स्वर्ण नगरी जैसलमेर कोहरे की आगोश में समाई

Dr. CHETAN THATHERA

Jaisalmer News। पिछले दिनों उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण जैसलमेर में भी सर्दी का सितम बढ़ गया है। इसी शीतलहर के चलते स्वर्ण नगरी जैसलमेर को ओस की बूंदों और कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है। बुधवार सुबह से ही स्थानीय निवासी अलसायी सुबह के साथ जबरदस्त ठंड व कोहरे की चपेट में आये। पूरे क्षेत्र में छाई धुंध के कारण विश्व विख्यात सोनार किला ,विख्यात गड़ीसर तालाब सहित आदि अन्य भव्य इमारते कोहरे की आगोश में होने से कुछ मीटर की दूरी से ही दिखाई पड़ रही है।

मुख्य मार्गों पर भी वाहन चालकों को धीमी गति से लाईट जला कर वाहन चलाना पड़ रहा है। जबरदस्त ठंड के कारण लोगबाग अपने घरों में दुबके हुए है ओर अलाव का सहारा ले रहे हैं तापमान में भारी गिरावट से सुबह 5.30 बजे तक रात का तापमान 7 .4 डिग्री सेल्सियस था। सर्द मौसम का लुत्फ उठाने सैलानी जैसलमेर पहुंचने शुरू हो गए है। सर्दी के मौसम में गड़ीसर सरोवर पर नौकायन के साथ ही सम के मखमली धोरों पर अठखेलियां खेलते नजर आ रहे है। हालांकि अभी उनकी संख्या कम है लेकिन आगामी क्रिसमस ओर नए साल पर उनकी संख्या में बढ़ोतरी की आस लगाए स्वर्ण नगरी के पर्यटन व्यवसायी पूरी तरह से तैयार है और कोरोना काल के बाद अच्छे व्यवसाय की उम्मीद कर रहे है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम