भरतपुर में कोरोना विस्फोट जारी, 29 कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़ा 1126 हुआ

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur News/ राजेन्द्र जती । भरतपुर में बुधवार को 29 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ भरतपुर जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 1126 पहुंच गया है जिससे हालात चिंताजनक हो रहे है राज्य में कोरोना को लेकर  तीसरे नम्वर  आ चुके भरतपुर में कोरोना विस्फोट जारी है । जिसकी रोकथाम के लिये प्रशासन ने आज से सक्रियता दिखाई है।

बुधवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजेश गोयल एवं उपखंड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल ने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ शहर के सर्कुलर रोड हीरादास बस स्टैंड कुम्हेर गेट चौराहे होते हुए।

शहर के मुख्य बाजार में दुकानदारों एवं आमजन को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दिशा निर्देशों एवं महामारी के दौरान जारी की गई एडवाइजरी की पालना करवाने के उद्देश्य से भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने कई जगह दुकानों पर अधिक संख्या में लोगों के खड़े होने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी और इसी क्रम में दुकानदारों के व जिन लोगों ने बाजार की मुख्य सड़क को अपने दुपहिया वाहनों से अवरुद्ध कर रखा था ।  उनके राजस्थान  महामारी  अध्यादेश  के प्रारूपों के अनुरूप जुर्माने कर चालान भी काटे ।

इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व आमजन को समझाइश भी की कि बिना वजह बाजार में भीड़ इकट्ठा नहीं करें और बिना कार्य के घर से बाहर न निकलें ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम