भीलवाड़ा में कोटडी के पत्रकारों की अनूठी पहल और कदम

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा / लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार जगत समाज में फैली बुराई को उजागर करने के साथ ही सामाजिक सरोकार और सकारात्मक पत्रकारिता का धर्म लगातार निभाता आ रहा है इसी कड़ी में जिले के कोटडी उपखंड के पत्रकारों ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अनूठी पहल करते हुए भीलवाड़ा ही नहीं पूरे मेवाड़ में प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर मै पत्रकार संघ की ओर से विशाल भजन संध्या और छप्पन भोग का आयोजन कार्यक्रम निर्धारित किया है।

समूचे मेवाड़ की आस्था के प्रमुख केंद्र श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ दरबार मे पत्रकार संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे विशाल छप्पन भोग महोत्सव का आगाज सोमवार से हो गया है । आगामी 23 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां सोमवार से शुरू हो गई है ,छप्पन भोग बनाने वाले भगवती लाल गुजराती की टीम भट्टी मुहूर्त के साथ ही भोग बनाने के काम मे जुट गई है ,छप्पन भोग की पूर्व संध्या पर प्रख्यात भजन गायक युवराज वैष्णव एंड पार्टी प्रस्तुति देंगे वही छप्पन भोग के दिन 23 अक्टूबर शनिवार को सुबह 9 बजे से भजन गायिका डॉ सुमन सोनी का भक्तिमय कार्यक्रम होगा इसके लिए पत्रकार संघ ने क्षेत्र के सभी भक्तों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया है ।

संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ,कार्यकारी अध्यक्ष भवानीशंकर चौधरी ,कोषाध्यक्ष अनिता बबलू पोखरना ,संगठन मंत्री भैरू चौधरी ,सचिव दिनेश पारीक मीडिया प्रभारी बनवारी पराशर ,उपाध्यक्ष कैलाश व्यास ,महामंत्री राम नारायण शर्मा ,कैमरामेन राजू रावणा आदि ने भट्टी का महूर्त किया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम