Category: भीलवाड़ा

Bhilwara News In Hindi: Read Bhilwara Latest News Only On Dainik Reporters. Bhilwara News Today, Latest Bhilwara News, Bhilwara Breaking News & भीलवाडा समाचार.

  • भीलवाड़ा में कोटडी के पत्रकारों की अनूठी पहल और कदम

    भीलवाड़ा में कोटडी के पत्रकारों की अनूठी पहल और कदम

    भीलवाड़ा / लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार जगत समाज में फैली बुराई को उजागर करने के साथ ही सामाजिक सरोकार और सकारात्मक पत्रकारिता का धर्म लगातार निभाता आ रहा है इसी कड़ी में जिले के कोटडी उपखंड के पत्रकारों ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अनूठी पहल करते हुए भीलवाड़ा ही नहीं पूरे मेवाड़ में प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर मै पत्रकार संघ की ओर से विशाल भजन संध्या और छप्पन भोग का आयोजन कार्यक्रम निर्धारित किया है।

    समूचे मेवाड़ की आस्था के प्रमुख केंद्र श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ दरबार मे पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे विशाल छप्पन भोग महोत्सव का आगाज सोमवार से हो गया है । आगामी 23 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां सोमवार से शुरू हो गई है ,छप्पन भोग बनाने वाले भगवती लाल गुजराती की टीम भट्टी मुहूर्त के साथ ही भोग बनाने के काम मे जुट गई है ,छप्पन भोग की पूर्व संध्या पर प्रख्यात भजन गायक युवराज वैष्णव एंड पार्टी प्रस्तुति देंगे वही छप्पन भोग के दिन 23 अक्टूबर शनिवार को सुबह 9 बजे से भजन गायिका डॉ सुमन सोनी का भक्तिमय कार्यक्रम होगा इसके लिए पत्रकार संघ ने क्षेत्र के सभी भक्तों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया है ।

    संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ,कार्यकारी अध्यक्ष भवानीशंकर चौधरी ,कोषाध्यक्ष अनिता बबलू पोखरना ,संगठन मंत्री भैरू चौधरी ,सचिव दिनेश पारीक मीडिया प्रभारी बनवारी पराशर ,उपाध्यक्ष कैलाश व्यास ,महामंत्री राम नारायण शर्मा ,कैमरामेन राजू रावणा आदि ने भट्टी का महूर्त किया

  • भीलवाड़ा के किसान ने लाल भिंडी का किया उत्पादन, अनोखा प्रयोग ,बना कौतूहल

    भीलवाड़ा के किसान ने लाल भिंडी का किया उत्पादन, अनोखा प्रयोग ,बना कौतूहल

    Bhilwara News ।भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड के एक गांव में एक किसान ने भिंडी की नई किस्म लाल भिंडी(Lal Bhindi) का उत्पादन कर राजस्थान में एक अनोखा नया प्रयोग किया है इस अनोखे और नए प्रयोग की खबर खेलने के बाद कई जगहों से किसान इस नई किस्म की भिंडी को देखने के लिए और इसके उत्पादन की प्रक्रिया को समझने के लिए रासेड गांव में पहुंच रहे हैं ।

    जिले के शाहपुरा उपखंड के निकटवर्ती रासेड़ ग्राम में काश्तकार रामपाल सुवालका ने लाल रंग की भिंडी का उत्पादन शुरू कर नवाचार किया है। सुवालका ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र भीलवाड़ा से प्रेरणा लेकर इन्होंने लाल कलर की भिंडिया उगाई है। फसल पुर्ण रूप से तैयार हो गयी हैं।केवीके भीलवाड़ा के कृषि वैज्ञानिकों से मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्होंने इस किस्म के व्यावसायिक उत्पादन का निश्चय किया।

    कहा से लाया गया बीज

    इस किस्म का बीज महाराष्ट्र से लाया गया है।इसका नाम यूपीएल कंपनी एडवांटा का कुमकुम लाल है।हरी भिंडी के समान ही लाल रंग की भिंडी में पोषक तत्व हैं।

    क्यों और कैसे होती

    कृषि विज्ञान केंद्र अरनिया घोड़ा के अध्यक्ष डॉक्टर सीएम यादव ने बताया कि भिंडी में लाल रंग का कारण एंथोसाइमैन पिगमेंट की वजह से होता है।फसलों के अंदर नित नए अनुसंधान चल रहे हैं जिसकी वजह से काफी नई नई वैरायटी निकलकर सामने आ रही है।

    दूर-दूर से आ रहे किसान देखने

    सुवालका के पास इस किस्म की भिंडी की पैदावार और उगाने की तकनीक को लेकर दुर दुर से ग्रामीण पहुँच रहे है और जानकारी प्राप्त कर रहे है।

  • भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  रिणवा 19 को भीलवाड़ा में

    भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष  रिणवा 19 को भीलवाड़ा में

    भीलवाड़ा / भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा (Hariram rinwa)19 अक्टूबर को भीलवाड़ा में शिरकत करेंगे

    भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति भीलवाड़ा की बैठक 19अक्टूबर 21 मंगलवार प्रातः 9 बजे भाजपा जिला कार्यालय के पास स्थित होटल यूनिक में आयोजित होगी

    भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेंद्र गुर्जर के अनुसार बैठक में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशअध्यक्ष हरि राम रिणवा, भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली , सांसद सुभाष बहेड़िया , जिला प्रमुख बरजी देवी भील , विधायक कैलाश मेघवाल , विट्ठल शंकर अवस्थी , गोपाल खंडेलवाल , गोपीचंद मीणा ,

    जब्बर सिंह सांखला , पूर्व मंत्री किसान नेता विधायक प्रत्याशी कालू लाल गुर्जर , रतन लाल जाट , किसान मोर्चा कार्यसमिति बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष , जिला पदाधिकारी , मोर्चा जिला अध्यक्ष , विधानसभा प्रभारी उपस्थित रहेंगे

  • भीलवाड़ा में दूसरे दिन भी रावण दहन नही, बाजार बंद, समझाइश जारी

    भीलवाड़ा में दूसरे दिन भी रावण दहन नही, बाजार बंद, समझाइश जारी

    Bhilwara News ।भीलवाड़ा  जिले के बीगोद कस्बे में दशहरा पर्व पर रावण दहन को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया है और दोनों ही आमने-सामने हैं । इस कारण आज दूसरे दिन भी रावण दहन नहीं हो पाया तो वही आक्रोशित ग्रामीणों ने आज दूसरे दिन भी बाजार बंद रखे खबर लिखे जाने तक समझाइश का दौर जारी था ।

    बिगोद कस्बे में शुक्रवार को दशहरा पर्व पर रावण दहन के लिए ग्रामीणों ने रावण दहन की पुलिस और प्रशासन से स्वीकृति नहीं ली और रावण दहन की तैयारी शुरू कर दी थी इस पर प्रशासन ने खबर मिलने पर रावण दहन को रुकवा दिया जबकि दूसरी और ग्रामीण अडे रहे कि रावण दहन तो होगा इसको लेकर विवाद हो गया लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अनुमति नही लिए जाने के कारण रावण दहन नही करने दिया और रावण दिन नहीं हुआ ।

    ग्रामीणों के आक्रमक रूप को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने रावण दहन स्थल को और रावण को सुरक्षा घेरे में ले लिया तथा बिजोलिया मांडलगढ़ का काछोला, शकरगढ़ 4 थाना क्षेत्र की पुलिस वहां तैनात कर दी गई ।

    आज प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता का दौर रहा लेकिन बातचीत बेनतीजा रही प्रशासन ने ग्रामीणों को सामने प्रस्ताव रखा है कि 10 ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व मंडल रावण दहन कर सकते हैं।

    लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि इस प्रस्ताव पर गांव वालों की राय ली जा कर कि रावण दहन होगा या नहीं यह तय होगा क्योंकी रावण दहन का दिन तो कल ही निकल गया । इधर विरोध के रूप में आज बीगोद कसमें बाजार भी बंद रहे खबर लिखे जाने तक समझाइश का दौर जारी ।

  • प्रेस क्लब ने एसपी शर्मा को दी विदाई

    प्रेस क्लब ने एसपी शर्मा को दी विदाई

    भीलवाड़ा/ पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का भीलवाड़ा से अजमेर तबादला हो जाने पर आज प्रेस क्लब द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस क्लब के साथियों के समक्ष खुलकर जिले की स्थिति के बारे में चर्चा की।

    महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि एसपी शर्मा को आज उनके कार्यालय में अध्यक्ष सुखपाल जाट, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी, डाॅ. महेश अग्रवाल, ओम कसारा, ललित ओझा, नवीन जोशी, योगेश शर्मा, दिलशाद खान, राहुल कौशिक, कपिल जैन ने मेवाड़ी पगड़ी, शाॅल, बुकें, प्रेस क्लब का दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी।

    इस मौके पर अध्यक्ष सुखपाल जाट ने बताया कि प्रेस क्लब की यह परम्परा रही है जिस भी अधिकारी का भीलवाड़ा से तबादला होता है, उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया जाता है, वर्तमान में समय की कमी की वजह से यह कार्यक्रम छोटे स्तर पर एसपी आॅफिस में किया गया।
    लगभग 9 माह और 10 दिन के कार्यकाल में बारे में चर्चा करते हुए एसपी शर्मा ने कहा कि समय कैसे गुजर गया, पता ही नहीं चला।

    चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में दो पुलिसकर्मियों के हत्यारे राजू फौजी को नहीं पकड़ पाने की कसर रह गई। उन्होंने कहा कि अब अजमेर में बैठकर भीलवाड़ा के अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर उसे पकड़ने की कोशिश जारी रखी जाएगी।

    अन्त में पुलिस अधीक्षक शर्मा ने प्रेस क्लब का आभार जताया और कहा कि यह स्नेह हमेशा बरकरार रहेगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)गजेन्द्र सिंह जोधा एएसपी (शाहपुरा) चंचल मिश्रा भी मौजूद थे।

  • भीलवाड़ा में सहकार भारती से सम्बद्ध संस्था आस्था सुपर मार्केट की दीपावली मिठाई बुकिंग हेतु वेबसाइट लॉन्च

    भीलवाड़ा में सहकार भारती से सम्बद्ध संस्था आस्था सुपर मार्केट की दीपावली मिठाई बुकिंग हेतु वेबसाइट लॉन्च

    भीलवाड़ा / सहकार भारती(sahkar bharti) की सम्बद्ध संस्था आस्था सुपर मार्केट(aastha super market) द्वारा आगामी दीपावली के त्यौहार पर भीलवाड़ावासियो के लिये मिठाई की अग्रिम बुकिंग कराने की सुविधा को तकनीकी दृष्टि से सुगम बनाने हेतु आज ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट लॉन्च की गई।

    यह जानकारी देते हुये सहकार भारती के नगर संगठन प्रमुख रामनरेश विजयवर्गीय ने बताया कि अशोकनगर स्थित संस्कृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक  चांदमल सोमानी एवँ महानगर संघचालक  कैलाश खोईवाल ने ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में वितरण केन्द्रों की जानकारी भी दी गई है ।

    उपभोक्ता www.aasthasupermarket.com पर क्लिक करके अपना अग्रिम आर्डर ऑनलाइन बुक करा ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री सोमानी ने कहा कि संगठन की साख और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखकर ही नगरवासी बुकिंग की अग्रिम राशि जमा कराते हैं, उन्होंने सभी के विश्वास को और दृढ़ बनाये रखने के लिये पूरी ईमानदारी, गुणवत्ता तथा स्वादिष्ट मिठाईयाँ बनाने की प्रेरणा दी।

    नगर अध्यक्ष  छीतरमल लढ़ा ने बताया कि आस्था सुपर मार्केट के द्वारा विक्रय की जाने वाली शतप्रतिशत मिठाई का जीएसटी बिल बनाया जाता है एवँ पूर्ण पारदर्शिता से सभी कार्य सम्पादित होते हैं। सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सुभाष चेचानी ने बताया कि भीलवाड़ा विभाग सहित महानगर में 82 वितरण एवँ बुकिंग केन्द्र बनाये गए हैं जहाँ 23 अक्टूबर तक अग्रिम बुकिंग होगी और 1 नवंबर से मिठाई एवँ नमकीन वितरित की जावेगी।

    नगर महामंत्री दुर्गालाल सोनी ने बताया कि इस बार केसर काजू कतली 560 रुपये प्रति किलो, शुद्ध देशी घी से निर्मित मेवाड़ी बेसन चक्की 280 रुपये प्रति किलो व गोन्द पाक चक्की 360 रुपये प्रति किलो, व्हाइट कम्पोउण्ड ड्राई फ्रूट चक्की 600 रुपये प्रति किलो, चॉकलेट कम्पोउण्ड ड्राई फ्रूट चक्की 560 रुपये प्रति किलो,शुद्ध मूंगफली तेल से निर्मित प्लेन एवँ खट्टा मीठा मिक्सर नमकीन 180 रुपये प्रति किलो की रेट से अग्रिम बुकिंग की जारही है।

    इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल, महानगर कार्यवाह ललित चीपड़, सह कार्यवाह भगवान जीनगर, आस्था भंडार प्रबंधक पवन विजयवर्गीय, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कुमार व प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

  • गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री का बनाया फर्जी फेसबुक खाता,वैर थाना में कराया मामला दर्ज

    गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री का बनाया फर्जी फेसबुक खाता,वैर थाना में कराया मामला दर्ज

    Bharatpur News/ राजेन्द्र शर्मा जती। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजन लाल जाटव के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बना कर फेसबुक के मेसेंजर के माध्यम से लोगों से राशि वसूल करने का मामला उजागर
    होने के बाद राज्यमंत्री की ओर से ऋषि कुमार द्वारा वैर थाना में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध राज्यमंत्री के फर्जी फेसबुक एकाउंट का संचालन कर उनके नाम से राशि वसूली करने का प्रकरण गुरूवार को दर्ज कराया गया है।

    इस संबंध में ऋृषि वदनपुरा ने बताया कि उन्होंने राज्यमंत्री भजन लाल जाटव की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने एवं उसका दुरूपयोग करने के संबंध में आईपीसी एवं साइबर एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत वैर थाना पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फर्जकारी का प्रकरण दर्ज कराया है।

    मेरी जानकारी के अनुसार गांव वदनपुरा निवासी ऋषि बदनपुरा पुत्र पूरनसिंह गुर्जर ने वैर थाना पर गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजन लाल
    जाटव के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बना कर फेसबुक के मेसेंजर के माध्यम से लोगों से पैसा की मांग करने का प्रकरण दर्ज कराया
    है।

    दर्ज कराई रिर्पोट में लिखा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने राज्यमंत्री भजनलाल जाटव की छवि घूमिल करने एवं बदनाम करने के उददेश्य से
    फर्जीकारी करते हुए फेसबुक आईडी बना ली,जो उक्त आईडी के मेसेंजर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से पैसा की मांग कर रहा है, साथ ही 7578059343 नम्बर पर गूगल पे एवं फोन पे के जरिए पैसों की डिमाण्ड कर रहा है।

    पुलिस ने उक्त प्रकरण को अपराध धारा 420.468,469,506 आईपीसी तथा आईटी
    एक्ट की धारा 66सी, 66डी, 67 व 67ए में दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जिसकी जांच भुसावर थाना प्रभारी मदनलाल मीणा को सौंपी गई।

  • भाविप आज़ाद शाखा द्वारा कन्याभोज एवं स्टेशनरी वितरण

    भाविप आज़ाद शाखा द्वारा कन्याभोज एवं स्टेशनरी वितरण

    भीलवाड़ा/ भारत विकास परिषद शाखा चंद्रशेखर आजाद भीलवाड़ा द्वारा नवरात्रि नवमी पूजन एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी बसाओ सप्ताह के समापन के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, महेशपुरा में वृहत कन्याभोज एवं स्टेशनरी का वितरण करवाया।

     

    शाखा सचिव दीपेश खण्डेलवाल और सहसचिव कमलेश लाठी ने बताया कि शाखा द्वारा हर वर्ष करवाये जाने वाले इस आयोजन में इस वर्ष का आयोजन महेशपुरा विद्यालय में संजय लाहोटी, विशाल बाहेती, शिव लाहोटी और आशीष जी काबरा के सहयोग से हुआ जिसमे 161 कन्याएं एवं 80 बालकों को भोजन करवाया गया साथ ही सभी को पानी की बोतल, टिफ़िन बॉक्स और स्टेशनरी का वितरण किया गया।

  • बाॅक्सिंग स्पोर्ट्स की  प्रतिभाओं का किया सम्मान

    बाॅक्सिंग स्पोर्ट्स की  प्रतिभाओं का किया सम्मान

    भीलवाड़ा  /अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा ” IMCC INDIA सशक्तिकरण अभियान – शास्त्र के साथ शस्त्र का प्रशिक्षण भी जरूरी है ” के अन्तर्गत भीलवाड़ा जिले की  बॉक्सिंग प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया  !

    यह जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा जिला सचिव श्रीमती रेणु कोगटा ने बताया कि क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सोनी की प्रेरणा से जिला शाखा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उभरती हुई 500 प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु स्पोर्ट्स, कला, शिक्षा, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण कैम्पों का आयोजन करके ” प्रतिभा सम्मान समारोह ” के अन्तर्गत उन बच्चों को सम्मानित किया जाता है !

    क्लब के जिला कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ शिक्षक श्री भागचंद सोमानी ने बताया कि कोच श्री राजेश कोली एवं श्री विजय पारीक द्वारा प्रशिक्षित भीलवाड़ा जिले की उभरती हुई  राष्ट्रीय ‌व‌ राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतिभाओं को बुधवार को स्थानीय संगीत कला केन्द्र भीलवाड़ा में सांय 5 बजे क्लब के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती डॉ सुमन सोनी की अध्यक्षता व संगीत कला केन्द्र भीलवाड़ा सचिव श्री महेश जोशी एवं समाज शास्त्री प्रोफेसर श्री अक्षय भंसाली के मुख्य आतिथ्य तथा क्लब के भीलवाड़ा जिला बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के निम्न पदाधिकारियों के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्मानित किया गया – श्रीमती चेतना सुनील जागेटिया – जिला सांस्कृतिक सचिव, श्रीमती कान्ता मेलाणा – जिला महासचिव,  श्री रामचन्द्र मूंदड़ा – जिला पर्यावरण सचिव, श्रीमती राखी प्रमोद राठी – जिला कार्यकारिणी सदस्य ,‌श्रीमती रेणु कोगटा – जिला क्रीड़ा सचिव, श्रीमती इंदिरा भागचंद सोमानी – जिला कार्यकारिणी सदस्य ‌एवं श्रीमती निशा जी सुनील जी सोनी – जिला उपाध्यक्ष  !  जिन 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है उनमें से कुछ ने राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा को उजागर किया है !

    सम्मानित होने वाले बच्चो की सूची निम्नानुसार है –  शीतल  अन्छेरिया , भव प्रीता पारीक  , मोनिका  कोली , नेनसी कंवर , कोमल  बन्जारा , प्रियांसी  बसीटा , रिंकु मेवाडा , रिद्धिमा  जांगिड , हिमांशु  टांक  , सागर  कोली , क्षितिज  कोली , दीपक  कोली , राकेश धाकड़  , कुमार दर्शन फतेहपुरिया , अंकित  जाट ,  हर्ष  भडाना , रिद्धिम  जांगिड , शिवांश पारीक  , गौरव  नरेडिया व अर्णव मीणा  !

  • जोगणिया माता जा रहे 4 जातरूओं को कार ने लिया चपेट में 3 की मौत

    जोगणिया माता जा रहे 4 जातरूओं को कार ने लिया चपेट में 3 की मौत

    Bhilwara News।कोटा चित्तौड़गढ़ हाईवे मार्ग पर बिजोलिया थाना अंतर्गत चलाओगे के निकट हाईवे पर जोगणिया माता दर्शन के लिए जा रहे चार जातरूओं कोकारने अपनी चपेट में ले लिया जिससे 3 यात्रियों सहित कार चालक की मौत हो गई।

    पुलिस के अनुसार बिजौलिया निवासी रुक्सार पुत्री फिरोज, सफी पुत्र देबी लाल, बिना पुत्री शफी व लाली पत्नी मदीन आज पैदल जोगणिया माता दर्शन करने जा रहे थे। तभी खनिज व्यवसाई मोहम्मद सलीम पुत्र अबीब खान निवासी झालावाड़ अपनी गाड़ी से बिजौलिया से जा रहा था।

    नेशनल हाइवे 27 पर सलावटिया गांव के पास मोहम्मद सलीम की कार अनियंत्रित हो गई और अचानक हाईवे से उसकी कार उछलकर किनारे चल रहे इन 4 जातरुओं पर जाकर गिर गई और उसके बाद पलटी खाकर कार खाई में जा गिरी।

    इस हादसे में रुक्सार, सफी व बिना की मौके पर मौत हो है तथा लाली गम्भीर घायल हो गई। इस घटना मे कार चालक मोहम्मद सलीम की भी मौके पर ही मौत हो गई।

  • नगर परिषद कार्मिको पर भी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग

    नगर परिषद कार्मिको पर भी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग

    Bhilwara News ।राजस्थान सरकार स्वास्थ्य बीमा योजना को नगर परिषद कर्मचारियों पर लागू करने के संबंध में स्वायत शासन विभाग राजस्थान द्वारा दिनांक 21 सितंबर 2021 को जारी आदेश के क्रम में उक्त योजना सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं वर्तमान कर्मचारियों पर लागू करने के संबंध में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को ज्ञापन दिया गया।

    फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री हरनारायण माली ने बताया कि राजस्थान नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सारस्वत उपाध्यक्ष नंदकिशोर पारीक संयुक्त मंत्री महेश शर्मा कोषाध्यक्ष गोविंद वर्मा, संगठन मंत्री हरनारायण माली और स्थानीय संगठन के अध्यक्ष शिव कुमार गारू ने सभापति नगर परिषद भीलवाड़ा को ज्ञापन देकर इसे शीघ्र लागू करने के संबंध में आवश्यक कदम उठाने की मांग की ।

    सभापति राकेश पाठक ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सारस्वत की अगुवाई मैं ज्ञापन देने हेतु आए सभी पूर्व एवं वर्तमान कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि परिषद स्तर पर किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आएगी और जो भी समस्या है उसे शीघ्र दूर किया जाएगा।

  • तेली महासभा भीलवाड़ा की शहर कार्यकारिणी घोषित

    तेली महासभा भीलवाड़ा की शहर कार्यकारिणी घोषित

    Bhilwara News।अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान भीलवाडा जिला प्रवक्ता शिव लाल तेली ने बताया कि प्रदेश युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश तेली के निर्देशन पर प्रदेश संगठन महामंत्री सत्यनारायण तेली ने शहर की कार्यकारिणी की घोषणा कि जिसमे शहर संगठन महामंत्री नानु राम तेली महामंत्री राजु तेली उपाध्यक्ष प्रताप तेली शहर मंत्री शिव लाल तेली उपाध्यक्ष जगदीश तेली संगठन सह मंत्री शिव लाल तेली प्रचार मंत्री शिवम तेली को नियुक्त किया गया।

  • 108 कन्याओं के सामूहिक पूजन के साथ लिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संकल्प

    108 कन्याओं के सामूहिक पूजन के साथ लिया बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संकल्प

    Bhilwara News।माता रानी की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्रा के चतुर्थ दिवस पर आज सुमंगल सेवा संस्थान एवं श्री कामधेनु बालाजी मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 108 कन्या पूजन एवं भोज का भव्य आयोजन रखा गया ।

    आयोजन संयोजक दिनेश सेन ने बताया कि कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मंदिर परिसर मे दैवीय उपासना के इस विशिष्ट आयोजन की शुरुआत मंदिर पुजारी श्री श्री 108 श्री हरिदास जी महाराज के सानिध्य मे मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर हवन द्वारा की गई।

    विद्वान पंडित दिनेश सनाड्ढ्य एवं नरेश जोशी द्वारा 11 युगलो यजमानो सहित सभी आगंतुकों एवं श्रृद्धालुओ को कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को फैलने से रोकने तथा बेटियो को बचाने का संकल्प दिलाते हुए सभी का मंगल होने की कामना के साथ आहुतियां दी गई।

    इस अवसर पर आयोजन के मुख्य अतिथि शहर विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी ने बढते यौन शोषण एवं दुराचार के मामलो पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सभी बालिकाओ को शिक्षा के साथ साथ आत्मरक्षा के गुर सीखने और जागरूकता अपनाने पर जोर दिया गया ।

    धर्म जागरण समन्वय की प्रांत संयोजिका विनिता तापडिया एवं स्थानीय पार्षद श्री मती कांता शर्मा के सानिध्य मे आयोजित माॅ जगदंबा की महाआरती के साथ ही सभी 108 कन्याओं का सामूहिक पूजन तथा भोज का आयोजन करने के साथ ही सभी 108 कन्याओ को चुनरी ओढाकर फल , बिस्कुट, खाद्य एवं शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया ।

    आयोजन मे संस्थान के पदाधिकारी शिव नुवाल, अमित काबरा , दीपक समदानी, रामचन्द्र मूंदडा, ओम प्रकाश लड्ढा, संजय तापडिया, बब्बू जीजी , विजयलक्ष्मी समदानी, दिनेश कुमावत, प्रह्लाद ओझा ,दिव्या खोतानी , अरूणा कुमावत, विजया सुराणा, तुलसी राम माली , महावीर माली , विश्व हिन्दू परिषद के बाबू लाल सेन, कामधेनु बालाजी मित्र मंडल सदस्या उमा भट्ट, सौरभ सेन, तुषार , अभिवर्धन सिंह चौहान, नितेश जैन, प्रवीण अटवाल सहित अन्य कई सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया।

  • राजस्थान की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

    राजस्थान की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

    भीलवाड़ा । राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलताओं के लेकर आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के आह्वान पर भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के सानिध्य में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महोदय के नाम पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि आज दिये ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान की जन विरोधी कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण काफी लंबे समय से शहरों और गांवों में चार-पांच घंटे की अघोषित बिजली कटौती हो रही है तथा बिजली बिलों में स्थाई शुल्क एनर्जी चार्ज मनमाने तरीके से जोड़े जा रहे हैं साथ ही रीडिंग के हिसाब से बिल नहीं देकर औसत राशि से बिल बनाए जा रहे हैं ।

    जिससे आम जनता पर बहुत अधिक आर्थिक भार पड़ रहा है राज्य की कांग्रेस सरकार की अदूरदर्शी नीति के कारण राज्य में बिजली संयंत्रों में कोयले की भारी कमी हो रही है।

    जिससे राज्य में बिजली ब्लैकआउट का खतरा पैदा हो गया है शहर में रुडीप अपने सीवरेज पाइप लाइन डालने के बाद सड़कों पर जगह-जगह बड़े खड्डे पड़े हुए हैं तथा उनके मेनहोल सड़क से 3-4 इंच उपर हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है ।

    राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों की ओर से जो कैंप लगाए जा रहे हैं वह मात्र खानापूर्ति का काम कर रहे हैं ना तो समस्याओं का समाधान हो रहा है ना ही पट्टे बन रहे हैं अतः जन विरोधी कांग्रेस की राज्य सरकार के खिलाफ कार्रवाई कर बर्खास्त किया जाए।

    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस ज्ञापन कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर जिला महामंत्री बाबूलाल टाक जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर डॉक्टर राजा साध वैष्णव ज्योति आशीर्वाद  जिला मंत्री नंद लाल गुर्जर शोभिका जागेटिया भाजपा नेता अनिल दाधीच राजकुमार आंचलिया  प्रह्लाद त्रिपाठी एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरन डीडवानिया महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल आजाद शर्मा अमित सारस्वत मुकेश शर्मा  लोकेश खंडेलवाल अनमोल पाराशर कैलाश सुवालका उदय सिंह भाटी जगदीश सेन गोपाल लोहार लादू लाल गुर्जर रेखा शर्मा  पार्षद विजय लड्ढा पार्षद राम सिंह इंदु बंसल विजय लड्ढा ललिता शर्मा विजय हिंगोरानी गोविंद पुरोहित अजीत सिंह  ललिता शर्मा सुलक्षणा शर्मा इंदु बंसल अनुराधा कंवर सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • जिला पत्रकार संघ का होगा पुनर्गठन  पत्रकारों की एकता फिर बहाल होगी

    जिला पत्रकार संघ का होगा पुनर्गठन पत्रकारों की एकता फिर बहाल होगी

    भीलवाड़ा / विभिन्न पत्रकार संगठनों के माध्यम से पैदा हुई पत्रकारों की गुटबाजी को समाप्त कर पत्रकारों में फिर से एकता कायम करने के लिए जिला पत्रकार संघ का पुनर्गठन किया जाएगा इसके लिए एक माह का सदस्यता अभियान चलाकर सर्वसम्मति या लोकतांत्रिक पद्धति से अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव कराकर जिला पत्रकार संघ को और अधिक सशक्त बनाने की घोषणा वर्तमान अध्यक्ष शहजाद खान ने सोमवार को तीन प्रमुख पत्रकार संगठनों के बैनर तले ज्ञापन के लिए कलेक्ट्री में एकत्रित हुए वरिष्ठ पत्रकारों की एक बैठक में की खान ने कहा कि जिला पत्रकार संघ ही एक ऐसा संगठन है जिसने विगत 30 वर्षों में पत्रकारों के हितों के लिए ना केवल संघर्ष किया बल्कि पत्रकार समाज के कल्याण हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए, नवोदित पत्रकारों के लिए कार्यशाला हो या पत्रकारिता के लिए प्रतियोगिताएं पत्रकार संघ ने समय-समय पर उत्कृष्ट पत्रकारिता को प्रोत्साहन देने के लिए मीडिया सम्मान समारोह पत्रकार शिखर सम्मेलन एवं पत्रकारों का महा अधिवेशन भी आयोजित किया, वर्ष 2007 में पत्रकारों को आवासीय भूखंड उपलब्ध करवा कर नगर विकास न्यास से पत्रकार कॉलोनी की स्थापना करवाना जिला पत्रकार संघ की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है, इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए अब किसी वरिष्ठ पत्रकार के नेतृत्व में जिला पत्रकार संघ का पुनर्गठन कर जिले भर के पत्रकारों में फिर से एकता कायम की जाएगी इसके लिए तीनों मुख्य पदाधिकारियों का चुनाव आम सदस्यों की सहमति या बहुमत के आधार पर किया जाएगा ।