Blog

  • अवैध खनन की रोकथाम के लिए ज्ञापन दिया

    अवैध खनन की रोकथाम के लिए ज्ञापन दिया

    ब्लास्ट करने से बहीर के लोगों का रहना मुश्किल

     

    टोंक(रवि सैनी) । शहर के मौहल्ला बहीर की पहाडिय़ों में अवैध खनन की रोकथाम करने व कानूनी कार्यवाही मांग को लेकर मौहल्ला बहीर के महिला पुरुषों ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, खनिज विभाग के अभियंता, डीएफओ को अलग अलग ज्ञापन दिया।

    मौहल्ला बहीर के इमरान, साजिद, खलील, नफीस, शोएब, जिबरान, शाकिर, नूजहत, नाजमा बी, मोईनुद्दीन, बिलाल आदि महिला पुरुषों ने जिल कलेक्टर को ज्ञापन देकर बतायाकि मौहल्ला बहीर में स्थित पहाडिय़ों में निवास करने वाले विशेष परिवार के लोग अवैध रुप से खनन कर रहे है, जिससे बहीर की पहाडिय़ां समाप्त होती जा रही है और अवैध खनन के लिए ब्लास्ट करने से बहीर के लोगों का रहना मुश्किल होने के साथ जान-माल का खतरा बना हुआ है।

    साथ ही अवैध खनन करने वाले व्यक्ति बहीर केे पहाडिय़ों से ट्रेक्टरों को जल्दबाजी में पत्थर भरकर गुजरते है और गलियों में होकर आते है, जिससे मौहल्ले बालक बाहर खेलते है और आते जाते है, जिनकी भी दुर्घटना की संभावना रहती है। अवैध खनन कर्ता कब्रिस्तान में होकर क्रबों को नुकसान पहुंचाते हुए अपने ट्रेक्टरों में पत्थर ले जाते है। जिनको समझाया या रोका जाता है तो झगड़े पर उतारु हो जाते है। जिनके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएं।

  • एसएचओ ने घटना स्थल का लिया जायजा,पीडित पक्षों से मिल शीघ्र खुलासे के प्रति किया आश्वास्त

    चोरों ने लाखों की नकदी के साथ जेवरातों पर हाथ साफ किया

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती ) । उपखण्ड डीग के कस्बा जनूथर में विगत रात्रि रविवार को गौतम कॉलोनी में दो मकान मालिकों के घरों में हुई चोरी की वारदात को लेकर जिसमें चोरों ने लाखों की नकदी के साथ जेवरातों पर हाथ साफ किया आखिर गुरुवार को पुलिस महकमा गंभीर नजर आया।

    डीग थाना एसएचओ(कोतवाल) सत्यप्रकाश विश्नोई दोपहर लगभग 12.30बजे कस्बा पहुँचे जहाँ उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीडित पक्षों से गहनता के साथ पूछताछ कर टूटी खिडकी नकदी जेवरात स्थल एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों की आवाजाही के साथ पडौसी मकान में रह रहे ग्वालियर के किरायेदारों से जो पानी पतासे(गुपचुप)बनाने का काम करते हैं,

    वार्ता कर मोबाईल नम्बर संबंधी आदि साक्ष्य जुटाये।उन्होंने लगभग तीन घंटे तक घटना स्थल का गहनता के साथ निरीक्षण किया जिससे वारदात का शीघ्र खुलासा होने की प्रबल संभावना दिखने को मिली जिसका पीडितों के साथ कस्बावासियों को इंतजार है।एसएचओ ने हर बिंदु पर बारीकी के साथ चर्चाऐं की।

    इस दौरान उन्होंने पीडित पक्षों से पुलिस प्रक्रिया के बारे में समयावधि की बात करते हुए सहयोगात्मक रुख अख्तियार करने की बात रखते पुलिस को समाज का अभिन्न अंग करार देते पीडितों से संयम धैर्य रख चोरी का शीघ्र खुलासा होने के प्रति आश्वस्त किया जिसमें पीडित पक्ष काफी हद तक संतोषप्रद नजर आया एसएचओ के साथ एसआई केसर सिंह,चौकी प्रभारी बद्रीप्रसाद,कांस्टेबल बदन सिंह एवं प्रेमचंद मौजूद थे।

    उधर भ्रष्टाचारी विरोधी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता ने शीघ्र चोरी खुलासा ने होने पर 30जुलाई से डीग थाना कोतवाली के समक्ष गाँधीवादी तरीके से अनशन आरंभ करने का ज्ञापन एसएचओ के समक्ष रखा।
    .

  • कॉलेज छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    कॉलेज छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल

    समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट  प्रदर्शन

     

    अलवर । आज शिवसेना की युवा इकाई युवा सेना के पदाधिकारियों व कॉलेज छात्राओं ने मनीषा सैनी के नेतृत्व में गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में हो रही छात्रसंघ की तानाशाही जिससे बाहरी लड़को के बिना अनुमति प्रवेश हो रहे है व कॉलेज की अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन किया गया व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी तथा जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया गया ।

     

    युवा सेना के मीडिया प्रभारी सचिन सिंह नरुका ने बताया कि छात्राओं के अनुसार गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रतिदिन छात्रसंघ के पदाधिकारियों के दबाव से बाहरी लड़के कॉलेज में अंदर आते जाते है व घंटो बैठे रहते है जिससे कॉलेज का माहौल दूषित हुआ पड़ा है, छात्रसंघ पदाधिकारियों का रवैया भी छात्राओं के लिए बेकार है पूर्व में भी कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराया गया है व ज्ञापन दिया गया है परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गयी अतः युवा सेना मांग करती है की उचित कार्यवाही हो अन्यथा युवासेना द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा

    इस अवसर पर बाबू शोभाराम कॉलेज छात्रसंघ महासचिव रजनी वर्मा, सीमा, आशा कुमारी, भारती, मनीषा सैनी ,साक्षी बावलिया, तेजा, खुशबू, आँचल, सुमन, चंदा, सपना , राजबाला व युवासेना जिला प्रमुख खेमराज गुर्जर, धीरज यादव, हर्ष यादव, हरेंद्र यादव, शिवम नरुका, चन्दन गुप्ता, अनुभव, शेखर, हर्ष, मोहित, हिमांशु, ऋषभ आदि उपस्थित रहे ।

  • आंवा में चतुर्माश कलश स्थापना कार्यक्रम शुरू हुआ

    आंवा में चतुर्माश कलश स्थापना कार्यक्रम शुरू हुआ

    आँवा/दूनी(हरि शंकर माली) । देवली उपखण्ड के आंवा के श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ‘सुदर्शनोदय’आँवा में गुरुवार 26 जुलाई आज चातुर्मास का भव्य मंगल कलश स्थापना दोपहर 1 बजे की जाएगी।

    https://youtu.be/28ZCb2RAKMw

    देश विदेश से श्रद्धालुओ का आना हुआ शुरू।
    मंगल कलश स्थापना में देश विदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु भाग लेरहे है।

     

    हेलीकॉप्टर द्वारा भी आएंगे श्रद्धालु

    किशनगढ़ अजमेर से आर के मार्बल ग्रुप के अशोक जी पाटनी हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 10 बजे पधारे।
    आंवा के मंदिर क्षेत्र में ही हेलीपेड बनाया गया है।

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
    दूनी थाना अधिकारी घीसा लाल के नेतृत्व में मन्दिर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

  • साईकिल मिलने पर प्रफुल्लित हुई छात्राएँ

    साईकिल मिलने पर प्रफुल्लित हुई छात्राएँ

    37 छात्राओ को मिली साईकिल

     

    निवाई (विनोद सांखला) । राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत कक्षा 9 की मेद्यावी छात्राओ को साईकिल का वितरण किया गया। सरपंच छोटूलाल मीणा के मुख्य अतिथि व्याख्यता राजमल मीणा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत हिंगोनिया बुजुर्ग की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा नो की 37 छात्राओ को साईकिल प्रदान की गई।

    इस अवसर पर रा आदर्श उच्च मा वि हिंगोनिया बुजुर्ग में आज 26 जुलाई को कक्षा 9 की छात्राओं को साईकिल वितरण किया गया इस मौके पर सुरज्ञान सिंह गुर्जर, हीरालाल स्वामी, शारीरिक शिक्षक मो.साजिद नकवी, सूरजमल जाट, गोविंद चौधरी, मो.सरीफ
    सहित संस्था परिवार के सदस्य ओर छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

  • शिवसेना के राज्य प्रमुख गोयल व राज्य उप सम्पर्क प्रमुख बेड़सा शुक्रवार को टोंक आयेगें

    शिवसेना के राज्य प्रमुख गोयल व राज्य उप सम्पर्क प्रमुख बेड़सा शुक्रवार को टोंक आयेगें

     

     

     

    टोंक(रवि सैनी)। राजस्थान शिवसेना के राज्य प्रमुख राजकुमार गोयल ओर राज्य उप सम्पर्क प्रमुख बद्री नारायण बेड़सा 27 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे टोंक आयेगें। शिवसेना के जिला प्रमुख पांचू लाल सैनी व शिवसेना प्रदेश नेता व प्रदेश प्रभारी भारतीय कामगार सेना रमेश चन्द सैनी रहमानदिया ने जानकारी देते हुये बताया कि शिव सेना के राज्य प्रमुख राजकुमार गोयल के साथ राज्य उप सम्पर्क प्रमुख बद्री नारायण बेड़सा सहित प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी टोंक पहुंच कर।

    शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्म दिन पर शिवसेना टोंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम वैष्णव माता मन्दिर पर भाग लेगे प्रदेश पदाधिकारियो व स्थानीय कार्यकर्ताओ द्वारा उद्धव ठाकरे के जन्म दिवस पर वैष्णव माता मन्दिर गौ शाला में गौ माता को चारा डालने का कार्य,धार्मिक कार्यक्रमो के साथ भगवा वहान रैली का आयोजन आदि के पश्च्यात शिवसेना टोंक के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो कि बैठक लेंगे |

    जिसमे सदस्यता अभियान , शिवसेना की मजबूती व आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाओं को लेकर कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो से चर्चा कर आगे की रणनीत तैयार की जावेगी | राज्य प्रमुख जिले में दौरे के दौरान निवाई ,दूनी व देवली के कार्यकर्ताओ से भी मुलाकात करेंगे | उसके पश्च्यात राज्य प्रमुख सहित सभी पदाधिकारी कोटा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे |

  • शहीद हुए हवलदार लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने देश के मान को बढ़ाया,नम आँखों से अर्पित की श्रदांजलि

    शहीद हुए हवलदार लक्ष्मण सिंह गुर्जर ने देश के मान को बढ़ाया,नम आँखों से अर्पित की श्रदांजलि

    मृतक के डेढ़ वर्षीय पुत्र ओमेंद्र ने मुखाग्नि दी

     

     

     

    हिंडौन सिटी ( पुनीत पाठक )। सियाचिन क्षेत्र के ऑपरेशन क्षेत्र में गश्त के दौरान हिमस्खलन मे दबने से तबीयत बिगड़ने के बाद उपचार के दौरान शंकरपुर की ढाणी के हवलदार लक्ष्मण सिंह गुर्जर शहीद हो गए। जब उनका देह बुधवार सुबह घर पहुंचा तो ग्रामीणों ने परिवारजनों की आंखें नम हो गई हवलदार लक्ष्मण सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा ।

    Martyr Lakhman Singh Gurjar
    शहीद हुए हवलदार लक्ष्मण सिंह गुर्जर

    अंतिम यात्रा में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अधिकारी व राजनेता भी पहुंचे सैन्य सम्मान से की गई अंत्येष्टि के दौरान जब मृतक के डेढ़ वर्षीय पुत्र ओमेंद्र ने मुखाग्नि दी तो लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े मासूम को पता भी नहीं था कि पिता का साया उसके सर से उठ चुका है।

    Martyr Lakhman Singh Gurjar
    मृतक के डेढ़ वर्षीय पुत्र ओमेंद्र ने मुखाग्नि दी

    मृतक लक्ष्मण की पत्नी कस्तूरी देवी लगातार रोने से बार-बार बेहोश हो रही थी मुखाग्नि देने से पहले 11 वी आर्मी बटालियन के नायब सूबेदार सतविंदर चंचल सिंह मैं सुरेंद्र सिंह ने पुष्पचक्र अर्पित किया।

    इस दौरान हिंडौन विधायक राजकुमारी जाटव पूर्व मंत्री भरोसीलाल जाटव गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला टिकरिया सरपंच हरप्रसाद तंवर महू इब्राहिमपुर सरपंच शिवसिंह खेरवाल सपोटरा विधायक रमेश मीणा DSP मनजीत सिंह एसडीओ दुली चंद मीणा सदर थाना प्रभारी रामवीर सिंह भी मौके पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

  • आज होगा आंवा में चतुर्माश कलश स्थापना

    आज होगा आंवा में चतुर्माश कलश स्थापना

    हेलीकॉप्टर द्वारा भी आएंगे श्रद्धालु

     

     

    आँवा/दूनी(हरि शंकर माली) । देवली उपखण्ड के आंवा के श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र ‘सुदर्शनोदय’आँवा में गुरुवार 26 जुलाई आज चातुर्मास का भव्य मंगल कलश स्थापना दोपहर 1 बजे की जाएगी। देश विदेश से आएंगे श्रद्धालु। मंगल कलश स्थापना में देश विदेश से हजारों की तादाद में श्रद्धालु भाग लेंगे।

    हेलीकॉप्टर द्वारा भी आएंगे श्रद्धालु
    किशनगढ़ अजमेर से आर के मार्बल ग्रुप के अशोक जी पाटनी हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 10 बजे पधारेंगे। आंवा के मंदिर क्षेत्र में ही हेलीपेड बनाया गया है।

    सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
    दूनी थाना अधिकारी घीसा लाल के नेतृत्व में मन्दिर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

  • ज्योति नगर में मैकेनिक पर फायरिंग मामला

    पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो लोगों को पकड़ा

    जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके स्थित सहकार मार्ग पर 22 जूलाई को बाइक मैकेनिक इस्लाम कुरैशी पर हुए फायरिंग कर भागने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि अब्दुल फरीद उर्फ बाबा (24) निवाी खजानों वाला का रास्ता कोतवाली और सैफ उर्फ सैफू (28) निवासी चांदपोल को फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बातया कि आरोपी अब्दुल फरीद उर्फ बाबा के खिलाफ कोतवाली, भट्टा बस्ती , शास्त्रीनगर , सदर व मानसरोवर थाने में विभिन्न मामले दर्ज है।

    पुलिस की प्रारिम्भक जांच में सामने आया कि बाइक मैकेनिक इस्लाम कुरैशी व अब्दुल फरीद उर्फ बाबा धन्धे को लेकर काफी दिनों से दोनों में विवाद चल रहा था। जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

    गौरतलब है कि बाइक मैकेनिक इस्लाम कुरैशी (28) निवासी तेलीपाड़ा कोतवाली की जेपी अंडर पास के पास बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। 2 जुलाई की दोपहर को बाइक पर आए दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी और बाद में उस पर सरिये से हमला कर फरार हो गए थे।

  • नकबजनी की वारदात को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहे चार बदमाशों को दबोचा

     

    जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अन्जाम देने की फिराक में घूम रहे चार बदमाशों को दबोचा है। वहीं पुलिस ने इनसके पास से एक लोहे की नकब,लोहे का सरिया, पेचकस समेत एलेन की (मास्टर चाबी) बरामद की गई है। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी व नकबजनी की विभिन्न थाना क्षेत्रों की करीब दो दर्जन वारदातों का खुलासा किया है।

    थानाधिकारी इस्लाम खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि थाना इलाके में स्थित ज्ञान विहार कालेज के पीछे की साईड में एक बने खण्डहर कुछ लोग कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे है।

    इस पर पुलिस टीम का गठन किया और जाप्ते सहित दबिश दी। जहां पुलिस ने नरेन्द्र मीणा उर्फ लोमडी (25) निवासी दौसा , शाहरूक (22) निवासी सवाई माधोपुर, कैलाश नायक (18) निवासी सवाईमाधोपुर और अभिषेक गोस्वामी उर्फ भूरा (18) निवासी को गिरफ्तार किया है जिन्होंने चोरी व नकबजनी वारदात करने की फिराक में आना कबूला है। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र उर्फ लोमडी के विरुद्ध पूर्व में चोरी व नकबजनी के 26 प्रकरण, अभिषेक गोस्वामी उर्फ भूरा के विरुद्ध 1 प्रकरण व कैलाश नायक के विरुद्ध 1 प्रकरणपंजीबद्ध है।

    इन का रहा विशेष योगदान: आरोपितों को गिरफ्तार करवाने में पुलिस उपायुक्त स्पेशल टीम के उप निरीक्षक रामावतार ,पन्नालाल,हैड़ कांस्टेबल सुरज्ञान लाल हैड ,कांस्टेबल गिर्राज प्रसाद ,नेमीचन्द,बब्लूराम ,गजानन्द ,धर्मसिंह ,चालक जितेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

  • डा.सूरजसिंह नेगी की साहित्य सृजन यात्रा:साहित्यिक विमर्श 28 को

    डा.सूरजसिंह नेगी की साहित्य सृजन यात्रा:साहित्यिक विमर्श 28 को

    डा.सूरज सिंह नेगी अपने नवीन प्रकाशनाधीन उपन्यास नियति-चक्र पर विशेष रुप से चर्चा करेंगे

     

     

    टोंक, । साहित्यिकार एवं उपान्यासकार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा.सूरजसिंह नेगी की साहित्य सृजन यात्रा:साहित्यिक विमर्श कार्यक्रम का समारोहपूर्वक आयोजन 28 जुलाई को दोपहर 3 से सायं 5 बजे विवेकानंद सी.सै.स्कूल सभागार टोंक आयोजित किया जाएगा ।

    विवेकानंद स्कूल के निदेशक रमेश काला ने बताया कि साहित्यिकार एवं उपान्यासकार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा.सूरजसिंह नेगी की साहित्य सृजन यात्रा:साहित्यिक विमर्श कार्यक्रम में उनकी कृति पापा फिर कब आओंगे, रिश्तों की आंच हिंदी व उर्दू, वसीयत पर शिक्षाविदों, साहित्यकारों व विद्वानों द्वारा चर्चा की जाएगी। साथ ही डा.सूरज सिंह नेगी अपने नवीन प्रकाशनाधीन उपन्यास नियति-चक्र पर विशेष रुप से चर्चा करेंगे।

  • दो जिलों की सीमा पर स्थित शमशान व चारागाह भूमि का नही सुलझा विवाद

    दो जिलों की सीमा पर स्थित शमशान व चारागाह भूमि का नही सुलझा विवाद

     

    पुलिस प्रशासन ने दोनों गांवो के 40 लोगो को किया पाबन्द

     

     

    सवाई माधोपुर (अजय जैन )। सवाई माधोपुर एंव करौली ज़िले की सीमा पर बसे दो गांवों में शमशान एंव चारागाह भूमि को लेकर चल रहा विवाद प्रशासन की मौजूदगी में भी नही सुलझा । मौके की नजाकत को देखते हुऐ दोनो जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने सेटलमेंट कमेटी द्वारा दोनों गांवों की सीमाओं की नापजोप करने का आश्वासन देकर दोनो गांवों के सुलह करने के बाद दोनों गांवों के 40 लोगो को पाबंद किया है ।

    गौरतलब है कि सवाई माधोपुर ज़िले के मठ गांव और करौली ज़िले के गुर्जा गाँव की सीमा एक दूसरे से लगी हुई है और दोनो गांवों के बीच दोनो ही गांवों के शमशान एंव चारागाह भी है । जिसे लेकर लम्बे समय से दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा है । इसी विवाद को लेकर दोनो गांवों के ग्रामीण कई बार आमने सामने भी हो चुके है । जिसे लेकर सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर ने करौली जिला कलेक्टर से चर्चा कर दोनो गांवों की सीमा की नापजोख करने के लिये 23 जुलाई का समय तय किया था ।

    जिसे लेकर दोनों जिलों की राजस्व टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची । इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनो गांवों के ग्रामीणों के बीच करीब तीन घण्टे वार्ता हुई मगर वार्ता के दौरान कोई ठोस नतीजा नही निकला । वार्ता के दौरान दोनों गांवों का सीमा ज्ञान करने का प्रयास किया गया । लेकिन मठ गांव के नक्शे में गांव की सीमा का अंतिम छोर नही मिला और गुर्जा गांव के नक्शे में भी नापजोख के लिये कोई पॉइंट नही मिला । करीब 4 घण्टे की बहस ओर प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद भी कोई समाधान नही निकला ।

    जिसे लेकर ग्रामीणों की सहमति के बाद प्रशासन द्वारा सेटलमेंट कमेटी को पत्र लिखा गया साथ ही दोनो गांवों के लोगो को पाबंद किया गया कि वे चारागाह भूमि में किसी भी जानवर की चरने से नही रोकेंगे और दोनो ही गांव के ग्रामीण शमशान भूमि का उपयोग करेंगे ।

    लेकिन वहाँ पर किसी भी प्रकार का निर्माण या आतिक्रमण नही किया जायेगा । जिस पर प्रशासन की मौजूदगी में दोनो गांवों के ग्रामीणों के बीच सहमति बन गई । तब जाकर मामला शांत हुआ। इस दौरान पुलिस द्वारा दोनो गांवों के करीब 40 लोगो को पाबंद किया गया ।

  • चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर एसपी से मिला प्रतिनिधि मण्डल,शीघ्र खुलासे का दिया आश्वासन

    चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर एसपी से मिला प्रतिनिधि मण्डल,शीघ्र खुलासे का दिया आश्वासन

     

    प्रतिनिधि मण्डल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची से मिलकर प्रतिनिधि मण्डल ने चोरी की वारदात के बारे में अवगत कराया

     

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती )। उपखण्ड डीग के कस्बा जनूथर में गत रविवार रात्रि को गौतम कॉलोनी में दो मकान मालिकों के घर हुई चोरी की वारदात के खुलासे को लेकर बुधवार को किसान नेता नैंम सिंह फौजदार के नेतृत्व में कस्बावासियों का प्रतिनिधि मण्डल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची से मिलकर प्रतिनिधि मण्डल ने चोरी की वारदात के बारे में अवगत कराया जिसमें चोरी का शीघ्र खुलासा कर पीडितों को न्याय दिलाने की माँग की।इस वारदात को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींची ने समुचित कार्यवाही के लिए डीग थाना पुलिस को हिदायत देते हुए वारदात का शीघ्र खुलासा करने के प्रति प्रतिनिधि मण्डल को आश्वास्त किया।

    इस दौरान किसान नेता नैंम सिंह फौजदार के तल्ख तेवर नजर आये जिसमें निश्चित समयावधि में वारदात का खुलासा न होने पर कार्यालय के समक्ष सर्वसमाज के लोगों के साथ धरना देने की बात कही।प्रतिनिधि मण्डल के साथ चन्द्रभान गुप्ता,मंगू वैश्य मौनू खण्डेलवाल लौकेश,बबली खण्डेलवाल,महाराज सिंह जाट,सत्यप्रकाश शास्त्री,रमन पाराशर सहित सर्वसमाज के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।चोरी की वारदात को लेकर बुधवार को पुलिस के आला अधिकारी भी गंभीर नजर आये जहाँ सीओ डीग थाना अनिल कुमार ने पीडितों के घर पहुँच घटना स्थल का जायजा लेते हुए पूछताछ की एवं मौके से साक्ष्य जुटा पीडित परिजनों को शीघ्रातिशीघ्र न्याय दिलाने की बात दोहराई।उन्होंने कहा वारदात के खुलासे को लेकर विशेष टीम गठित की है जिसने कार्यवाही आरंभ कर दी है जो मामले का शीघ्र खुलासे करेगी।

    वहीं सूत्रों के अनुसार संदिग्धों से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है एवं क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति में संलग्न लोगों के रिकोर्ड को खंगाला जा रहा है।सीओ के साथ चौकी इंचार्ज बद्रीप्रसाद सहित स्थानीय पुलिसकर्मी मौजूद थे।तकनीकी टीम ने घटना स्थल को ट्रैस कर कार्यवाही के प्रति मुस्तैद नजर आये।

    जैसा कि विदित है रविवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने कस्बा की गौतम कॉलोनी में जगदीश वैश्य एवं परसराम जाट के घरों को निशाना बनाया जिसमें जगदीश वैश्य के परिजनों को कुंदी लगा बंधक बनाते हुए लाखों की नकदी के साथ जेवरात पार किये जिसे लेकर कस्वा के लोग सहमे हैं।वारदात की पुनरावृत्ति न हो जिसे लेकर कस्बावासी उनींदी आखों के साथ रात गुजारने को मजबूर हैं। शीघ्र वारदात के खुलासे की बाट झोह रहे हैं ताकि पुलिस प्रणाली पर पीडितों को न्याय मिलने के साथ आमजन का विश्वास कायम हो सके।

  • देशनोक गौ-गुरु गोविन्द महोत्सव

    संगीतमयी कथा में भक्तिभाव झूमे नाचे श्रद्धालु

    देशनोक । माँ जगदम्बा के दरबार देशनोक श्रीकरणी गौशाला परिसर में गौ- गुरु- गोविन्द महोत्सव समिति द्वारा आयोजित 9 दिवसीय कथा के बुधवार को 5 वा दिन भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा।संगीतमयी कथा में उपस्थिति नर -नारी नोजवान- बुजुर्ग की उपस्थिति में कर्माबाई के गीत “थाली भरकर लाई खीचड़ो जीमो म्हारा श्याम जी” —ओर ” मांगो तो गया मईया से” आदि भजनो से गोभक्तों को भाव विभोर कर दिया । गौ गुरू ओर गोविन्द के प्रति अपना उद्गगार प्रकट करते हुवे।

    साध्वी श्रद्धा गोपाल दीदी कहा गऊ माता का गोबर हमे अपने घर में होने वाले माँगिक कार्यो में उपयोग में लेना चाहिए।जिससे सभी प्रकार के दोष मुक्त हो जाते है।कितना छोटा या बड़ा कार्य हो सबसे पहले गौ माता को तृप्त कर ही भोजन उपयोग करना चाहिए।पुरानी परम्पराओ पर अपनी बात रखते हुए साध्वी जी ने कहा पहले लोग कन्या के साथ गऊमाता का भी दान करते थे।उसी परम्परा का निर्वहन करते हुवे हमे आज भी कन्यादान के साथ गऊ माता का दान करने से उस घर में लक्ष्मी के सम्रद्धि भी आती हैं।उन्होंने कहा कि गुरु दो प्रकार के होते है एक गुरु जो अपने चेलों मार्गदर्शन देता है और दूसरा सतगुरु जो गोविन्द से मिलता है।

    गोविन्द की लीलाओं का बखान करते हुए कहा ठाकुर जी कभी बडे बडे पकवान या आडम्बरों से नही वो तो कर्माबाई के खीचड़े से भी खुश हो जाते है।उन्होंने कर्माबाई के जीवन के महत्वपूर्ण पहलू पर भी भक्तिभाव से चर्चा की।सन्त रघुवीर दास जी महाराज ने कहा भगवान की विशेष कृपा होती हैं तभी सन्तों सानिध्य प्राप्त होता है।शास्त्रों के अनुसार मनुष्य ही केवल ऐसा प्राणी जो स्वयं को पहचानता है।राग देष छोड़कर जनसेवा में अपना योगदान देना चाहिए।

    सेवा भी जरूरत की जगह होनी चाहिए। मेलें – मगरियो में बेगर जरूरत की लगने वाली सेवा से दुरपयोग होता है और उसका लाभ जरूरतमन्द लोगों को नही मिलता ना ही वो सेवा जरूरत के लोगो को मिलती है।इस अवसर पर ” सुवा बाईसा” रामकिशोर जी महाराज का भी कथा समिति की ओर श्रीचंद , कन्हैयालाल,सवाई सिंह , घनश्याम आदि ने शॉल ओढ़ाकर माला पहनाकर कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के अंत में आरती हुई। जय माता दी

  • एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन , मांग नहीं माने जाने पर करेंगे आंदोलन

    एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन , मांग नहीं माने जाने पर करेंगे आंदोलन

    अलवर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राज ऋषि महाविद्यालय की ओर से आज कॉलेज में व्याप्त विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर इकाई अध्यक्ष दुष्यंत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा ।

    ज्ञापन में बताया की लाइब्रेरी कार्ड बनाकर तुरंत विद्यार्थियों को लाइब्रेरी से पुस्तक वितरण करना , विद्यार्थी विंडो के बाहर टीन सेट की व्यवस्था करवाई जाए ताकि विद्यार्थियों को धूप में खड़ा ना होना पड़े । सड़क के दोनों तरफ पगडंडी का निर्माण होना चाहिए और कक्षा कक्षों की नियमित सफाई एवं LED बल्ब की व्यवस्था होनी चाहिए ।

    विद्यार्थी परिषद ने इन मांगों के समाधान के लिए प्राचार्य को मुख्य प्रवेश द्वार से रैली निकालते हुए ज्ञापन सौंपा और मांगे नहीं माने जाने पर आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है । आज विरोध प्रदर्शन के दौरान निशांत चौबे , इकाई सचिव विवेक शर्मा , निखिल , मयंक खंडेलवाल , विष्णु सहित विद्यार्थी परिषद के काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।