भीलवाड़ा में सहकार भारती से सम्बद्ध संस्था आस्था सुपर मार्केट की दीपावली मिठाई बुकिंग हेतु वेबसाइट लॉन्च

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

भीलवाड़ा / सहकार भारती(sahkar bharti) की सम्बद्ध संस्था आस्था सुपर मार्केट(aastha super market) द्वारा आगामी दीपावली के त्यौहार पर भीलवाड़ावासियो के लिये मिठाई की अग्रिम बुकिंग कराने की सुविधा को तकनीकी दृष्टि से सुगम बनाने हेतु आज ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट लॉन्च की गई।

यह जानकारी देते हुये सहकार भारती के नगर संगठन प्रमुख रामनरेश विजयवर्गीय ने बताया कि अशोकनगर स्थित संस्कृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक  चांदमल सोमानी एवँ महानगर संघचालक  कैलाश खोईवाल ने ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की। उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट में वितरण केन्द्रों की जानकारी भी दी गई है ।

उपभोक्ता www.aasthasupermarket.com पर क्लिक करके अपना अग्रिम आर्डर ऑनलाइन बुक करा ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे। इस अवसर पर श्री सोमानी ने कहा कि संगठन की साख और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखकर ही नगरवासी बुकिंग की अग्रिम राशि जमा कराते हैं, उन्होंने सभी के विश्वास को और दृढ़ बनाये रखने के लिये पूरी ईमानदारी, गुणवत्ता तथा स्वादिष्ट मिठाईयाँ बनाने की प्रेरणा दी।

नगर अध्यक्ष  छीतरमल लढ़ा ने बताया कि आस्था सुपर मार्केट के द्वारा विक्रय की जाने वाली शतप्रतिशत मिठाई का जीएसटी बिल बनाया जाता है एवँ पूर्ण पारदर्शिता से सभी कार्य सम्पादित होते हैं। सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सुभाष चेचानी ने बताया कि भीलवाड़ा विभाग सहित महानगर में 82 वितरण एवँ बुकिंग केन्द्र बनाये गए हैं जहाँ 23 अक्टूबर तक अग्रिम बुकिंग होगी और 1 नवंबर से मिठाई एवँ नमकीन वितरित की जावेगी।

नगर महामंत्री दुर्गालाल सोनी ने बताया कि इस बार केसर काजू कतली 560 रुपये प्रति किलो, शुद्ध देशी घी से निर्मित मेवाड़ी बेसन चक्की 280 रुपये प्रति किलो व गोन्द पाक चक्की 360 रुपये प्रति किलो, व्हाइट कम्पोउण्ड ड्राई फ्रूट चक्की 600 रुपये प्रति किलो, चॉकलेट कम्पोउण्ड ड्राई फ्रूट चक्की 560 रुपये प्रति किलो,शुद्ध मूंगफली तेल से निर्मित प्लेन एवँ खट्टा मीठा मिक्सर नमकीन 180 रुपये प्रति किलो की रेट से अग्रिम बुकिंग की जारही है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल, महानगर कार्यवाह ललित चीपड़, सह कार्यवाह भगवान जीनगर, आस्था भंडार प्रबंधक पवन विजयवर्गीय, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कुमार व प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम