टोंक आगार की रोड़वेज बसे जयपुर-कोटा-भीलवाड़ा रुट पर चलेगी आज से

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo

Tonk News  । राजस्थान सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना में तथा राजस्थान रोडवेज प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसरण में टोंक आगार के केन्द्रीय बस स्टेण्ड टोंक से संचालित होने वाली बसो का संचालन 18 जून गुरुवार को विभिन्न मार्गो पर शुरु कर दिया जाएगा। वही ऑन लाईन बुकिंग पर पाँच प्रतिशत कैश बेक दिया जावेगा।

मुख्य प्रबन्धक टोंक आगार आर.सी.गोचर ने बताया कि टोंक आगार रोड़वेज के शिडयूल के अनुसार टोंक आगार की रोड़वेज बस शिडयूल संख्या 1 के अनुसार टोंक से कोटा प्रात: 7 बजे टोंक, छान, सरोली मोड़, देवली, बूंदी, कोटा, कोटा से जयपुर प्रात:11.30 बजे, जयपुर से टोंक सायं 6 बजे, शिडयूल 2 व 3 में टोंक से टोडा वाया टोंक छान टोडा सायं 7 बजे, टोडा से जयपुर प्रात 8.30 बजे, जयपुर से टोडा दोपहर 1.30 बजे (वाया जयपुर, सांगानेर, फागी, डिग्गी मोड़, मालपुरा, टोडा), टोडा से टोंक सायं 7 बजे, शिडयूल 4 में टोंक से भीलवाड़ा सुबह 9 बजे वाया टोंक, छान, सरोली मोड़, देवली, जहाजपुर, शाहपुरा, भीलवाड़ा, भीलवाड़ा से टोंक की बस सांय 4.15 बजे वापिस इसी रुट होकर टोंक आएंगी।

यदि इन रूटो की ऑन लाईन बुकिंग करनी है तो राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट से बुकिंग कराई जा सकती है। ऑन लाईन बुकिंग पर पाँच प्रतिशत कैश बेक दिया जावेगा। यदि ऑन लाईन टिकिट की व्यवस्था नही है तो बुकिंग काउन्टर अथवा परिचालक की ईटीआईएम मशीन से टिकिट जारी कराये जा सकते है।

वर्तमान में वाहन को प्रत्येक बस स्टैण्ड पर नहीं रोका जा सकता है, क्योकि प्रत्येक स्टैण्ड पर प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक है। बस में चढऩे से पहले यात्री परिचालक से बस स्टोपेज की जानकारी प्राप्त करे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम