
जहाजपुर (आज़ाद नेब) मुख्यमंत्री विगत चार दिनो से जामोली पंचायत में 24 घंटे में से 19 से 23 घंटे तक की विधुत की लगातार कटौती से परेशान ग्रामीणों ने सरपंच देवराज गुर्जर के नेतृत्व में तहसीलदार इंद्रजीत सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सरपंच देवराज ने बताया कि जामोली पंचायत में 24 घंटे में से 19 से 23 घंटे तक विधुत की कटोती की जा रही है। जिससे हमारे क्षेत्र में बीमार वृद्धजनों, बच्चों व आमजन को परेशानी सामना करना पड़ रहा है।
तीन दिन में अघोषित विद्युत कटौती बंद कि जाएं अन्यथा हमें मजबूरन 148D राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।