
Bhilwara News।भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने आज आरटीओ ऑफिस मे छापा मारकर एक लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है । एसीबी की कार्रवाई से आरटीओ ऑफिस मे हड़कंप मच गया ।
सूत्रो के अनुसार चित्तौडगढ एसीबी ने शिकायत पर आरटीओ ऑफिस मे छापा मारकर लाइसेंस शाखा मे कार्यरत लिपिक दिनेश को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । यह राशि जेसीबी के रजिस्ट्रेशन के संबंध मे ली थी । 11 हजार मांगी थी रिश्वत और 6 हजार लेते पकडा । खबर लिखे जाने तक जांच जारी थी।