Category: राजस्थान

  • चोरी के वाहनों को खरीद कर नष्ट करने का आरोपी गिरफ्तार, टोंक से चोरी की गई बस के पुर्जे भी गोदाम से बरामद

    चोरी के वाहनों को खरीद कर नष्ट करने का आरोपी गिरफ्तार, टोंक से चोरी की गई बस के पुर्जे भी गोदाम से बरामद

    Bharatpur News /राजेंद्र शर्मा जती। कामां थाना पुलिस ने निवाई टोंक के निजी विद्यालय की चोरी की गई बस को चोरों से खरीद कर बस के पुर्जे को अलग-अलग करने के आरोप में एक कबाड़े संचालक को कस्बा के कोसी चौराहे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि 22 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर कामां थाना पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में कामां थाना क्षेत्र के गांव गुडगांव में दबिश दी थी ।

    जहां मुखबिर की सूचना पर एक कबाड़ी के गोदाम से टोंक निवाई विद्यालय से चोरी की गई बस को गैस कटर की सहायता से नष्ट किया जा रहा था। पुलिस दबिश के चलते कबाड़े संचालक सहित उसके अन्य साथी मौके से भाग जाने में सफल रहे।

    कामां पुलिस ने कबाड़ी संचालक हसन के विरुद्ध मामला विभिन्न धाराओं में पंजीकृत किया और टोंक निवाई पुलिस को बस चोरी के संबंध में जानकारी दी गई टोंक पुलिस ने भी कामां पहुंचकर मामले में जांच प्रारंभ कर दी जहां टोंक में चोरी का मामला दर्ज किया गया था।

    वहीं पुलिस ने चोरी के वाहनों को काटने का मामला कामां थाने में दर्ज किया था और कबाड़ी के गोदाम से चोरी की बस के पुर्जे सहित अन्य गाड़ियों के चोरी के सामान में गैस कटर को बरामद किया था।

    जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को थाने के एएसआई शेर सिंह ने कबाड़े के संचालक आरोपी हसन पुत्र ईशा निवासी गुड़गांव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

     

  • वीर शिरोमणि महाराज सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान व सहित आदरांजली समारोह 15 को

    वीर शिरोमणि महाराज सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान व सहित आदरांजली समारोह 15 को

    जयपुर/ श्री वीर तेजा जाट छात्रावास समिति ब्यावर के तत्वाधान में वीर शिरोमणि महाराज सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान एवं शहीद आदरांजली समारोह आगामी 15 जनवरी को जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

    समिति के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पांचवीं बार आयोजित इस सम्मान समारोह में समाज के तथा अन्य कक्षा 10 व 12 में 90% अंक से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को देश विदेश में रहने वाले प्रवासी प्रवासी जिन्होंने अपने क्षेत्र में बेहत्तर उपलब्धि हासिल की हो

    तथा आईएएस आईपीएस आईआरएस आईएएस आईडीएस आई एफ एस नीट आईआईटी सीएस सीए एम्टेक एमबीबीएस एवं बीएमएस एमडी एमएस वेटरनरी आर एस आर पी एस अन्य सेवाओं में 1 वर्ष पहले चयनित छात्र छात्राओं को और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले 10 वर्षों से खेलकूद में भागने वाले खिलाड़ियों को तथा सरकारी कर्मचारियों

     अधिकारियों की प्रमोशन में आरक्षण की मांग करने वाले मेजर जनरल बिगड़ैल लेफ्टिनेंट जनरल वायु वह जल सेना के उच्च अधिकारी को 10 वर्षों में सेना से रिटायर होने पर तथा समाजसेवियों रक्त दान दाताओं पर्यावरण प्रेमियों सांस्कृतिक कला को और पत्रकार एंकर संपादक संवाददाताओं को एमपी छेत्र विशेष उल्लेखनीय योगदान और सेवाओं के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

    वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि जयपुर में 15 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से एसबीआई गांधी नगर टोंक रोड पर स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित केंद्रीय मंत्री और अन्य अतिथियों के आने की संभावना है कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है ।

  • भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के विरूद्ध चौथे दिन भी पंचायत समिति अलीगढ़ के बाहर जारी रहा धरना,

    भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के विरूद्ध चौथे दिन भी पंचायत समिति अलीगढ़ के बाहर जारी रहा धरना,

    उनियारा /अशोक सैनी । जिले के पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलोता में संसाधन सम्पन्न अपात्र लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ देने तथा निर्माण / विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार करने तथा पीड़ित पात्र व्यक्ति का नाम पीएम आवास की पात्रता सूची से काटे जाने व सूचना उपलब्ध नहीं करवाने के मामले से तंग आकर ग्राम पंचायत बिलोता क्षेत्र के एक युवक ने स्थानीय ग्राम पंचायत में पंचायत समिति अलीगढ़ के खिलाफ भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को लेकर बुधवार दिनांक 14 दिसम्बर से धरना शुरू है। जहां धरना शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

    पीड़ित धरनार्थी शिवराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जिला कलेक्टर सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक, जिला प्रशासन व उपखण्ड प्रशासन के अलावा पंचायती राज के आला अधिकारियों को लिखित में विगत 13 महीने (29 अक्टूबर 2021) से अवगत कराने के बावजूद भी आज तक सुनवाई नहीं की गई है,ना ही कोई जवाब दिया गया है।

    जिसके बाद बिलोता ग्राम पंचायत क्षेत्र के सहादत नगर गांव निवासी पीड़ित शिवराज मीणा ने बुधवार, 14 दिसम्बर से ग्राम पंचायत बिलोता और पंचायत समिति मुख्यालय अलीगढ़ के खिलाफ पंचायत समिति अलीगढ़ के बाहर धरना शुरू कर दिया है।

    पीड़ित शिवराज मीणा ने बताया कि अगर समय रहते धरने के दौरान 18 दिसम्बर तक सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने आगामी सोमवार 19 दिसम्बर से पंचायत समिति मुख्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान भी पूर्व में लिखित पत्र के अनुसार व धरना स्थल से कर दिया है।

    वहीं पीड़ित शिवराज मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत बिलोता के अधिकारी व कार्मिकों द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पीएम आवास योजना सहित अन्य निर्माण व विकास कार्यों में किए जा रहे भ्रष्टाचार होने व सांठगांठ के चलते संबंधित कार्मिकों ने मिलकर अधिकांश अपात्र व कुछ सरकारी नौकरी करने वाले परिवारों को फायदा पहुंचाया है।

    साथ ही सहादतनगर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कार्य में भी भ्रष्टाचार व धांधली करने की जांच नहीं करके उल्टा प्रशासन के उच्चाधिकारियों को गुमराह करने तथा दोषी अधिकारियों के विरूद्ध निलम्बन के कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ित युवक ने जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक कड़ी के आला अधिकारियों के दरवाजे खटखटाने के बाद भी पिछले 13 महीने से आज तक न्याय नहीं मिलने व सुनवाई नहीं होने से पीड़ित ने मजबूरन बुधवार, 14 दिसम्बर से पंचायत समिति के बाहर धरने पर बैठने व सुनवाई नहीं होने पर आगामी सोमवार, 19 दिसम्बर 2022 से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान कर दिया है।

    उन्होंने बताया कि अगर धरना के दौरान पीड़ित के साथ किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है या कोई घटना-दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी ग्राम पंचायत बिलोता, पंचायत समिति मुख्यालय अलीगढ़ सहित उपखण्ड व जिला प्रशासन की होगी। जिसके संबंध में लिखित में पीड़ित धरनार्थी ने पत्र द्वारा जिला व उपखण्ड प्रशासन को अवगत करवा दिया गया है।

    हालांकि धरने के दूसरे दिन गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई वीसी के माध्यम से पंचायत समिति में होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति सहित उपखण्ड प्रशासन के किसी भी प्रशासनिक अधिकारी व कार्मिक ने धरना स्थल पर आकर पीड़ित धरनार्थी से कोई वार्तालाप नहीं की है, ना ही कोई सुध ली। 

    —— ये है पांच सूत्रीय मांगे ——-

    पीड़ित ने 5 सूत्री मांगों में शासन – प्रशासन द्वारा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत बिलोता को निलंबित कराने, पंचायत समिति विकास अधिकारी को निलंबित कराने, सरपंच ग्राम पंचायत बिलोता के विरूद्ध पंचायती राज शक्तियों के तहत पद के दुरुपयोग की कार्यवाही करवाने, पीड़ित को तत्काल रूप से पीएम आवास का लाभ दिलाने एवं सूचना का अधिकार के तहत 13 महीनों से रोकी जा रही सूचना को अविलंब नियमानुसार सत्यापित प्रतियां निशुल्क उपलब्ध करवाने आदि मांगे शामिल हैं। आखिरकार इन भ्रष्टाचारियों के चूहे-बिल्ली जैसा खेल कब तक चलता रहेगा।

    अब देखना यह होगा कि आखिरकार पीड़ित के पास न्याय के लिए तथ्यात्मक सबूत होने के बावजूद भी पीड़ित को प्रशासन कब तक न्याय दिला पाता है और दोषी अधिकारी व कार्मिकों के विरूद्ध प्रशासन किस स्तर की क्या कार्यवाही अमल में लाता है।

  • IAS टीना डाबी का राजस्थानी मायड़ भाषा में VIDEO देखें, डाबी की महिलाओं के लिए एक शानदार पहल ,

    IAS टीना डाबी का राजस्थानी मायड़ भाषा में VIDEO देखें, डाबी की महिलाओं के लिए एक शानदार पहल ,

    जैसलमेर/ यूपीएससी की टॉपर और जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी को भी राजस्थानी भाषा से इतना प्रेम और लगाव है कि उन्होंने अपने एक नवाचार कार्यक्रम के शुभारंभ का संदेश राजस्थानी मायड़ भाषा में देखकर सबका दिल जीत लिया है।

    कलेक्टर टीना डाबी महिलाओं के लिए एक और अनोखा व शानदार अनुकरणीय पहल करते हुए एक कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है।

    जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी ने महिलाओ और बालिकाओं के लिए एक और अच्छी पहल के तहत जिले में बालिकाओं में सुरक्षित जन्म, शिक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने और महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनाने के लिए रविवार, 18 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाले जैसाण शक्ति (लेडिज फर्स्ट) अभियान का आगाज शहीद पूनम सिंह स्टेडियम से करने जा रही है।

    ज़िला कलेक्टर टीना डाबी ने ज़िला प्रशासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रारम्भ किए जा रहे नवाचार जैसाण शक्ति (लेडीज़ फ़र्स्ट) के शुभारम्भ कार्यक्रम में आने के लिए
    राजस्थानी मायड भाषा मैं आग्रह निमंत्रण करके सबका दिल जीत लिया और उनके इस राजस्थानी मायड़ भाषा में निमंत्रण वह आग्रह से प्रतीत होता है कि कलेक्टर टीना डाबी को राजस्थानी और मायड़ भाषा से राजस्थानी भाषा से कितना लगाव है।

  • फिल्म पठान को लेकर राजस्थान सहित सात राज्यों में विरोध प्रदर्शन बिहार में शाहरुख और दीपिका सहित 5 जनवरी खिलाफ FIR दर्ज

    फिल्म पठान को लेकर राजस्थान सहित सात राज्यों में विरोध प्रदर्शन बिहार में शाहरुख और दीपिका सहित 5 जनवरी खिलाफ FIR दर्ज

    जयपुर/ शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान को लेकर राजस्थान सहित देश भर के 7 राज्यों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कुंवार पर है और हिंदू संगठनों ने कुछ राज्यों में इस फिल्म के प्रदर्शन पर थिएटर मालिकों को खुले शब्दों में चेतावनी तक दी है तो कुछ राज्यों में सरकार और प्रशासन तक को भी इस फिल्म के प्रदर्शन होने पर खुली चेतावनी दी है।

    वहीं मध्यप्रदेश में तो सरकार ने इसे बैन करने तक की भी संकेत दिए हैं वहीं इसी विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार में अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित पांच जनों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।

    फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा द्वारा किंग खान शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म पठान का निर्माण कराया गया इस फिल्म में एक गाना बेशर्म रंग जिसके बोल हैं उस गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकनी पहन कर अश्लील डांस किया इसको लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

    हिंदू संगठनों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका ने इस रंग के कपड़े बिकिनी पहनकर बेशर्म रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर आपत्तिजनक दृश्य दिए हैं जो भगवा जैसे पवित्र रंग और हिंदुओं का अपमान है जिसे सहा नहीं जाएगा।

    इस फिल्म को लेकर राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार छत्तीसगढ़ गुजरात और महाराष्ट्र में जबरदस्त प्रदर्शन शुरू हो गया है।छत्तीसगढ़ में शिवसैनिकों ने चेतावनी दी है कि फिल्म में बेशर्म रंग गाना हटाने की मांग की है ।

    अगर ऐसा नहीं किया गया तो छत्तीसगढ़ में फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे यूपी के मथुरा में हिंदू महासभा फिल्म का विरोध कर रही है उनका कहना है कि वे इसके खिलाफ कोर्ट में जाएगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने भी इस फिल्म को लेकर विरोध जताया है ।

    वहीं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो यह तक कहा कि अगर इस गाने के बोल और वेशभूषा में बदलाव नहीं किया गया तो मध्यप्रदेश में इस फिल्म को रिलीज करना है या नहीं इस पर विचार करेंगे इसे यू कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म के मध्यप्रदेश में प्रदर्शन पर बैन लगाने के संकेत दिए हैं।

    बिहार में पठान को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है बिहार के मुजफ्फरनगर कोर्ट में इस मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट की अदालत में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा अभिनेता शाहरुख खान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता परोसने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है ।

    प्रशिक्षण के वकील मानना है कि यह फिल्म जानबूझकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बनाई गई है इस फिल्म पर 3 जनवरी को सुनवाई होगी।

    राजस्थान के अलवर में हिंदूवादी संगठनों ने पठान फिल्म का दूसरे दिन भी विरोध जारी रखा उनके हाथों में पोस्टर ले रखे थे जिन पर लिखा था पठान में बहिष्कार करो बहिष्कार को रूपा कुमार का अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे ।

    प्रदेश में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी जारी की है कि किसी भी हाल में पठान मूवी दिखाई तो अंजाम ठीक नहीं होगा गुजरात में विष्णु परिषद और बजरंग दल ने कहा कि राज्य में फिल्म रिलीज हुए तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए थिएटर मालिक जिम्मेदार होंगे ।

    उनका कहना है कि भगवान को अश्लीलता से जोड़कर फिल्म के गाने को बेशर्म रंग नाम दिया गया है इस फिल्म को गुजरात में रिलीज नहीं होने देंगे महाराष्ट्र में भाजपा के विधायक राम कदम ने कहा कि अगर कोई भी फिल्म हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाती है तो उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    उनका कहना है कि महाराष्ट्र में इस समय हिंदूवादी सरकार है और ऐसी कोई भी फिल्म जो हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है उसे महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे ।

  • पाक की नापक हरकतें,बीडीईओ को काॅल, सहायक कलेक्टर  बोल रहा हूं सेना की सूचना दो

    पाक की नापक हरकतें,बीडीईओ को काॅल, सहायक कलेक्टर बोल रहा हूं सेना की सूचना दो

    जयपुर/ पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ नापाक हरकतों का दौर जारी है और इसी कड़ी में भारत पाक सीमा के सरहद पर स्थित जैसलमेर जिले के सरहद के गांव रामदेवरा के ग्राम विकास अधिकारी को व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल लगातार किए जाकर उसको श्री गंगानगर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर बताते हुए सेना की जानकारी संबंधी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पोखरण थाने में आज एक मामला दर्ज कराया गया है ।

    जैसलमेर के सरहद पर स्थित पोखरण ग्राम पंचायत की रामदेवरा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी बीडीईओ ((BDEO) चौथाराम भील ने पोकरण थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 15 दिसंबर शुक्रवार की शाम को व्हाट्सएप पर 9205920737 नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और व्हाट्सएप कॉल करता युवक ने खुद को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर बताते हुए कहां की आर्मी के संबंधित लेटर पुट अप करें तथा सेना से अन्य थोड़ी जानकारी दे उन्हें जरूरी काम है इस पर उन्होंने उस व्हाट्सएप खोल को फर्जी मानते हुए।

    उसे देने से मना कर दिया इस पर फोन करने वाले युवक ने धमकाया भी लेकिन विकास अधिकारी ने युवक की धमकी का उलट कर जवाब दिया कि तुम उच्च अधिकारी हो तो अपने उच्च अधिकारी जिला कलेक्टर से यह रिपोर्ट मांगे मुझसे क्यों मांग रहे हैं और फोन काट दिया इसी व्हाट्सएप नंबर से एक बार फिर ग्राम विकास अधिकारी चौथा राम को फोन आया।

    फिर वही जानकारी मांगी सामने वाले ने युवक ने जानकारी नहीं देने पर नौकरी से हटा देने की धमकी दी दो बार इस तरह की व्हाट्सएप पर कॉल आने के बाद ग्राम विकास अधिकारी ने पोकरण थाने में आज मामला दर्ज कराया है मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    पुलिस के अनुसार जिस फोन नंबर से कॉल आया उसकी जांच पड़ताल की जा रही है और इसका मानना है कि आज साइबर क्राइम के तहत इंटरनेट की मदद से पाकिस्तान के नंबर को भारतीय नंबर ने बदलकर लोगों को फोन किया जा रहा है इसको भी मध्य नजर रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है

    विदित है कि देश की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज पोखरण के खेतोलाई के पास ही स्थित है और परमाणु नगरी पोकरण क्षेत्र में कई ऐसे फर्जी कॉल और पाक की शादी से पहले भी कई बार सामने आ चुकी है।

  • भीलवाड़ा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण

    भीलवाड़ा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण

    भीलवाड़ा/ उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के भीलवाड़ा स्टेशन पर आज यात्री सुविधाओं के विस्तार का लोकार्पण किया गया । जिसके अंतर्गत भीलवाड़ा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 व 4 पर प्लेटफॉर्म शेल्टर का विस्तार, फुटओवर ब्रिज का प्लेटफॉर्म 4 तक विस्तार तथा दूसरे प्रवेश द्वार पर प्रतीक्षालय व अन्य यात्री सुविधाओं का लोकार्पण सी. ए. सुभाषचंद्र बहेड़िया सांसद, लोकसभा भीलवाड़ा द्वारा विट्ठल शंकर अवस्थी माननीय विधायक भीलवाड़ा, राकेश पाठक सभापति नगर परिषद भीलवाड़ा, मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  विवेक रावत की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

    उल्लेखनीय है कि गत वर्षों में भीलवाड़ा स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा लगातार यात्री सुविधाओं में विस्तार किया गया है इसी कड़ी में आज भीलवाड़ा स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाओं में विस्तार का लोकार्पण किया गया है ।

    प्लेटफार्म 01 पर 320 वर्गमीटर आकार का अतिरिक्त कवरिंग शेड, प्लेटफॉर्म 4 पर 3024 वर्गमीटर आकार का नया कवरिंग शेड, फुट ओवर ब्रिज का प्लेटफार्म 4 तक विस्तार तथा स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार पर 200 वर्गमीटर आकार का प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

    वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

    टोंक। जिला मुख्यालय पर 21 से 27 दिसंबर को आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नंबर 01432-247478 है।

    जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि कृषि सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक सुगर सिंह मीणा, मोबाईल नम्बर 9414657160 को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि

    नियंत्रण कक्ष 19 से 27 दिसंबर तक प्रातः 7 से परीक्षा समाप्त होने, परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान होने तक प्रभावी रहेगा।

  • राजस्थान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जेकेके में प्रदर्शनी आयोजित

    राजस्थान सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जेकेके में प्रदर्शनी आयोजित

    जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने 25 विभागों की सभी स्टॉल्स पर जाकर विभागों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों, उपलब्धियों एवं नवाचारों का अवलोकन किया। 
     
    गहलोत ने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।  
     
     गहलोत ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। श्री गहलोत ने ‘सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म’ का संदेश देती विकास प्रदर्शनी में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभिन्न क्षेत्रों में करवाए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं के फोटो, स्कैच, मॉडल्स एवं प्रकाशन सहित अन्य सामग्री को देखा।
     
    उन्होंने सरकार के सुशासन के संकल्प को दर्शाती प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को सरकार के कल्याणकारी फैसलों, कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।
     
     गहलोत ने कृषि विभाग की स्टॉल पर ऋण माफी के लाभार्थी किसानों से संवाद किया। साथ ही प्रगतिशील किसान से मुलाकात कर उनके नवाचारों को सराहा। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सुजस ऐप, सुजस बुलेटिन, सुजस ई-बुलेटिन एवं सुजस पॉडकास्ट ‘आवाज‘ का लोकार्पण किया।
     
    मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी स्थल पर बने सुजस स्टूडियो से प्रदेशवासियों के नाम सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किया। उन्होंने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की स्टॉल पर दुर्घटनाग्रस्त पीड़ितों की जान बचाने के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण का लाइव डेमो देखा।
     
    उन्होंने प्रदर्शनी में लगाये गए मोबाईल स्टूडियो में 7-डी सिनेमा का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष स्कूली छात्राओं ने राज्य सरकार की ओर से बालिकाओं को दी जा रही आत्मरक्षा प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया। 
     
    राज्य सरकार ने लिए एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी फैसले
    गहलोत ने कहा कि हमने चुनावी घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाकर वादों को पूरा किया है। हमने जनता की भावनाओं के अनुरूप जन घोषणा पत्र बनाया, जिसको आधार बनाकर नीति निर्माण एवं क्रियान्वयन का कार्य किया जा रहा है।
     
    सामाजिक सुरक्षा के लिए लगभग 1 करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही है। आईटी का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश में एक जवाबदेही और पारदर्शी सुशासन स्थापित करने का कार्य राज्य सरकार ने किया है। भ्रष्ट कार्मिकों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
     
    इंदिरा रसोई योजना में आमजन को पौष्टिक भोजन 8 रूपए में सम्मान के साथ परोसा जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के माहवारी स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए 800 करोड़ रूपए की ‘उड़ान योजना‘ के माध्यम से निःशुल्क सैनेटरी नेपकिन का वितरण किया जा रहा है।
     
    सरकार की योजनाओं से आज 46 लाख घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों का बिजली बिल शून्य आ रहा है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से शहरी क्षेत्र के बेरोजगारों को राहत दी जा रही है।
     
    चिरंजीवी योजना से मिल रहा निःशुल्क उपचार
     
    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्रत्येक योजना के केन्द्र में गरीब एवं वंचित लोग हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को महंगे उपचार से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है। इसमें 10 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार मिल रहा है।
     
    किडनी, हार्ट, लीवर ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज में 10 लाख की सीमा समाप्त कर सारा खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है। साथ ही, 5 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा आईपीडी, ओपीडी में सभी प्रकार के उपचार निःशुल्क कर दिए गए हैं।
     
    प्रदेश में आमजन की सीटी स्केन, एम.आर.आई. स्केन जैसी महंगी जांचें निःशुल्क की जा रही हैं। इन ऐतिहासिक निर्णयों से राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मॉडल स्टेट बनकर उभरा है। 
     
    केन्द्र सरकार मानवीय दृष्टि से लागू करे ओपीएस 
     
    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में मानवीय दृष्टि से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को लागू किया। उन्होंने कहा कि हमारा वित्तीय प्रबंधन बेहतरीन रहा है, जिससे प्रदेश में सभी योजनाओं का सफल क्रियान्यावन हो रहा है।
     
    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी ओपीएस लागू करे ताकि कार्मिकों में अपने भविष्य के प्रति सुरक्षा की भावना आए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की है।
     
    केन्द्र सरकार को पूरे देश में एक समान सामाजिक सुरक्षा पॉलिसी लागू करनी चाहिए, ताकि वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवाओं को जीवनयापन में आसानी हो सके। 
     
    बजट के लिए प्राप्त हुए 70 हजार से अधिक सुझाव
     
    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के अभी तक के सारे बजट आमजन को राहत पहुंचाने वाले रहे है। आने वाले बजट के लिए राज्य सरकार द्वारा आमजन से सुझाव मांगे गए हैं। अब तक 70 हजार से अधिक सुझाव राज्य सरकार को प्राप्त हो चुके हैं। आने वाला बजट आमजन की भावनाओं के अनुरूप तैयार होगा।
     
    ईआरसीपी को मिले राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा
     
    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 13 जिलों में आमजन और किसानों के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस योजना से राजस्थान के एक बड़े क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई जल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
     
    केंद्र सरकार को जल्द से जल्द ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करनी चाहिए। अनावश्यक देरी से परियोजना की लागत बढ़ेगी व प्रदेशवासी परियोजना के लाभ से वंचित होंगे।
     
    उन्होंने कहा कि गत बजट में राज्य सरकार द्वारा ईआरसीपी के लिए 9600 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा ना मिलने तक राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से इसे आगे बढ़ायेगी।
     
    राजस्थान में हुआ शानदार कोरोना प्रबंधन 
     
    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में बेहतरीन चिकित्सा प्रबंधन के जरिए राजस्थान पूरे देश में अग्रणी रहा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन के लिए ‘भीलवाड़ा मॉडल‘ की पूरी दुनिया में सराहना हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी राजस्थान की तारीफ की।
     
    प्रदेश के हर चिकित्सालय में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाईयों और बेड्स की अतिरिक्त व्यवस्था की गई। इसी का परिणाम रहा है कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में मृत्युदर काफी कम रही।
     
     गहलोत ने कहा कि 500 से अधिक वीडियो कॉन्फं्रेसिंग की गई, जिनमें ग्राम पंचायत स्तर तक के सदस्य जुड़े। दवाईयों एवं चिकित्सा उपकरणों के प्रबंधन, लॉकडाउन के दौरान रोजगार खोने वाले मजदूर वर्ग, ठेले-रेहड़ी वालों का सर्वे किया गया। इस दौरान लाखों लोगों के खातों में आर्थिक सहयोग राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।  
     
    उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के समन्वय से लगाई गई इस प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, आरसीडीएफ (डेयरी), गौपालन विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रम एवं नियोजन, सार्वजनिक निर्माण, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आयोजना, राजस्थान आवासन मण्डल, नगरीय विकास विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, स्वायत्त शासन,
     
    नगर निगम जयपुर-हेरिटेज, नगर निगम जयपुर-ग्रेटर, सूचना एवं जनसम्पर्क, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, उद्योग, ऊर्जा, गृह, वन, पर्यटन सहित अन्य विभागों द्वारा चार साल में लिए गए फैसलों, विकास कार्यों, योजनाओं एवं उपलब्धियों का आकर्षक ढंग से प्रदर्शन किया गया है। 
     
    इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री  अशोक चांदना, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पूर्व शिक्षा मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक  उमेश मिश्रा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 
     
  • Tonk : जिला कलेक्टर ने लिया विकास कार्यों का जायजा, ग्राम पंचायत देवपुरा की पीएचसी का किया निरीक्षण

    Tonk : जिला कलेक्टर ने लिया विकास कार्यों का जायजा, ग्राम पंचायत देवपुरा की पीएचसी का किया निरीक्षण

    टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शनिवार को उपखंड टोंक के ग्राम निमोला में मनरेगा के तहत अमृत सरोवर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने टोंक विकास अधिकारी रामावतार यादव को मनरेगा स्थल पर श्रमिकों को निर्धारित कार्य आवंटन और समूह में श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए। इसके बाद ग्राम करीरिया में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखा। जिला कलेक्टर ने सड़क निर्माण में लेवल को समान रखने के लिए निर्देशित किया।

    जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत देवपुरा में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव कक्ष, स्टोर रूम (दवा) ओपीडी, टीकाकरण रूम, इमरजेंसी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएचओ देवप्राज मीना भी मौजूद रहे।

    जिला कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारी विकास शर्मा से ग्राम पंचायत में एनीमिया से पीड़ित महिलाओं की संख्या तथा विभाग द्वारा पीड़ित महिलाआंे को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली। साथ ही एनीमिया से पीड़ित महिलाओं के डाटा रजिस्टर का अवलोकन किया।

    जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सा विभाग एनीमिया के दुष्प्रभाव व उसके उपचार को लेकर महिलाओं को जागरूक करने की कार्य योजना बनाएं। एएनएम व आशाओं को प्रशिक्षण दिया जाएं। एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को आयरन टैबलेट लेने के सही विधि के बारे में बताया जाएं।

    जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि अगर किसी चिकित्सा संस्थान में संस्थागत प्रसव की सुविधा मौजूद है तो 108-निःशुल्क एंबुलेंस गर्भवती महिला को सआदत अस्पताल में न ले जाएं। इससे सआदत अस्पताल पर दबाव कम होगा।

    जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना में पेडेंसी की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी द्वारा अस्पताल से सम्बन्धित बताई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिएं।

    Tonk: District Collector reviewed the development works, inspected the PHC of Gram Panchayat Devpura
    जिला कलेक्टर ने तहसीलदार टोंक को ग्राम पंचायत देवपुरा में सिवायचक, चारागाह एवं आम रास्तों के अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिएं। विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण के अधूरे कामों को शीघ्र पूरा करने तथा वीडियो को पेंशन, पालनहार, दिव्यांगों का सर्वे करने के लिए निर्देशित किया।

  • सहादत नगर में चोरी के एक मामले में बिना तथ्य तांत्रिक के चक्कर में आकर झूठा आरोप लगाने के दर्ज मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पंच पटेलों में मचा हड़कंप,

    सहादत नगर में चोरी के एक मामले में बिना तथ्य तांत्रिक के चक्कर में आकर झूठा आरोप लगाने के दर्ज मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पंच पटेलों में मचा हड़कंप,

    चौरू/उनियारा।अशोक कुमार सैनी । थाना क्षेत्र के शहादत नगर गांव में 11 जून 2022 की रात को चोरी के एक केस में मामला ऐसा उलझा कि दो पक्षों द्वारा एक के बाद एक करके तीन चार केस दर्ज कराने पड़े।

    पुलिस ने एक केस में जांच नहीं की तो चोरी का पीड़ित गांव के ही पंच पटेलों के पास चला गया। वहां पंचों ने ऐसा मामला उलझाया कि पुलिस को अलवर और टोंक जिले के बीच चक्कर लगाने पड़े। पंच पटेल अलवर जिले की एक तांत्रिक महिला के पास चले गए।

    उसने गांव की एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पर चोरी का आरोप लगाया। आरोप है कि पंच पटेलों और चोरी की रिपोर्ट लिखाने वाले पीड़ित ने जेल का डर दिखाकर गांव के ही कनीराम माली व उसकी पत्नी पर जबरन दबाव बनाकर 75 हजार रूपए ठग लिए। बाद में महिला भी पंचों से प्रताड़ित होकर अलीगढ़ पुलिस के पास पहुंची,लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

    उसके बाद पीड़ित महिला सुगना देवी ने कोर्ट इस्तगासा से केस दर्ज करवाई, जिस पर जांच पड़ताल शुरू हुई। जिस पर पुलिस ने पंच-पटेलों, चोरी के पीड़ित और अन्य लोगों समेत 19 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया।

     यह है पूरा मामला 

    दरअसल, अलीगढ़ थाना क्षेत्र में सहादत नगर गांव निवासी श्योजी पुत्र जंसीलाल ने 12 जून 2022 को घर में चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया था। जब पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई तो मामला गांव के पंच-पटेलों के पास पहुंच गया।

    पंच पटेलों ने चोर का नाम बताने का दावा करने वाली अलवर जिले की एक महिला के पास पहुंचे। जहां तांत्रिक महिला ने पंच पटेलों को गांव के ही कनीराम माली व उसकी पत्नी सुगना देवी पर चोरी करने का शक जताया।

    जिस पर बाद में पंच पटेलों ने गांव में एक पंचायत कर सुगना देवी व उसके पति कनीराम वाली से दबाव बनाकर जबरन मंदिर पर रखने के नाम पर 75 हजार वसूल कर लिए और कहा कि वह चोर नहीं निकलेगा तो उसके पैसे पंचों के सामने वापस लौटा दिए जाएंगे। पीड़िता सुगना देवी का आरोप है कि तांत्रिक महिला के बताए अनुसार पंच-पटेलों ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगा दिया, उसको जान से मारने व पुलिस में पकड़वाने का डर दिखाकर अमानत राशि के रूप में 75 हजार रूपए से भी अधिक राशि वसूल ली।

    पुलिस के पास भी पूरा मामला पहुंचा, तब अलीगढ़ थाना के एएसआई देवलाल गुर्जर ने मामले की सत्यता जानने के लिए गांव के पंच-पटेलों के साथ चोर का नाम बताने वाली अलवर जिले की तांत्रिक महिला के पास पहुंचे।

    पूछताछ करने पर तांत्रिक महिला ने चोर के रूप में किसी का भी नाम बताने से इनकार कर दिया। जब पुलिस जांच में पीड़िता महिला व उसका पति चोर नहीं निकला तो चोर का नाम बताने की एवज में ली गई 15 हजार रूपये की राशि भी तांत्रिक महिला से वापस ले आए।

    जिसके बाद गांव के पंच-पटेलों ने पीड़िता महिला व उसके पति से वसूले गए 75 हजार रूपये देने से इनकार कर दिया,जिसके बाद दुबारा से मामला पुलिस थाना अलीगढ़ में पहुंच गया।

    सोजीलाल माली ने मुकदमे से बचने के लिए जिला सेशन न्यायालय टोंक से अग्रिम जमानत करवा ली और उसके बाद भी महिला के 75 हजार रूपए वापस लौटाने से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस से बचने के लिए श्योजी लाल गांव से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर पुलिस थाने में लाकर गहनता से पूछताछ की।

    पुलिस ने बताया

    उक्त मामले में अलीगढ़ थानाधिकारी अयूब खान का कहना है कि सुगना देवी ने इस्तगासे के जरिये मामला दर्ज कराया था। आरोपी ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अपील की थी।

    वहीं पूरे मामले में चोर का नाम बताने वाली अलवर जिले की महिला से पूछताछ की, उसने किसी महिला का नाम लेने से मना किया है। उससे भी अलवर जाकर पूछताछ की गई।

    आरोपी ने राजीनामा के नाम पर अग्रिम जमानत की अपील को वापस लेकर खारिज करवाते हुए पुलिस से बचने के लिए कुछ दिन पहले फरार हो गया था। जिसे थाने के एएसआई देवलाल गुर्जर द्वारा अनुसंधान करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

  • डॉ. मनु शर्मा को बैंक ऑफ बड़ौदा का भाषा सम्मान पुरस्कार

    डॉ. मनु शर्मा को बैंक ऑफ बड़ौदा का भाषा सम्मान पुरस्कार

    टोंक,। बैंक ऑफ बड़ौदा के संयोजन में टोंक में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की सातवीं छमाही बैठक का आयोजन गृह मंत्रालय में राजभाषा (कार्यान्वयन) विभाग के उपनिदेशक कुमार पाल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया गया।

    अध्यक्ष ने सदस्य कार्यालयों की छमाही प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की और अपने मार्गदर्शी वक्तव्य में मातृभाषा के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन तथा अपना कार्य हिन्दी में करने के लिए कहा।

    इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा का वर्ष 2022-23 का भाषा सम्मान पुरस्कार टोंक के राजकीय पीजी महाविद्यालय के सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. मनु शर्मा को प्रदान किया गया।

    बैठक में स्थानीय साहित्यकार मनु शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के उपक्षेत्रीय प्रमुख  मोअज्ज्म मसूद, बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय से मुख्य राजभाषा प्रबंधक सोमेन्द्र यादव, समिति के अध्यक्ष एवं एलडीएम वीरेन्द्र यादव, सदस्य सचिव ज्योति अग्रवाल एवं सभी सदस्यों के कार्यपालक और राजभाषा प्रभारी उपस्थित रहे।

    जिला कलेक्टर ने मंडावर में सार्वजनिक नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया

    टोंक। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने ग्राम पंचायत मण्डावर में मनरेगा योजना के तहत चल रहे सार्वजनिक नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।

    उन्होंने मनरेगा स्थल पर तकनीकी कार्मिकों को श्रमिकों को निर्धारित कार्य आवंटन और समूह में श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही जॉब कार्ड अपग्रेडेशन तथा एनएमएमएस द्वारा नियमित हाजिरी किये जाने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मंडावर में मनरेगा योजना के तहत अपूर्ण कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये।

    उन्होंने मंडावर के ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत में लंबित 150 पट्टों को तुरंत वितरित करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावर के खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने तथा बास्केटबॉल ग्राउंड तैयार करने को लेकर भी निर्देशित किया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में साफ-सफाई एवं बाल उद्यान विकसित करने को कहा।

    अविकानगर में ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

    टोंक। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा शुक्रवार को अविकानगर मालपुरा में पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग की रोकथाम एवं उपचार विषय पर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

    केंद्र के डॉ. रोहित कुमार तिवाड़ी ने बताया कि यह रोग गाय, भैंस, भेड़, बकरी में देखने को मिलता है एवं इस रोग के निम्न लक्षण होते है जैसे-पशु के मुंह और खुरों में घाव बन जाना, बुखार आना, मुंह से लार टपकना, आंखों व नाक से पानी आना आदि।

    शिविर में पशुपालकों को इस रोग के उपचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह रोग मुख्य रूप से मौसम में बदलाव होने से पशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आने से होता है। इस बीमारी के उपचार के लिए घावों पर लाल दवा का उपयोग करें तथा पशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक दवाइयों का इस्तेमाल कर उनका टीकाकरण करना चाहिए।

  • वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022- ग्रुप-ए के 17 एवं ग्रुप-बी के इस दिन  को होंगे प्रवेश-पत्र अपलोड

    वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022- ग्रुप-ए के 17 एवं ग्रुप-बी के इस दिन  को होंगे प्रवेश-पत्र अपलोड

    जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप-ए के प्रवेश-पत्र 17 दिसंबर 2022 को अपलोड किए जाएंगे। ग्रुप-बी के प्रवेश-पत्रों को 18 दिसंबर 2022 को अपलोड किया जाएगा। इस अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें।
     
    आयोग सचिव  एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा का आयोजन का आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 2022 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
     
    प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।
    अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी एवं परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर आना होगा।
     
     अटल ने कहा कि ग्रुप-सी के प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व आयोग वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों द्वारा एसएसओ पोर्टल में  लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक के द्वारा परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
     
  • सड़क के पास सरपंच ने लगाया धर्मकांटा

    सड़क के पास सरपंच ने लगाया धर्मकांटा

    टोंक।राजस्थान हाईकोर्ट ने मालपुरा उपखंड के लावा ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा डिग्गी-सोयला मार्ग पर  सड़क से 10 मीटर की दूरी पर धर्मकांटा स्थापित किये जाने के मामले में टोंक कलेक्टर को आदेश दिए है कि 5 सप्ताह में याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन का परीक्षण करवा कर नियमानुसार कार्यवाही कर याचिकाकर्ता को की गई कार्यवाही से अवगत करवाये ।
     
    न्यायाधीश अशोक कुमार गोड़ की एकलपीठ ने यह आदेश लावा पंचायत के निवासी शंकर लाल गियाड द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई याचिका का निस्तारण करते हुए दिए ।
     
    याचिका में बताया गया है कि लावा के सरपंच कमल कुमार जैन द्वारा ग्राम लावा में डिग्गी सोयला मार्ग पर धर्मकांटा स्थापित किया है जो पीडब्लूडी के नियमानुसार  सड़क के सेंटर से 40 मीटर की दूरी पर होना चाहिए ,किंतु सरपंच द्वारा  धर्मकांटा उक्त दूरी पर नही लगाया गया है,जबकि इस धर्मकांटे के पास ही विद्यालय भी स्थित है तथा सड़क दुर्घटना की भी इसकी दूरी कम होने से ज्यादा है ।
     
    अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद टोंक कलेक्टर को आदेश दिए है कि याचिकाकर्ता के अभ्यावेदन का परीक्षण करवा कर 5 सप्ताह में नियमानुसार कार्यवाही करें ।
  • Tonk : विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं का सम्मान

    Tonk : विजय दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं का सम्मान

    टोंक। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) शिवचरण मीणा ने शुक्रवार को विजय दिवस पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को साफा पहनाकर और वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

    जिला कलेक्टर कार्यालय से शहीद स्मारक पुलिस लाइन तक पैदल मार्च निकाला गया। वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर जीत की याद में 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।

    टोंक के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल उमराव सिंह राठौड़ ने बताया कि इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इस युद्ध में पाकिस्तानी बलों के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए ए के नियाजी को अपने 93,000 सैनिकों के साथ भारत के पूर्व सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्म समर्पण करना पड़ा। इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया। इस युद्ध में भारत के करीब 3,900 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए और करीब 9,800 घायल हुए थे।

    भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने जिला कलक्टर कार्यालय से शहीद स्मारक पुलिस लाइन तक पैदल मार्च निकाला। एडीएम ने कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों को साफा पहनाकर और वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

    उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए हर महीने का आखिरी शुक्रवार उनकी सुनवाई के लिए तय किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भूतपूर्व सैनिक और वीरांगना को कोई समस्या हो तो वे अपनी शिकायत में मोबाइल नंबर जरूर लिखे ताकि वे उनसे संपर्क कर सकें। उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि वे सेवानिवृत्ति के बाद नागरिक समाज से कदम से कदम मिलाकर चलें।

      इस कार्यक्रम को पूर्व सैनिक सेवा परिषद के टोंक जिला प्रभारी हवलदार मोहन सिंह राजावत ने भी संबोधित किया। परिषद के टोंक में करीब 300 सदस्य हैं। इस कार्यक्रम में कमांडर मुकुट बिहारी और अन्य भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं ने शिरकत की।

  • सोप पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलने पर 3 व्यक्ति गिरफ्तार तथा जुआ राशि 4630 रुपये व 52 ताश पत्ती जप्त

    सोप पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलने पर 3 व्यक्ति गिरफ्तार तथा जुआ राशि 4630 रुपये व 52 ताश पत्ती जप्त

    उनियारा। अशोक कुमार सैनी। उनियारा उपखंड सोप थाना अंतर्गत में सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलने पर 3 व्यक्ति गिरफ्तार तथा जुआ राशि 4630 रुपये व 52 ताश पत्ती जप्त कि

    सोप थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि मय जाप्त द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्तों पर रुपयों का दाव लगाकर जुआ खेलने पर ग्राम गोपाली स्कूल की दीवार के पास से मुल्जिमान मीठालाल पुत्र रामनाथ जाति मीना उम्र 25 साल निवासी खेडी थाना करवर जिला बून्दी मुकेश पुत्र भंवरलाल जाति मीना उम्र 35 साल निवासी केदारा की झोपडिया थाना करवर जिला बून्दी रामदयाल पुत्र रामकरण जाति मीना उम्र 40 साल निवासी खेडी थाना करवर जिला बून्दी को जुर्म धारा 13 RPGO में जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया एवंं

     मुल्जिमान के कब्जे से जुआ राशि 4630 रूपये व 52 ताश के पत्तों को जरिये फर्द जप्त किया गया। मुल्जिमान के विरुद्ध धारा 13 RPGO में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।