भरतपुर में निकली राष्ट्रीय पक्षी मोर की शव यात्रा , मोर की करंट लगने से हुई थी मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur News /राजेन्द्र जती । राजस्थान के भरतपुर शहर के वार्ड नंबर 50 में आज एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जहां पर एक पक्षी की मौत हो गई और उस पक्षी के शव को बाकायदा इंसानों की तरह अर्थी पर लिटा कर चार लोग कंधा देते हुए शव यात्रा निकाली गई। इस शव यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

मामला थाना मथुरा गेट क्षेत्र के वार्ड नंबर 50 में स्थित होटल द पार्क के कॉर्नर पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट लगने से मौत हो गई जिसके बाद वार्ड नंबर 50 के पार्षद रामेश्वर सैनी ने वन विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

मोर मरने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और तहसीलदार पटवारी सहित मौके पर पहुंचे जहां पर मृतक मोर का पोस्टमार्टम कराया गया।

और उसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद रामेश्वर सैनी द्वारा एक अर्थी भी सजाई गई और अर्थी पर राष्ट्रीय पक्षी मोर को लिटाया आया गया और फूल चढ़ाए गए और अर्थी को उठाकर चार आदमी कंधा देते हुए श्मशान घाट लेकर पहुंचे।

इस शव यात्रा में वन विभाग के अधिकारियों ने भी कंधा दिया था। शमशान गृह में बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार स्थानीय पार्षद ने मुखाग्नि देकर राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया गया।

मौके पर वन विभाग के एएसआई लोचन सिंह और नायब तहसीलदार रमेश चंद सहित पटवारी और स्थानीय पार्षद के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम