कोरोना के चलते स्थगित माध्यमिक बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News । वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्थगित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 18 जून गुरुवार को वापस शुरु होगी और परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 महामारी से बचाव/सुरक्षा के लिए परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के निर्देश जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को दिए है।

जिला कलेक्टर (मजिस्टे्रट) के.के.शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण स्थगित की गई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं राज्य सरकार के आदेशानुसार 18 जून से प्रारम्भ होकर 30 तक तक आयोजित की जावेगी। कोविड-19 महामारी से बचाव/सुरक्षा रखते हुए परीक्षा आयोजित की जानी है। विद्यार्थी थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेगें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्यार्थीयों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग करवाया जाना सुनिश्चित करावें। परीक्षा का समय प्रात: 8.30 से 11.45 बजे तक नियत है।

विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 7 बजे उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। थर्मल स्क्रीनिंग हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश किया है कि कार्मिकों को प्रात: 7.00 बजे से 09.00 बजे तक संबंधित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने के लिए पाबंद करावे। इधर अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी चौथमल चौधरी ने गुरुवार से स्थगित बोर्ड परीक्षाओं को कराने के लिए मुख्य जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक शिवराम सिंह यादव के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम