बीकानेर/भीलवाड़ा/ शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में आज एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा जिले के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर उसका मुख्यालय बीकानेर कर दिया है
शिक्षा निदेशक कानाराम आईएएस द्वारा जारी आदेश के तहत भीलवाड़ा जिले के मांडल ब्लॉक में स्थित लुहारिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल विनोद कुमार जायसवाल के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करते हुए राजस्थान सैनिक सेवाएं (वर्गीकरण) (नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबन के दौरान प्रधानाचार्य विनोद जायसवाल का मुख्यालय बीकानेर रहेगा।
विदित है कि लुहारिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विगत सप्ताह अध्ययनरत कक्षा आठवीं की छात्रा की पानी की बोतल में लंच के दौरान पेशाब भरदे ने ढक्कन लगाकर बैग में रख देने तथा छात्रा के बैग में आई लव यू की पर्ची 2 नाम लिखकर रख देने के मामले में छात्रा और उसके परिजनों द्वारा प्रिंसिपल विनोद जायसवाल को शिकायत करने के बाद भी लापरवाही बरतने के कारण सांप्रदायिक तनाव फैल गया था और लोहारिया तक बंद रहा था पथराव जैसी घटना घटित हुई थी।
इस मामले में उस समय प्रिंसिपल विनोद जायसवाल को एपीओ कर दिया था और अब जांच के दौरान प्रथम दृष्टाया दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल विनोद जायसवाल को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी गई है।