उद्योग लगाने के लिए खादी बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक। खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विनिर्माण उद्योग लगाने के लिए 50 लाख एवं सेवा उद्योग के लिए 20 लाख रुपये की राशि का ऋण दिया जाता हैं।

संभाग अधिकारी (खादी) राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक उद्यमी नवयुवक, बेरोजगार, दस्तकार या शिल्पकार उद्यमी अपना आवेदन वेबसाइट ूूूणअपबण्वतहण्पद अथवा पीएमईजीपी मोबाइल एप के माध्यम से केवीआईबी एजेंसी का चयन कर पीएमईजीपी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता, राशन कार्ड, बैंक पास बुक एवं मकान के स्वामित्व संबंधी जानकारी, जीएसटी नंबर या शॉप एक्ट आदि दस्तावेज आवेदन के साथ अपलोड करना होगा। योजना के तहत प्रोजेक्ट लागत का 15 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान देय हैं।

बनास महोत्सव को लेकर बैठक आज

Chinmayee gopal

टोंक। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा 22 से 24 दिसंबर को बनास महोत्सव, टोंक आयोजन के संबंध में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शनिवार, 10 दिसंबर दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।