Author: liyaquat Ali

  • हम विश्वकर्मा के अनुयाई हैं जाति धर्म नहीं सीखा ……..!

    हम विश्वकर्मा के अनुयाई हैं जाति धर्म नहीं सीखा ……..!

     

    भरतपुर(राजेन्द्र जती)। भरतपुर आटोमोबाइल डीलर्स सोसायटी सहित अन्य संस्थानोंए प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों ने फैक्ट्रियों आदि में भगवान विश्वकर्मा की विधि.विधान के साथ पूजा.अर्चना की। जिस दौरान औजारों और मशीनों का भी पूजन किया गया।

    आटोमोबाइल सोसायटी केे संभाग अध्यक्ष शिवलहरी शर्मा, जिलाध्यक्ष सुभाष लोहिया सहित सभी सदस्यों एवं श्रमिकों ने ऑटोमोबाइल मार्केट में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की और माला पहनाकर मंत्रोच्चारण से आरती की गई। भवन निर्माण सम्बन्धी श्रमिक संघ द्वारा विश्वकर्मा पूजन समारोह धूमधाम से मनाया गया।

    भगवान श्रीविश्वकर्मा जयंती के तहत कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें सोमदत्त व्यास,ए धातू या अधातू के नहीं थे रचना पढकर श्रोताओं में देश  भक्ति का जोश भरा।  पूरन शर्मा ने हम विश्वकर्मा के अनुयाई हैं जाति धर्म नहीं सीखा हमने हम सब भाई भाई हैं। सभी को एकता का संदेश दिया, बाबू डीगिया व लक्ष्मण चौधरी ने सभी अपने हास्य व्यंग्यों के माध्यम से लोटपोट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलकिशोर ;गणेश टिम्बर, चन्दू फेबीकॉल, मोहन बंसल लक्जरी हार्डवेयर  थे ध्यक्षता दौजीराम, प्रकाषश चन्द मैथिल एवं उम्मेदी ने की। भवन निर्माण संघ छोटे खा, विजयसिंह, प्रहलाद गुप्ता, मोहनलाल शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, अलीम, लियाकत, दारासिंह, जवाहर,सदनसिंह, मोरध्वज महेश पेंटर, बबली खान, शंकरलाल, जाकिर, विनोद कुमार, नारायण, रामपाल सहित श्रमिक संघ से जुडे हजारों श्रमिक उपस्थित थे। अन्त में संस्था अध्यक्ष पुष्कर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

  • कांग्रेस में उम्मीदवारों का ये है पैनल….

    कांग्रेस में उम्मीदवारों का ये है पैनल….

     

     

    जयपुर। विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 2 माह का समय शेष है परंतु भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है। ऐसे में दोनों पार्टियां हर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार करने में जुटी हुई है। सोमवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस के जयपुर जिले के संभावित उम्मीदवारों की सूची वायरल हुई है जिसमें से अधिकांश वह नाम शामिल है जो पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं। हेलन की सूची कि कोई विश्वसनीयता नहीं है लेकिन चुनाव की तैयारी देखकर यह सभी नाम इन चुनाव क्षेत्रों में मजबूती से अपना दावा पेश कर रहे हैं।

    जयपुर जिले की 19 सीटों पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों का पैनल जो कि Under Discussion है की सूची।

    (1) कोटपूतली:-(40)

    1- राजेंद्र यादव, वर्तमान विधायक (अहीर)
    2- राम स्वरूप कसाना, पूर्व विधायक (गुर्जर)
    3- राम चंद्र (गुर्जर)

    (2) विराटनगर:-(41)

    1- जी आर खटाना (गुर्जर)
    2- राम चंद्र सराधना (गुर्जर)
    3- मानसिंह गुर्जर (गुर्जर)
    4- इंद्रराज गुर्जर(गुर्जर)
    5- डाॅ विभूति भूषण शर्मा (ब्राह्मण)
    6- डाॅ अर्चना शर्मा (ब्राह्मण)

    (3.) शाहपुरा:-(42)

    1- आलोक बेनीवाल (जाट)
    2- श्रीमती सविता बेनीवाल (जाट)
    3- मनीष यादव (अहीर)
    4- संदीप सिंह चौधरी (जाट)
    5- प्रवीण व्यास (ब्राह्मण)

    (4.) चौमू:-(43)

    1- भगवान सहाय सैनी, पूर्व विधायक (माली)
    2- नरेंद्र यादव (अहीर)
    3- रुपेश कांत व्यास (ब्राह्मण)
    4- रूक्षमणि कुमारी (राजपूत)

    (5.) फुलेरा:-(44)

    1- डाॅ हरिसिंह, पूर्व विधायक (जाट)
    2- बजरंग कंकरालिया (जाट)
    3- श्रीमती स्पर्धा चौधरी (जाट)

    (6.) दूदू:-(45)(आरक्षित-SC)

    1- बाबू लाल नागर, पूर्व मंत्री
    2- मास्टर भंवर लाल, पूर्व मंत्री
    3- मोहन लाल वर्मा

    (7.) झोटवाड़ा:-(46)

    1- लाल चंद कटारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री (जाट)
    2- राजेश कुमार मीना(मीणा)
    3- हरीश यादव (अहीर)
    4- राजेश चौधरी(जाट)
    5- सत्येंद्र सिंह राघव (राजपूत)
    6-नवीन यादव (अहीर)

    (8.) आमेर:-(47)

    1- गंगा सहाय शर्मा, पूर्व विधायक (ब्राह्मण)
    2- प्रशांत सहदेव शर्मा (ब्राह्मण)
    3- लाल चंद कटारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री (जाट)
    4- सत्येंद्र भारद्वाज (ब्राह्मण)

    (9.) जमवा रामगढ़:-(48) (आरक्षित-ST)

    1- गोपाल मीणा, पूर्व विधायक
    2- शंकर लाल मीणा
    3- भगवान सहाय दरबान

    1(0.) हवामहल:-(49)

    1- ब्रज किशोर शर्मा, पूर्व मंत्री (ब्राह्मण)
    2- महेश जोशी, पूर्व सांसद (ब्राह्मण)
    3- सुनील शर्मा (ब्राह्मण)

    (11.) विधाधर नगर:-(50)

    1- धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ (राजपूत)
    2- विक्रम सिंह शेखावत (राजपूत)
    3- सीताराम अग्रवाल (वैश्य)
    4- डाॅ नगेंद्र सिंह शेखावत (राजपूत)
    5- गिरिराज गर्ग (वैश्य)

    (12.) सिविल लाइन्स:-(51)

    1- प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व विधायक (राजपूत)
    2- महेश जोशी, पूर्व सांसद (ब्राह्मण)
    3- विजय शंकर तिवाड़ी (ब्राह्मण)

    (13.) किशनपोल:-(52)

    1- महेश जोशी, पूर्व सांसद (ब्राह्मण)
    2- ज्योति खंडेलवाल, पूर्व मेयर (वैश्य)
    3- दुरू मियां, पूर्व मंत्री (मुस्लिम)
    4- अश्क़ अली टांक, पूर्व मंत्री (मुस्लिम)
    5- अमीन काग़ज़ी (मुस्लिम)

    (14.) आदर्श नगर:-(53)

    1- दुरू मियां, पूर्व मंत्री (मुस्लिम)
    2- अश्क़ अली टांक, पूर्व मंत्री (मुस्लिम)
    3- राजीव अरोड़ा (पंजाबी)
    4- अमीन काग़ज़ी (मुस्लिम)

    (15.) मालवीय नगर:-(54)

    1- राजीव अरोड़ा (पंजाबी)
    2- संजय बाफना (जैन)
    3- महेश शर्मा (ब्राह्मण)
    4- श्रीमती अर्चना शर्मा (ब्राह्मण)
    5- सुशील शर्मा (ब्राह्मण)
    6- के के हरितवाल (ब्राह्मण)

    (16.) सांगानेर:-(55)

    1- कमलेश गोयल (वैश्य)
    2- बिरधी चंद शर्मा (ब्राह्मण)
    3- डाॅ विभूति भूषण शर्मा (ब्राह्मण)
    4- सुरेश मिश्रा (ब्राह्मण)
    5- पुष्पेंद्र भारद्वाज (ब्राह्मण)

    (17.) बगरू :-(56)(आरक्षित-SC)

    1- परसराम मोरदिया, पूर्व मंत्री
    2- श्रीमती गंगा देवी, पूर्व विधायक
    3- डाॅ प्रह्लाद रघु
    4- श्रीमती बनारसी मेघवाल

    (18.) बस्सी:-(57)(आरक्षित-ST)

    1- लक्ष्मण मीणा
    2- दौलत सिंह मीणा
    3- कविता मीणा
    4- मदन सिंह मीणा

    (19.) 58 चाकसू:-(58)(आरक्षित-SC)

    1- प्रकाश बैरवा, पूर्व विधायक
    2- अशोक तंवर, पूर्व विधायक
    3- वेद प्रकाश सोलंकी

  • 2 दिन में पकड़े पुलिस अधिकारी की सास के कातिल

     

    जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात एएसपी संजीव भटनागर की सास पुष्पा बिसारिया की हत्या और लूट के मामले का खुलासा हो गया है । जयपुर पुलिस कमिशनरेट की स्पेशल टीम ने लूट व हत्या की वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । साथ ही पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया है ।

    शुक्रवार देर रात जयपुर के मानसरोवर एमएलए क्वार्टर में हुई लूट और महिला की हत्या की वारदात का पुलिस ने दो दिन में ही खुलासा कर दिया है।

    पुलिस ने इस वारदात में शामिल मास्टर माइंड मनीष समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी बादाम सिंह ,मनीष ,चन्ना ,गुड्डी और नंदनी है । पुलिस कमिशनर संजय अग्रवाल ने मामले का खुलासा कर अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है ।

    मालूम हो कि बीते शुक्रवार देर रात मानसरोवर इलाके के एक खिड़की की ग्रिल तोड़कर मकान में दाखिल हुए तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था । मौके पर महिला द्वारा विरोध करने पर बदमाश उसकी हत्या कर फरार हो गए थे । पीड़ित परिवार एसओजी में तैनात एएसपी संजीव भटनागर की सास का था । पुलिस अधिकारी से जुड़ा मामला होने के चलते जयपुर पुलिस कमिशनरेट ,एसओजी — एटीएस की करीब दो दर्जन टीमें मामले के खुलासे में लगी हुई थी । आखिर दबाव बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।

    मामले का खुलासा करते हुए जयपुर पुलिस कमिशनर संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने लूट और हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए कहा कि ये सभी आरोपी पारदी गैंग के सदस्य है। इससे पहले इसी गैंग ने जयपुर व झुंझुंनू में कई वारदातोें को अंजाम दिया है । उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है ।

    इस वारदात को मध्य प्रदेश के पारदी गैंग ने अंजाम दिया था और वारदात के बाद तीन में से दो झुंझुनूं जिले में जा छिपे थे । वारदात में शामिल बादाम सिंह देशी दवाईयां बेचने का काम करता है । जिसके जरिए ये कई शहरों में जाकर ऐसे बदमाशों को इक्ट्ठा करता है । जिसके बाद ये गैंग वारदातों का अंजाम दे फरार हो जाती है ।

    लूट व हत्या के मामले में जयपुर पुलिस कमिशनरेट को सफलता मिली है । पुलिस कमिशनर ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है । लेकिन राजधानी में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर फिर एक बार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है ।

  • भाजपा अध्यक्ष के दौरे को लेकर डॉ किरोड़ी लाल ने कई गांवों में दौरा किया  ग्रामीणों को दिया सभा मे आने का न्योता

    भाजपा अध्यक्ष के दौरे को लेकर डॉ किरोड़ी लाल ने कई गांवों में दौरा किया ग्रामीणों को दिया सभा मे आने का न्योता

     

     

    ग्रमीणों के हाथों में दिए पीले चावल

     

    बौंली । (राजेश मीना) सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में 22 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रस्तावित आम सभा के संदर्भ में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को बौंली क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर आम सभा में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का आह्वान कर ग्रामीणों को पीले चावल बांटे ।

    उन्होंने बोली मुख्यालय के ग्राम पंचायत अटल सेवा केंद्र पर आयोजित अपनी संपर्क सभा के दौरान कहा कि उनके द्वारा प्रदेश के 13 जिलों के किसानों की भूमि की सिंचाई के लिए केंद्र सरकार से 1000 करोड़ की लागत से बनने वाली राष्ट्रीय सिंचाई परियोजना स्वीकृत कराई है जो किसानों के लिए वरदान साबित होगी।

    इस सिंचाई परियोजना के पूरे होने पर प्रदेश के 13 जिलों के किसानों की असिंचित कृषि भूमि पर सिंचाई हो सकेगी। यह केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए एक तोहफा है । इसमें 75000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार व 25000 करोड रुपए राजस्थान सरकार के द्वारा खर्च किए जाएंगे।

    उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार आम जन के साथ किसानों के हितों के लिए दृढ़ संकल्पित है ।उन्होंने आने वाले चुनावों के लिए कहा कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का ही विधायक चुनेंगे प्रदेश में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी किसी को भी किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है ।

    उन्होंने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठित व सक्रिय रहकर भाजपा प्रत्याशी की विजय के लिए रणनीति तैयार करने का आह्वान किया ।उन्होंने गंगापुर की आम सभा के लिए स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को क्षेत्र से 100 बसों में कार्यकर्ताओं को पहुंचाने का लक्ष्य भी दिया। सभा से पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर मीणा का बौंली पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया।

    यहां की सभा के बाद वे रवासा ,टोरडा, बांस, शीशोलाव व जामडोली होते हुए आगे के लिए रवाना हो गए ।उन्होंने इन सभी जगहों पर ग्रामीणों को पीले चावल बांटे व राष्ट्रीय अध्यक्ष की आमसभा में पहुंचने का आग्रह किया ।

    शिसोलाव में एक हजार से ज्यादा ग्रामीणों ने किया शानदार स्वागत -डॉ किरोड़ी लाल मीणा का जामडोली जाते समय कोलाडा पंचायत के शिशोलाव गांव के महिला पुरुषों ने शानदार स्वागत किया गया।

    शिशोलाव गांव के कार्यकर्ता मुकेश मीना , नाहनुराम मीना, बुद्धिप्रकाश ,घमंडी लाल में बताया कि डॉ किरोड़ी मीना के किसान नेता रामावतार मीना को अबकी बार बामनवास विधानसभा क्षेत्र का बीजेपी का टिकिट दिलवाने की भी जोर से मांग उठाई गई।

    ग्रामीणों में बताया किसानों की बात को सरकार तक पहुचाने वाले किसान के बेटे को मौका दिया जाए,इस पर किरोड़ी लाल ने उनकी बात को कमेटी के सामने रखने का आस्वासन दिया।

    बौंली ग्राम पंचायत अटल सेवा केंद्र पर ग्रामीणों को संबोधित करते राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा व शीशोलाव गांव में ग्रामीणों को पीले चावल बांट संबोधित करते राज्यसभा सांसद डॉक्टर मीणा।

  • बजरी से भरा ट्रैक्टर पकड़ा

     

    पीपलू(ओपी शर्मा) । अवैध बजरी खनन कर परिवहन करतें एक ट्रैक्टरको जब्त करते पुलिस ने एक चालक को गिरफ्तार किया है  ।

    बरोनी थाना प्रभारी रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि गश्त के दौरान मय जाप्ते के रविवार देर रात बगडी के निकट बजरी से भरें एक ट्रैक्टर को पकड़ा तथा अवैध बजरी परिवहन करने के आरोप में ट्रैक्टरचालक को गिरफ्तार किया ।

  • महर्षि दधीचि जयन्ती मनाई

    महर्षि दधीचि जयन्ती मनाई

     

    जीवन में अहकार के लिए कोई जगह नहीं

     

    टोक(ओपी शर्मा)। शहर के नशिया बालाजी स्थान पर सोमवार को महर्षि दधीचि की जयन्ती पूजा अर्चना के साथ मनाईं गई। दाधीच सेवा समिति के घनश्याम दाधीच ने बताया कि जयन्ती के अवसर पर दाधिच बन्दूओ द्वारा द्वीप प्रज्वलित , वंदना, सामूहिक पूजन, सुन्दर काड पठन किया गया ।

    दुर्गाशंकर दाधीच ने महर्षि दधीचि कि जीवनी पर प्रकाश डाला व समाज बन्दूओ को दधीचि के पद मार्ग पर चलने कि सलाह दी।सीताराम दाधीच बगडी ने कहा महर्षि वेद शास्त्रों के ज्ञाता परोपकारी ओर बहुत दयालु थें। उनके जीवन में अहकार के लिए कोई जगह नहीं थी। मोहनलाल दाधीच बगडी ने कहा कि महर्षि से पशु पक्षी तक उनके व्यवहार से सन्तुष्ट थे। व उनके परोपकारी थे।

    उन्होंने असुरों के सहार के लिए अपनी अस्थियों तक को दान में दे दिया था। इस अवसर पर रामरतन दाधीच, हनुमान दाधीच, विष्णु,महेश, दाधीच, ओमप्रकाश दाधीच सोहैला, सत्य नारायण सोहैला, नवरत्न दाधीच सोहैला, लोकेश बगडी, मुरलीधर बगडी ने महर्षि के जीवन पर अपने अपने विचार रखे।

     

  • 15 वरिष्ठजन हलवाई मजदूरो का किया सम्मान

    हलवाई मजदूरों को मिलें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ

    भरतपुर। भरतपुर जिला हलवाई मजदूर सोसायटी के तृतीय महाअधिवेशन रेवती रिसोर्ट सीसम तिराहा भरतपुर में प्रात: 10 बजे विश्वेन्द्र सिंह डीग कुम्हेर विधायक के द्वारा किया गया। अध्यक्षता संजीव गुप्ता अध्यक्ष भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने की। सर्वप्रथम गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

    अधिवेशन के द्वितीय सत्र 12 बजे प्रारम्भ हुआए 15 वरिष्ठजन हलवाई मजदूरों जो 70 साल से ऊपर थे का सम्मान किया गया व तहसील अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सी ओ सिटी पुलिस हवासिेंह का भी सम्मान किया गया उनके द्वारा पुलिस सुरक्षा हलवाई मजदूरों को दिलाने का भरोसा दिया कि पुलिस आपके न्यायगत कार्यों के साथ रहेगी।


    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के नाम महाराजा विश्वेन्द्र सिेंह जी को ज्ञापन दिया कि हलवाई मजदूरों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन किया गया जिसके हलवाई मजदूरों को दैनिक उपयोगी रहेगी।

    काय्रक्रम में नेचुरल रिफाइंड, सजल घी, ओमनी आइसक्रीमए, गोपाल भोग आटा, क्रेच मसाले को भी सम्मानित किया गया जिनका अधिवेशन में सहयोग रहा व उनके द्वारा हलवाईयेां को रसोई की अनेक टिप्स दी गई।

    कार्यक्रम में वार्षिक प्रतिवेदन रामेश्वर दयाल सिंघल ने प्रस्तुत किया व आभार मोतीलाल अध्यक्ष ने जताया। काय्रक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा सलाहकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मोहन सिंह,साहब सिंहए, कल्ला चाट, राजेश शर्मा, पुष्पेन्द्र द्वारा सहयेाग किया व अंत में 111 लक्की ड््रा से पुरस्कार वितरण किये गये जिसमें प्रथम पुरस्कार फ्रिज 165 लीटरए वाशिंग मशीन,एलईडी टीवी, सिलाई मशीन दिये गये।

  • छूंआछूत और अंधविश्वास मानव समाज के लिए कंलक  – किशन सहाय आईपीएस

    छूंआछूत और अंधविश्वास मानव समाज के लिए कंलक – किशन सहाय आईपीएस

    एससी , एसटी , ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समुदाय की बैठक आयोजित

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कस्बे में बिलोता रोड स्थित आशिर्वाद मैरिज गार्डन अलीगढ में रविवार को अनुसूचित जाति , जनजाति , पिछड़ा वर्ग एवं माइनॉरिटी संयुक्त संघर्ष समिति ब्लॉक उनियारा के तत्वावधान में दलित , पिछडे व आदिवासी समाज के लोगों में एकजुटता , दलित आदिवासी हक , अधिकारों, रक्षा व अंधविश्वास मुक्ति को लेकर मीटिंग रखी गई।

    जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस विभाग के आईपीएस अधिकारी किशनसहाय ने मिटिंग में उपस्थित लोगों व युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अंधविश्वास मुक्त , वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त, परम्परागत धर्मविहिन, जातिविहिन , नस्लभेद मुक्त, साहसी ,स्वस्थ शिक्षित और उच्च नैतिक मूल्यो वाले मानवतावादी विश्व समाज का निर्माण करना अपना प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए । इससे भारत सहित विश्व मानवता का भला होगा । उन्होने कहा कि यह एक परिवर्तनकारी विचारधारा है ।

    हम सबको समाज का नेतृत्व देकर समाज को नई और सही दिशा देनी चाहिए । आज इजराइल सहित अनेक देश जो विज्ञान तकनीकी पर जोर दे रहे है वो विकास की दौड़ मे भारत से आगे है और जो देश धार्मिक अंधविश्वास मे उलझे हुए है वो पिछड़े हुए है । उन्होने धार्मिक अंधविश्वास पर होने वाले खर्चो को गरीब प्रतिभावान बच्चो की मदद और खेलकूद आदि पर खर्च करने का आव्हान किया । आईपीएस किशन सहाय ने कहा कि इस मिशन के प्रथम चरण मे अन्य बातो के साथ साथ सबको जातिगत भेदभाव जैसै छूआछूत ऊंच नीच मिटाने और अंधविश्वासो को खत्म करने के लिये प्रयास करना है ।

    छुंआछूत और अंधविश्वास मानव समाज के लिये कलंक है । छुआछुत और अंधविश्वास को खत्म करने के लिये विद्यार्थियो ने संकल्प लिया । सभा के दौरान गजराज भारती ने अंधविश्वास फैलाने से सम्बंधित तरीकों का प्रयोग करके जादू टोने और अंधविश्वास का खण्ड़न किया । बैठक के दौरान सभी ने मानवतावादी विश्व समाज की विचारधारा को आगे बढाने के लिये सकंल्प लिया ।

    विशिष्ट अतिथि के रुप में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना अकबर खान ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर व महात्मा ज्योतिबा फूले की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सभी को संबोधित करते हुए कहा है कि हमें बाबा भीमराव अंबेडकर के बताया हुए सिद्धांतों पर चलना है, अच्छाई को गले लगाना है और बुराई को दूर भगाना है और संबोधन में कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब आपस में भाई-भाई है।

    सभी को इस देश , राज्य व जिले में एकता के साथ रहना है, एकता की मिसाल कायम करना हैं अकबर खान ने अपने संबोधन में कहा कि अंधविश्वास में डूब रहे इस भारत देश के लोगों को अंधविश्वास से दूर निकलना होगा। हमें शिक्षा को बढावा देकर शिक्षित होना होगा अगर समाज में जिले व राज्य का युवा शिक्षित होगा तो अंधविश्वास खत्म होगा। इसलिए हमें इस अंधविश्वास को दिलों से भगाना होगा और अच्छाई को गले लगाना होगा।

    वही विशिष्ट अतिथि बून्दी एसटी , एससी एवं पिछड़ा वर्ग परिसंघ के जिलाध्यक्ष रामपाल मीणा ने कहा कि समाज में हमें मनुवादी अंधविश्वास को त्यागकर शिक्षा की ओर अलख जगाना होगी, ताकि आज हमारे समाज में जो परम्परागत रूढ़िवादी परंपराओं को त्याग कर आगे बढ़ना होगा।

    मीटिंग को एससी , एसटी व ओबीसी संयुक्त संघर्ष समिति उनियारा ब्लॉक अध्यक्ष एईएन प्रेमचन्द बैरवा , अखिल भारतीय मीणा महासभा के प्रदेश सचिव एवं व्याख्याता शांतिलाल मीणा, बंशीलाल व्याख्याता, व्याख्याता राकेश विनोद मीणा दुब्बी बनास, पूर्व सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुनीम मीणा , करवर एसटी-एससी अध्यक्ष श्रवण भारती , उनियारा मीणा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष धनपाल मीणा, आदिवासी मीणा समाज के जिलाध्यक्ष फूलचंद बाबा अलीनगर , एडवोकेट रामस्वरूप मीणा , एडवोकेट रामअवतार मीणा , शिवराज बारवाल सहादतनगर , लालचंद बैरवा , सत्यनारायण, दिनेश बैरवा , राजूलाल बैरवा , पाटोली सरपंच पृथ्वीराज मीणा , पूर्व पार्षद महेंद्र बैरवा, बिलोता सरपंच धन्नालाल बैरवा , खातोली सरपंच गिर्राज मीणा , आमली सरपंच गीताराम गुर्जर , रानीपुरा सरपंच शंकरलाल मीणा , बालीथल सरपंच सत्यनारायण जांगिड़ , मण्डावरा सरपंच रामअवतार मीणा सुरेली सरपंच धर्मेंद्र चौधरी , सहकारी समिति अध्यक्ष बालीथल हरिनारायण सैनी , समाज सेवक डूंगरसिंह खोहल्या , प्यारेलाल उखलाना, तेजकरण सोलतपुरा आदि सहित समाज के लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


    कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष एवं एईएन प्रेमचंद बैरवा ने की तथा मंच संचालन व्याख्याता बंशीलाल मीणा ने किया।


    मीटिंग के इस दौरान कनिष्ठ अभियंता ओमप्रकाश बैरवा, हरकेश मीणा ,मुकेश, कमल कुमार खटीक, रुपेश वर्मा ,कनिष्ठ लिपिक भगवानदास मीणा , रामलाल बैरवा, वार्डपंच दीनदयाल सैनी बालीथल, अमृत बैरवा , कन्हैयालाल , मीठालाल, सुरेश , आशाराम, सोनू सहित उनियारा उपखण्ड के सहित बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक आदि जिलों से सैकड़ों समाज के लोगों ने भाग लिया

  • मुस्लिम ओबीसी फ्रंट की कार्यकारिणी का गठन

    नन्हे खान मंसूरी को किया सदर मनोनीत

    मुस्लिम ओबीसी समाज के लोगों की हुई बैठक आयोजित

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कस्बे में शनिवार रात को मुस्लिम ओबीसी समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के उत्थान व विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया गया। जिसको लेकर मुस्लिम ओबीसी फ्रंट कार्यकारिणी का गठन किया गया।

    जिसमें सर्वसम्मति से नन्हे खान मंसूरी को समाज का सदर मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी में हाजी मोलवी नजीर अहमद कासमी को सरंक्षक , ईशाक अली कायमखानी को नायब सदर , कदीर अहमद को सचिव तथा मोहम्मद नवेद को कैशियर बनाया गया।

    कार्यकारिणी में शहजाद शाह , शकूर चौधरी , इस्माइल भाया , मोहम्मद इस्लाम , मो. सलीम चौधरी , ईशाक चौधरी , फिरोज लुहार , सलीम मंसूरी व इस्माइल लखेरा को सदस्य बनाया गया।कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य अख्तर भाई , मुबारक भाई व अजीज मियाँ को बनाया गया।

  • अवैध कोचिंग एवं ट्यूशन सेंटरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

    अवैध कोचिंग एवं ट्यूशन सेंटरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

    निजी स्कूल संचालकों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

    अलीगढ़, (शिवराज मीना)। कस्बे में निजी स्कूल के संचालको ने  ब्लॉक में चल रहे कई अवैध कोचिंग सेंटरों एवं ट्यूशन सेन्टरों की जांच करवाकर उनको बंद करवाने की मांग को लेकर अलीगढ़ तहसील कार्यालय में तहसीलदार गजानंद जाँगिड़ को ज्ञापन सौंपा।

    ज्ञापन में निजी स्कूलों के संचालको ने बताया कि ब्लॉक में अवैध कोचिंग सेंटर एवं ट्यूशन सेंटर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं जिनका न तो कोई रजिस्ट्रेशन है, ना ही कोई मापदंड। जिसके चलते विद्यार्थी भ्रमित हो रहे हैं इसलिए संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि जो बिना मापदंड के कोचिंग सेंटर एवं ट्यूशन सेंटर संचालित है उनकी जांच करवाने की कार्यवाही की जाए।

    जिसको लेकर निजी शिक्षण संस्था संघ की बैठक भी आयोजित हुई ।जिसमें अलीगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शान्तनु शर्मा ने संगठन की मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया और कहा कि संगठन के हितों के लिए वे आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

    इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष  शांतनु शर्मा , उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, शाला संचालक रामबाबू शर्मा , हनुमान शर्मा , राकेश सैनी , विजय गौतम , रामजीलाल सैनी , सुरेशचंद मीणा , बसन्त कुमार सैनी , रघुवीर गोस्वामी , मुनीम मीणा , नरेंद्र गोधा , जुगलकिशोर मीणा , धर्मसिंह मीणा आदि मौजूद रहे ।

  • रक्तदान मानव सेवा के लिये जरूरी कार्य :पुष्पेन्द्र भारद्वाज

    44 यूनिट ब्लड एकत्रित किया

    रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

    जयपुर ।श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, रिको कॉलोनी पार्क, इण्डिया गेट, सीतापुरा, जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के तत्वावधान में पूर्ण किया गया, इस मौके पर मुख्य अतिथि राजस्थान पर्यावरण प्रकोष्ठ अध्यक्ष व समाज सेवी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने उपस्थित जन समुह को बताया कि रक्तदान मानव सेवा के लिये जरूरी कार्य है।

    समिति अध्यक्ष चन्द्रमोहन बैरवा ने बताया कि शिविर में कुल 44 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।शिविर समाप्ति के पश्चात प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया व समाजसेवियो व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।

    इस मोके पर जनता दल युनाइटेड, सुशील कुमार सिन्हा, शशी शंकर झा, बिरदीचन्द शर्मा, सीताराम नेहरू, महेश चन्द सैनी, कृष्णकान्त टाटीवाल, महावीर सिंह गुर्जर, नेमीचन्द सैनी, राकेश महेश्वरी, संजीव झा, धर्मेन्द्र लोदिया, मदन नागरवाल, बालकिशन आकोदिया, सादिक हिस्दुस्तानी, पवन, प्रभुनारायण व समस्त कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थिति रहे।

  • राजकुमार पप्पा की गिरफ़्तारी  नही हुई तो

    राजकुमार पप्पा की गिरफ़्तारी नही हुई तो

    आईजी से मिले अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी

    भरतपुर(राजेन्द्र जती )।  जाति विशेष के राजकुमार पप्पा निवासी पटपरा मौहल्ला को गिरफतार नही किया जाना अब प्रशासन ही नही जनप्रतिनिधियों के लिए भी गले की हडडी बनती जा रही हैं। जिला अग्रवाल महासभा ने भरतपुर की महानिरीक्षक पुलिस डॉ. मालिनी अग्रवाल को जिलाध्यक्ष रामनाथ बंसल के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा हैं।

    महासभा ने लिखा हैं कि राजकुमार पप्पा ने आपत्तिजनक बातें कहीं हैं जिससे सर्वण समाज में राष्ेा व्याप्त है ऐसी बातों से सर्वण समाज में तनाव का माहौल हैं। भरतपुर जिले की सभी इकाईयों के अध्यक्ष एवं  पदाधिकारी एवं सदस्यगणों ने महानिरीक्षक से अनुरोध किया मिांग की हैं कि ऐसे अपराधिक कृत्य के व्यक्ति को तुरन्त प्रभाव से गिरफतार करके सजा दिलाई जावे जिससे सर्वण समाज को न्याय मिल सके अन्यथा आन्दोलन करने के लिए सर्वण समाज को विवश होना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

    जिस दौरान भरतपुर जिला अग्रवाल महिला महासभा की जिलायक्ष डॉ.मिथलेश अग्रवाल, महामंत्री सतीश गुप्ता, प्रदेश उप महामंत्री राजेन्द्र गोयल,

    वैश्य समाज के शहर अयक्ष विनोद गुप्ता ,एलआईसीए श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के राजेन्द्र नगर,जवाहर नगर के अध्यक्ष जी सीगोयल, रनजीत नगर अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, देवेन्द्र गर्ग, रवि जिंदल, विशेष सिंघल,मुकेश सिंघल, कृणा नगर के अयक्ष रोशनलाल गर्ग, हीरादास के अयक्ष भारत भूषण अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल, खेमचंद अग्रवाल, महामंत्री राकेश गुप्ता, गौरव जिंदल, विनीता गुप्ता, शारदा अग्रवाल, शोभा कंसल, निशा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, पूजा गुप्ताए, सरोज गुप्ता, नवरत्न गर्गए, अशोक गर्ग, परूषोत्तम गर्ग आदि काफ ी संख्या में महिला व पुरूष  मौजूद थे।

  • पीसीसी चीफ अपनी बहिन व बेटे सहित देवधाम में टेका मत्था

    पीसीसी चीफ अपनी बहिन व बेटे सहित देवधाम में टेका मत्था

    कहा – श्रीदेवनारायण ने दिया सदकर्मो की राह का संदेश लेकिन मनुष्य आज भटक रहा हैं

    देवधाम जोधपुरिया गांव में लक्खी मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, गुर्जर समाज की 500 से ज्यादा प्रतिभाएं हुई सम्मानित

    निवाई (विनोद सांखला) । कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने जोधपुरिया स्थित भगवान श्रीदेवनारायण महाराज के अपनी बहिन सारिका एवं बेटे के साथ ढोक लगाई वही लक्खी मेले में भाग लिया।

    श्रीदेवनारायण महाराज के मेले में उमडे गुर्जर समाज के अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण भगवान के विचारों एवं कार्यो को आत्मसात करना होगा। उन्होने कहा कि भगवान श्रीदेवनारायण ने सदकर्मो की राह संदेश दिया लेकिन आज मनुष्य भटक रहा है ।

    पायलट ने कहा कि आज धर्म कर्म में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं सबसे आगे हैं , यदि शिक्षा क्षैत्र की चर्चा की जाए तो आज के परिवेश में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकायें अध्ययन करके उच्च शिखर तक पहुँच रही हैं बालिकाओ का समाज मे अभूतपूर्व योगदान है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शहरी क्षेत्र की अपेक्षा कम सुविधाए मिलती हैं उसके बाद भी उनके मुकाबले में ग्रामीण बालिकाएं उनसे आगे निकल रही हैं वही पायलट ने कहा कि बेटा व बेटी को समान मानना चाहिये।
    देवधाम जोधपुरिया में आयोजित लक्खी मेले में प्रतिभा व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ ।

    श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट एवं गुर्जर प्रतिभा विकास समिति के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह में 500 से अधिक प्रतिभाओंं का सम्मान किया गया । मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश डोई ने बताया कि सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि भारतीय राजस्व सेवा की आयुक्त आयकर विभाग जयपुर सुनीता बैंसला ने कहा कि बालिका शिक्षा ही वह माध्यम हें जिससे अपने चरम लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता हें।

    समारोह में न्यू दिल्ली में सयुंत आयुक्त आयकर विभाग अरुण कुमार गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज में प्रतिभाओ की कमी नही हैं आवश्यकता हें केवल उन्हें आर्थिक संबल प्रदान करके आगे बढानें की जिससे वे जीवन में उन्नति करके समाज व देश का नाम रोशन कर सकते हें। प्रधान चन्द्रकला गुर्जर ने गुर्जर समाज से अपनी सामाजिक कुरीतियों को छोडऩे का आह्वान किया।


    मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि देवधाम जोधपुरिया में पेनोरेमा स्थापित करके राज्य स्तरीय पर्यटन स्थल घोषित किया जायेगा। कांग्रेस नेता आर डी गुर्जर ने कहा कि संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है। प्रतिभाओं के सम्मान करने का उद्देश्य क्षेत्र के युवाओं को जगरुक करना है जिससे युवाओं को प्रेरणा मिले और अपने अपने क्षेत्रों मे युवा आगे बढकर सफलता प्राप्त कर सकें।


    प्रतिभा सम्मान समारोह में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य ब्रह्म सिंह गुर्जर, प्रधान भामाशाह महेश चपराना ,मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री सुरेश डोई,कोषाध्यक्ष हरिनारायण गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष केसर लाल गुर्जर, प्रतिभा सम्मान समारोह के अध्यक्ष डॉ के एल गुर्जर, एडवोकेट दयाराम गुर्जर, पूर्व महामंत्री रामकिशन गुर्जर बहादुरपुरा,उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर, श्याम कोचिंग देवानंद हरसाना,संस्कृत विभाग के सहायक निदेशक बहादुर सिंह,सयोंजक गिर्रिराज गुर्जर, पीटीआई देवनारायण गुर्जर उपस्थित थे।

    देवनारायण के किए दर्शन-


    देवधाम जोधपुरिया में आयोजित 3 दिवसीय लक्खी मेले में शुक्रवार की अद्र्ध रात्रि को मंदिर के भोपा ने बगड़ावत महागाथा के दोहो पर नृत्य करते हुए अपनी तर्जनी अंगुली पर काशी के ताल को तेज गति से घुमाया जिससे थाली के बीच में कमल का फूल प्रदर्शित हुआ और भगवान देवनारायण के दर्शन हुए। थाली पर दर्शन होते ही मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान देवनारायण के गगनभेदी जयकारे लगाकर क्षेत्र को गुंजा दिया।


    गुर्जर समाज के युवाओं ने यात्रियों की सेवाएं 

    पैदल यात्रियों की सेवा के लिए खाना, चिकित्सा, पेयजल, चाय व नास्ता की व्यवस्था की गई । गुर्जर समाज के युवाओ ने यात्रियों की सेवा निष्काम भाव से कर रहे थे । युवाओंं ने मनुहार के साथ यात्रियों का अथितियों सा अभिनन्दन व स्वागत सत्कार किया । देवनारायण भगवान के जयकारों लगाकर पैदल यात्रियों का हौसला बढ़ाते नजर आये ।


    दर्शनों को लगी श्रद्धालुओं की भीड़-


    श्रद्धालुओं में भगवान श्री देवनारायण के दर्शन करने के लिए भीड़ लगी रही। मेले में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। मेले में कई दर्जन दुकानदारों ने बाहर से आकर दुकानें लगाई जिसमें चाट पकौड़ीए पतासी सहित कई ठेलों पर भीड़ देखी गई।

    क्षेत्र के पत्रकार व अधिकारियों का भी किया सम्मान,

    लक्की मेला देवधाम जोधपुरिया मे क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारीयो का स्वागत सम्मान किया। पत्रकार संघ अध्यक्ष निवाई (ifwj) विनोद सांखला को सामाजिक सरोकार व उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं लेखन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

    क्षेत्र के पत्रकार व अधिकारियों का भी किया सम्मान,

    लक्की मेला देवधाम जोधपुरिया मे क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारीयो का स्वागत सम्मान किया। पत्रकार संघ अध्यक्ष निवाई (ifwj) विनोद सांखला को सामाजिक सरोकार व उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं लेखन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

  • अवैध बजरी को रोकने के लिए ये कैसी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था

    अवैध बजरी को रोकने के लिए ये कैसी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था

    पीपलू। (ओपी शर्मा)। अवैध बजरी की रोकथाम के लिए ये कैसी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था निश्चित कि गई कि एक ही जगह पर चौबीसों घंटे नाका बन्दी कर बनास नदीं पेटे से निकाली जा रही बजरी को रोका जाये। मामला बरोनी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस प्रशासन द्वारा थाने के बहार ही नाकाबंदी  कर गत चार दिनों से क्षेत्र से निकल रहे बजरी वाहनों को रोकने का अथक प्रयास किया जा रहा है ।

    लेकिन बजरी माफियाओं द्वारा पुलिस नाकाबंदी का मखौला उडाते हुए  हाडीकला, डारडातुक्री,  बगडी,  चिरोज, पराना, व अन्य रास्तों से 700 से ज्यादा बजरी भरे वाहनों को बेरोकटोक निकाल लिया जाता है।  लेकिन बरोनी पुलिस प्रशासन  एक ही जगह पर  नाकाबंदी कर इतिश्री कर रही हैं व हाथ पर हाथ रखकर अवैध बजरी का खेल देख रही हैं।

    इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस द्वारा स्थाई रूप से  बजरी माफियाओं के विरूद्ध शक्ति नहीं बरती जायेगी। क्षेत्र मे बजरी के अवैध परिवहन किसी भी सूरत में नहीं रूक सकता। पुलिस की इस नाकाबंदी से न तो बनास नदी से बजरी निकलना बंद हुआ न ही माफियाओं द्वारा बजरी के वाहनों पर कोई अकुश लग पा रहा है ।

    बल्कि चौबीसों घंटे नाकाबंदी करने से दुपहिया वाहन, चौपहिया वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है।

  • महिलाओं ने की अश्लील  टिप्पणी के मुख्य आरेापी को पकडने की मांग

    महिलाओं ने की अश्लील टिप्पणी के मुख्य आरेापी को पकडने की मांग

    भरतपुर। श्री ब्राहमण सभा महिला प्रकोष्ठ भरतपुर की जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा की अध्यक्षता में श्री ब्राहमण धर्मशाला खिरनी घाट में सवर्ण समाज की महिलाओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ंसर्वण समाज की महिलाओं के विरूद्ध अश्लील तथा अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मुख्य अभियुक्त तथा उसके अन्य साथियों को अब तक गिरफतार नही करने परकिये जाने पर रोष व्यक्त किया गया।

    घटना को काफी दिन हो गये, शुरूआत में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए 4 दोषियों को गिरफतार किया गया लेकिन मुख्य दोषी और उसके शेष अन्य साथियेां को अब तक गिरफतार न करने के पीछे क्या कारण है, यह समझ से परे है। सभी की राय से इस बावत शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन दिया जावेगा।

    ज्ञापन देने के लिए पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के सामने प्रात: 11 बजे सर्वण समाज की महिलाएॅ एकत्रित होकर ज्ञापन देंगी। बैठक में जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा, अनुराधा शर्मा, सीमा शर्मा, नीलम, ब्रजलता, महामंत्री ववीता शर्मा, कमलेश, मिथलेश, हेमलता के अलावा अन्य महिलाओं ने भाग लिया। बैठक का संचालन महामंत्री ववीता शर्मा ने किया।