
भीलवाड़ा/ शहर सहित जिले में अक्टूबर में विभिन्न प्रकार के पर्व/ त्यौहार यथा नवरात्रा स्थापना, दुर्गाष्टमी, महानवमी, विजयादशमी व बारावफात त्यौहारो के दौरान कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार सुभाष नगर एवं सदर थाना क्षेत्र भीलवाडा के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाडा, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए सहायक भू प्रबंधक अधिकारी भीलवाडा व भीमगंज एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार भीलवाडा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्ति कियें।
इसी प्रकार एक कार्यपालक मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गये जो कि तहसीलदार (भू अभिलेख) भीलवाड़ा होंगे।
उक्त स्थानों के अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे व सतर्कता बरतेंगे।
वर्तमान में राज्य सरकार की प्रवर्तित कोविड-19 की गाईड लाइन दिनांक 10.7.2021, 16.7.2021 व 17.09.2021 से जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा निर्देशों के अनुसार : कोविड-19 की गाईड लाइन की पालना सुनिश्चित करवाते हुए अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की सुनिश्चितता करेगें।
उक्तानुसार नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट समकक्ष वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे, व सतर्कता बरतेंगें। किसी भी महत्वपूर्ण घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए आवश्यक कार्रवाई सम्पदित करेंगे।
कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) भीलवाड़ा शहर को छोड़कर संपूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट होंगे।