पुलिस विभाग की अनूठी पहल प्रशासन गाँवों के संग अभियान  में अब नौबत बाजा 7733959595 संग

rajasthan police

Bhilwara News।कार्यालय संभागीय आयुक्त एवं कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर के निर्देशानुसार अजमेर संभाग के समस्त ज़िले अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक में प्रशासन गाँव के संग कार्यक्रम में नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो 7733959595 के साथ समन्वयन स्थापित करने व नौबत बाजा कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु आदेशित किया है ।

इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से भीलवाड़ा जिले के लिए आदेश जारी कर अनुपालना सुनिश्चित की  हैं

क्योंकि नौबत बाजा कार्यक्रम भी सरकार द्वारा जारी जानकारियां सूचनाएँ लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है और साथ ही सामाजिक मुद्दों पर लोगों की समझ विकसित कर रहा है।

नौबत बाजा से जुड़ने के लिए आपको 7733959595 पर एक कॉल करना होता है, 2-3 बीप के बाद फोन कट जाता है, उसके बाद कुछ ही सेकण्ड्स  में दूसरे नंबर से आपके मोबाइल पर कॉल आएगा जिसको रिसीव करने पर आप नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो से जुड़ जायेंगे, जिसमें आप 15 मिनट का निःशुल्क रेडियो कार्यक्रम सुनेंगे।