Author: Dr. CHETAN THATHERA

  • शायर मखमूर सईदी की बेगम तंगहाली में, कभी महलों में रहती थी, आज सर छुपाने को आसरा तक नही,

    शायर मखमूर सईदी की बेगम तंगहाली में, कभी महलों में रहती थी, आज सर छुपाने को आसरा तक नही,

    Tonk News /फ़िरोज़ उस्मानी। कभी नवाबो की तरह जीवन जीने वाली अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त टोंक के मशहूर शायर मखमूर सईदी की 75 वर्षीय पत्नी सईद उन्नीसा बेगम इन दिनों फाखाकाशी का जीवन व्यतीत कर रही है। सर छुपाने के लिए कोई आसरा तक नही है। दर दर की ठोकरे खाने के बाद बहीर क्षेत्र में दूर की एक ननद के छोटे से कमरे में गुमनामी का जीवन व्यतीत कर रही है। अपने हालातो के बारे में जब चर्चा करती है तो फूट फूट कर रोने लगती है,औलाद ना होने का भी गम उन्हें काफी सताता है।

    रोते हुए वो बताती है कि कभी दिल्ली में तीन मंजिला इमारत में रहती थी,जिसके आगे पीछे नोकर चाकर हुआ करते थे, खाने पीने की कोई कमी नही थी।वो अपने पति शायर मखमूर सईदी के साथ टोंक आया करती थी तो रिश्तेदारों में उनसे मिलने के लिए होड़ लग जाया करती थी, महफिले जमा करती थी। लेकिन दस वर्ष पूर्व पति की मृत्यु के बाद हालातों ने ऐसी करवट ली कि अपनो ने भी साथ छोड़ दिया। जो भी कुछ था वो भी उनके करीबियों की वजह से खत्म हो गया। इतने बड़े शायर की विधवा के इन हालातो को हर कोई नज़र अंदाज़ किए हुए है। जबकि मखमूर सईदी का नाम उर्दू शायरी में बड़े अदब से लिया जाता है।

    मखमूर सईदी का असली नाम सुल्तान मो. खान था,लेकिन उन्हें उनके उपनाम से जाना जाता है। उनका जन्म 31 दिसम्बर 1934 में टोंक में हुआ था, टोंक के खलिलिया मदरसे में अपनी शुरुआत की शिक्षा प्राप्त की ।

    बाद में उन्होंने आगरा यूनिवर्सिटी से उर्दू में एमए किया, मशहूर शायर बिस्मिल सईदी से शायरी के गुण सीखे, बाद में वो दिल्ली चले गए, वो पत्रकारिता से भी जुड़े रहे,सईदी ने फिल्मी संवाद भी लिखे। 1958 से 1975 तक दिल्ली में निकलने वाले तहरीक में एडिटर रहे, तथा सन 1994 से 1999 तक दिल्ली उर्दू अकादमी के सेकेट्री भी रहे। इसके साथ ही भारत सरकार की कौमी उर्दू कॉंसिल की मैगज़ीन उर्दू दुनिया व फिक्रो फन के सलाहकार रहे।

    केंद्रीय साहित्य अकादमी सहित कई उर्दू अकादमियों से सईदी को सम्मान भी मिला। राजस्थान सरकार द्वारा सन 1998 में उन्हें राजस्थान गौरव से सम्मानित किया। उनकी शायरी के कलाम से उन्हें देश मे ही नही बल्कि विदेश में पहचान दिलाई। उर्दू शायरी में उनका नाम बड़े अदब से लिये जाता है। दस वर्ष पूर्व मखमूर सईदी के इंतेक़ाल हो गया। टोंक से फ़िरोज़ उस्मानी की रिपोर्ट

    1. मखमूर सईदी की शायरी ।
    हम कि फिर तेरी हक़ीक़त पे नज़र कर न सके

    ज़िंदगी तू ने हमें ख़्वाब दिखाए क्या क्या

    2. अपनी किस्मत हूँ उलझता ही चला जाता हूँ मैं,
    तेरी तकदीर नहीं हूँ कि संवरता जाऊँ

     

  • जहाजपुर:तीसरी मर्तबा क्षेत्र में दाखिल हुआ अब तक का सबसे बड़ा टिड्डी दल

    जहाजपुर:तीसरी मर्तबा क्षेत्र में दाखिल हुआ अब तक का सबसे बड़ा टिड्डी दल

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) । इस माह मे लगातार तीसरी बार क्षेत्र में टिड्डी दल का हमला हुआ है। लेकिन इस बार टिड्डी दल की संख्या काफी जगह बताई जा रही है।
    सहायक कृषि अधिकारी भगवत सिंह ने बताया कि जहाजपुर क्षेत्र के तस्वारिया बावड़ी मैं रात को टिड्डी दल पर स्प्रे किया गया था।

    अभी है टिड्डी दल जहाजपुर कि और कुच करने वाला है। क्योंकि हवाएं पश्चिम से पूर्व की ओर चल रही है। यह टिड्डी दल पहले आए कि टिड्डी दल से संख्या में बहुत बड़ा है।

    कृषि सहायक अधिकारी सिंह ने बताया कि टिड्डी दल के हमले को लेकर किसानों को पूर्व में ही आगाह कर दिया गया था। किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए खेतों पर जाए और वहां पर शोर शराबा कर उन्हें बैठने में दें।

  • भरतपुर में निकली राष्ट्रीय पक्षी मोर की शव यात्रा , मोर की करंट लगने से हुई थी मौत

    भरतपुर में निकली राष्ट्रीय पक्षी मोर की शव यात्रा , मोर की करंट लगने से हुई थी मौत

    Bharatpur News /राजेन्द्र जती । राजस्थान के भरतपुर शहर के वार्ड नंबर 50 में आज एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जहां पर एक पक्षी की मौत हो गई और उस पक्षी के शव को बाकायदा इंसानों की तरह अर्थी पर लिटा कर चार लोग कंधा देते हुए शव यात्रा निकाली गई। इस शव यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

    मामला थाना मथुरा गेट क्षेत्र के वार्ड नंबर 50 में स्थित होटल द पार्क के कॉर्नर पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत हो गई जिसके बाद वार्ड नंबर 50 के पार्षद रामेश्वर सैनी ने वन विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

    मोर मरने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और तहसीलदार पटवारी सहित मौके पर पहुंचे जहां पर मृतक मोर का पोस्टमार्टम कराया गया।

    और उसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद रामेश्वर सैनी द्वारा एक अर्थी भी सजाई गई और अर्थी पर राष्ट्रीय पक्षी मोर को लिटाया आया गया और फूल चढ़ाए गए और अर्थी को उठाकर चार आदमी कंधा देते हुए श्मशान घाट लेकर पहुंचे।

    इस शव यात्रा में वन विभाग के अधिकारियों ने भी कंधा दिया था। शमशान गृह में बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार स्थानीय पार्षद ने मुखाग्नि देकर राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया गया।

    मौके पर वन विभाग के एएसआई लोचन सिंह और नायब तहसीलदार रमेश चंद सहित पटवारी और स्थानीय पार्षद के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे

  • सांसद जौनापुरिया के प्रयासों से निवाई शहर के प्रत्येक वार्ड में जल्द लेंगे ट्यूबवेल

    सांसद जौनापुरिया के प्रयासों से निवाई शहर के प्रत्येक वार्ड में जल्द लेंगे ट्यूबवेल

    Tonk News । टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने निवाई कस्बे के विकास के गत दिनों हुई बैठक के बाद उनके प्रयासों के चलते अब निवाइ में जल्द ही प्रत्येक वार्ड में टयूबवैल लगेंगे और शिवाजी कॉलोनी की जमीन पर जल्द पट्टे भी जारी होंगे। सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के प्रयासों से निवाई शहर के विकास हेतु विगत 5 सालों में केन्द्र सरकार ने 21 करोड़ रुपए दिए है।

    सांसद जौनापुरिया के निजी सचिव ने बताया कि 2 जून को सांसद सुखबीर सिंहि जौनापुरिया की अध्यक्षता में निवाई शहर के विकास हेतु एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सांसद के निर्देशों की हाल ही जारी अनुपालना रिपोर्ट में भीषण गर्मी के मौसम की वजह से पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित करने के लिए सभी वाड्र्स में एक-एक ट्यूबवेल लगवाने हेतु जिला कलेक्टर टोंक सेे स्वीकति मांगी गई है। इन ट्यूबवेल की स्वीकृति भूजल विभाग की ओर से दी जाती हैं।

    इन की स्वीकृती मिलने के साथ ही प्रत्येक वार्ड में एक-एक ट्यूबवेल लगने का कार्य शुरू हो जाऐगा। विगत पांच वर्षो में निवाई नगर पालिका क्षेत्र के विकास हेतु केन्द्र सरकार की ओर से लगभग 21 करोड़ रु. राषि आवंटित कर अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं। निवाई शहर की शिवाजी कॉलोनी की जमीन के पट्टें जारी नहीं करने की षिकायत पार्षदगणों द्वारा सांसद जौनापुरिया से की गई थी, जिसके समाधान हेतु सांसद जौनापुरिया ने स्थानीय स्व शासन विभाग के प्रदेष मुख्यालय के निदेषक से दूरभाष पर वार्ता की, निदेषक ने इसकी पालना में कहा कि पट्टे नियमानुसार जारी किये जा सकते हैं। जिसकी जल्द से जल्द कार्यवाही की जाऐगी।

    साथ ही सांसद जौनापुरिया द्वारा निर्देश दिये गए कि सभी वाड्र्स की नियमित रूप से सफाई की जाऐं, जिसकी अनुपालना में अब सफाई व्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जा रहा हैं। डोर टू डोर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करवाने और सभी टूटे हुए कचरा पात्रों की मरम्मत करवाने के भी निर्देश दिये गए थें जिनकी अनुपालना में डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर हो गई, मरम्मत कार्य भी पूरा करवा दिया गया हैं और सभी वाड्र्स में इन कचरा पात्रों को रखवाने का कार्य किया जा रहा हैं।

  • कोरोना के चलते स्थगित माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से

    कोरोना के चलते स्थगित माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से

    Tonk News । वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्थगित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 18 जून गुरुवार को वापस शुरु होगी और परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 महामारी से बचाव/सुरक्षा के लिए परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को दिए है।

    जिला कलेक्टर (मजिस्टे्रट) के.के.शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्थगित की गई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं राज्य सरकार के आदेशानुसार 18 जून से प्रारम्भ होकर 30 तक तक आयोजित की जावेगी। कोविड-19 महामारी से बचाव/सुरक्षा रखते हुए परीक्षा आयोजित की जानी है। विद्यार्थी थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेगें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्यार्थीयों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग करवाया जाना सुनिश्चित करावें। परीक्षा का समय प्रात: 8.30 से 11.45 बजे तक नियत है।

    विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 7 बजे उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। थर्मल स्क्रीनिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश किया है कि कार्मिकों को प्रात: 7.00 बजे से 09.00 बजे तक संबंधित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने के लिए पाबंद करावे। इधर अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी चौथमल चौधरी ने गुरुवार से स्थगित बोर्ड परीक्षाओं को कराने के लिए मुख्य जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक शिवराम सिंह यादव के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई।

  • सेवानिवृत कर्मी दिनेश गोठवाल ने दिया समाज को एक संदेश , बेटे मनीष की दुल्हन  लाए बिना  दहेज के एक रुपया लगन टीका में

    सेवानिवृत कर्मी दिनेश गोठवाल ने दिया समाज को एक संदेश , बेटे मनीष की दुल्हन  लाए बिना  दहेज के एक रुपया लगन टीका में

    Tonk news । टोंक के अम्बेडकर कॉलोनी के रहने वाले जलदाय विभाग में सेवाएं देने वाले सेवानिवृत प्रशासनिक अतिरिक्त अधिकारी दिनेश गोठवाल के परिवार ने अपने बेटे मनीष की शादी लॉकडाउन में ना केवल सादगी पूर्ण तरीके की बल्कि बिना दहेज के एक रुपया लगन टीका में अपने घर दुल्हन लेकर आएं। जिसकी सभी ने तारिफ करते हुए इसे समाज के लिए महत्वपूर्ण संदेश बताया।

    जलदाय विभाग टोंक के सेवानिवृति अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दिनेश गोठवाल के सुपुत्र मनीष बैरवा का शादी कोरोना महामारी के बीच लॉकडाऊन की पालना करते हुए सादा समारोह के रुप में बनास नदी स्थित वैष्णव देवी माता मन्दिर में हुई, मनीष बैरवा की शादी आशू बैरवा पुत्रप बनवारी लाल बैरवा निवासी बोरखंडी टोंक से हुई और इस शादी समारोह की खास बात यह रही कि वर पक्ष परिवार ने अपने समाज के साथ सभी समाजों को सादगी पूर्ण शादी करने के साथ वधु पक्ष से बिना दहेज के एक रुपया लगन टीका में पाणिग्रहण की रस्म को निभाया।

    इस शादी समारोह पूर्व विधायक कमल बैरवा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया, युवा कांग्रेस नेता हंसराज गाता, रोहित कुमावत, भगवान सिंह भाटी, राधेश्याम गुप्ता सहायक अभियंता पीएचईडी, पूर्व सरपंच बोरखंडी रामदास बैरवा सहित मौजूद समाज के लोगों ने वर पक्ष द्वारा बिना दहेज के शादी करने पर प्रशंसा की और इससे समाज के लिए अच्छा संदेश बताया।

  • टोंक आगार की रोड़वेज बसे जयपुर-कोटा-भीलवाड़ा रुट पर चलेगी आज से

    टोंक आगार की रोड़वेज बसे जयपुर-कोटा-भीलवाड़ा रुट पर चलेगी आज से

    Tonk News  । राजस्थान सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना में तथा राजस्थान रोडवेज प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसरण में टोंक आगार के केन्द्रीय बस स्टेण्ड टोंक से संचालित होने वाली बसो का संचालन 18 जून गुरुवार को विभिन्न मार्गो पर शुरु कर दिया जाएगा। वही ऑन लाईन बुकिंग पर पाँच प्रतिशत कैश बेक दिया जावेगा।

    मुख्य प्रबन्धक टोंक आगार आर.सी.गोचर ने बताया कि टोंक आगार रोड़वेज के शिडयूल के अनुसार टोंक आगार की रोड़वेज बस शिडयूल संख्या 1 के अनुसार टोंक से कोटा प्रात: 7 बजे टोंक, छान, सरोली मोड़, देवली, बूंदी, कोटा, कोटा से जयपुर प्रात:11.30 बजे, जयपुर से टोंक सायं 6 बजे, शिडयूल 2 व 3 में टोंक से टोडा वाया टोंक छान टोडा सायं 7 बजे, टोडा से जयपुर प्रात 8.30 बजे, जयपुर से टोडा दोपहर 1.30 बजे (वाया जयपुर, सांगानेर, फागी, डिग्गी मोड़, मालपुरा, टोडा), टोडा से टोंक सायं 7 बजे, शिडयूल 4 में टोंक से भीलवाड़ा सुबह 9 बजे वाया टोंक, छान, सरोली मोड़, देवली, जहाजपुर, शाहपुरा, भीलवाड़ा, भीलवाड़ा से टोंक की बस सांय 4.15 बजे वापिस इसी रुट होकर टोंक आएंगी।

    यदि इन रूटो की ऑन लाईन बुकिंग करनी है तो राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट से बुकिंग कराई जा सकती है। ऑन लाईन बुकिंग पर पाँच प्रतिशत कैश बेक दिया जावेगा। यदि ऑन लाईन टिकिट की व्यवस्था नही है तो बुकिंग काउन्टर अथवा परिचालक की ईटीआईएम मशीन से टिकिट जारी कराये जा सकते है।

    वर्तमान में वाहन को प्रत्येक बस स्टैण्ड पर नहीं रोका जा सकता है, क्योकि प्रत्येक स्टैण्ड पर प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक है। बस में चढऩे से पहले यात्री परिचालक से बस स्टोपेज की जानकारी प्राप्त करे।

  • टोंक जिले की कोरोना के 724 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी शेष

    टोंक जिले की कोरोना के 724 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी शेष

    Tonk News । टोंक जिले में कोरोना महामारी के चलते अब 11 केस कोरोना पॉजिटिव शेष रह गए है और 724 सैम्पलो की रिपोर्ट आनी शेष है।
    चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार टोंक जिले में कोरोना महामारी के दौरान अब तक 9534 सैम्पल लिए जा चुके है और 187 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है, जिसमें 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव एक्टिव है। अब तक 160 व्यक्ति घर जा चुके है और 2 बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 724 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।

    जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि जिले मे अब तक 9534 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैै। जिनमें 187 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। 724 सेम्पल का परिणाम प्रतिक्षा में है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजीटिव से नेगेटिव होकर स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या 160 है। अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए मरीज 15 एवं कोरोना पॉजीटिव एक्टिव केस 11 है। एक की मृत्यु हो चुकी है।

    जिला कलेक्टर ने बताया कि 12वें सर्वे राउण्ड के तहत सर्वे टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में 2 लाख 62 हजार 98 घरों के 15 लाख 67 हजार 402 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें आइएलआइ के केस 1 हजार 234 है। इसी प्रकार बफर जोन में 1 लाख 99 हजार 887 घरों के 11 लाख 63 हजार 180 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। इनमें आइएलआइ के 307 केस है।

    उन्होने बताया कि आईएलआई मरीजों की क्लोज मोनिटरिंग की जा रही है। अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते है तो चिकित्सक टीम भेज कर स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग की कार्यवाही की जाती है। वर्तमान में 587 लोग होम आईसोलेषन में है। कुल 51 हजार 240 व्यक्ति होम आइसोलेषन में रखे गए थे। जिनमें से 50 हजार 653 व्यक्तियों ने होम आइसोलेषन की 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है।

  • उच्चाधिकारियों की लापरवाही से पलाई में बह रहा है व्यर्थ पानी, वहीं शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही है आम जनता

    उच्चाधिकारियों की लापरवाही से पलाई में बह रहा है व्यर्थ पानी, वहीं शुद्ध पेयजल के लिए तरस रही है आम जनता

    Uniara News /पलाई/माजिद मोहम्मद। पलाई में बीसलपुर पेयजल परियोजना उच्चाधिकारियों की लापरवाही एवं अनदेखी के चलते हुए एन.एच.148डी पर लगे वाल्व से गलवा पुलियां के पास हजारों लीटर पानी प्रतिदिन व्यर्थ बह रहा है। जिसके चलते हुए गलवां में व्यर्थ का पानी भर चुका है। ज्ञातव्य रहे कि एन.एच.148पर लगे वाल्व को असामाजिक तत्वों द्वारा खोल दिया गया है ।

    जिसके कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा है।एक तरफ पलाई में शुद्ध पेयजल के लिए आम जनता तरस रही है। इस जल संकट के मामले में कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन, उच्चाधिकारियों ,विधायक ,सांसद सहित अन्य को कई बार अवगत करवा दिया गया है ।फिर भी पलाई की आम जनता को बीसलपुर का शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

    वही बीसलपुर पेयजल उपलब्ध करवाने एवं व्यर्थ में बह रहे पानी के मामले में बीसलपुर पेयजल परियोजना उच्चाधिकारी गंभीर नए बने हुए हैं।जिसके चलते हुए आम जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वही दूसरी तरफ व्यर्थ में पानी बह रहा है। इससे पता चलता है कि अधिकारी पेयजल एवं व्यर्थ में बह रहे पानी को लेकर गंभीर स्थिति में नहीं है।

    जिसके कारण दिनों दिन आम जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।यदि समय रहते अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो पलाई जनता को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ सकता है तथा वही हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहता रहेगा। जिसका खामियाजा आम जनता को कई समस्याओं के रूप में भुगतना पड़ सकता है।

  • पलाई क्षेत्र में टिड्डियों के रात भर रहने से अधिकारियों की उड़ी नींद,समय रहते कंट्रोल नहीं होने से क्षेत्र में फैली टिड्डियां

    पलाई क्षेत्र में टिड्डियों के रात भर रहने से अधिकारियों की उड़ी नींद,समय रहते कंट्रोल नहीं होने से क्षेत्र में फैली टिड्डियां

    Uniara News/पलाई/ माजिद मोहम्मद। पलाई क्षेत्र में टिड्डियों (Locusts)के तीसरे दौर में फिर आने से कृषि अधिकारियों एवं किसानों में हड़कंप मच गया तथा उच्चाधिकारियों की नींद उड़ गई।शाम के समय कृषि पर्यवेक्षक थैलेंद्र सिंह, सहायक कृषि अधिकारी उनियारा मोरपाल मीणा ने टिड्डियों के जमाव क्षेत्र का निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया।जिस पर सुबह कृषि विभाग के ए.डी.दूनी राधेश्याम मीणा ,ए.ए.ओ.उनियारा मोरपाल मीणा, कृषि पर्यवेक्षक थैलेंद्र सिंह, कृषि पर्यवेक्षक रामहेत मीणा , राजू लाल सैनी सेवानिवृत्त कृषि पर्यवेक्षक, भरतराज मीणा कृषक मित्र,जीतराम मीणा, कैलाश मीणा, गीताराम सहित कई किसान मौके पर पहुंचे। शाम के समय में ठण्डा क्षेत्र होने से टिड्डियां गलवां बांध क्षेत्र में जमी रही।

    जो बांध क्षेत्र एवं पलाई में चारों तरफ फैल गई। रात भर बांध क्षेत्र में रहने से उच्चाधिकारियों एवं किसानों में चिंता की लकीरें उभर आई। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार टिड्डियों के एक किमी क्षेत्र में फैलने की संभावनाओं को देखते हुए ए.डी.दूनी राधेश्याम मीणा के नेतृत्व मे कल्पतरू की दमकल तथा ट्रैक्टर मशीन की सहायता से गलवा के आस -पास क्षेत्र में छिड़काव करवाया।

    लेकिन क्षेत्र में उच्चाधिकारियों की लापरवाही के चलते हुए टिड्डियों पर समय रहते काबू नहीं पाने एवं रात भर रहने से किसानों में भविष्य की फसलों को लेकर चिंता की लकीरें उभर आई। उच्चाधिकारी टिड्डियां कंट्रोल को लेकर आपस में चर्चा करते रहे। लेकिन संपूर्ण क्षेत्र में फैलने के कारण उच्चाधिकारी टिड्डियों पर कंट्रोल नहीं कर सके। यदि समय रहते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा टिड्डियों पर कंट्रोल नहीं किया गया तो इसका खामियाजा आम किसानों को आने वाली भविष्य की फसलों में भुगतना पड़ सकता है।

    Locusts
    Locusts

    ए.डी.दूनी राधेश्याम मीणा का कहना है कि टिड्डियों के जमाव क्षेत्र में दमकल मशीन एवं ट्रैक्टर मशीन की सहायता से छिड़काव करवाया जा चुका है।कठोर जमीन होने की वजह से प्रजनन होने की संभावनाएं कम बनी हुई है तथा संपूर्ण टिड्डियों पर कुछ कारणवश कंट्रोल नहीं किया जा सकता। हम टिड्डियों पर कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे हैं।अपना क्षेत्र छोड़कर टिड्डियां जा रही है।

  • स्वास्थ्य केन्द्रो का एसडीएम ने किया निरीक्षण

    स्वास्थ्य केन्द्रो का एसडीएम ने किया निरीक्षण

    Tonk News । जिला कलेक्टर टोंक के निर्देशुसार उपखण्ड क्षेत्र टोंक में स्थित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी टोंक रतनलाल योगी व तहसीलदार टोंक सुरेशचन्द शर्मा द्वारा किया गया।

    उपखण्ड अधिकारी टोंक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहन्दवास, भरनी, राजकीय प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सा केन्द्र भरनी, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा केन्द्र भरनी व कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी टोंक का निरीक्षण किया गया।

    दौराने निरीक्षण राजकीय प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सा केन्द्र भरनी बंद पाया गया, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा केन्द्र भरनी पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी नदारद मिले तथा उपस्थित कम्पाउण्डर युगुल किशोर शर्मा, चिकित्सा संस्थान में बिना मास्क लगाये मिलने पर उनका नियमानुसार जुर्माना किया गया तथा इस सम्बंध में हिदायत दी गई।

    राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहन्दवास पर केवल मात्र कम्प्यूटर आपॅरेटर मौजूद मिला तथा शेष स्टॉफ मय चिकित्सा प्रभारी अधिकारी नदारद मिले। नदारद मिले अधिकारियो/कर्मचारियो की रिपोर्ट वास्ते आवश्यक कार्यवाही जिला कलेक्टर टोंक को भेजी गई।

  • टोंक जिले के बस्सी में पैैंथर का जोड़ा गांव में घुसा, गाय का किया शिकार

    टोंक जिले के बस्सी में पैैंथर का जोड़ा गांव में घुसा, गाय का किया शिकार

    Tonk News । जिले के ग्राम बस्सी में पैैंथर का जोड़ा गांव में घुस आया और एक गाय का शिकार कर दिया। ग्रामीणों की जाग पर पैंथर का जोड़ा वापस पहाड़ी की ओर से चला गया।

    जानकारी के अनुसार जिले की निवाई तहसील के बस्सी गांव में एक पैंथर के जोड़े ने गांव में घुसकर गाय का शिकार कर लिया। ग्रामीणों को देखकर पैंथर का जोड़ा पहाड़ पर चला गया। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि अभी पैंथर का जोड़ा पहाँड़ी की दूसरी ओर देखा गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम बस्सी गांव पहुंची और मौके पर मुआवना किया, पर वन विभाग की टीम को पैंथर के जोड़े का कोई पता नही चला।

  • आमजन केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं-जितेंद्र गोठवाल

    आमजन केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं-जितेंद्र गोठवाल

    Sawai Madhopur News । पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने बुधवार को वर्चुअल मीटिंग में विधानसभा क्षेत्र खंडार के कुस्तला व चौथ का बरवाड़ा मंडल वक्ता मदन सिंह राठौड़ के साथ व छान व खंडार मंडल की वक्ता सुशील कटारा के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

    गोठवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन के कल्याण के बनाई योजनाओं का घर घर जाकर जानकारी दे ताकि लोग योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके । इस दौरान पाली एवं दौसा जिले के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया
    उन्होंने बताया कि 18 जून को प्रातः 11:00 श्रीगंगानगर जिले में व सांय 4:00 बजे बीकानेर जिले के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

  • भरतपुर में कोरोना विस्फोट जारी, 29 कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़ा 1126 हुआ

    Bharatpur News/ राजेन्द्र जती । भरतपुर में बुधवार को 29 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ भरतपुर जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 1126 पहुंच गया है जिससे हालात चिंताजनक हो रहे है राज्य में कोरोना को लेकर  तीसरे नम्वर  आ चुके भरतपुर में कोरोना विस्फोट जारी है । जिसकी रोकथाम के लिये प्रशासन ने आज से सक्रियता दिखाई है।

    बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजेश गोयल एवं उपखंड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल ने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ शहर के सर्कुलर रोड हीरादास बस स्टैंड कुम्हेर गेट चौराहे होते हुए।

    शहर के मुख्य बाजार में दुकानदारों एवं आमजन को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दिशा निर्देशों एवं महामारी के दौरान जारी की गई एडवाइजरी की पालना करवाने के उद्देश्य से भ्रमण किया।

    भ्रमण के दौरान उन्होंने कई जगह दुकानों पर अधिक संख्या में लोगों के खड़े होने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी और इसी क्रम में दुकानदारों के व जिन लोगों ने बाजार की मुख्य सड़क को अपने दुपहिया वाहनों से अवरुद्ध कर रखा था ।  उनके राजस्थान  महामारी  अध्यादेश  के प्रारूपों के अनुरूप जुर्माने कर चालान भी काटे ।

    इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व आमजन को समझाइश भी की कि बिना वजह बाजार में भीड़ इकट्ठा नहीं करें और बिना कार्य के घर से बाहर न निकलें ।

  • कोरोना संक्रमित व्यक्ति के दाह-संस्कार के लिये तीन घण्टे इन्तज़ार करते रहे परिजन , श्मशानकर्मी शराब पीकर मस्त

    कोरोना संक्रमित व्यक्ति के दाह-संस्कार के लिये तीन घण्टे इन्तज़ार करते रहे परिजन , श्मशानकर्मी शराब पीकर मस्त

    Bharatpur news/ राजेन्द्र जती । भरतपुर शहर के शमशान घाट में नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही उस समय सामने आई जब शमशान में एक कोरोना के मरीज का दाह संस्कार करने के लिए उसे शमशान में ले जाया गया। लेकिन दाह संस्कार करने वाली मशीन पर तैनात कर्मचारियों ने शराब पी रखी थी और काम न करने की नीयत से दोनो कर्मचारी बेहोशी का बहाना का जमीन पर लेट गए।

    इतना ही नही जब मौके पर मौजूद नगर निगम के जेईएन ने उन्हें काम करने के लिए कहा तो उन्होंने JEN पर पत्थर तक फेकने शुरू कर दिए इस सब ड्रामे बाज़ी में शव के दाह संस्कार में करीब 03 घंटे की देरी हो गई।

    दअसल 14 तारिख को शहर के इंद्रा कॉलोनी में रहने में वाले अजय सोनी नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसका कोरोना सेम्पल लिया गया। और आज आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद अटलबन्द थाना पुलिस द्बारा उसे शव को शहर के कुम्हेर गेट स्थित शमशान में ले जाया गया। दाह संस्कार की मशीन पर तैनात नगर निगम के दोनों कर्मचारियों को इस बात की पहले हो सूचना दे दी गई थी।

    इतने में दोनो कर्मचारियों ने JEN पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और जैसे ही शव को शमशान में ले जाया गया तभी दोनो कर्मचारी बेहोशी का नाटक करने लगे करीब 03 घंटे चले इस ड्रामे के बाद मौके पर दूसरे कर्मचारियों को भेजा गया तब जाकर शव का दाह संस्कार किया गया।
    इस बारे में जब नगर निगम आयुक्त से बात की तो उन्होंने बताया की शव के दाह संस्कार के लिए दाह संस्कार की मशीन पर दो कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी लेकिन दोनों कर्मचारियों ने आज निगम के JEN पर पथराव किया।

    शिकायत के बाद मौके पर निगम के अधिकारियों को भेजा गया और दोनों कर्मचारियों को मेडिकल के लिए RBM अस्पताल भेज दिया गया है। जब से गैस द्बारा दाह संस्कार की मशीन लगाई गई है तब से 02 कर्मचारी मशीन पर तैनात रहते है लेकिन जरूरी काम होने की वजह से दोनो छुट्टी पर गए हुए है।

    जिसके बाद दो नए कर्मचारी संजय और विशाल को लगाया गया था। आज दोनो कर्मचारियों के सामने पहली बार एक शव को दाह संस्कार को लाया गया था। लेकिन दोनों कर्मचारियों ने ड्रामा शुरू कर दिया। फिलहाल जय JEN की शिकायत के बाद दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।