आरटीओ ऑफिस मे एसीबी का छापा

Education Department - Contract Junior Engineer of Samagra Shiksha Abhiyan arrested for taking bribe, also in Bhilwara....

Bhilwara News।भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने आज आरटीओ ऑफिस मे छापा मारकर एक लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है । एसीबी की कार्रवाई से आरटीओ ऑफिस मे हड़कंप मच गया ।

सूत्रो के अनुसार चित्तौडगढ एसीबी ने शिकायत पर आरटीओ ऑफिस मे छापा मारकर लाइसेंस शाखा मे कार्यरत लिपिक दिनेश को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । यह राशि जेसीबी के रजिस्ट्रेशन के संबंध मे ली थी । 11 हजार मांगी थी रिश्वत और 6 हजार लेते पकडा । खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी।