शिक्षा निदेशक अग्रवाल ने डीएलएड का किया परीक्षा परिणाम 

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

बीकानेर/ राजस्थान शिक्षा निदेशालय के निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस में आज डी एल एड द्वितीय वर्ष परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम जारी किया।

शिक्षा विभाग परीक्षाएं पंजीयक नीरू भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र द्वितीय वर्ष डिप्लोमा D.El.Ed वित्तीय वर्ष परीक्षा 2022 में सम्मिलित नियमित कोटि के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आज शिक्षा निदेशालय के निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस ने जारी किया।

नीरू भारद्वाज ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 20219 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे इनमें से 8170 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तरी नीति और 1686 परीक्षार्थी पूर्व घोषित हुए परीक्षा परिणाम89.86% रहा इस परीक्षा का आयोजन राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 10 नवंबर से 19 नवंबर तक हुआ था।

भीलवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम में करेगे रिजस्व मंत्री जाट

 

भीलवाड़ा /राजस्व मंत्री  रामलाल जाट बुधवार को जयपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगे।

श्री जाट गुरुवार को प्रातः 10 बजे जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले “भीलवाड़ा महोत्सव‘‘ का जिला कलेक्ट्रेट से शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करेगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भीलवाड़ा में करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम