिकायत थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार उसकी मैसर्स मीना स्टील्स नाम से फर्म हैं । आरोपी ने फर्म मैसर्स प्रेरणा सेल्स कॉर्पोरेशन रजिस्टर्ड ऑफिस जो की मुरलीपुरा में हैं उसके जरिये इन्वॉईस विभिन्न को माल खरीद कर टैक्स का भुगतान किया ।

    जिनको अलग-अलग समय पर इन्वाई टैक्स जीएसटी बिल राशि भुगतान सीजीएसटी एसजीएसटी के कर दिया ।इसमें आरोपी देवाराम ने परिवादी की फर्म से CGST SGST का भुगतान प्राप्त कर लिया लेकिन फिर भी सम्बन्धित विभाग को इस राशि का भुगतान जानबूझकर नहीं किया गया और जानबूझकर की फर्म के साथ धोखाधडी की गई ।

    यह भी पता चला की आरोपी देवाराम द्वारा प्रेरणा सेल्स कार्पोरेशन फर्म जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए खुद अपने आईडी व फोटो आरोपी कैलाश बेनीवाल और प्रवीण जांगिड़ को देना व इस फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन किया गया है। यहीं नहीं यह ऐसा गिरोह है जो फर्जी कम्पनी से फर्जी बिलों के जरिए जीएसटी के नाम पर लोगों से ठगी करने में माहिर है ।

    यह गिरोह पहले भी 1 हजार करोड़ का कारोबार बता कर 1 अरब का जीएसटी घोटाला कर चुके है जिसको लेकर मास्टरमाइंड प्रवीण जांगिड़ को पूर्व में मुरलीपुरा थाना पुलिस और जीएसटी विभाग गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन फिर भी यह गैंग अपने काले कारनामों को अंजाम देती आ रही है।

  • राजस्थान में राहुल की यात्रा के दौरान युवक नहीं किया आत्मदाह का प्रयास गांधी परिवार पर लगाए गंभीर आरोप मची भगदड़

    राजस्थान में राहुल की यात्रा के दौरान युवक नहीं किया आत्मदाह का प्रयास गांधी परिवार पर लगाए गंभीर आरोप मची भगदड़

    जयपुर/ राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के तहत राजस्थान में यात्रा क्या चौथे चरण के तहत कोटा में आज सवेरे शुरू हुई यात्रा के दौरान यात्रा के बीच ही एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया हालांकि उसे बचा लिया गया है लेकिन आत्मदाह करने वाले युवक ने गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए वही यात्रा के दौरान उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ सी मच गई।

    राहुल गांधी की राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के आज चौथे दिन के तहत आज सवेरे शिक्षा नगरी कोटा में यात्रा आज सवेरे 6:15 बजे सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से शुरू हुई यात्रा के दौरान बहुत भारी संख्या में भीड़ थी राजस्थान में यात्रा के दौरान इतनी बड़ी भीड़ आज पहली बार नजर आई और इस भीड़ में शामिल युवा वर्ग राहुल गांधी से मिलने के लिए बेताब रहे और इस कारण यात्रा में अन्नतपुरा में भगदड़ सी मच गई लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मियों ने रस्सी का घेरा बनाकर इस भीड़ को नियंत्रित किया 

    वही इस यात्रा के दौरान ही राजीव गांधी सर्किल पर जब यात्रा पहुंची वहां मौजूद कुलदीप शर्मा नाम के एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया इससे एकदम वहां हड़कंप का माहौल मच गया ।

    हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने युवक को आत्मदाह करने से बचा लिया और उसे पकड़ कर ले गए लेकिन युवक चिल्ला चिल्ला कर गांधी परिवार पर हिंदू विरोधी और हत्यारे जैसे गंभीर आरोप लगा रहा था। ।