डा.सूरजसिंह नेगी की साहित्य सृजन यात्रा:साहित्यिक विमर्श 28 को

liyaquat Ali
1 Min Read

डा.सूरज सिंह नेगी अपने नवीन प्रकाशनाधीन उपन्यास नियति-चक्र पर विशेष रुप से चर्चा करेंगे

 

 

टोंक, । साहित्यिकार एवं उपान्यासकार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा.सूरजसिंह नेगी की साहित्य सृजन यात्रा:साहित्यिक विमर्श कार्यक्रम का समारोहपूर्वक आयोजन 28 जुलाई को दोपहर 3 से सायं 5 बजे विवेकानंद सी.सै.स्कूल सभागार टोंक आयोजित किया जाएगा ।

विवेकानंद स्कूल के निदेशक रमेश काला ने बताया कि साहित्यिकार एवं उपान्यासकार राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा.सूरजसिंह नेगी की साहित्य सृजन यात्रा:साहित्यिक विमर्श कार्यक्रम में उनकी कृति पापा फिर कब आओंगे, रिश्तों की आंच हिंदी व उर्दू, वसीयत पर शिक्षाविदों, साहित्यकारों व विद्वानों द्वारा चर्चा की जाएगी। साथ ही डा.सूरज सिंह नेगी अपने नवीन प्रकाशनाधीन उपन्यास नियति-चक्र पर विशेष रुप से चर्चा करेंगे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *