जोगणिया माता जा रहे 4 जातरूओं को कार ने लिया चपेट में 3 की मौत

Bhilwara News।कोटा चित्तौड़गढ़ हाईवे मार्ग पर बिजोलिया थाना अंतर्गत चलाओगे के निकट हाईवे पर जोगणिया माता दर्शन के लिए जा रहे चार जातरूओं कोकारने अपनी चपेट में ले लिया जिससे 3 यात्रियों सहित कार चालक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बिजौलिया निवासी रुक्सार पुत्री फिरोज, सफी पुत्र देबी लाल, बिना पुत्री शफी व लाली पत्नी मदीन आज पैदल जोगणिया माता दर्शन करने जा रहे थे। तभी खनिज व्यवसाई मोहम्मद सलीम पुत्र अबीब खान निवासी झालावाड़ अपनी गाड़ी से बिजौलिया से जा रहा था।

नेशनल हाइवे 27 पर सलावटिया गांव के पास मोहम्मद सलीम की कार अनियंत्रित हो गई और अचानक हाईवे से उसकी कार उछलकर किनारे चल रहे इन 4 जातरुओं पर जाकर गिर गई और उसके बाद पलटी खाकर कार खाई में जा गिरी।

इस हादसे में रुक्सार, सफी व बिना की मौके पर मौत हो है तथा लाली गम्भीर घायल हो गई। इस घटना मे कार चालक मोहम्मद सलीम की भी मौके पर ही मौत हो गई।