प्रेस क्लब ने एसपी शर्मा को दी विदाई

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा/ पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का भीलवाड़ा से अजमेर तबादला हो जाने पर आज प्रेस क्लब द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस क्लब के साथियों के समक्ष खुलकर जिले की स्थिति के बारे में चर्चा की।

महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि एसपी शर्मा को आज उनके कार्यालय में अध्यक्ष सुखपाल जाट, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी, डाॅ. महेश अग्रवाल, ओम कसारा, ललित ओझा, नवीन जोशी, योगेश शर्मा, दिलशाद खान, राहुल कौशिक, कपिल जैन ने मेवाड़ी पगड़ी, शाॅल, बुकें, प्रेस क्लब का दुपट्टा व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी।

इस मौके पर अध्यक्ष सुखपाल जाट ने बताया कि प्रेस क्लब की यह परम्परा रही है जिस भी अधिकारी का भीलवाड़ा से तबादला होता है, उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया जाता है, वर्तमान में समय की कमी की वजह से यह कार्यक्रम छोटे स्तर पर एसपी आॅफिस में किया गया।
लगभग 9 माह और 10 दिन के कार्यकाल में बारे में चर्चा करते हुए एसपी शर्मा ने कहा कि समय कैसे गुजर गया, पता ही नहीं चला।

चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में दो पुलिसकर्मियों के हत्यारे राजू फौजी को नहीं पकड़ पाने की कसर रह गई। उन्होंने कहा कि अब अजमेर में बैठकर भीलवाड़ा के अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाकर उसे पकड़ने की कोशिश जारी रखी जाएगी।

अन्त में पुलिस अधीक्षक शर्मा ने प्रेस क्लब का आभार जताया और कहा कि यह स्नेह हमेशा बरकरार रहेगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)गजेन्द्र सिंह जोधा एएसपी (शाहपुरा) चंचल मिश्रा भी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम