Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हलवाई मजदूरों को मिलें श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ
भरतपुर। भरतपुर जिला हलवाई मजदूर सोसायटी के तृतीय महाअधिवेशन रेवती रिसोर्ट सीसम तिराहा भरतपुर में प्रात: 10 बजे विश्वेन्द्र सिंह डीग कुम्हेर विधायक के द्वारा किया गया। अध्यक्षता संजीव गुप्ता अध्यक्ष भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने की। सर्वप्रथम गणेश की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
अधिवेशन के द्वितीय सत्र 12 बजे प्रारम्भ हुआए 15 वरिष्ठजन हलवाई मजदूरों जो 70 साल से ऊपर थे का सम्मान किया गया व तहसील अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सी ओ सिटी पुलिस हवासिेंह का भी सम्मान किया गया उनके द्वारा पुलिस सुरक्षा हलवाई मजदूरों को दिलाने का भरोसा दिया कि पुलिस आपके न्यायगत कार्यों के साथ रहेगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के नाम महाराजा विश्वेन्द्र सिेंह जी को ज्ञापन दिया कि हलवाई मजदूरों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम में स्मारिका का विमोचन किया गया जिसके हलवाई मजदूरों को दैनिक उपयोगी रहेगी।
काय्रक्रम में नेचुरल रिफाइंड, सजल घी, ओमनी आइसक्रीमए, गोपाल भोग आटा, क्रेच मसाले को भी सम्मानित किया गया जिनका अधिवेशन में सहयोग रहा व उनके द्वारा हलवाईयेां को रसोई की अनेक टिप्स दी गई।
कार्यक्रम में वार्षिक प्रतिवेदन रामेश्वर दयाल सिंघल ने प्रस्तुत किया व आभार मोतीलाल अध्यक्ष ने जताया। काय्रक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा सलाहकार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मोहन सिंह,साहब सिंहए, कल्ला चाट, राजेश शर्मा, पुष्पेन्द्र द्वारा सहयेाग किया व अंत में 111 लक्की ड््रा से पुरस्कार वितरण किये गये जिसमें प्रथम पुरस्कार फ्रिज 165 लीटरए वाशिंग मशीन,एलईडी टीवी, सिलाई मशीन दिये गये।