टोंक जिले की कोरोना के 724 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी शेष

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । टोंक जिले में कोरोना महामारी के चलते अब 11 केस कोरोना पॉजिटिव शेष रह गए है और 724 सैम्पलो की रिपोर्ट आनी शेष है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार टोंक जिले में कोरोना महामारी के दौरान अब तक 9534 सैम्पल लिए जा चुके है और 187 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है, जिसमें 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव एक्टिव है। अब तक 160 व्यक्ति घर जा चुके है और 2 बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 724 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।

जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि जिले मे अब तक 9534 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैै। जिनमें 187 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। 724 सेम्पल का परिणाम प्रतिक्षा में है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजीटिव से नेगेटिव होकर स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या 160 है। अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए मरीज 15 एवं कोरोना पॉजीटिव एक्टिव केस 11 है। एक की मृत्यु हो चुकी है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि 12वें सर्वे राउण्ड के तहत सर्वे टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में 2 लाख 62 हजार 98 घरों के 15 लाख 67 हजार 402 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें आइएलआइ के केस 1 हजार 234 है। इसी प्रकार बफर जोन में 1 लाख 99 हजार 887 घरों के 11 लाख 63 हजार 180 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। इनमें आइएलआइ के 307 केस है।

उन्होने बताया कि आईएलआई मरीजों की क्लोज मोनिटरिंग की जा रही है। अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते है तो चिकित्सक टीम भेज कर स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग की कार्यवाही की जाती है। वर्तमान में 587 लोग होम आईसोलेषन में है। कुल 51 हजार 240 व्यक्ति होम आइसोलेषन में रखे गए थे। जिनमें से 50 हजार 653 व्यक्तियों ने होम आइसोलेषन की 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम