कामां एसडीएम कार्यालय मे आत्मदाह का प्रयास

Suffer attempt at the work SDM office

सरकार की योजनाओ का लाभ नही मिलने के चलते परेशान था युवक। 

 

भरतपुर(राजेन्द्र जती )। कामां एसडीएम कार्यालय मे आत्मदाह का प्रयास। युवक ने एसडीएम कार्यालय में शरीर पर छिडका कैरोसीन।
पुलिस व प्रशासन ने नही दिखाई सतर्कता। मीडियाकर्मियो ने बचाई युवक की जान। युवक से छीन ली कैरोसीन व माचिस।

घटना के बाद एसडीएम व सीओ कार्यालय मे मचा हडकम्प। हल्ला मचने पर सीओ कार्यालय के कांस्टेबल पहुंचे मौके पर। युवक को हिरासत मे लेकर भिजवाया थाने। कामां पंस की ग्राम पंचायत कनवाडा का है मामला। आत्मदाह करने वाले युवक है कनवाडा निवासी बदनसिंह। सरकार की योजनाओ का लाभ नही मिलने के चलते परेशान था युवक।