Author: liyaquat Ali

  • बरसाती पानी कि निकासी नहीं होने से मोहल्ले वाले परेशान

     

    पीपलू (ओपी शर्मा)। ग्राम पंचायत सोहैला मे स्थित पीएचसी के जाने वाले आम रास्ते पर बरसाती पानी जमा होने से परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में ग्राम पंचायत द्वारा माकूल व्यवस्था नहीं कि जाने की वजह से ग्राम कि पीएचसी के रास्ते पर पानी जमा होने से मरीजो को आने जाने मे परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसी प्रकार पचायत के ही ग्राम जेबाडिया मे भी वाड नम्बर आठ के भी हाल जस के तस बने हुए हैं।

  • भडारे को लेकर निकालीं कलश यात्रा

     

    ग्राम हाडीकला मे बाबा रामदेव भडारे का शुभारंभ

     

    पीपलू(ओपी शर्मा) । हाडीकला मे बाबा रामदेव कल्याधणी के जाने वालें पदयात्रियों के लिए निशुल्क भडारे की शुरुआत हुई। प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण ने बताया कि भडारे कि शुरुआत बाबा बालक दास, व पूर्व विधायक कमल बैरवा,बजी बैरवा, रामविलास बैरवा, बजरगं बैरवा, ने की।

    इससे पहलें कलशयात्रा बाबा रामदेव मदिर से प्रारंभ हुई, जो तैजाजी मदिर, बालाजी मंदिर, व मुख्य मार्गों से होकर भडारा स्थल पहुंची।जिसमें श्रद्धालू नाचते गाते हुए डिगगी रोड़ भडारा स्थली पहुंची।जहां आनेवाले यात्रियों को आवभगत के साथ नाश्ता ,भोजन करवाया गया। इस मौके पर काफी सख्यां मे श्रद्धालू उपस्थित थे।

  • 7 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर   एक एएसआई,एक एच एम,2 सन्तरी,2 सिपाही, जीप चालक को किया लाइन हाजिर

    7 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर एक एएसआई,एक एच एम,2 सन्तरी,2 सिपाही, जीप चालक को किया लाइन हाजिर

    भरतपुर।

     

                                    बिग ब्रेकिंग

    भरतपुर   (राजेेन्द्र जती )।    कुम्हेर पुलिस थाना  की हवालात में मौत का मामला

    7 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

    एक एएसआई,एक एच एम,2 सन्तरी,2 सिपाही, जीप चालक को किया लाइन हाजिर

    आईजी मालिनी अग्रवाल के निर्देश पर एसपी केशर सिंह ने की कार्रवाई

  • धूलचंद मीना को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

    धूलचंद मीना को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

     

    निवाई। (विनोद सांखला) सवाईमाधोपुर की उपतहसील मित्रपुरा कस्बे के नजदीकी हनुत्या गाँव निवासी हैं धुलचंद मीना को पीएचडी की उपाधि मिली । जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर के हिन्दी-विभाग के शोधार्थी धूलचंद मीना (जे.आर.एफ.) ने पूर्व विभागाध्यक्ष व कथा साहित्य के मर्मज्ञ प्रोफेसर डॉ.किशोरीलाल के निर्देशन में ‘हिन्दी दलित-लेखन एवं रत्नकुमार साम्भरिया का साहित्य एक अध्ययन’ विषय पर शोध कार्य किया है।

    इनके 12 से अधिक शोध आलेख राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मानित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। ये 15 से अधिक संगोष्ठियों में शोध पत्र-वाचन कर चुके हैं।

    संवेदनशील कथाकर रत्नकुमार साम्भरिया के साहित्य पर 36 से अधिक शोधार्थी शोधरत हैं जिनमें से धूलचंद मीना राजस्थान से पहले जे.आर. एफ. शोधार्थी है जो यू.जी.सी.की अध्येतावृत्ति लेते हुए कथाकार साम्भरिया के सम्पूर्ण साहित्य पर शोध कार्य किया है।

    शोधार्थी ने समसामयिक परिदृश्य पर 30 से अधिक कविताओं का मौलिक सर्जन किया है जो सभी कविताये समाचार-पत्रों में छप चुकी हैं। इनकी बचपन से ही साहित्य के सर्जनात्मक लेखन में विशेष लगन व रुचि थी। धुलचन्द मीना माध्यम किसान वर्ग परिवार से है |

  • पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन पुष्कर और कोटा में हुआ

     

     

    नम आंखों से सीएम राजे ने दी श्रद्धांजलि

     

    जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन गुरूवार को कोटा में चंबल नदी और पुष्कर सरोवर में किया गया। इससे पूर्व भाजपा कार्यालय से वाजपेयी के तीनों अस्थि कलशों बेणेश्वर धाम, कोटा और पुष्कर के लिए रवाना किया गया। इसमें कोटा और पुष्कर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि के बाद अस्थि कलश गंतव्य पर पहुंचे इनका विसर्जन किया गया।

    Former Prime Minister Vajpayee's bones were immersed in Pushkar and Kota

    पुष्कर में मुयमंत्री वसुंधरा राजे ने नम आंखो से गऊ घाट पर वहीं कोटा के भीतरिया कुंड पर प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी और सांसद ओम बिडला ने अस्थियों का विसर्जन किया। तीसरा अस्थि कलश गुरूवार शाम को भीलवाडा पहुंचा जहां से शुक्रवार सुबह गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।

     

    Former Prime Minister Vajpayee's bones were immersed in Pushkar and Kota
    पुष्कर से अजय सिंह सिसोदिया के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी और धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत वाजपेयी के अस्थि कलश को लेकर गऊ घाट पहुंचे।

    यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी अमर रहे के नारे लगाए। लोगों ने अस्थि कलश पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि के बाद अस्थि कलश को सरोवर के तट पर ले जाया गया। यहां पर मुयमंत्री वसुंधरा राजे ने वीआईपी पंडित नरेश रायता के सान्निध्य में वेद मंत्रों के बीच अस्थि कलश की पूजा अर्चना की।

    एसडीआरएफ के जवानों ने अस्थि कलश को सरोवर के मध्य में विसर्जित किया। इससे पहले सावित्री की तलहटी पर स्थित अस्थाई हैलीपेड पर भाजपा नेताओं ने मुयमंत्री राजे की अगुवानी की। गऊ घाट पर एसडीआरएफ के गौताखोर तैनात रहे।

    इससे पूर्व सुबह भाजपा कार्यालय से कोटा के लिए सांसद बिडला और प्रदेशाध्यक्ष सैनी के साथ प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, अजमेर के लिए मंत्री चतुर्वेदी, लखावत व प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह और बेणेश्वर धाम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी अस्थि कलश लेकर रवाना हुए थे। भाजपा कार्यालय से निकलने के साथ ही इनकी पुष्पांजलि का दौर शुरू हो गया।

  • विद्यालय परिसर बना सरोवर ,गिरते पानी में बह गई व्यवस्था

     

     

     सरकार की विकास की पोल खोलता विद्यालय परिसर में भरा पानी, जिम्मेदार मौन

    बरसात से विद्यालय परिसर में भरा पानी, छात्र परेशान।

     

    निवाई । (विनोद सांखला) पिछले 2 दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात ने सरकार के तमाम दावों की हवा निकाल कर रख दी है। महज चंद घंटों की बारिश ने आबादी क्षेत्रों में तहस-नहस की स्थिति निर्मित कर दी है । विद्यालय परिसर तक जलमग्न सरोवर में तब्दील हो गई। सरकार बनते ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विकास के मुद्दे पर अनगिनत बात कह डाली।

    School compound making lake, system flowing into falling water

    4 साल गुजरने के बाद भी किये वादे पूरे होते हुवे नहीं दिखाई दे रहे है। यही वजह है कि निवाई तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटूका में बरसात में पूरे विद्यालय प्रांगण में पानी भर गया जिससे बच्चों को विद्यालय आने जाने के लिए तो रास्ता है लेकिन पढ़ाई करने के लिए कमरे कक्ष में पानी भरा होने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

    School compound making lake, system flowing into falling water

     

    निवाई की उपतहसील दतवास क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोटूका बारिश में जलमग्न हो गई। विद्यालय में पानी भर जाने से पानी में कीट-पतंगों एवं जहरीले कीटो के रहने की आशंका से अध्यापक वह बच्चे डरे हुए हैं। बरसाती पानी से प्रांगण भरा होने के कारण उसमें रहने वाले जहरीले कीड़े कमरों में भी घुसते हैं ।

    इसलिए इस बात का अंदेशा हमेशा बना रहता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाय। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच को विद्यालय प्रांगण में पानी भरे होने से बच्चों को होने वाली परेशानियों के विषय में अवगत करा दिया है।

    ग्राम वासियों ने जिला प्रशासन से स्कूल के मैदान में मिट्टी का भराव कराने तथा कमरो को उच्चा व मरमत करवाने की मांग की है। गांव के बद्री गुर्जर मोठूका, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, रामजस मोटूका का कहना था कि स्कूल में स्टाफ मेहनती है।

    स्टाफ की बदौलत ही स्कूल सौंदर्यीकरण हुआ था, लेकिन स्कूल में बारिश के दिनों में कई फीट पानी भर जाता है। निकासी की व्यवस्था नहीं होने से विद्यार्थियों और स्टाफ को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विद्यालय के मैदान तथा कमरे में पानी भरा होने से कभी भी हादसा हो सकता है। पहले कई बार मिट्टी का भराव कराया,लेकिन कामयाब नहीं हो पाया।

  • जयपुर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाले गैंग का खुलासा

    2 महिलाओं समेत चार लोगों को पुलिस ने दबोचा

     

    जयपुर। प्रदेश में सेक्स ब्लैकमेलिंग मामले की फेहरिस्त में एक नया मामला और जुड़ गया है । राजधानी के अशोक नगर थाना पुलिस ने रेप का मुकदमा दर्ज करा ब्लैकमेल कर लाखों रूपयों वसूलने वाले शातिर ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी 2 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है ।

    अशोक नगर थाना पुलिस ने दुष्कर्म मुकदमा दर्ज करा कर ब्लैकमेल कर लाखों रूपयों वसूलने वाले शातिर ब्लैकमेलिंग गैंग का पदार्फाश किया है । पुलिस ने इस गिरोह से जुड़ी 2 महिलाओं समेत 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । माना जा रहा है कि जांच के दौरान इस गिरोह से कई और खुलासे हो सकते है ।

    पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी सौरभदास ,जगदेव ,लक्ष्मी और विमला है । दामोदर पर्ल अपार्टमेंट निवासी शौर्य कटारिया की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह को 3 लाख रुपए लेते रंगे हाथों धरदबोचा ।

    पुलिस के अनुसार बीते 8 अगस्त को अशोक नगर थाने में एक महिला ने दामोदर पर्ल अपार्टमेंट निवासी शौर्य कटारिया के खिलाफ दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर घर से बाहर निकालने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।

    मामले की जांच जारी थी । लेकिन इस दौरान पीड़िता के परिचित दिल्ली निवासी सौरभदास ने शौय कटारिया के परिजनों से संपर्क कर मामले में राजीनाम कराने की एवज में 50 लाख रुपए की मांग की । दोनों पक्षों के बीच सौदा 22 लाख रुपए में तय हुआ । इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने बतौर पेशगी 3 लाख रूपए लेते हुए इन आरोपियों को दबोच लिया ।

    पुलिस की माने तो सेक्स ब्लैकमेलिंग मामले में पीड़ित महिला की मिलीभगत की जांच की जा रही है । वहीं आरोपी की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर भी जांच जारी है ।

    पुलिस गिरफ्त में आया सौरभदास दिल्ली के खानपुर में इलाके में सर्विस एजेंसी संचालित करता है । वहीं इस मामले में एनजीओ संचालित करने वाले आरोपियों के भी शामिल होने की जानकारी सामने आई है । जो पीड़ितों का न्याय दिलाने का काम करते है ।

    रेप का झूठा मामला दर्जकर वसूली का यह पहला मामला नहीं है । राजधानी जयपुर में इससे पहले भी दर्जनों मामलें सामने आए थे ।

  • शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश, पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

     

     

    बदमाशों से 48 एलईडी टीवी और 55 गैस सिलेण्डर भी बरामद

    जयपुर।  राजधानी जयपुर में बढ़ती चोरी व नकबजनी की वारदातों को लेकर वेस्ट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक नकबजन गिराहे का पर्दाफाश करते 20 लाख रुपए के माल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को धर-दबोचा है।

    बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। वहीं पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही के आधार पर ब्रांडेड कम्पनी की 48 एलईडी टीवी और 55 गैस सिलेण्डर भी बरामद किए हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने मे जुटी है।

    डीसीपी वेस्ट अशोक गुप्ता ने बताया कि बड़ा गांव निवासी राहुल (20), रोड नंबर 17 निवासी कमल नायक (28), उद्योग विहार निवासी करण सिंह सौलंकी (20), मूलत: बिहार हाल दधीचि नगर मुरलीपुरा निवासी अभिषेक चौबे उर्फ विकास (22) और मूलत: कटनी मध्यप्रदेश हाल जेएस कॉलोनी विश्वकर्मा निवासी अभि तिवारी उर्फ निलेश उर्फ नीलू (22) को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों ने वारदात करना कबूला है।

    वहीं थाना इलाके में सीकर निवासी अरुण कुमार का गोदाम है। जहां पर 12-13 अगस्त की रात्रि को नकबजनी की वारदात हुई थी। पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार करीब 60 एलईडी चोरी हुई थी।

    रिपोर्ट के आधार पर वारदात की तफ्तीश शुरू की तो और मुखबिर से सूचना मिली कि कानोता थाना इलाके स्थित बड़ा गांव निवासी राहुल उर्फ कानाराम सैन और उसके साथियों ने इस नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है।

    थानाधिकारी जिंदल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने मुरलीपुरा इलाके में भी सिलेंडर चोरी की वारदात स्वीकार की है। उन्होंने करीब 15 दिन पहले कई दर्जन सिलेंडर चुराए थे। पुलिस आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है,जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सकें। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सोमवार तक रिमाण्ड पर लिया है।

    20 लाख से ज्यादा का माल बरामद: आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 60 में से 48 एलईडी टीवी बरामद किया है वहीं 55 इंडेन कम्पनी के सिलेंडर भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक करीब 70 सिलेंडरों की चोरी हुई है। शेष बचे माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। बरामद माल की करीब 20 लाख रुपए से ज्यादा कीमत है।

    वारदात का तरीका

    यह गिरोह वारदात करने से पूर्व सभी मीटिंग कर माल निकालने, लोड करने, बाहर निगरानी रखने, सीसीटीवी कैमरे बंद करने, चोरी का माल परिवहन के लिए वाहन का इंतजाम करने, माल को स्टोर करने और ग्राहक तलाश कर उसे बेचने के लिए कार्य विभाजन करके पुख्ता योजना बनाते है। उक्त गिरोह द्वारा सडक पर माल से भरे हुए खड़े ट्रकों व ट्रासंपोर्ट कंपनी के बाहर रखे हुए सामान को चोरी करना व फैक्ट्री,गोदाम आदि के शटर,गेट तोडकर अंदर प्रवेश कर वाहन को दूर खडा कर आसपास की निगरानी कर वारदात करते थे।

  • विजयसिंह चैधरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सम्मानित

     

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती )। डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यक्रम प्रोजेक्ट ‘शक्ति’ में 15 जीआरजी राहुल गांधी ने अपने आॅफिस में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रोजेक्ट शक्ति में राज्य स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

    जिसमें राजस्थान में दूसरा स्थान हासिल करने पर भरतपुर जिले के गांव लखनपुर
    निवासी विजयसिंह चैधरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सम्मानित किया।

    भरतपुर निवासी विजय सिंह चैधरी ने 15 जून से 15 अगस्त तक चले शक्ति प्रोजेक्ट के कार्य में राजस्थान स्तर पर 11381 कार्यकर्ताओं को जोड़ कर 1,13,810 शक्ति पोइन्टस अर्जित कर राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

    जिसके लिये विजय सिंह चैधरी को दूसरा स्थान प्राप्त करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

    विजय चैधरी ने गांव-गांव एवं वार्ड-वार्ड जाकर प्रत्येक बूथ स्तर पर कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर शक्ति प्रोजेक्ट में कार्यकर्ताओं को जोड़ा। इसके लिये

    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी ने अपने कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर जिन प्रदेशों में शक्ति प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहा है उन प्रदेशों से अच्छे स्थान प्राप्त करने वाले कार्यकर्ताओं को स्वयं सम्मानित किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये।

    कार्यक्रम में प्रोजेक्ट शक्ति में जिन प्रदेशों में कार्य चल रहा है उन प्रदेशों के सभी सम्मानीय प्रदेश अध्यक्ष और उनके प्रभारी, सह प्रभारियों की उपस्थिति में डाटा एनालिटिक्स विभाग के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश के उच्च 10 शक्ति पोइन्टस जोड़ने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

    कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत, पी.चिदम्बरम पूर्व वित्त मंत्री भारत सरकार, प्रवीण चक्रवर्ती चेयर पर्सन डाटा एनालिटिक्स विभाग, अविनाश पाण्डे महासचिव ए.आई.सी.सी. प्रभारी राजस्थान, सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान कांग्रेस कमेटी, देवेन्द्र यादव सचिव ए.आई.सी.सी. सह प्रभारी राजस्थान व डाटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय स्तर की समस्त टीम एवं राष्ट्रीय स्तर के काफी कांग्रेसजन
    उपस्थित रहे।

     

  • जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यात्री को सोना लेकर आते

    जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यात्री को सोना लेकर आते

     

    जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर बैंकाक से आई फ्लाइट से एक विदेशी को सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार विदेशी यात्री यह सोना मोजे में छुपा कर ला जा रहा था।

    विदेशी यात्री फ्लाइट से उतरने के बाद जब वह अराइवल एरिया में आ रहा था तो उसे चलने में कुछ दिक्कत हो रही थी। सीआईएसएफ ने उसकी तलाशी ली तो उसके मोजों से सोने के बिस्किट बरामद हुए। उसके बाद कस्टम विभाग भी पूछताछ के लिए आ पहुंचा।

    जानकारी के अनुसार लाओस निवासी सेंगफचन वत्सना मंगलवार रात एयर एशिया की फ्लाइट से जयपुर उतरा था। जयपुर एयरपोर्ट पर जब उसके मोजों की तलाशी ली गई तो उसमें से सोने के चार बिस्किट निकले। इनका वजन एक किलो छह सौ ग्राम था। कस्टम और जांच एजेंसियों पकड़े गए विदेशी युवक से पूछताछ करने मे जुटी है।

  • राजावत मोदी नगर विकास समिति के अध्यक्ष निर्वाचित

    राजावत मोदी नगर विकास समिति के अध्यक्ष निर्वाचित

     

     

    जयपुर। अजमेर रोड पुरानी चुंगी स्थित मोदी नगर में मोदी नगर विकास समिति के त्रैवार्षिक चुनावों में भंवर सिंह राजावत को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी नरेन्द्र पारीक व राजेन्द्र पारीक ने बताया कि विकास समिति की कार्यकारिणी और स्थानियों निवासियों ने एकमत होकर उपाध्यक्ष पद पर हरिराम गुर्जर, सचिव युगलकिशोर झा, कोषाध्यक्ष राजकुमार वाष्र्णेय, उपमंत्री जीतराज गुर्जर तथ संरक्षक पद पर रामसिंह गुर्जर का निर्विरोध निर्वाचन किया।

    राजावत के अध्यक्ष बनने पर पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड ने उन्हें बधाई देकर कार्यभार ग्रहण करवाया।

  • जनता के मन में शिवसेना के प्रति अच्छी भावनाएं – उद्धव ठाकरे

    जनता के मन में शिवसेना के प्रति अच्छी भावनाएं – उद्धव ठाकरे

    देश के आम जन के मन में शिवसेना के लिए अच्छी भावनाएं हैं

    मुम्बई। देश के आम जन के मन में शिवसेना के लिए अच्छी भावनाएं हैं आम जन की यही भावनाएं हमारी ताकत है।शिवसेना इसी ताकत के बलबूते पर आने वाले चुनाव में देश के विभिन्न क्षेत्र में जनता के बीच जायेगी हमे पूरा विश्वास है कि जनता के सहयोग से हमे विजय हासिल होगी

    यह विचार मुम्बई के दादर में स्थित सेना भवन में शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रकट किए ठाकरे सेना भवन में आयोजित राजस्थान प्रदेश के शिवसेना प्रदेश कार्यसमिति के पदाधिकारियो सदस्यों एवं प्रदेश के जिला प्रमुखों को संबोधित करते हुये कहा की भाजपा की चालाकी से आम जन में झूठ बुलवाने वाली राजनीती अब आगे नही चलेगी।

    भाजपा की झूठ से तंग आ चुकी जनता अब शिवसेना की तरफ काफी उम्मीद से देख रही है |इससे पूर्व बैठक में राज्य सम्पर्क प्रमुख राजकुमार बाफना ने राज्य में संगठन की विस्तार योजना के बारे में जानकारी दी ।

    इस बैठक में राज्य प्रमुख राजकुमार गोयल , सांसद अनिल देसाई, सांसद रमनदेव ,सांसद भावना, राज्य सह सम्पर्क प्रमुख दिनेश बोहरा , राज्य उप सम्पर्क प्रमुख बद्री बेडसा ,

    राज्य उप सम्पर्क प्रमुख अमृत पुरोहित,राज्य उप प्रमुख उमेश छंगाणी,राज्य उप प्रमुख रामसिंह भंडारी,प्रदेश प्रवक्ता दिनेश शर्मा,प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश बाबलिया,शिवसेना नेता व प्रदेश प्रभारी राजस्थान भारतीय कामगार सेना रमेश चन्द सैनी , प्रदेश सचिव राजेश यादव ,सुरेश चौहान ,कैलाश अग्रवाल ,राजेंद्र मेघवाल , देवेन्द्र जानी , प्रदेश कार्यालय प्रभारी रामअवतार जांगिड़ ,

    ओम चौधरी , जिला प्रमुख दयानन्द उपाध्याय जयपुर ,भूपेंद्र नरुका अलवर , पन्नालाल सोलंकी बाड़मेर ,रमेश रावल सिरोही ,विजय व्यास जोधपुर ,तेजाराम देवासी पाली , वरद सिंह बालेरा जालोर,सुधीर शर्मा उदयपुर,भैरू लाल रंजक चित्तौडग़ढ़ शहर,घनश्याम विजयवर्गीय चित्तौड़गढ़ ग्रामीण ,

    अजय सिंह आजना प्रतापगढ , शम्भू लाल अग्रवाल कोटा , कमलेश जैन बांसवाड़ा , मेहताब सिंह सिसोदिया डूंगरपुर ,प्रकाश चन्द जैन झालावाड़ , देवेन्द्र सिंह जादौन धौलपुर ,भवानी शंकर उपाध्याय बीकानेर ,अलवर जिला उप प्रमुख शिवओम सिंह तंवर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।

  • सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचे: बारूपाल

    सरकार की कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचे: बारूपाल

     

     

    जयपुर । सामाजिक चेतना एवम् विकास संस्थान जयपुर की ओर से एक दिवसीय शिक्षा , स्वास्थ्य ,कानूनी जागरूकता का जिला स्तरीय कार्यक्रम अलवर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान उदय चंद बारूपाल रिटा. जिला जज ने की ।

    कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला गया और वंचित वर्ग के जुड़ाव जुड़ाव के लिए योजनाएं बनाई गई जिससे सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके ।संगठन की अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।

    संगठन के महासचिव दिनेश सिंह संस्था ने बताया कि निकट भविष्य में प्रदेश स्तरीय सम्मलेन आयोजित करने की रूपरेखा के बारे में बताते हुए कहां की संगठन के द्वारा संचालित गतिविधियों में सहयोग की अपील की एवं कार्यक्रम में अधिक से अधिक शामिल होने व् तन मन धन से सहयोग करने की अपील की।
    कार्यक्रम में गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया ADJ, दिनेश सिंह Ex-En, लोकेश वर्मा , जसवंत गुर्जर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

  • कुम्हेर पुलिस थाना में एक मुलजिम ने लगाई फांसी

    कुम्हेर पुलिस थाना में एक मुलजिम ने लगाई फांसी

    थाना के लॉकअप में कम्बल फाड़कर लगाई फांसी

     

    भरतपुर (राजेन्द्र जती )। कुम्हेर पुलिस थाना में एक मुलजिम ने लगाई फांसी। पुलिस व जिला प्रशासन में मचा हड़कंप। कुम्हेर पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में धापा नगला निवासी को प्रहलाद चौधरी को पकड़ा था।

    थाना के लॉकअप में कम्बल फाड़कर लगाई फांसी। आईजी मालिनी अग्रवाल एसपी केशर सिंह एएसपी सुरेश खींची प्रकाश शर्मा डीएम सन्देश नायक सहित अधिकारियों का लवाजमा पहुंचा कुम्हेर थाना।

    न्यायिक अधिकारी भी पहुंच रहे मोके पर। आर बीएम हॉस्पिटल में पुलिस सुरक्षा भी बढ़ाई। एफएसएल टीम की जांच के बाद होगा पोस्टमार्टम। तनाव के बन सकते है हालात।

  • कामां एसडीएम कार्यालय मे आत्मदाह का प्रयास

    कामां एसडीएम कार्यालय मे आत्मदाह का प्रयास

    सरकार की योजनाओ का लाभ नही मिलने के चलते परेशान था युवक। 

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती )। कामां एसडीएम कार्यालय मे आत्मदाह का प्रयास। युवक ने एसडीएम कार्यालय में शरीर पर छिडका कैरोसीन।
    पुलिस व प्रशासन ने नही दिखाई सतर्कता। मीडियाकर्मियो ने बचाई युवक की जान। युवक से छीन ली कैरोसीन व माचिस।

    घटना के बाद एसडीएम व सीओ कार्यालय मे मचा हडकम्प। हल्ला मचने पर सीओ कार्यालय के कांस्टेबल पहुंचे मौके पर। युवक को हिरासत मे लेकर भिजवाया थाने। कामां पंस की ग्राम पंचायत कनवाडा का है मामला। आत्मदाह करने वाले युवक है कनवाडा निवासी बदनसिंह। सरकार की योजनाओ का लाभ नही मिलने के चलते परेशान था युवक।