Category: भीलवाड़ा

Bhilwara News In Hindi: Read Bhilwara Latest News Only On Dainik Reporters. Bhilwara News Today, Latest Bhilwara News, Bhilwara Breaking News & भीलवाडा समाचार.

  • खिलाडियों की जरूरतो का ध्यान रखा जाएगा -विधायक जाट

    खिलाडियों की जरूरतो का ध्यान रखा जाएगा -विधायक जाट

    bhilwara।राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के सफलतापूर्वक संचालन के लिए आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुवारडी मैं पूर्व मंत्री एवं विधायक मांडल श रामलाल जाट के मुख्य आतिथ्य में एवं उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ओम प्रभा एवं उपखंड अधिकारी व हमीरगढ़ की अभिषेक शर्मा की अध्यक्षता में तथा वी डी ओ के विशिष्ट अतिथि में संपन्न हुई।

    रामलाल जाट ने अपने संबोधन मे कहा की जिले के संपूर्ण खिलाड़ियों को जो भी आवश्यकता होगी वह उपलब्ध करवाएंगे आश्वासन दिया तथा अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन किया है रजिस्ट्रेशन के दिनांक को और बढ़ाया जाए ताकि कोई भी प्रतिभावान खेल प्रेमी रजिस्ट्रेशन से वंचित न रह जाए ।

    इस अवसर पर ओम प्रभा ने समस्त ग्राम सचिव को निर्देशित किया शारीरिक शिक्षकों के द्वारा जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म हार्ड कॉपी के अंदर जमा करा रहे हैं उन्हें तत्काल ऑनलाइन करें ।

    विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत पर किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए उन्हें तत्काल फोन कर अवगत करवाने के लिए कहा उपखंड अधिकारी हमीरगढ़ ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन रोशन लाल देवपुरा ने किया तथा राजस्थान ओलंपिक ग्रामीण खेल की पूरी जानकारी प्रदान की ।

  • शिक्षा विभाग-स्कूलों में दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से किये जाने की मांग

    शिक्षा विभाग-स्कूलों में दीपावली अवकाश 27 अक्टूबर से किये जाने की मांग

    भीलवाड़ा /राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश कार्य अध्यक्ष नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सौरभ स्वामी को ज्ञापन भेजकर शिक्षा विभाग में 3 से 13 नवंबर तक घोषित दीपावली मध्यावधि अवकाश में आंशिक संशोधन कर 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक घोषित करवाने की मांग की हैं।

    संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश कार्य अध्यक्ष नीरज शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि शिक्षा विभाग राजस्थान ने अपने शिविरा कैलेंडर में दीपावली मध्यावधि अवकाश 3 से 13 नवंबर तक घोषित किया है। 4 नवंबर को दीपावली का त्यौहार है।

    इसके लिए अवकाश दीपावली से एक दिन पहले घोषित किया जा रहा है, जबकि 2 नवंबर को धनतेरस जैसा मुख्य त्योहार है। दीपावली हेतु 27 अक्टूबर से दीपावली का मध्यावधि अवकाश घोषित किया जाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि दीपावली मध्यावधि अवकाश भी दीपावली से एक दिन पूर्व घोषित करना ठीक नहीं है क्योंकि शिक्षा विभाग में महिला शिक्षिकाएं भी कार्यरत हैं।

    जिनको घर की दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ता है, साथ ही दूर दराज जाने वाले शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

    शर्मा ने बताया कि एन ए एस परीक्षा 2021 के आयोजन हेतु 11 अक्टूबर को शिक्षा विभागीय गतिविधियों का संचालन हो रहा हैं, इनमें शिक्षकों की उपस्थिति को आवश्यक मानते हुए शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी किए हैं। 12 नवंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 के लिए कक्षा 3, 5, 8 व 10वीं के लिए परीक्षा का आयोजन भी विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।

    ऐसे में 3 से 13 नवम्बर तक घोषित मध्यावधि अवकाश होने से राज्य में एनएएस परीक्षा 2021 के आयोजन में भारी व्यवधान उत्पन्न होगा क्योंकि विद्यार्थी अवकाश में रहने से किनकी परीक्षा ली जायेगी।

    इसलिए संगठन के कोर ग्रुप प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने भी राज्य सरकार से मांग की हैं कि शिक्षा विभाग में 27 अक्टूबर से दीपावली के लिए मध्यावधि विद्यालय अवकाश घोषित कर राज्य के लाखों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राहत प्रदान की जाए।

  • बिजली कटौती पर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, धरना व रोड़ जाम

    बिजली कटौती पर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, धरना व रोड़ जाम

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) मुख्यमंत्री विगत चार दिनो से जामोली पंचायत में 24 घंटे में से 19 से 23 घंटे तक की विधुत की लगातार कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सरपंच देवराज गुर्जर के नेतृत्व में तहसीलदार इंद्रजीत सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

    सरपंच देवराज ने बताया कि जामोली पंचायत में 24 घंटे में से 19 से 23 घंटे तक विधुत की कटोती की जा रही है। जिससे हमारे क्षेत्र में बीमार वृद्धजनों, बच्चों व आमजन को परेशानी सामना करना पड़ रहा है।

    तीन दिन में अघोषित विद्युत कटौती बंद कि जाएं अन्यथा हमें मजबूरन 148D राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

  • राज्य सरकार के प्रत्येक कार्मिक व पेंशनर का आरजीएचएस RGHS में पंजीकरण अनिवार्य

    राज्य सरकार के प्रत्येक कार्मिक व पेंशनर का आरजीएचएस RGHS में पंजीकरण अनिवार्य

    भीलवाड़ा/ राजस्थान गवर्नमेन्ट हैल्थ स्कीम(आरजीएचएस)मे गत 1 जुलाई से कैषलेस इनडोर/डेकेयर चिकित्सा लाभ प्रारंभ है तथा शीघ्र ही आउटडोर चिकित्सा सुविधा भी प्रारंभ होगी लेकिन ऐसे कार्मिक जिन्होने आरजीएचएस मे अपना पंजीकरण नही करवाया है।

    उन्हें गत 1 अक्टूबर से किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य परिलाभ आरजीएचएस मे दिया जाना संभव नही है । ऐसे कार्मिक जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा ले ताकि उन्हे योजना के लाभ मिलना शुरू हो जाये ।

    राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग भीलवाडा के उपनिदेशक श्री मोहम्मद रऊफ ने बताया कि गत 1 जुलाई से क्ेशलेस इनडोर,डेकेयर चिकित्सा लाभ प्रारंभ है इसी क्रम मे शीघ्र ही कैश्लेस आउटडोर सुविधा का भी शुभारंभ कर दिया जायेगा ।

    यह योजना 1 जनवरी 2004 से पूर्व नियुक्त राज्यकर्मियो पर अनिवार्य रूप से लागू है एवं 1 जनवरी 2004 के पष्चात नियुक्त कार्मिको पर अंशदान कटौती वैकल्पिक होने के बावजूद भी राजमेडिक्लेम योजना का लाभ आरजीएचएस के माध्यम से ही कैशलेस दिए जाने के कारण उनका पंजीकरण भी करवाया जाना अनिवार्य है।

    राज्यकर्मियो को आरजीएचएस पंजीकरण मे सहायता प्रदान करने के लिये राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग भीलवाडा के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय तथा कोश कार्यालय भीलवाडा मे आरजीएचएस हेल्पडेस्क स्थापित की गई है, आरजीएचएस रजिस्ट्रेशन मे किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते है।

    संबंधित विभागो के अधिकृत कार्मिको को प्रशिक्षण देने की भी यहाॅ व्यवस्था है आरजीएचएस पंजीकरण के लिए जनाधार पंजीयन संख्या/जनाधार संख्या की आवश्यकता होती है । समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी अपने अधीन समस्त कार्मिको को जनाधार कार्ड बनवाने एवं उसके माध्यम से आरजीएचएस मे पंजीकरण करवाने के लिये निर्देशित करे ।

  • पुलिस विभाग की अनूठी पहल प्रशासन गाँवों के संग अभियान  में अब नौबत बाजा 7733959595 संग

    पुलिस विभाग की अनूठी पहल प्रशासन गाँवों के संग अभियान  में अब नौबत बाजा 7733959595 संग

    Bhilwara News।कार्यालय संभागीय आयुक्त एवं कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर के निर्देशानुसार अजमेर संभाग के समस्त ज़िले अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक में प्रशासन गाँव के संग कार्यक्रम में नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो 7733959595 के साथ समन्वयन स्थापित करने व नौबत बाजा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु आदेशित किया है ।

    इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से भीलवाड़ा जिले के लिए आदेश जारी कर अनुपालना सुनिश्चित की  हैं

    क्योंकि नौबत बाजा कार्यक्रम भी सरकार द्वारा जारी जानकारियां सूचनाएँ लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है और साथ ही सामाजिक मुद्दों पर लोगों की समझ विकसित कर रहा है।

    नौबत बाजा से जुड़ने के लिए आपको 7733959595 पर एक कॉल करना होता है, 2-3 बीप के बाद फोन कट जाता है, उसके बाद कुछ ही सेकण्ड्स  में दूसरे नंबर से आपके मोबाइल पर कॉल आएगा जिसको रिसीव करने पर आप नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो से जुड़ जायेंगे, जिसमें आप 15 मिनट का निःशुल्क रेडियो कार्यक्रम सुनेंगे।

  • भीलवाड़ा जिले में त्यौहारों को लेकर कानून के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

    भीलवाड़ा जिले में त्यौहारों को लेकर कानून के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

    भीलवाड़ा/ शहर सहित जिले में अक्टूबर में विभिन्न प्रकार के पर्व/ त्यौहार यथा नवरात्रा स्थापना, दुर्गाष्टमी, महानवमी, विजयादशमी व बारावफात त्यौहारो के दौरान  कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

    जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार सुभाष नगर एवं सदर थाना क्षेत्र भीलवाडा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाडा, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए सहायक भू प्रबंधक अधिकारी भीलवाडा व भीमगंज एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भीलवाडा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्ति कियें।

    इसी प्रकार एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गये जो कि तहसीलदार (भू अभिलेख) भीलवाड़ा होंगे।

    उक्त स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे व सतर्कता बरतेंगे।

    वर्तमान में राज्य सरकार की प्रवर्तित कोविड-19 की गाईड लाइन दिनांक 10.7.2021, 16.7.2021 व 17.09.2021 से जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा निर्देशों के अनुसार : कोविड-19 की गाईड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की सुनिश्चितता करेगें।

    उक्तानुसार नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे, व सतर्कता बरतेंगें। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्रवाई सम्पदित करेंगे।

    कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) भीलवाड़ा शहर को छोड़कर संपूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।

  • श्रवणकुमार बने भीलवाड़ा सभापति पाठक,कोरोना मे दिवंगत 87 जनो के अस्थिकलश विसर्जन के लिए हरिद्वार निकले, अनूठी पहल

    श्रवणकुमार बने भीलवाड़ा सभापति पाठक,कोरोना मे दिवंगत 87 जनो के अस्थिकलश विसर्जन के लिए हरिद्वार निकले, अनूठी पहल

    भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा शहर के मुखिया प्रथम नागरिक नगर परिषद सभापति राकेश पाठक मंगलवार को शहरवासियों के लिए उस समय श्रवणकुमार” ही बन गए जब वह कोरोनाकाल में दिवंगत 87 आत्माओं के अस्थिकलश हरिद्वार विसर्जन के लिए लेकर रवाना हुए। इन दिवंगतों के अस्थिकलश
    मोक्षधाम में रखे हुए थे और कोरोना के डर से कोई परिजन या रिश्तेदार अस्थियां लेने भी नहीं आए थे।

    कोरोना महामारी की चपेट में आए इन दिवंगतों का अंतिम संस्कार भी सभापति राकेश पाठक ने ही कराया था। कोई अस्थिकलश लेने नहीं आया तो सभापति राकेश पाठक ने इन दिवंगत आत्माओं के पुत्र का दायित्व निभाने के लिए श्रवणकुमार की भूमिका निभाने का संकल्प लिया और स्वंय के खर्च पर इन अस्थियों को पूर्ण विधीविधान से विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाने का संकल्प लिया। अस्थिकलश विसर्जन के लिए सभापति पाठक 32 पार्षदों संग हरिद्वार रवाना हुए। धार्मिक भजनों की स्वरलहरियों के मध्य अस्थिकलश यात्रा नगर परिषद परिसर से मंगलवार शाम 4 बजे पूर्ण भक्ति भाव के साथ निकाली गई। यात्रा में आगे जनप्रतिनिधि ओर सामाजिक,धार्मिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता चल रहे थे। सबसे पीछे एक वाहन में अस्थिकलश रखे हुए थे। अस्थिकलश रवाना करने से पहले उनकी पूजा निम्बार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री, समोडी के रामदास महाराज, नगर व्यास राजेन्द्रजी, पंडित ओम पाराशर व पंडित अशोक शर्मा ने की। अस्थिकलश यात्रा में भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, भाजपा भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, उप सभापति रामलाल योगी, नगर परिषद आयुक्त दुर्गाकुमारी, पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री महेश सोनी आदि शामिल थे। अस्थि कलश लेकर हरिद्वार जाने वाले सभापति राकेश पाठक ओर पार्षदों को विदा करने समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि नगर परिषद पहुचे थे।

    कल होगा सामूहिक अस्थि विसर्जन

    अस्थि विसर्जन यात्रा बुधवार सुबह हरिद्वार पहुच जाएगी। यहां सभापति राकेश पाठक पार्षदों के साथ मिलकर उन अस्थिकलश को मोक्षदायनी गंगा नदी के पवित्रजल में विसर्जित करेंगे। इन दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए पूजा अर्चना कराई जाएगी। इससे पहले दिवंगतों को अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए श्रदांजलि भी अर्पित की जाएगी।

  • भीलवाड़ा में  नकली कपड़ा बनाने वालों के यहां छापे, मचा हड़कंप

    भीलवाड़ा में  नकली कपड़ा बनाने वालों के यहां छापे, मचा हड़कंप

    Bhilwara News।बस नगरी भीलवाड़ा में एक बार फिर नकली सेलवेज अर्थात नकली कपड़ा बनाने वाले कपड़ा व्यापारी के यहां छापे पड़ने की सूचना है ।

    सूत्रों के अनुसार ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली मारकर लगाकर नकली सेल भेज अर्थात नकली कपड़ा सिंथेटिक्स बनाने वाले कपड़ा व्यापारियों के यहां ब्रांडेड कंपनी की सूचना पर पुलिस ने रीको स्थित कुछ फैक्ट्रियों पर छापे मारने की सूचना है छापे की कार्रवाई से कपड़ा व्यापारियों  में खलबली मच गई हालांकि खबर लिखे जाने तक अधिकृत तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है ।

  • बोरदिया और मारू अभातेयुप की राष्ट्रीय कार्यसमिति में मनोनीत

    बोरदिया और मारू अभातेयुप की राष्ट्रीय कार्यसमिति में मनोनीत

    Bhilwara News ।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने सत्र 2021 – 23 के लिए राष्ट्रीय कार्यसमिति में भीलवाड़ा से अंकुर बोरदिया को राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार एवं कुलदीप मारू को समिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया है ।

    आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगल सन्निधि में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अभातेयुप की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा के नेतृत्व में शपथ ग्रहण की । इस अवसर पर अभातेयुप के अनेक पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

  • भीलवाड़ा में फिल्मी अंदाज में बीच बाजार फायरिंग, वीडियों देखें

    भीलवाड़ा में फिल्मी अंदाज में बीच बाजार फायरिंग, वीडियों देखें

    भीलवाड़ा / शहर में आज फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े सारे रहा बाजार में फायरिंग की घटना से भगदड़ सी मच गई और आमजन दहशत में आ गया इस फायरिंग में एक युवक के घायल होने की खबर है ।

    बताया जाता है शहर के प्रतापनगर थाना अंतर्गत आजाद नगर क्षेत्र में आज सवेरे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवको ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में सरेराह बाजार में फायरिंग कर दी ।

    अचानक हुई इस घटना से बाजार में भगदड़ सी मच गई और राहगीर दहशत में आ गए इस फायरिंग में एक युवक के घायल होने का समाचार है इसका नाम वीरभान बताया जाता है ।

     

    फायरिंग मे घायल युवक का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है । घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आसपास के सीसी फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

  • भीलवाड़ा में लपका व पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ सभी पत्रकार व पत्रकार सगंठन एकजुट

    भीलवाड़ा में लपका व पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ सभी पत्रकार व पत्रकार सगंठन एकजुट

    भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा पत्रकारिता जैसे पवित्र पैसे की आड़ में कुछ स्वयंभू पत्रकारों द्वारा एक गिरोह बनाकर ट्रांसपोर्ट व्यापारी के साथ डरा धमका कर ब्लैकमेल करने की घटना का कल खुलासा होने और एक स्वयंभू पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद भीलवाड़ा प्रेस क्लब के आवाहन पर इस पत्रकारिता के पवित्र पैसे की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभी पत्रकार और पत्रकारों के सभी संगठन एकजुट हो गए ।

    पत्रकारिता जैसे पवित्र पेशे की पवित्रता बनाए रखने तथा बदनाम करने वाले ऐसे सोमबू पत्रकारों के खिलाफ आज प्रेस क्लब मैं प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट के नेतृत्व में एक बैठक आहूत की गई इस बैठक में सभी पत्रकारों ने शिरकत करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपनी मंशा व्यक्त की ।

    इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार माली सुशील चौहान डॉ महेश अग्रवाल श्रीमती मधु जाजू कैलाश त्रिवेदी दिलीप सोनी राजेश मेठानी मुरली मनोहर सेन ओम कसारा ललित ओझा सुधीर बुलिया शैलेंद्र वर्मा प्रहलाद तेली सतीश वर्मा कृष्ण गोपाल गोयल सहित बडी संख्या मे पत्रकारगण मौजूद थे ।

  • 150 से ज्यादा माहेश्वरी प्रोफेशनल प्रतिभाओं का सम्मान

    150 से ज्यादा माहेश्वरी प्रोफेशनल प्रतिभाओं का सम्मान

    भीलवाड़ा /श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम द्वारा 150 से ज्यादा माहेश्वरी प्रोफेशनल कोर्सेस में श्रेष्ठ रहे बच्चों को सम्मान किया गया। जिन्होंने पिछले 1 वर्ष में अपने अपने शिक्षा क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की है।

    इनमें से 35 विद्यार्थियों ने सीए पास किया, 3 बच्चों ने आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण की, 3 ने डॉक्टरेट डिग्री हासिल की, 6 ने कॉस्ट अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा पास की तथा इन सभी के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले 6 विद्यार्थी भी शामिल थे।

    मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ महेश वंदना से शुरू हुआ। देश भर में विख्यात अहमदाबाद के मोटिवेशनल स्पीकर मौलीन पांड्या, जिन्होंने 5000 से ज्यादा सेमिनार को संबोधित किया है, कार्यक्रम का संचालन किया।

    उन्होंने बताया कि मां-बाप बच्चों की खुशियों के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर देते हैं और बच्चों को भी उनकी जिम्मेदारी समझकर उनका सम्मान तथा उनकी आशाओं पर खरे उतरना चाहिए। टाइम मैनेजमेंट का पालन कर तथा कंफर्ट जोन से बाहर आकर बच्चा अपनी असली क्षमता को पा सकता है।

    बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे गोल्स में बनाकर बच्चे अपने लक्ष्य को सरलता से पा सकते हैं। माहेश्वरी समाज में इतनी प्रतिभाओं को देखकर मौलिन जी भी भाव विभोर हो गए तथा आगे भी भीलवाड़ा में आने की इच्छा व्यक्त की।

    माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष प्रदीप लाठी ने बताया कि “स्टेशनरी बैंक” प्रकल्प में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी दी जाती है और अभी तक 500 से अधिक बच्चों को इस प्रकल्प द्वारा सहायता दी जा चुकी है।

    माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम के सचिव सुनील सोमानी ने “एमपीएफ सेतु” प्रकल्प के बारे में बताया कि इस प्रकल्प के तहत माहेश्वरी समाज के सभी सम्मान जनों से आर्थिक मदद लेकर जरूरतमंद एवं मेधावी बच्चों तक पहुंचाते हैं।

    कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, मंत्री सत्येंद्र बिरला, जिला अध्यक्ष दीनदयाल मारु, मंत्री देवेंद्र सोमानी, श्रीनगर सभा अध्यक्ष केदार जागेटिया, मंत्री अतुल राठी व महिला मंडल द्वारा बच्चों को मेडल पहनाकर तथा प्राइस देकर पुरस्कृत किया गया।

    कार्यक्रम में एमपीएफ से सीए सोनेश काबरा, सीएमए अभिषेक बाहेती, ललित पोरवाल, सुधा चांडक, कनुप्रिया बंग, निशा सोनी, साक्षी आगाल, मधु देवपुरा, कपिल बाहेती सहित 50 से ज्यादा सदस्यों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

  • भरतपुर शहर में चोर मस्त ,पुलिस पस्त

    भरतपुर शहर में चोर मस्त ,पुलिस पस्त

    भरतपुर/राजेंद्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर शहर में लगभग प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र में जारी चोरियों का सिलसिला बीती रात भी रहा जारी। शहर की सुभाष नगर कॉलोनी से शुक्रवार शनिवार देर रात्रि घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गए।

    बदमाश। परिवार के लोग सुबह जब जागे तो ट्रैक्टर ट्रॉली को गायब देख उड़ गए उनके होश।सीसीटीवी कैमरे में अवधेश उर्फ डब्बू लवानिया पुत्र धनेश चंद्र लवानिया के ट्रेक्टर को गोलपुरा बाईपास मार्ग से सरपट दौड़ा कर लेजाते नजर आ रहे हैं।

    चोर। 3 लाख से अधिक कीमत के इस ट्रेक्टर-ट्रोली को चोर पहले तो बिना स्टार्ट किये धक्के मारकर करीब 200 मीटर तक ले गए पैदल ही ताकि ट्रेक्टर की आबाज को सुनकर जाग न जाये।

    कोई गोलपुरा बाईपास स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई ट्रेक्टर चोरी की इस बारदात में नजर आ रहा है कि रात करीब 2 बजे पहले तो एक बाइक पर 2 लोग मुंह पर नकाब लगा कर नजर आ रहे है ट्रेक्टर से आगे चलते हुए।

    वही उनके पीछे कुछ पल बाद एक व्यक्ति ट्रैक्टर को चलाते हुए और दूसरा उस पर बैठे हुए पड़ रहा है दिखलाई।

    बाद में एक अन्य सीसीटीवी में इस ट्रैक्टर ट्रॉली को मथुरा बाईपास पर सरपट दौड़ाते नजर आ रहे है चोर। शहर में चोरी की लगातार हो रही वारदातों से लोग है बेहद परेशान और महसूस करने लगे है अपने आप को असुरक्षित।

  • बाबूलाल बनें अखिल भारतीय तेली महासभा के दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बने

    बाबूलाल बनें अखिल भारतीय तेली महासभा के दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बने

    Bhilwara News/। अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल तेली को नियुक्त किया गया । समाज जिला प्रवक्ता शिव लाल तेली ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक यशवंत कुमार कि अनुशंसा पर 3. वर्ष के लिए सामाजिक सेवा में कर्मठता जागरूकता को देखते हुए।

    31.जनवरी 20.24 तक सक्रिय योगदान संगठन को नई दिशा देने के लिए समाज में जागरूकता ओर हर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए एंव संगठन को नई दिशा प्रदान करते के लिए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

    समाज में सुचना मिलते ही भीलवाड़ा तेली समाज के लोगों में खुशी कि लहर छा गई युवा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश नेणावा प्रदेश संगठन महामंत्री सत्यनारायण तेली प्रदेश प्रवक्ता रामलाल तेली प्रदेश युवा भगवा फोर्स उपाध्यक्ष पूरण मल जिलाध्यक्ष शंकर लाल तेली ग्रामीण जिला अध्यक्ष कैलाश चन्द तेली युवा जिला अध्यक्ष नानू राम तेली युवा जिला महामंत्री दिनेश कुमार तेली ग्रामीण युवा जिला अध्यक्ष शोभा लाल तेली प्रदेश महामंत्री मिठूलाल तेली सहीत गाजे बाजे के साथ ही समाज के कहीं जन प्रतिनिधि एवं युवा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर लोगों का मुंह मिठा करवाया।

  • आरटीओ ऑफिस मे एसीबी का छापा

    आरटीओ ऑफिस मे एसीबी का छापा

    Bhilwara News।भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने आज आरटीओ ऑफिस मे छापा मारकर एक लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है । एसीबी की कार्रवाई से आरटीओ ऑफिस मे हड़कंप मच गया ।

    सूत्रो के अनुसार चित्तौडगढ एसीबी ने शिकायत पर आरटीओ ऑफिस मे छापा मारकर लाइसेंस शाखा मे कार्यरत लिपिक दिनेश को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । यह राशि जेसीबी के रजिस्ट्रेशन के संबंध मे ली थी । 11 हजार मांगी थी रिश्वत और 6 हजार लेते पकडा । खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी।