प्रदेश में  पहली बार हनुमानगढ की सुमन स्वामी एक दिन के लिए बनेगी कुलपति

Dr. CHETAN THATHERA

Bikaner News। संभाग मुख्यालय स्थित महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय [एमजीएसयू] के दीक्षांत समारोह में कुलपति अवार्ड से सम्मानित हो चुकीं हनुमानगढ़ के श्रीविजयनगर की सुमन स्वामी अब इसी विश्वविद्यालय में एक दिन के लिए कुलपति बनेंगी।

कुलपति विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुमन स्वामी के कुलपति बनने की तिथि अभी तय नहीं है, लेकिन एक दिन का कुलपति बनने की घोषणा ने उच्च शिक्षा में एक नया रिकॉर्ड दर्ज कराया है। अब तक प्रदेश के किसी भी विवि में इस तरह का प्रयोग नहीं किया गया। कुलपति सिंह ने बताया एक दिन के लिए पूरे समय कुलपति का पूरा प्रोटोकॉल सुमन के साथ रहेगा। वे न सिर्फ कुलपति की कुर्सी पर बैठेंगी बल्कि सभी संकाय अध्यक्ष के साथ मीटिंग कर विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी लेंगी। कुछ फाइलों पर हस्ताक्षर भी करेंगी। कुलपति सिंह ने कहा कि जैसे हिमाचल में एक दिन के लिए एक छात्रा को मुख्यमंत्री बनाया गया था, उसी से हमें यह प्रेरणा मिली कि छात्राएं जिस गति से प्रगति कर रही हैं उनकी हौसला अफजाई सारे समाज और प्रशासन को करनी चाहिए। उसी दिशा में हमने यह कदम उठाया है। आज के आंकड़े देखें तो लगभग सभी परीक्षाओं में छात्राएं आगे हो रही हैं। बड़ी खुशी होती है जब बेटियां आगे बढ़ती हैं। जरूरत है उन्हें वह सभी सुविधा तंत्र मुहैया कराने की, जिससे उनकी शिक्षा में कोई बाधा ना आए और प्रोत्साहन मिले।

विदित है कि संभाग के हनुमानगढ़ जिले के श्रीविजयनगर स्थित डडा पम्माराम पीजी कन्या महाविद्यालय की छात्रा सुमन स्वामी ने स्नातक में 1800 में से 1145 अंक प्राप्त किए थे। सामाजिक विज्ञान संकाय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विषय में 900 में से 720 अंक हासिल किए थे। पिछले महीने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें कुलपति अवार्ड देने का ऐलान किया गया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम