भीलवाड़ा में दूसरे दिन भी रावण दहन नही, बाजार बंद, समझाइश जारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News ।भीलवाड़ा  जिले के बीगोद कस्बे में दशहरा पर्व पर रावण दहन को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया है और दोनों ही आमने-सामने हैं । इस कारण आज दूसरे दिन भी रावण दहन नहीं हो पाया तो वही आक्रोशित ग्रामीणों ने आज दूसरे दिन भी बाजार बंद रखे खबर लिखे जाने तक समझाइश का दौर जारी था ।

बिगोद कस्बे में शुक्रवार को दशहरा पर्व पर रावण दहन के लिए ग्रामीणों ने रावण दहन की पुलिस और प्रशासन से स्वीकृति नहीं ली और रावण दहन की तैयारी शुरू कर दी थी इस पर प्रशासन ने खबर मिलने पर रावण दहन को रुकवा दिया जबकि दूसरी और ग्रामीण अडे रहे कि रावण दहन तो होगा इसको लेकर विवाद हो गया लेकिन पुलिस और प्रशासन ने अनुमति नही लिए जाने के कारण रावण दहन नही करने दिया और रावण दिन नहीं हुआ ।

ग्रामीणों के आक्रमक रूप को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने रावण दहन स्थल को और रावण को सुरक्षा घेरे में ले लिया तथा बिजोलिया मांडलगढ़ का काछोला, शकरगढ़ 4 थाना क्षेत्र की पुलिस वहां तैनात कर दी गई ।

आज प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता का दौर रहा लेकिन बातचीत बेनतीजा रही प्रशासन ने ग्रामीणों को सामने प्रस्ताव रखा है कि 10 ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व मंडल रावण दहन कर सकते हैं।

लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि इस प्रस्ताव पर गांव वालों की राय ली जा कर कि रावण दहन होगा या नहीं यह तय होगा क्योंकी रावण दहन का दिन तो कल ही निकल गया । इधर विरोध के रूप में आज बीगोद कसमें बाजार भी बंद रहे खबर लिखे जाने तक समझाइश का दौर जारी ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम