जिला पत्रकार संघ का होगा पुनर्गठन पत्रकारों की एकता फिर बहाल होगी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / विभिन्न पत्रकार संगठनों के माध्यम से पैदा हुई पत्रकारों की गुटबाजी को समाप्त कर पत्रकारों में फिर से एकता कायम करने के लिए जिला पत्रकार संघ का पुनर्गठन किया जाएगा इसके लिए एक माह का सदस्यता अभियान चलाकर सर्वसम्मति या लोकतांत्रिक पद्धति से अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव कराकर जिला पत्रकार संघ को और अधिक सशक्त बनाने की घोषणा वर्तमान अध्यक्ष शहजाद खान ने सोमवार को तीन प्रमुख पत्रकार संगठनों के बैनर तले ज्ञापन के लिए कलेक्ट्री में एकत्रित हुए वरिष्ठ पत्रकारों की एक बैठक में की खान ने कहा कि जिला पत्रकार संघ ही एक ऐसा संगठन है जिसने विगत 30 वर्षों में पत्रकारों के हितों के लिए ना केवल संघर्ष किया बल्कि पत्रकार समाज के कल्याण हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किए, नवोदित पत्रकारों के लिए कार्यशाला हो या पत्रकारिता के लिए प्रतियोगिताएं पत्रकार संघ ने समय-समय पर उत्कृष्ट पत्रकारिता को प्रोत्साहन देने के लिए मीडिया सम्मान समारोह पत्रकार शिखर सम्मेलन एवं पत्रकारों का महा अधिवेशन भी आयोजित किया, वर्ष 2007 में पत्रकारों को आवासीय भूखंड उपलब्ध करवा कर नगर विकास न्यास से पत्रकार कॉलोनी की स्थापना करवाना जिला पत्रकार संघ की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है, इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए अब किसी वरिष्ठ पत्रकार के नेतृत्व में जिला पत्रकार संघ का पुनर्गठन कर जिले भर के पत्रकारों में फिर से एकता कायम की जाएगी इसके लिए तीनों मुख्य पदाधिकारियों का चुनाव आम सदस्यों की सहमति या बहुमत के आधार पर किया जाएगा ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम